आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके कपड़े गीले हैं और आपको उन्हें सुखाना है। आखिरकार, फिर चाहे गर्माहट देकर, स्पिनिंग या घुमाकर, हवा में सुखाकर या फिर प्रैशर का इस्तेमाल करके, आपका लक्ष्य केवल आपके कपड़ो पर से पानी को जल्दी निकालने का होता है। पानी सोखने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक स्टैंडर्ड टंबल-ड्रायर (tumble-dryer) में एक सूखी टॉवल भी डाल दें। गर्माहट के जरिए पानी निकालने के लिए हर एक कपड़े को ब्लो-ड्राय या आयरन करने की कोशिश करें। उन्हें सुखाने के पहले: एक हाइ-स्पिन वॉश इस्तेमाल करें, फिर अपने कपड़ों से एक्सट्रा पानी निकालने और सूखने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए उन्हें निचोड़ लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक्सट्रा पानी निकालने के लिए कपड़ों को निचोड़ना (Wringing Out Excess Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप वॉशिंग मशीन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप आपके कपड़ों को और भी तेजी से सुखा सकते हैं। अपने कपड़ों पर से, उन्हें सुखाने की कोशिश करने के पहले ही ज्यादा से ज्यादा पानी निकालने के लिए मशीन में हाइ स्पिन सेटिंग का इस्तेमाल करें। एनर्जी सेविंग ट्रस्ट के मुताबिक, इसमें इस्तेमाल होने वाली बढ़ी हुई एनर्जी, स्टैंडर्ड टंबल ड्रायर को रन करने में इस्तेमाल होने वाली एनर्जी के मुक़ाबले, बहुत कम होती है। [१]
  2. अपने कपड़ों को निचोड़ लें, ताकि ये और भी तेजी से सूखें: कपड़े को दोनों हाथों से मजबूती से पकड़ लें। कपड़े से ज्यादा से ज्यादा पानी निकालने के लिए, उसे दबाएँ, घुमान और ज़ोर से निचोड़ें। बहुत ज्यादा तेजी से नहीं खींचने का ध्यान रखें, नहीं तो आप कपड़े को स्ट्रेच कर सकते हैं। अगर आप अंदर हैं, तो पानी को सिंक या टब में निकाल दें; अगर आप बाहर हैं, तो आप उसे सीधे जमीन के ऊपर निचोड़ सकते हैं।
    • कपड़े को सुखाने के पहले निचोड़ लें, फिर चाहे आप उन्हें टंबल-ड्राय करने का सोच रहे हैं या फिर बाहर लटकाकर सुखाने वाले हैं। सुखाने की प्रक्रिया शुरू होने के पहले आप उसमें से जितना ज्यादा पानी निकल सकेंगे, आपका कपड़ा उतनी ही तेजी से सूखेगा।
  3. ज्यादा पानी सोखने के लिए कपड़े को टॉवल में घुमाएँ: एक बड़ी, मोटी टॉवल रखें, फिर अपने गीले कपड़े को उसके ऊपर बिछा दें। कपड़े को टॉवल के अंदर रखकर, उसको मजबूती से रोल करें। बंडल को घुमाएँ: एक सिरे से शुरू करके, टॉवल को अच्छे से घुमाएँ और जब तक कि पूरी टॉवल अच्छे से घूम नहीं जाती, तब तक टॉवल को घुमाते जाएँ। इससे आपके कपड़े से एक्सट्रा पानी निकल जाएगा और वो टॉवल में चला जाएगा।
    • अगर इस ट्रिक से पहली बार में पूरा पानी नहीं निकलता है, तो फिर एक और दूसरी सूखी टॉवल यूज करने के बारे में सोचें और इस ट्विस्ट को फिर से दोहराएँ।
  4. अपने कपड़ों को सैलड स्पिनर (salad spinner) में डालकर देखें: अगर आपके पास में एक सैलड स्पिनर है, तो अपने गीले कपड़ों को उसमें डाल दें। ये डिवाइस एक क्विक प्री-ड्रायर या हाइ-स्पिन वॉश का लो-एनर्जी वर्जन देती है: ये आपके कपड़ों से एक्सट्रा पानी को निकाल देगा। आपको इसके बाद भी अपने कपड़ों को सूखने के लिए डालना होगा, लेकिन स्पिनिंग आपके कपड़ों में भरे हुए पानी को निकालकर, इस प्रक्रिया को काफी तेज कर देगी। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्रायर के बिना सुखाना (Drying Without a Dryer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास में एक हैंडहेल्ड ब्लो-ड्रायर है, तो आप आपके कपड़ों को तेजी से और बहुत जल्दी सुखाने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले, कपड़े को निचोड़कर उस पर से एक्सट्रा पानी को निकाल दें और उसे एक साफ, सूखी जगह पर बिछा दें। हेयरड्रायर को हाइ या वार्म सेटिंग पर रखें – इसमें गर्माहट से ज्यादा हवा का प्रवाह मायने रखता है। ब्लो-ड्रायर को कपड़े के करीब रखें और उसे गरम हवा के साथ, एक-एक जगह पर ले जाकर सुखाएँ। जब तक कि कपड़ा पूरा सूख नहीं जाता, तब तक कपड़े की पूरी सर्फ़ेस के ऊपर धीरे-धीरे, सामने और पीछे की तरफ, अंदर और बाहर की तरफ इसे ले जाएँ।
    • पॉकेट्स, स्लीव्स और कॉलर्स को सुखाने के लिए कपड़े को बीच-बीच में घुमाते जाएँ। आपके द्वारा आपका काम अच्छी तरह से करने की पुष्टि करने के लिए, उसे अंदर से लेकर बाहर तक सुखा लें।
    • ब्लो ड्रायर को किसी एक ही जगह पर बहुत ज्यादा भी देर के लिए नहीं रखने का ध्यान रखें। अगर कपड़े की सर्फ़ेस बहुत ज्यादा गरम हो जाएगी, तो वो आग भी पकड़ सकता है।
  2. कपड़े सुखाने की रस्सी या ड्राइंग रैक का इस्तेमाल करें: अपने कपड़ों को रस्सी पर फैला लें, या अगर हो सके, तो एक ड्राइंग रैक का इस्तेमाल करें। एक रस्सी आमतौर पर सबसे तेज विकल्प होता है, लेकिन ये हमेशा संभव नहीं होता। हर एक आइटम को अलग-अलग टाँगने की पुष्टि कर लें, ताकि जल्दी सूखने के लिए, उनके बीच में जगह रहे और हवा अच्छे से आ सके। कपड़े के एक-समान रूप से सूखने की पुष्टि करने के लिए उसे बीच-बीच में घुमाते और पलटते रहें। [३]
    • अपनी रस्सी या ड्राइंग रैक को किसी गरम जगह में लगाने की कोशिश करें। अपने कपड़ों को आग वाली जगह, रेडिएटर, बॉइलर या फर्नेंस या आग की भट्टी से कुछ फीट दूरी पर लटकाएँ। हीट के करीब जलने लायक चीजों को रखते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतें; अगर आप आपके कपड़ों को बहुत ज्यादा गरम होने देंगे या हीट सोर्स को ढँक लेंगे, तो आप आग लगने के खतरे में होंगे। अपने कपड़ों को हीट सोर्स पर न लपेटें।
    • अपने कपड़ों को किसी ऐसी जगह पर सुखाने की कोशिश करें, जहां तेज हवा चलती है – ऐसी कोई भी जगह, जहां हवा आती है। अगर खिड़की पर हवा आती है, तो अपने कपड़ों को खिड़की पर लटका दें या फिर घर के अंदर हवा चलाने के लिए, एक फैन लगाकर हवा फैलाएँ। [४]
    • अगर आप अलग-अलग बार वाले ड्राइंग रैक का यूज कर रहे हैं, तो फिर सुखाने के लिए जरूरी आइटम को एक बार की बजाय, दो बार्स पर लटकाएँ। हवा के सामने जितना ज्यादा सर्फ़ेस एरिया रहेगा, आपका कपड़ा उतना ही जल्दी सूखेगा।
  3. आपके गीले कपड़े को आयरिंग बोर्ड पर बिछा लें, जैसे आप अभी उसे आयरन करने वाले हैं, लेकिन उसके ऊपर एक पतली टॉवल बिछा लें। हाइ हीट का इस्तेमाल करके, टॉवल को अच्छे से और पूरी तरह से आयरन करें। कपड़े को पलटना न भूलें, ताकि आप दोनों साइड्स पर प्रैस कर रहे हों। आयरन और टॉवल का कोंबिनेशन कपड़े पर कुछ गर्माहट भेजेगा और टॉवल कुछ नमी को सोख लेगी।
    • गरम आयरन को सीधे गीले कपड़े के ऊपर मत रखें। इसकी वजह से आपका कपड़ा स्ट्रेच और डैमेज हो सकता है, जिसके बाद में वो कपड़ा पहनने के लायक भी नहीं रह जाता। अगर आप गीले कपड़े पर आयरन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्रोटेक्शन के लिए हमेशा गीली टॉवल का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टॉवल्स के साथ में टंबल ड्राय करना (Tumble-Drying with Towels)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक गीले कपड़े को कुछ साफ, सूखी टॉवल्स के साथ में सुखाएँ: टॉवल्स गीले कपड़ों से कुछ नमी को सोख लेंगी और जिसके परिणामस्वरूप पूरी बेच ही बहुत तेजी से सूखेगी। आप एक अकेली टॉवल का या फिर 5 तक की टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं; आमतौर पर, आप जितनी ज्यादा टॉवल इस्तेमाल करेंगे, आपके कपड़े उतने ही तेजी से सूखेंगे। [५] इस बात का ख्याल रखें, कि ये ट्रिक तभी अच्छे से काम करती है, जब आपको केवल एक या दो ही कपड़े सुखाना हो। आप ड्राय साइकिल में जितने ज्यादा कपड़े डालेंगे, टॉवल उतनी ही कम असरदार होती जाएंगी – और आपके कपड़ों को सूखने में उतना ही ज्यादा समय भी लगेगा।
  2. दूसरे कपड़े मत डालें। ज्यादा से ज्यादा, दो से तीन गीले कपड़े डालें, लेकिन कुछ बहुत ज्यादा भारी नहीं रखें। ध्यान रखें कि टॉवल्स अक्सर ज्यादा लिंट वाली होती हैं, इसलिए आपके कपड़े पर भी लिंट जमा हो सकती है।
    • अगर लिंट चिंता का विषय है, तो आप टॉवल्स की जगह पर कॉटन टी-शर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं – हालांकि टी-शर्ट टॉवल के जितना नमी तो नहीं सोखेंगी। ड्रायर शीट एड करना, टॉवल के लिंट को कपड़े के ऊपर कम जमा करने में मदद कर सकता है। [६]
  3. जब लिंट जमा होता है, ये आपके ड्रायर में हवा को प्रभावी ढंग से बहने से रोक लेता है, जिसकी वजह से कपड़ों को सुखाने में और ज्यादा एनर्जी और मुश्किल होने लगती है। आपके ड्रायर की डिजाइन के अनुसार, लिंट ट्रेप या तो ड्रायर के टॉप में होगा या फिर डोर के अंदर लोकेटेड होगा। ट्रेप को पाएँ और स्क्रीन को बाहर खींच लें। अगर ये लिंट की लेयर से कवर है, तो ये पहले से ही ब्लॉक हो चुका है। लिंट को खींच लें, या फिर अपनी उंगली के नाखून से उसे स्क्रीन पर से हटा लें। [७]
    • लिंट को जल्दी और प्रभावी ढंग से हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर यूज करने के बारे में सोचें। आप इकट्ठे हुए लिंट को निकालने के बाद ऐसा कर सकते हैं। अगर लिंट ज्यादा रुकावट नहीं डाल रहा है – तो फिर पूरा साफ करने के बारे में ज्यादा परेशान न हों, ड्रायर अपनी पूरी क्षमता के साथ में चलेगा। [८]
    • जब आप लिंट ट्रेप को अच्छे से साफ कर लें, फिर स्क्रीन को वापस ट्रेप में लगा दें। उसके एकदम सही तरह से फिट हो जाने की पुष्टि कर लें। अब आप सुखाने के लिए रेडी हैं।
  4. गीले कपड़ों को और टॉवल्स को डाल दें और ड्रायर के ओवरफुल नहीं होने का ख्याल रखें। ड्रायर को आपके द्वारा सुखाए जा रहे कपड़े के लिए सेफ, उसकी हाइएस्ट हीट सेटिंग पर चालू करें, – ये अलग-अलग मशीन के हिसाब से अलग हो सकता है, लेकिन आपको आमतौर पर नाजुक और बाकी के दूसरे पतले कपड़ों के लिए लोअर हीट का इस्तेमाल करना चाहिए। ड्रायर को चालू होने के लिए सेट कर दें, फिर उसके बाद रेडी होने के लिए आपको जो भी कुछ करना हो, वो करें।
  5. ड्रायर का डोर खोलें और अपने कपड़ों को टॉवल्स से बाहर निकाल लें। आपको आपके कपड़े ज़्यादातर सूखे मिलना चाहिए। अगर नहीं, तो उन्हें फिर से ड्रायर में डाल दें और कुछ देर के लिए ड्राय साइकिल चला दें। धैर्य रखें, ड्रायर के अनुसार, इसमें +/- पाँच मिनट भी लग सकते हैं।
    • अगर साइकिल में 20 मिनट से ज्यादा टाइम लग रहा है, तो सूखी टॉवल्स (जो शायद अब सूखी नहीं रह जाएंगी) को निकाल लें। इस समय के बाद, नम हुई टॉवल्स असल में कपड़े सूखने की प्रोसेस को धीमा कर सकती हैं।

चेतावनी

  • कपड़ों को माइक्रोवेव में न डालें; वो आग पकड़ सकते हैं।
  • ऐसा करने से बहुत सारी बिजली का नुकसान होता है, इसलिए ऐसा करने की बजाय, आपको पहले से तैयार रहना चाहिए और अपने कपड़ों को पहले सुखा लेना चाहिए।
  • लिंट ट्रे के खाली होने की पुष्टि कर लें। चूंकि लोड पूरा सूखा होता है, इसलिए स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी के चलते, लिंट के आग पकड़ने का खतरा बहुत ज्यादा होता है।
  • ऐसी टॉवल्स का इस्तेमाल करें, जिनकी आपको तुरंत जरूरत नहीं है, ड्रायर/कपड़े के हिसाब से टॉवल को भी धोने की जरूरत पड़ सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक गीला कपड़ा
  • सूखी टॉवल्स
  • एक ड्रायर
  • कपड़े

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?