आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्लाइम बनाना नवीनतम क्राफ्टिंग क्रेज है, जिसमें बहुत सारे ऑनलाइन वीडियो बच्चों और बड़ों को सिखाने के लिए उपलब्ध हैं, जैसे कि कलरफुल, स्पार्कली, या बच्चे खा भी लें ऐसी स्लाइम कैसे बनाएँ | यह सब तब तक मजेदार और खेल है जब तक आपके कपड़ों पर स्लाइम गिर के चिपके न | इसके मुश्किल दागों को आसानी से हटाने के लिए विनेगर या लांड्री डिटर्जेंट का यूज कीजिये |

विधि 1
विधि 1 का 2:

विनेगर से स्क्रबिंग द्वारा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कपड़ों पर जहां स्लाइम चिपक गया है वहाँ थोड़ी मात्रा में विनेगर डालें: पेंट्री से व्हाइट डिस्टिल्ड विनेगर (white distilled vinegar) लाएँ इससे आपका काम हो जाएगा | इसको उतना ही यूज करें जितने से दाग वाली जगह गीली हो जाए | [१]
    • यह प्रक्रिया सिंक में करें जिससे यह ज्यादा बिखर न जाए |
    • आप जितनी जल्दी स्लाइम को साफ कर लें उतना अच्छा रहेगा | क्योंकि अगर एक बार यह सूख गया और सख्त हो गया तो इसको हटाना बहुत मुश्किल होगा |
    • यदि आपके पास विनेगर नहीं है तो उसकी जगह आप एल्कोहल रगड़ें |

    सलाह : गाढ़ी हो चुकी स्लाइम को निकालने में आइस क्यूब भी सहायक हो सकती है

  2. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    स्क्रबिंग करते समय हल्के प्रेशर से ब्रिसल्स (bristles) को स्लाइम के अंदर तक करें, जिससे स्लाइम टूट जाएगा | विनेगर की अम्लता से स्लाइम पिघल जाएगा | [२]
    • यह स्लाइम स्टैन की अधिकता पर निर्भर करता है, कि उस पर कितना ज्यादा विनेगर डालने की जरूरत है |
    • जिद्दी दागों के लिए स्क्रबिंग करने से पहले 3 से 5 मिनिट के लिए विनेगर को दाग पर डला रहने दें |
    • यदि आपके पास स्क्रब ब्रश नहीं है तो कोई भी पुराना टूथब्रश या कपड़ा यूज करें |
  3. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    आप जब एक बार स्लाइम को पूरी तरह से निकाल चुकें, तब विनेगर को सिंक में धो दें | जब पानी की धार में कपड़े को धो रहे हैं, तब अपनी उँगलियों से उसको आपस में रगड़कर बचे हुये अवशेष निकाल दें | [३]
    • यदि आपको लगता है कि दाग अभी रह गए हैं तो इस विनेगर स्क्रबिंग विधि को दोहराएँ, और कपड़े को दोबारा पानी से धोएँ |
    • कपड़े को पूरा नहीं भिगाना है | आप एक स्क्वर्ट बॉटल (squirt bottle) में पानी भरकर या स्पंज को भिगाकर भी कपड़े को साफ कर सकते हैं |
  4. स्टैन के बचे अवशेषों को हटाने के लिए उस पर डिश सोप लगाएँ: यदि स्लाइम का चिपचिपापन बचा है, तो दाग के ऊपर कुछ बूंदें डिश सोप की डालें | साबुन द्वारा दाग हटाने के लिए कपड़े को आपस में मलें | [४]
    • किसी भी टाइप या ब्रांड का लिक्विड डिश सोप चलेगा |
    • यह तरीका विनेगर की गंध को कम करने में सहायक होगा |
    • यदि आप कपड़े को वाशिंग मशीन में धोये बिना ही पहनना चाहते हैं तो उसकी साबुन को धो लें |
  5. लेबल पर दिये देखभाल के निर्देशानुसार कपड़े को धोएँ: यदि आपके कपड़े मशीन वॉश वाले हैं तो उन्हें वाशर में डालें | यदि इन्हें ड्राइक्लीन की जरूरत है तो ड्राइक्लीनर्स के पास दें और यदि कपड़े हाथ से ही धुल सकते हैं तो धोएँ | परंतु पहले कपड़े के टैग पर दिये निर्देशों को जांच लें |
    • यदि आपके कपड़ों की कुछ जगह ही भीगी है और आप उनको तुरंत पहनना चाहते हैं तो उन्हें एक साफ टॉवल से दबाकर सुखाएँ |
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्लाइम को हटाने के लिए लांड्री में धुलवाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    अपने हाथों से या छोटी चिमटी से जितना स्लाइम निकाल सकते हैं निकाल दें | आपके कपड़े फटें न और कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए सावधानी बरतें | [५]
    • एक आइस क्यूब का यूज कर के स्लाइम को जमा दें, इससे स्लाइम को उखाड़ना सरल हो जाएगा | आप कपड़ों को कुछ मिनिट के लिए फ्रीजर में भी रख सकते हैं |
    • वॉशिंग मशीन में कभी-भी स्लाइम वाले कपड़े डायरेक्ट नहीं धोएँ | ऐसा करने से स्लाइम, मशीन में और दूसरे कपड़ों में चिपक सकता है |
  2. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    प्रभावित जगह पर लिक्विड लांड्री डिटर्जेंट मलें: थोड़ा-सा डिटर्जेंट दाग पर डालें | हाथों से कपड़े को आपस में रगड़ें, लिक्विड दाग की गहराई में जाकर अच्छे से काम करेगा |
    • आप जैसा चाहें वैसा लिक्विड डिटर्जेंट यूज कर सकते हैं, चाहें तो बिना खुशबू वाला या ब्राइटनर (brightener) या ब्लीच कोई भी |
    • यदि आपकी स्किन नाजुक है तो आप रबर या प्लास्टिक के ग्लव्ज़ पहनें | इससे डिटर्जेंट आपके हाथों तक नहीं पहुंचता या तो माइल्ड डिटर्जेंट लें |
  3. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    यह बचे रह गए स्लाइम को गलने में सहायक होगा और डिटर्जेंट को ऐसे ही लगा छोड़ने से वह अपना काम सही तरीके से करेगा | टाइम को मापने के लिए अपने फोन में क्लॉक एप लगा दें या किचिन टाइमर का उपयोग करें | [६]
    • डिटर्जेंट को 10 मिनिट से अधिक देर तक कपड़े पर न लगा रहने दें | डिटर्जेंट ज्यादा देर तक कपड़े पर लगा रहा तो इससे दाग तो निकल जाते हैं लेकिन इसके एसिड और एंजाइम कपड़े को नुकसान पहुंचा सकते हैं |
  4. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    एक डिशपैन (dishpan) में गर्म पानी भरकर उसमें कपड़े को घुमाएँ: गर्म पानी और साबुन दोनों स्लाइम को तोड़ने में ज्यादा असरदार रहेंगे | कपड़ों को धीरे-धीरे गोल घुमाएँ और यह सुनिश्चित करें कि कपड़े पानी में पूरी तरह डूब गए हैं | [७]
    • कपड़े को डुबाने करने के लिए डिशपैन में पर्याप्त पानी भरें |
    • यदि आपके पास डिशपैन नहीं है तो आप प्लास्टिक की बाल्टी या ऐसा ही कोई बड़ा कंटेनर यूज करें |
    • आप अपने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में भी डुबा सकते हैं | उसके चेंम्बर को आधा पानी से भरें और कपड़े उसके अंदर डालें |
  5. पहले कपड़े के लेबल को चैक कर लें और पक्का करें कि कपड़े पानी में डूबे रह सकते हैं | 30 मिनिट के दौरान कभी-कभी अपने हिसाब से कपड़ों को पानी में गोल घुमाएँ | [८]
    • यह जानने के लिए कि आधा घंटा पूरा हो चुका है टाइमर सेट करें |
    • 30 मिनिट से ज्यादा समय के लिए कपड़ों को डुबाये रहने में उनको कोई नुकसान नहीं होगा | ज्यादा समय डुबाने से मुश्किल दाग निकालने में मदद मिल सकती है |
  6. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    यदि संभव हो कपड़ों को मशीन वॉश करें और पानी से धोएँ: अपने कपड़े पर लगे देखभाल के निर्देशों को अपनाएं | यदि वे मशीन वॉश नहीं हो सकते तो निर्देशानुसार उनको धोएँ |
    • यदि अपने स्लाइम को निकाल लिया है तो आप कपड़े को दूसरे कपड़ों के साथ भी धो सकते हैं |
  7. Watermark wikiHow to अपने कपड़ों से स्लाइम को निकालें
    कपड़े सुखाने के सही तरीके जानने के लिए उसके अंदर लगे लेबल को चैक करें | कुछ कपड़े टंबल ड्राएड (tumble dried) हो सकते हैं जबकि दूसरे बहुत सारे कपड़ों को हवा में सुखाना चाहिए | यदि आपको नहीं पता है तब तो हवा में सुखाना ही बेहतर उपाय है |
    • सिल्क या ऊनी कपड़े या जिनमें कढ़ाई हो उन्हें ट्रंबल ड्राय नहीं करना चाहिए | [९]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

विनेगर के उपयोग से

  • व्हाइट विनेगर
  • गर्म पानी
  • सिंक
  • स्क्रब ब्रश
  • डिश सोप
  • टॉवल (वैकल्पिक)
  • वॉशिंग मशीन (वैकल्पिक)

लांड्री में स्लाइम को धोएँ

  • लिक्विड लांड्री डिटर्जेंट
  • गर्म पानी
  • डिशपैन या बाल्टी
  • वॉशिंग मशीन
  • ड्रायर (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?