आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने हाल ही में अपने कान छिदवाये हों और इयरिंग्स उतारने के बाद उन्हें दोबारा नहीं पहन पा रही हैं, तो चिंता न करें ! हो सकता है आपके कान का छेद अभी पूरा बंद न हुआ हो, तो नीचे दिये स्टेप्स को पढ़कर, बस थोड़े से प्रयासों से आप इयरिंग्स को बिना किसी दर्द के वापिस अपने कानों में पहन सकती हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

लोब पियर्सिंग (lobe piercing) में दोबारा इयरिंग डालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आपका छेद लगभग बंद ही होने वाला है और उसमें आपको दोबारा इयरिंग पहनना है, तो आपको उसे मुलायम करना जरूरी है | इयरलोब को मुलायम करने से उसमें दोबारा इयरिंग पहनना आसान हो जाएगा और इससे आपको जरा भी दर्द नहीं होगा | आप नहाने या तैरने के बाद इयरिंग दोबारा डालने की कोशिश करें | [१]
  2. इयरिंग्स, उनके पेंच और अपने हाथों को धोएँ और कीटाणुरहित करें: इयरिंग्स को पहनने के पहले अपने हाथों को और इयरिंग्स को अच्छी तरह से साफ करना न भूलें | उन्हें अच्छे से कीटाणुरहित करने से आप जलन और संक्रमण से बच जाएंगी | इसलिए अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोने के बाद थोड़ा-सा रबिंग एल्कोहल या हाइड्रोजन पराक्साइड लें | यह दोनों ही बहुत अच्छे कीटाणु रोधक होते हैं | इसमें एक रुई के फाये को डुबाएँ और इयरिंग्स पर हल्के-हल्के रगड़कर साफ कर लें | [२]
    • आप एक छोटी कटोरी में हाइड्रोजन पराक्साइड डालकर उसमें अपने इयरिंग्स को 10 से 20 मिनिट के लिए डुबा कर भी उन्हें साफ कर सकती हैं |
    • इयरिंग्स पहनने से पहले उन्हें एक पेपर टॉवल पर रख कर अच्छी तरह सुखा लें |
  3. यदि आपके कान का छेद पूरा बंद नहीं हुआ तो उसे खोलने और थोड़ा बड़ा करने के लिए थोड़ा-सा स्ट्रेच कर सकती हैं | अपनी पियर्सिंग को तर्जनी और अंगूठे से धीरे-से पकड़ कर कान से थोड़ा दूर खींचकर फैलायें | ऐसा करने में आपको पियर्सिंग में जरा भी दर्द नहीं होना चाहिए | [३]
    • इयरिंग्स पहनने के पहले, कान का छेद बड़ा हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए आप हेंडल वाले छोटे दर्पण की मदद ले सकती हैं और इयरलोब को पीछे तरफ से देख सकती हैं |
  4. इयरिंग्स पहनने के पहले पियर्सिंग को बर्फ लगाकर सुन्न कर लें: यदि आपको पियर्सिंग का छेद खुला हुआ नहीं दिख रहा हो या इयरिंग्स पहनने से होने वाले दर्द से आप बचना चाहती हैं तो आप उसे बर्फ से सुन्न कर सकती हैं | इसे करने के लिए एक पेपर टॉवल में बर्फ के एक-दो टुकड़े लें और अपनी इयरलोब के ऊपर 15 मिनिट तक गोलाई में मलती रहें | इसे आप इयरलोब के पीछे तरफ भी मलें, जब तक आपको वहाँ सुन्नपन और ठंडा न लगने लगे | [४]
    • आप चाहें तो सुन्न करने वाली क्रीम भी उपयोग कर सकती हैं |
  5. हल्के दबाव के साथ इयरिंग को अपनी इयरलोब में आगे तरफ से डालें: इयरलोब सुन्न करने के बाद आप उसमें इयरिंग डालें | हो सकता है छेद में के अंदर कोशिका झिल्ली की एक पतली-सी परत जम गयी हो, इसलिए आपको इयरिंग पहनते समय थोड़ा दबाव लगाना पड़ेगा | [५]
    • लोब में इयरिंग की डंडी डालते समय उसे पीछे से देखने के लिए दर्पण का उपयोग करें | दर्पण में देखने से आप लोब के पीछे तरफ का पतला हिस्सा देख पाएँगी और इयरिंग को आसानी से उसमें डाल पाएँगी |
  6. यदि इयरलोब के आगे तरफ से इयरिंग अंदर नहीं जाए तो उसे पीछे से डालें: आपको इयरलोब के आगे से इयरिंग पहनने में दिक्कत हो सकती है | यदि ऐसा है तो आप इयरलोब को थोड़ा-सा घुमायें और इयरिंग को पीछे से डालने का प्रयास करें | पीछे तरफ से छेद थोड़ा ज्यादा खुला हो सकता है | [६]
  7. यदि इयरिंग आसानी से नहीं जाता, तो विभिन्न एंगल्स से डालने का प्रयास करें: आपने लोब के दोनों तरफ से इयरिंग डालने का प्रयास कर लिया है और इसमें सफलता नहीं मिल पायी है, तो उसे अलग-अलग एंगल्स से डालने का प्रयास करें | जैसे ही सही एंगल मिलेगा इयरिंग अंदर चला जाएगा | [७]
    • कार्टिलेज पियर्सिंग, इयरलोब पियर्सिंग की अपेक्षा जल्दी बंद हो जाती है | यदि आप ऐसी पियर्सिंग में दोबारा इयरिंग पहन रही हैं तो बहुत सावधानी रखना होगी क्योंकि जबरदस्ती इयरिंग पहनने से आपको चोट लग सकती है! यदि थोड़ा ज़ोर डालने ले बाद भी इयरिंग लोब के अंदर नहीं जा रहा, तो फिर हो सकता है आपके कान का छेद पूरा बंद हो गया हो और इसके लिए आपको प्रोफेशनल की मदद लेना होगी |
  8. यदि इयरिंग को ज़ोर लगाकर पहनने में आपको दर्द होने लगे या इयरिंग की डंडी मुड़ने लगे तो उसे जबरदस्ती न घुसायें | इसका मतलब है कि आपके कान का छेद भर गया है और उसे दोबारा छिदवाना पड़ेगा | [८]
विधि 2
विधि 2 का 2:

इयरिंग्स पहनने के बाद पियर्सिंग की देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पियर्सिंग के छेद को खोले रखने के लिए इयरिंग्स को 6-8 हफ्ते के लिए पहनें रखें: यदि आप दोबारा इयरिंग्स पहनने में सफल हो गयी हैं तो उसे फिर से बंद करना नहीं चाहेंगी | यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी पियर्सिंग दोबारा बंद न हो, आपको अपने इयरिंग्स को कम से कम 6 हफ्तों के लिए दिन-रात पहनें रहना होगा | [९]
    • 6 से 8 हफ्ते तक इयरिंग्स पहनने के बाद भी आप जब उन्हें निकालें तो एक या दो दिन भी बिना इयरिंग्स पहने न रहें, क्योंकि इससे छेद फिर बंद हो सकता है | आपको अपनी पियर्सिंग को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन इयरिंग्स को पहनना होगा और एक साल तक निरंतर इयरिंग्स पहनने के बाद ही पियर्सिंग स्थायी होती है |
  2. संक्रमण से बचने के लिए प्रतिदिन दो बार पियर्सिंग की सफाई करें: पियर्सिंग की सफाई के लिए आप सौम्य साबुन, सेलाइन (saline) घोल या नमक वाला गुनगुना पानी उपयोग करें | अपनी इक्छानुसार क्लीनिंग साल्यूशन चुनें और उसे एक इयरबड में लगाकर पियर्सिंग के आस-पास की जगह पर लगाएँ | इसे कान के पीछे तरफ भी लगाकर सफाई करें | [१०]
    • पियर्सिंग का घाव भरने तक उसकी नियमित दो बार 6 हफ्ते तक सफाई करें |
    • पियर्सिंग की सफाई में कठोर साबुन और एंटी-बेक्टीरियल प्रोडक्ट्स का उपयोग न करें |
  3. सफाई के बाद छेद को खुला बनाए रखने के लिए अपने इयरिंग्स घुमाते रहें: आप जब भी अपनी पियर्सिंग को धोएँ और उसकी सफाई करें तब उसको गीला रहने पर ही धीरे-धीरे घुमाती रहें | इसे दायें-बाएँ और आगे-पीछे घुमायें | इससे पियर्सिंग के अंदर की स्किन इयरिंग्स में चिपकेगी नहीं | [११]
    • इयरिंग्स को तभी घुमायें जब आप पियर्सिंग धोएँ या वह गीला हो | यदि आप पियर्सिंग को सूखने के बाद घुमाती हैं तो इससे खुजली, जलन हो सकती है और उसके घाव को भरने में भी ज्यादा समय लगता है |

चेतावनी

  • यदि आपको पियर्सिंग से पीला-सा द्रव्य निकलता दिखे, तो यह संक्रमण होने के संकेत होते हैं | यदि ऐसा है तो तुरंत आप डॉक्टर या डर्मेटोलोजिस्ट से परामर्श लें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?