आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

छिदे हुए कान बहुत सुंदर लगते हैं पर इसे सावधानी से करना चाहिए नहीं तो परेशानी हो सकती है। मान लीजिये कान छेदने की आपकी हार्दिक इच्छा है और किसी भी मुश्किल से नहीं डरते हैं, नीचे दी गयी स्टेप्स का पालन करके अपने कान छेदकर लोगों को आश्चर्यचकित करें। यदि आप की उम्र कम है तो अपने माँ बाप से पूछें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

छेदने के लिए तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कान साफ करने के लिए प्री-पैकेज्ड 70% आइसोप्रोपिल ऐल्कोहोल स्वॉब्स इस्तेमाल करें: कान को रोगाणुओं से बचाने के लिए इससे पोंछें। छेद करने से पहले इसे सूख जाने दें। जब यह सूख जाये तब कान छेदें। [१]
    • आप कान को स्टरलाइज़ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड या रबिंग ऐल्कोहल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. छेदने से पहले यह तय करना ज़रुरी है कि छेद कहाँ बनायेंगे। नहीं तो छेद टेढ़ा, ज़्यादा ऊँचे या नीचे हो सकता है। दोनों कानों को छेदने के समय आईने में देखकर पक्का करें कि दोनों कानों पर बनाये हुए निशान बराबर हैं।
    • यदि पहले से आपके कान में छेद है और आप दूसरा या तीसरा छेद बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि उनके बीच में काफी जगह हो और आपकी बालियाँ एक दूसरे के ऊपर न हों। लेकिन इतना दूर भी न बनायें कि देखने में अजीब लगे।
  3. छेदने वाली सूइयों का बीच का हिस्सा खोखला होता है ताकि आप छेद बनाकर आसानी से कान की बाली डाल सकें। दूसरे लोगों के साथ अपनी सूई न बाँटें, इससे संदूषण हो सकता है। आप इन्हें ऑनलाइन या छेद करने वाले स्टूडियोज़ से खरीद सकते हैं। ये सस्ती होती हैं। [२]
    • ध्यान रखें कि आप अपनी कान की बाली से एक गेज बड़ी सूई खरीदें। 16 गेज के बारबेल स्टड्स और 15 गेज की सूइयाँ अच्छी चलती हैं।
    • आप चाहें तो छेद करने वाला पैकेज खरीद सकते हैं। उसमें एक स्प्रिंग पंचर में दो वन्ध्य (sterilize) करी हुई छेदने वाली कान की बालियाँ भरी (loaded) होती हैं। ये ब्यूटी सप्लाई स्टोर्स में मिलते हैं। पैकेज पर दिए गए निर्देशों को ज़रूर पढ़ें और उनका पालन करें।
  4. बारबेल स्टड्स कर्णपालि (lobes) या उपास्थि (cartilage) दोनों पर, नए छेदे हुए कानों के लिए अच्छे रहते हैं। 16 गेज और 10mm लम्बे (3/8") अच्छी नाप है; सूजन की वजह से कान दुगुने मोटे हो सकते हैं, इतना लम्बा होने से सूजन के लिए जगह रहती है।
    • कुछ ज़ेवर की दुकानों में छेदने वाली बालियाँ मिलती हैं -- इनकी नोक सूई के समान होती है। कान के छेद में डालते समय, ये सूई से बनाये हुए छेद में फिर से छेद करेंगी, इसलिए अच्छी रहेंगी।
    • कोशिश करके अच्छी धातु की जैसे चांदी या टाइटेनियम की बालियाँ लें। बहुत लोगों को सस्ते किस्म के धातुओं जैसे गोल्ड प्लेटेड मेटल से एलर्जी होती है। अच्छे किस्म के धातु से कम संदूषण होने की सम्भावना है।
  5. किसी की इस्तेमाल करी हुई सूई न उपयोग करें; आपकी सूई रोगाणुहीन पैकेज में मिलनी चाहिए। रोगाणुहीन लैटेक्स ग्लव्स पहनकर सूई को पकड़ें ताकि उसके ऊपर आपके हाथ से कोई रोगाणु न लगें। सूई को आँच पर रखकर उसकी नोक खूब तेज़ गर्म करें। फिर कालिख या मलबा हटायें। 10%+ रबिंग ऐल्कोहोल या हाइड्रोजन पेरोक्साइड से सूई को पोंछे। लेकिन इन सब से सूई पूरी तरह से वन्ध्य नहीं होगी और सब रोगाणु नहीं खत्म होंगे। छेद करने वाले उपकरण सिर्फ ऑटोक्लेव इस्तेमाल करके पूरी तरह से वन्ध्य करे जा सकते हैं। [३]
    • पानी उबालकर भी आप सूई को स्टरलाइज़ कर सकते हैं। उबलते हुए पानी में सूई और उसे 5 से 10 मिनट उसमें रहने दें। सूई को चिमटे से निकालें और रोगाणुहीन लैटेक्स ग्लव्स से पकड़ें। फिर उसे हाइड्रोजन पेरोक्साइड या रबिंग ऐल्कोहोल से पोछें। [४]
  6. इससे रोगाणुओं के फैलने की कम सम्भावना होगी। फिर रोगाणुहीन लैटेक्स ग्लव्स पहनें। [५]
  7. जिस जगह पर छेद करने की जगह सोच रहे हैं वहाँ से बालों को दूर रखें: बाल कान और कान की बाली के बीच में फंस सकते हैं नहीं तो छेद करते समय सूई के साथ छेद में से निकल सकते हैं। इसलिए कोशिश करके बालों को ऊपर, कान से दूर बांधें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने कान को छेदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप को अपने कान के पीछे कोई मज़बूत चीज़ रखनी चाहिए ताकि सूई, कान में से डालते समय गलती से गर्दन में न लग जाये। एक ठंडी साफ साबुन की टिकिया या एक कॉर्क इस काम के लिए अच्छी है। मूवीज़ की तरह सेब या आलू न इस्तेमाल करें, खाने की वस्तुयों में रोगाणु हो सकते हैं जिनसे आपके कान के छेद में संक्रमण हो सकता है। [६]
    • संभव हो तो अपने दोस्त (दोस्तों) से छेदने में सहायता लें। उनसे कॉर्क पकड़ने को कहें नहीं तो उनपर विश्वास हो तो उनसे छेद करवाएं। किसी की सहायता लेकर करने से यह काम आसान हो जायेगा।
  2. सूई को आपकी कर्णपालि (earlobe) पर सीधा (perpendicular) होना चाहिए। अथार्त आपने जो कान पर निशान बनाया है उसके साथ सूई को 90 डिग्री का कोण बनाना चाहिए। इस तरह से रखकर आप ठीक से उसे कान में से फिसला कर डाल सकेंगे।
  3. एक लम्बी साँस लें और छेदने वाली सूई कान में धीरे से डालें: ध्यान रखें कि वह आपके बनाये हुए निशान में से जाये। जब वह कान में से जाएगी, हो सकता है आपको एक पोप्पिंग आवाज़ सुनाई दे -- घबराएँ नहीं ! सूई को हिलाएं डुलायें और एक कोण पर रखें। छेद करने वाली खोखली सूई इस्तेमाल कर रहे हों तो उसके अंदर से आभूषण डालें। [७]
  4. छेदने के बाद जब कान में सूई लगी हुई हो, उसके खोखले हिस्से में कान की बाली की डंडी रखें और उसे पूरी तरह से कान में डालें। ताकि कान की बाली अच्छी तरह से छेद में बैठ जाये।
  5. कान की बाली को छेद पर छोड़कर, सूई को धीरे से निकालें। याद रखें की इसमें दर्द हो सकता है, पर इस समय जल्दी न करें। यदि बाली नीचे गिर जाएगी, आपको छेदने का पूरा काम फिर से करना पड़ेगा।
    • आपको मालूम होना चाहिए कि बिना बाली के ये छेद क्षण भर में बंद हो सकता है। यदि बाली गिर जाये उसे जल्दी से फिर से वन्ध्य करके छेद में डालने की कोशिश करें। अगर वह अंदर नहीं जाती है तो हो सकता है कि आपको फिर से छेद करना पड़े।
विधि 3
विधि 3 का 3:

छेद करे हुए कान (कानों) की देखभाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. छह हफ़्तों तक अपनी कान की बाली न निकालें। उसके बाद आप चाहें तो उसे बदल सकते हैं, पर तुरंत दूसरी बाली डालें। छह महीने या एक साल बाद छेद पक्का हो जाता है और उसे बाली के बिना छोड़ सकते हैं। [८]
  2. कान को गर्म, नमक के पानी में धोएं। सामान्य नमक की जगह सी सॉल्ट या एप्सोम सॉल्ट इस्तेमाल करें। नमक छेद को साफ करके संक्रमण से बचाता है। पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने तक (करीब 6 हफ़्तों तक) छेद को धोएं। कान छेदने के बाद रबिंग ऐल्कोहोल न इस्तेमाल करें। [९]
    • कान साफ करने का एक और आसान तरीका है। अपने कान के बराबर के एक प्याले में गर्म, नमक का पानी लें। उसके नीचे एक तौलिया बिछाएं (ताकि पानी नीचे न गिरे) । फिर आप सोफे पर लेटकर उसमें अपना कान रखें। 5 मिनट के लिए ऐसा करने के बाद आपके कान को एकदम आराम आ जायेगा ! "1 प्याला / 250ml" नापने का प्याला इस काम के लिए अच्छा है।
    • आप थोड़ी सी रुई को गर्म, नमक के पानी में भिगोकर छेद को, और उसके चारोंओर पोंछ सकते हैं।
    • इसके अतिरिक्त नये छेद करे हुए कानों के लिए खास एंटीसेप्टिक सल्यूशन्स भी मिलती हैं। आप उन्हें ब्यूटी सप्लाई स्टोर्स में खरीद सकते हैं। दिन में एक बार इसमें रुई को भिगोकर छेद और उसके चारोंओर रब कर सकते हैं ।
  3. कान की बाली का स्टड का हिस्सा (आपके कान के सामने का हिस्सा) पकड़कर घुमाएँ ताकि वह छेद में घूमे। इससे आपका छेद खुल जायेगा और बाली पर एकदम कसकर नहीं रहेगा। [१०]
  4. यह छह हफ़्तों के बाद करें। पहले वाली बालियों को निकालकर छेद साफ करें और तुरंत नयी बालियाँ डालें।
    • आपकी बालियाँ 100% सर्जिकल स्टील, टाइटेनियम, या नाइओबियम की हों तो अच्छा है। सस्ती किस्म की बालियों की तुलना में इनसे कम संदूषण होने की सम्भावना है।

सलाह

  • सोने से पहले ध्यान रखें की आपके तकिये के धागे न निकल रहे हों। यदि ढीले धागे होंगे और बाली में फंसेगें तो आपके चोट लग सकती है।
  • कान छेदने से आधा घंटा पहले दर्द कम करने वाली दवा, एडविल लें ताकि छेदने के बाद कम दर्द हो। कुछ लोग मानते हैं कि ऐसा करने से शरीर की क्लॉट करने की क्षमता कम हो जाएगी। इसलिए अपने जोखिम पर लें।
  • पहले दिन से, दिन में दो बार बाली के स्टड का हिस्सा घुमाएँ; ऐसा नहीं करेंगे तो छेद बाली से जुड़ सकता है और बाली को निकालने में मुश्किल होगी।
  • बाली को नहीं घुमाएँ। इससे घाव छिल जायेगा और उसे स्वस्थ होने में ज़्यादा समय लगेगा। संक्रमण की सम्भावना होगी। जिन लोगों को इस व्यवसाय के बारे में ज्ञान नहीं है वह आपसे ऐसा करने को कहेंगे पर यह गलत है।
  • छेद के बारे में न सोचे नहीं तो उसमें और दर्द होगा।

चेतावनी

  • इसके बारे में जबतक ठीक से न मालूम न हो, एक व्यावसायिक के पास जाएँ!
  • स्वयं करने की जगह एक व्यावसायिक से छेद करवाना ज़्यादा आसान है।
  • एक गन, सेफ्टी पिन, या कान छेदने की पुरानी सूई से छेद करें। सेफ्टी पिन का मटीरियल कान छेदने के लिए नहीं है।
  • अपने छेद में संक्रमण न होने दें ! अगर लग जाता है तो भेदक को न हटायें! ऐसा करने से संक्रमण कर्णपालि में जड़ जायेगा और कई परेशानियाँ हो सकती हैं। कान को लगातार गर्म, नमक के पानी से धोएं। यदि संक्रमण फिर भी न जाये, एक डॉक्टर को दिखाएँ।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,६४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?