आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्पीकर एक निश्चित फ्रीक्वेंसी पर स्पीकर के शंकु (कोन) से हवा को अंदर और बाहर धकेलने के लिए हवा को "push" करने के लिए मैगनेट का यूज करके इलेक्ट्रिकल एनर्जी को साउंड एनर्जी में कन्वर्ट करके साउंड पैदा करते हैं। इस प्रक्रिया के लिए किताबें बनाई गई हैं, लेकिन आपको केवल अपने खुद के सिंपल स्पीकर बनाने के लिए साउंड डिजाइन के थोड़े ज्ञान की जरुरत है। चाहे आप अगला महान साउंड सिस्टम बनाने में कई हफ्ते बिताना चाहते हैं या केवल स्पीकर्स को थोड़ा समझना चाहते हैं, तो कैसे अपने खुद के स्पीकर बनाएँ पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक बेसिक स्पीकर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉपर वायर, पैकिंग टेप, और एक स्ट्रोंग मैगनेट खोजें: हाई एंड स्पीकर में बहुत सारी कैलिब्रेटिंग करनी होती है, जबकि बेसिक तकनीक बहुत आसान है। एक वायर से होकर इलेक्ट्रिकल करंट जाता है जो मैगनेट से अटैच होता है। इस करंट से मैगनेट वाइब्रेट होता है, और वे वाइब्रेशन हमारे कानों द्वारा आवाज के रूप में पिक किए जाते हैं। [१]
    • अच्छे से आवाज सुनने के लिए आपको एक छोटा प्लास्टिक का टपरवेयर या कप भी लाना चाहिए। यह साउंड को बहुत बढ़ा देगा जैसे शंकु में चिल्लाना आपकी आवाज को बढ़ाता है।
  2. एक कॉइल बनाने के लिए कॉपर वायर को मैगनेट के चारों तरफ कई बार रैप करें: आपको बीचे से शुरू करके वायर को 6-7 बार रैप करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आप मैगनेट की दोनों तरफ कई फीट लंबा वायर अनरैप छोड़ देते हैं। इस कॉइल को अपने टपरवेयर के बॉटम पर टेप से लगा दें, लेकिन मैगनेट के बिना। [२]
  3. दूसरी, बड़ी कॉइल बनाने के लिए बोतल के कैप या दूसरे गोल ऑब्जेक्ट को यूज करें: बचे कॉपर वायर के दोनों एंड को यूज करके, एक बड़ी कॉइल बनाएँ और इसे छोटी के टॉप पर टेप से लगा दें। पहले की तरह, आप कॉइल की दोनों तरफ लगभग एक फुट वायर छोड़ देंगे -- ऐसे आप अपने "speaker" को अपने म्यूजिक सोर्स से जोड़ेंगे।
  4. आप चाहेंगे हैं कि यह दोनों कॉइल के भीतर आराम से बैठ जाए, लेकिन वायर के हर इंच को छूने के बारे में चिंता न करें।
  5. सबसे कॉमन अटैचमेंट एक 1/8th इंच केबल या "Auxiliary" कॉर्ड (ज्यादा हेडफोन्स की इनपुट) होती है। वायर के एक एंड को मेटल इनपुट के टॉप के चारों तरफ रैप करें और दूसरे को बॉटम के चारों तरफ रैप करें।
    • गेटर क्लिप, जो इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिट करने वाली छोटी क्लैंप होती हैं, आपके कॉपर वायर को म्यूजिक सोर्स से अटैच करना आसान बना देती हैं।
  6. अच्छी साउंड पाने के लिए अपने स्पीकर की मरम्मत करके देखें: अपनी कॉइल्स को टाइट रखकर, अलग "amplifiers" यूज करके, और अलग वॉल्यूम पर अलग म्यूजिक सोर्स बजाकर स्ट्रोंग मैगनेट को यूज करना ट्राई करें। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

हाई-एंड स्पीकर्स बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1924 से स्पीकर टेक्नोलॉजी की बेसिक बातें नहीं बदली हैं, [४] लेकिन तब से ऑडियो टैकनीशियन डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स, और स्पीकर्स की साउंड को सुधार रहे हैं। जिसे कहा जाता है कि, सभी स्पीकर में कुछ बेसिक कंपोनेंट होते हैं:
    • Driver: इलेक्ट्रिकल सिग्नल को साउंड में ट्रांसफॉर्म करता है। ड्राइवर कई शेप और साइज़ के आते हैं, लेकिन सभी का काम एक समान होता है -- वे शोर पैदा करते हैं। कोई स्पीकर में कई फ्रीक्वेंसी को हैंडल करने के लिए मल्टीप्ल ड्राइवर होते हैं। उदाहरण के लिए, "woofers" बड़े ड्राइवर होते हैं जो लो-फ्रीक्वेंसी की साउंड जैसे बास (bass) के लिए अच्छे से काम करते हैं, जबकि "tweeters" हाई फ्रीक्वेंसी को हैंडल करते हैं।
    • Crossovers: ये छोटी रिले कॉम्प्लेक्स इलेक्ट्रिकल सिग्नल को लेती हैं और बास, ट्रेबल (treble), और मिड-रेंज फ्रीक्वेंसी को अलग करके अलग-अलग ड्राइवर्स में भेजने के लिए छोटे पार्ट्स में तोड़ देती हैं।
    • Cabinet: यह स्पीकर की शेल होती है जहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स लगे होते हैं। शोर करने वाला "resonance" हटाने या ज्यादा वॉल्यूम पाने के लिए उन्हें कई शेप, साइज़ में, और मटेरियल से बनाया जाता है। [५]
  2. आप निश्चित रूप से सभी पार्ट्स को अलग-अलग खरीद सकते हैं, लेकिन वर्षों तक साउंड और इलेक्ट्रिसिटी के सिद्धांतों को पढ़े बिना अच्छे स्पीकर बनाना कठिन होता है। हालाँकि, नए DIY स्पीकर के उत्साही के पास दूसरा विकल्प होता है -- ड्राइवर, क्रॉसओवर, और कैबिनेट के साथ पहले से डिज़ाइन हुई आई स्पीकर किट खरीदना। अच्छी स्पीकर किट सर्च करते समय, आपको इन पर विचार करना चाहिए:
    • क्या कैबिनेट शामिल है? कई स्पीकर किट में केवल कैबिनेट का ब्लूप्रिंट आता है -- आपको लकड़ी को खुद ही खरीदना, काटना, और जोड़ना होगा।
    • क्या क्रॉसओवर पहले से कनेक्ट है? इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ अपने कम्फर्ट के लेवल के आधार पर, आप एक किट खरीदना चाह सकते हैं जिसमें क्रॉसओवर पहले से ही असेम्बल हो, या आप टुकड़ों को अटैच और सोल्डर कर सकें।
    • आप अपनी साउंड को कितनी हाई-क्वालिटी की चाहते हैं? अधिकांश ऑडियो प्रोफेशनल ड्राइवर और क्रॉसओवर चुनने की सलाह के लिए लाउडस्पीकर डिजाइन कुकबुक (Cookbook) या LDSB की सलाह देते हैं, और आपको अच्छी क्वालिटी के कंपोनेंट्स के लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है।
    • आप स्पीकर्स कितने पॉवरफुल, या लाउड होने चाहिए। वैसे, यह आपके ड्राइवर्स के साइज़ से निर्धारित होता है। [६]
  3. दिए गए क्रॉसओवर पैटर्न को फॉलो करके क्रॉसओवर को एक साथ सोल्डर करें: आपके क्रॉसओवर सही से काम करते हैं सुनिश्चित करने के लिए आपके एक सोल्डरिंग आयरन, हॉट ग्लू, और एक पैटर्न की जरुरत पड़ेगी। सभी स्पीकर किट सबकुछ कैसे जुड़ा है बताने वाले चार्ट के साथ आती हैं, और अगर आप शुरुआत से काम कर रहे हैं तो क्विक इन्टरनेट सर्च से सैंपल पैटर्न मिल सकता है। यह आपके स्पीकर्स को शॉर्ट होने और जलने से बचाता है। [७]
    • आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से समझ गए हैं कि वायरिंग डायग्राम को कैसे पढ़ना है।
    • आपके पार्ट्स अटैच हो जाने के बाद, उन्हें छोटे से बोर्ड में हॉट ग्लू गन या ज़िप टाई से सिक्योर कर दें।
    • अपने स्पीकर वायर के साथ क्रॉसओवर की केबल्स को ड्राइवर में अटैच करके खत्म करें।
  4. अपने ब्लूप्रिंट के अनुसार अपने कैबिनेट को काटें, स्टेन, और असेम्बल करें: अगर आपको आपका कैबिनेट नहीं दिया है, तो आपको आपको लकड़ी खरीदनी पड़ेगी और आपके ड्राइवर फिट करने के लिए काटनी होगी। अधिकांश स्पीकर चौकोर होते हैं, लेकिन टैलेंटेड कारपेंटर अच्छी साउंड पाने के लिए पॉलीगोन से लेकर गोल अन्य शेप में बजा सकते हैं। सभी कैबिनेट अलग-अलग होते हैं, लेकिन उनकी डिजाइन के कुछ गाइडिंग प्रिंसिपल होते हैं:
    • कम से कम 1.5" मोटे मटेरियल को यूज करें। [८]
    • हमेशा अपनी लकड़ी को नापें जिससे वह पूरी तरह से एक साथ फिट हो जाए -- स्पीकर से लीक होने वाली कोई भी आवाज उसकी क्वालिटी को घटा देगी। स्पीकर्स को लगाने से पहले एक साथ फिट कर दें।
    • लकड़ी का गोंद पसंदीदा चिपकाने वाला है, लेकिन आप ड्रिल और स्क्रू या बिस्किट क्लिप को भी यूज कर सकते हैं।
    • आपके कैबिनेट के लिए जो पेंट या स्टेन आप चुनते हैं वह साउंड को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन अपने इलेक्ट्रॉनिक्स को बचाने के लिए कंपोनेंट्स को इंस्टॉल करने से पहले अपने कैबिनेट को सजाएँ। [९]
    • ऑरिजिनल स्पीकर कैबिनेट बनाने से पहले सुनिश्चित करें कि आप कारपेंटर के इक्विपमेंट के साथ कम्फ़र्टेबल हैं।
  5. अगर आपने अपने ब्लूप्रिंट को सही से फॉलो किया है तो आपके द्वारा कैबिनेट के फ्रंट में काटे गए छेदों में ड्राइवर अच्छे से फिट हो जाने चाहिए। क्रॉसओवर बोर्ड को कैबिनेट पर लगा दें ताकि ड्राइवर की केबल्स में स्ट्रेच या स्ट्रेस न हो।
    • ड्राइवर आमतौर पर कैबिनेट के बाहर एक प्लास्टिक मोल्डिंग में कसे होते हैं।
    • सुरक्षित रूप से क्रॉसओवर को कैबिनेट पर लगाने के लिए लकड़ी के गोंद या चिपकाने वाले का यूज करें।
  6. यह विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया फैब्रिक स्पीकर के अंदर साउंड को दबाने के लिए होता है जिससे आपको अजीब वाइब्रेशन या इको न सुनाई दें। वैसे जरुरी नहीं है, लेकिन यह साउंड को काफी मदद कर सकता है।

सलाह

  • अगर आप इसे एक साथ रखने में असहज हैं, तो कभी भी महंगी, हाई-एंड स्पीकर किट पर पैसा खर्च न करें।
  • जल्दबाजी न करें या कुछ गलती हो सकती है।

चेतावनी

  • इलेक्ट्रिकल करंट के आसपास हमेशा सावधान रहें।
  • एकॉस्टिक स्टफिंग के बिना साउंड क्वालिटी बदल जाएगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • फोम बाउल
  • पेपर प्लेट
  • बटन मैगनेट
  • पेपर (a4)
  • कॉपर वायर (पुराने टीवी, रेडियो से निकाल सकते हैं)
  • सुपर ग्लू या हॉट ग्लू गन
  • कैची
  • लाइटर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?