आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कई घंटों की शॉपिंग के बाद, आखिर में आपको जीन्स की एक डीसेंट पेयर मिल तो गई, लेकिन वो जीन्स आपके लिए बहुत बड़ी है। या, फिर अपने क्लोजेट को साफ करते वक़्त आपको जीन्स की एक पुरानी पेयर मिली, लेकिन वो भी आउट ऑफ डेट हैं। कोई उम्मीद नहीं? लगता तो नहीं! बस थोड़ी-बहुत जानकारी रखकर, आप आपके जीन्स को घर पर ही आल्टर कर सकते हैं। अगर ये कमर पर ढ़ीला है, आप उसे भी फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ गरम पानी, लौंड्री अप्लायन्स और/या सिलाई मशीन की जरूरत है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

हीट से अपने जीन्स को सिकोड़ना (Shrinking Your Jeans with Heat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे किसी दूसरे कपड़े के साथ में मत धोएँ। फेब्रिक सॉफ्टनर मत यूज करें। टॉप लोडिंग मशीन के मुक़ाबले, एक फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन का असर ज्यादा होगा, क्योंकि टम्ब्लिंग एक्शन की वजह से फाइबर्स सिकुडते हैं। अगर आपके घर में एक फ्रंट लोडर नहीं है, तो फिर अपनी लोकल लौंड्री में जाकर ट्राई करें।
    • अपने जीन्स को अंदर से बाहर तक धो लें। इससे जीन्स पर कम ज़ोर पड़ता है।
    • ये मेथड किसी पहले से सिकुड़े हुए जीन्स पर या सिंथेटिक फाइबर के जीन्स पर ज्यादा अच्छी तरह से काम नहीं करेगी। [१]
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने जीन्स को गरम पानी से भरी एक बाल्टी में धो सकते हैं। जीन्स को पानी में ऊपर डाल दें। फिर जीन्स को पूरी तरह से डुबोने के लिए एक लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल करें। पानी ठंडा हो जाने के बाद, उसे अच्छी तरह से निचोड़कर बाहर निकाल लें।
  2. उसे सबसे हॉट सेटिंग पर सुखाएँ। जितना हो सके, उतनी देर तक उन्हें सुखाएँ। पहले लेबल को पढ़ लें! अगर उसमें लिखा है, टंबल ड्राय (tumble dry), तो फिर इससे आप उन्हें बहुत ज्यादा छोटा होने के रिस्क के साथ ड्रायर में डालेंगे। अगर ऐसा मामला है, तो फिर उसे एयर ड्राय करें। [२]
  3. आपके जीन्स को अब कम से कम थोड़ा सा टाइट तो लगना चाहिए। सुनिश्चित कर लें, कि आप उनमें अच्छी तरह से चल और दौड़ पा रहे हैं। एक बात से अवगत रहें, कि ये मेथड बहुत ज्यादा वक़्त तक आपका साथ नहीं निभाएगी। कुछ बार पहनने के बाद, आपका जीन्स वापस अपने ओरिजिनल "कोम्फी" शेप में आ जाएगा। [३]
    • हर एक वॉश और हॉट ड्राय के साथ, जीन्स की स्ट्रेंथ और अपीयरेंस कम होते जाएगी। इस मेथड को बहुत ज्यादा भी इस्तेमाल करने से बचें। [४]
  4. ये स्टेप ऑप्शनल है, लेकिन मुश्किल से टाइट होने वाले जीन्स के लिए मददगार है। ऐसे पॉट का इस्तेमाल करें, जो साफ और इतना बड़ा हो, कि उसमें जीन्स पूरा आ जाए। उसमें पानी भर दें और उसे उबलने तक आने दें। पॉट के ऊपर बराबर अपनी नजर रखें। अगर जरूरत हो, तो पानी डाल दें। पानी के उबलने तक पहुँच जाने के बाद, हीट को कम कर दें। पॉट को ढ़ँक दें और उसे 20 से 30 मिनट्स तक हल्की आंच पर चढ़े रहने दें। [५]
विधि 2
विधि 2 का 4:

नई सिलाई करना (Sewing New Seams)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने जीन्स को उल्टा (बाहर वाला हिस्सा अंदर करके) पहन लें: उसे बटन या जिप कर दें, ताकि आप जब उसे पहनें, तो वो वैसे के वैसे ही नीचे उतर आए। आईने के सामने खड़े हो जाएँ। अब उन हिस्सों पर ध्यान दें, जिन्हें आप आपके जीन्स में और फिर करना चाहते हैं। [६]
    • इतना याद रखें, आप जब अपने जीन्स को उल्टा पहनते हैं, तब इस उल्टे जीन्स में आपका बाँया पैर, जीन्स को सीधा करने पर दाँया पैर होगा।
  2. क्रोच (crotch) पर फ़ैब्रिक को और इनसीम (जीन्स के पैर के नीचे हिस्से) को एक-साथ पकड़ें: इनसीम को पिच किए हुए एरिया की किनार पर ही रखें, ताकि नई इनसीम सेंटर में हो।
    • हॉरिजॉन्टली पिन करें, ताकि आप अपनी सिलाई मशीन को हर एक पिन के ऊपर से ले जाएँ, वो भी मशीन को जैम किए बिना। जब आप अपने जीन्स को मूव करें या हैंडल करें, तब अपने पैरों में चुभने से बचाने के लिए सेफ़्टी पिन इस्तेमाल करें। [७]
    • अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए, पूरी इनसीम के साथ एक स्मूद कर्व बनाते हुए, एक्सट्रा फ़ैब्रिक को पकड़ के एक पूरी नई इनसीम बना लें।
  3. इनसीम से लेकर, असली सिलाई पर नई मार्क की हुई किनार तक मेजर करें। एक बार फिर से नई इनसीम को पैर के नीचे तक मापें। इस प्रोसेस को हर एक पिन मार्किंग नई इनसीम के लिए रिपीट करें। अगर ये मैच नहीं करते हैं, तो छोटे वाले पैर को बड़े वाले पैर के साइज से मैच कराने के लिए बाहर की तरफ लाइन को एडजस्ट करें। मेजर करते वक़्त आपके द्वारा पिन किए हुए सीम को फ्लैट होने की पुष्टि कर लें।
    • मेजर करते हुए मार्क करते जाएँ। पेंसिल या टेलर चॉक इस्तेमाल करें। जब आप संतुष्ट हो जाएँ, तब पेन्ट को मशीन से निकाल लें। [८]
  4. सिलाई मशीन सेट करें: अपने डेनिम के हिसाब से सही धागा और डेनिम पर सिलाई कर सकने लायक सुई (नीडल) चुनें। मशीन चालू कर दें। [९]
    • अगर आपने इसके पहले कभी सिलाई मशीन इस्तेमाल नहीं की है, तो फिर किसी दूसरे फ़ैब्रिक (अच्छा होगा, अगर डेनिम हो) पर कुछ लाइंस सिलाई करके देख लें। आपको ये देखना है, कि आपकी मशीन कितनी तेजी से चलती है और जब आप असली काम करें, तब चीज़ें अच्छी तरह से चल सकें।
    • इस स्टेप के लिए सर्जर्स (Sergers) इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।
  5. अपने जीन्स को जितना हो सके, उतना सीधा और पूरी तरह से एक-साथ रखने की कोशिश करें। पहले अच्छी तरह से फिट आने की पुष्टि के लिए कुछ आसानी से निकलने वाली सिलाई करके देखें। आप जब अपनी सिलाई को पक्का कर रहे हों, तब कुछ देर के लिए रिवर्स सिविंग लेवर को प्रैस करें। [१०]
  6. आपके द्वारा एड किए हुए पिन्स और मार्किंग्स की लाइन के साथ एक स्मूद कर्व में सिलाई करें। सीधे-सीधे कहें, तो आप एक नई सिलाई बना रहे हैं। जब आप ऐसा करें, तब अपनी लाइन को एकदम सीधा रखने की कोशिश करें। अगर आप फूले हुए हिस्से को छोटा कर रहे हैं, तो जरूरत से ज्यादा डेनिम को बड़ा बनाने के लिए नीचे की ओर बढ़ें। [११]
  7. आप जब एकदम नीचे पहुँच जाएँ, तब अपनी सिलाई को पक्का करने के लिए, थोड़ी देर के लिए रिवर्स सिविंग लेवर प्रैस करें। जब आप धागे को अलग कर दें, फिर इसी प्रोसेस को दूसरे पैर के लिए रिपीट करें। [१२]
  8. उन्हें उनके कंटेनर में रख दें। अगर आपने बहुत सारी पिन्स इस्तेमाल की हैं, तो फिर पेन्ट पर पिन नहीं छूटी होने की पुष्टि करने के लिए, एक बार फिर से चेक कर लें।
  9. जीन्स को सीधा कर लें। गलत सिलाई की जांच करने के लिए, हर एक सिलाई को जाँचें। अब चलकर, दौड़कर, घुटने के बल आकर और अपने जीन्स में आप जो भी कुछ करते हैं, वो सब करके देखें।
  10. ऐसा करने से पहले, जीन्स को उल्टा कर लें। एक्सट्रा को काटने के लिए, एक तेज कैंची का इस्तेमाल करें। कैंची की ब्लेड्स और नई सिलाई के बीच में करीब 0.5 से 0.75 इंच (1.3 से 1.9 cm) की जगह रखें। चूंकि, डेनिम उधड़ जाते हैं, इसलिए अगर आपके पास में सर्जर (एक तरह की सिलाई मशीन) हो, तो उसे उससे पक्का कर दें। [१३]
    • अगर वो अभी भी ढ़ीले या टाइट लगते हैं, तो सिलाई निकाल दें और फिर से स्टार्ट करें।
    • अगर आपको क्रोच के आसपास गुच्छा बनते नजर आए, तो बहुत ज्यादा परेशान मत हों। ये पहनने पर सेटल हो जाएगा और ज़्यादातर जीन्स में नजर भी नहीं आएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

वेस्टबैंड को सिलाई करके टाइट करना (Tightening the Waistband by Sewing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे अपने जीन्स के सेंटर के पिछले हिस्से से काटकर निकालने के लिए, बड़ी सावधानी से तेज धार की कैंची का इस्तेमाल करें। इसे एक साइड रख दें और उसका ध्यान रखें। आल्टरेशन पूरा करने के बाद, आपको इसे रिप्लेस करने की जरूरत पड़ेगी। [१४]
  2. आपका बेल्ट लूप जिस जगह पर कवर होता है, उस जगह पर एक वर्टीकल लाइन बनाएँ। इस मार्क को जितना सीधा बना सकें, बना लें। अगर आप चाहें, तो एक रूलर या दूसरी स्ट्रेट एज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। [१५]
  3. उसे बटन या जिप कर दें, ताकि आप जब उन्हें पहनें, तो वो वैसे के वैसे ही नीचे उतर आए। आईने के सामने खड़े हो जाएँ। अब उन हिस्सों पर ध्यान दें, जिन्हें आप आपके जीन्स में और फिर करना चाहते हैं। [१६]
  4. कमर के पीछे के हिस्से पर कपड़े को एक-साथ पिंच करें: आपके पास में भरपूर खाली जगह होने की पुष्टि कर लें। आपके द्वारा वेस्टबैंड पर इकट्ठी की हुई एजेस को मार्क करने के लिए चॉक या पेंसिल इस्तेमाल करें। इस पॉइंट पर, आपके मार्क्स को एकदम सीधा रखने की कोई जरूरत नहीं है। इनके आपको नजर आने लायक बड़े होने की और जीन्स को उतारने के बाद प्रोसेस को पूरा कर सकने लायक लंबा पुष्टि कर लें। [१७]
  5. उसका बटन या जिप खोल दें। ये आपके द्वारा आल्टरेशन पूरा कर लेने के बाद, बाहरी हिस्से को प्रोफेशनल दिखाएगा। मिड मार्क में से निकाले जाने लायक आधे विड्थ एरिया को मापें। उस लोकेशन को मार्क करने के लिए चॉक/पेंसिल इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए, अगर आपको 2 इंच (5.1 cm) तक निकालना है, तो आप मार्क को बीच के हिस्से के किसी भी साइड पर 1 इंच (2.5 cm) पर मार्क करेंगे। [१८]
  6. वेस्टबैंड के टॉप रियर से स्टार्ट होते हुए एक वेज- (ट्राएंगल-) शेप का बनाएँ। इसकी लंबाई को करीब 3 से 4 इंच (7.6 से 10.2 cm) तक मापा जाना चाहिए। मिड मार्क के किसी भी साइड पर मार्क्स को कनैक्ट कर दें। इसे अपनी टेलर चॉक या पेंसिल से करें। [१९]
    • वेज की लंबाई बड़ी या छोटी हो सकती है, जो इस बात पर डिपेंड करेगा, कि आपको कितना आल्टर करने की जरूरत है। [२०]
  7. ये वो एरिया है, जहां वेसबैंड योक (वेस्टबैंड के नीचे का एरिया) से मिलता है। वेज के किसी भी साइड पर सिर्फ करीब 1 से 2 इंच (2.5 से 5.1 cm) तक ही निकालें। ये सिलाई की प्रोसेस को और भी स्मूद तरीके से चलने में मदद करेगा। [२१]
  8. अपनी कैंची को मिड-मार्क पर रखें और पूरे बैंड को आधे में काट लें। आप शायद लेबल पर से काटेंगे। ये अगर आपके काम के बीच में आए, तो उसे काटने से भी मत कतराएँ। [२२]
  9. इस स्टेप के लिए अपने सीम रिपर का इस्तेमाल करें। वेस्ट से लेकर वेज के नीचे तक बड़ी सावधानी के साथ सेंटर की सिलाई को निकाल दें। जब आप वेज के नीचे के हिस्से तक पहुँच जाएँ, फिर और ज्यादा सिलाई निकलने से रोकने के लिए, बचे हुए धागों को बाँध दें। [२३]
  10. खोले हुए हिस्से को हॉरिजॉन्टली पकड़ें। आपके द्वारा बनाई हुई वेज लाइंस को चॉक से लाइन अप करें। सेफ़्टी पिन्स या स्ट्रेट पिन्स इस्तेमाल करें। अपनी पिन्स को हॉरिजॉन्टली डालें, ताकि सिलाई करते वक़्त आप उसे आसानी से निकाल सकें। जब आप पिन करें, तब वेज लाइंस और खोली हुई किनारों के मैच होते रहने की पुष्टि करते जाएँ। [२४]
  11. अपने जीन्स को जितना हो सके, उतना सीधा और पूरी तरह से एक-साथ रखने की कोशिश करें। पहले अच्छी तरह से फिट आने की पुष्टि के लिए कुछ आसानी से निकलने वाली सिलाई करके देखें। आप जब अपनी सिलाई को पक्का कर रहे हों, तब कुछ देर के लिए रिवर्स सिविंग लेवर को प्रैस करें।सिलाई करते रहना जारी रखें। क्योंकि आप एक बहुत छोटे से एरिया के ऊपर काम कर रहे हैं, इसलिए मशीन की सबसे स्लो सेटिंग का इस्तेमाल करें। जीन्स को क्रोच से योक तक मूव करें। पिन्स तक पहुँचने पर उन्हें निकाल दें। जब आप योक तक पहुँचें, तो धागे को बंद कर दें। [२५]
  12. किनार पर से किसी भी एक्सट्रा हिस्से को काटने के लिए कपड़ों वाली कैंची का इस्तेमाल करें। खुद को कम से कम 0.5 से 0.75 इंच (1.3 से 1.9 cm) की जगह दें। अगर आपके पास में एक सर्जर है, तो फिर डेनिम को उधड़ने से रोकने के लिए, सिलाई को उसी से पक्का कर दें। अगर आपके पास में सर्जर नहीं है, तो अपनी सिलाई मशीन के जिग-जैग सिलाई का इस्तेमाल करें। [२६]
  13. कहीं भी हुई विषमता की तरफ नजर डालें और सिलाई को पक्का कर दें: सिलाई किए हुए हिस्से को बाहर की तरफ मोड दें। अब नोट करें, कि सेंटर सीम से कौन सा पॉकेट सबसे दूर है। जीन्स को फिर से अंदर से बाहर की तरफ टर्न कर दें। अब जो पॉकेट सेंटर से सबसे दूर हो, उसी की डाइरैक्शन में जाएँ। अगर जरूरत हो, तो उसे अपनी जगह पर पिन कर दें। सिलाई को डाइरैक्शन में आयरन कर दें। पिन को निकाल दें। [२७]
  14. नए सिले हुए हिस्से को फिर से बाहर की तरफ टर्न कर दें। नई सिलाई के लिए अंदर के हिस्से को फील करें। सिलाई की किनार को सिलाई मशीन की सुई के नीचे रखें। इसे करीब 0.25 से 0.5 इंच (0.64 से 1.27 cm) होना चाहिए। वेस्टबैंड के ठीक नीचे के (अभी भी अलग) हिस्से से स्टार्ट करें। क्रोच की तरफ जाएँ। धागे को पक्का कर दें। [२८]
  15. वेस्टबैंड के हर एक साइड को मोड़ें, ताकि राइट साइड्स एक-दूसरे की तरफ रुख किए हुए रहें। उन्हें सेंटर के किसी भी साइड्स पर बनाए हुए मार्क पर पिन कर दें। ये वही जगह है, जहां आपकी नई सिलाई होगी। वेस्टबैंड को सिलाई मशीन की सुई के नीचे रख दें। वेस्टबैंड के सबसे नीचे से स्टार्ट करें। सबसे ऊपर तक इसे जारी रखें। सिलाई करते हुए पिन्स को निकाल दें।
    • पिन किए हुए हिस्से के सेंटर सीम के साथ में लाइन अप होने की पुष्टि करें। अगर ये नहीं होती, अपनी पिन्स को फिर से एडजस्त करें। अगर ये हैं, तो वेस्टबैंड के नीचे के हिस्से को योक पर पिन करें। [२९]
  16. सबसे ऊपर की सिलाई को वेस्टबैंड की सबसे ऊपरी सिलाई के साथ बेल्ट लूप पर लाइन अप करें। उन्हें एक-साथ पिन करें। बेल्ट लूप के ऊपरी हिस्से को सिलाई मशीन की सुई के नीचे रखें। ऊपर पूरे में हॉरिजॉन्टल सियाली करें। ऐसा ही नीचे के हिस्से के साथ करें। पिन्स निकाल दें। [३०]
विधि 4
विधि 4 का 4:

वेस्टबैंड को गरम पानी से टाइट करना (Tightening the Waistband with Hot Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लौंड्री टब, सिंक या बाल्टी में उबलता हुआ पानी डालें। एक बड़ी लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल करके सिर्फ वेस्टबैंड को ही पानी में डुबोएँ। इसे 10 से 15 मिनट्स के लिए पानी में ही डूबा रहने दें। [३१]
  2. उसे पैरों से खींचें या फिर लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल करें। अगर आपको अपने हाँथ के जलने की चिंता है, तो रबर ग्लव्स पहन लें। [३२]
  3. वेस्टबैंड को एक टॉवल में निचोड़ लें। उसे ड्रायर में डाल दें। हाइ हीट इस्तेमाल करें और सुखा लें। इससे जीन्स की कमर को कुछ वक़्त के लिए सिकुड़ जाना चाहिए। [३३]

सलाह

  • स्टार्ट करने के लिए टाइट जीन्स लेने के ऊपर और भी सलाह पाने के लिए, इससे जुड़े हमारे दूसरे आर्टिकल्स देखें।
  • अपनी नई सिलाई को पहनने लायक बनाने के लिए, एक पेंटब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करके नई सिलाई के आसपास के हिस्से को हल्के से ब्लीच कर लें। एक बहुत ज्यादा घोले हुए ब्लीच सोल्युशन का इस्तेमाल करें, ताकि ब्लीच किए हुए हिस्से और डेनिम के बीच का अंतर बहुत ज्यादा न नजर आए।
  • मदद के लिए ड्राई क्लीनर से बात करें। कभी-कभी ड्राई क्लीनर भी आपके काम आ सकता है। कई बार स्टार्च और स्ट्रेच करना भी वेस्ट साइज को कम करने में मदद कर सकता है। [३४]

चेतावनी

  • याद रखें, भले ही आप जीन्स को एक-साथ सिलने के लिए और कितना भी डेनिम क्यों न काट सकते हों, लेकिन आप उसे वापस नहीं जोड़ सकते; जब कभी भी मन में कोई सवाल आए, तब बड़े साइड पर ही काम करें।
  • बहुत ज्यादा टाइट जीन्स पहनने से कई तरह की हैल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, जिसमें सर्कुलेशन में कम, थाई नर्व में परेशानी और चुभन (टिंगलिंग थाई सिंड्रोम या meralgia paresthetica ), सुन्न होना और दर्द होना शामिल है। [३५] इतने टाइट जीन्स को पहनने से बचें, जिससे आपको दर्द में रहना पड़े।
  • सिलाई वाली सुई और कैंची इस्तेमाल करते वक़्त बहुत सावधानी रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ढ़ीला जीन्स
  • टेलर वाली चॉक या पेंसिल
  • सिलाई मशीन
  • सर्जर (ऑप्शनल)
  • तेज कपड़े की कैंची
  • सीम रिपर (Seam ripper)
  • स्ट्रेट पिन्स या सेफ़्टी पिन्स
  • आयरन
  • वॉशिंग मशीन या टब/बाल्टी/कंटेनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?