आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चरचराने और चीं-चीं की आवाज करने वाले जूते पहनना हमारे लिए बहुत ही शर्मनाक और इरिटेट (irritate) महसूस करवा सकते हैं | चरचराने की आवाजें जूते के नीचे वाले हिस्से से, उसके अंदर की सोल से, या उसके बाहरी साइड के किनारों से आ सकती हैं | पर अच्छी बात ये है कि ये आवाजें जूते के किसी भी हिस्से से आयें, आप कुछ सामान्य तरीकों से घर पर ही इस परेशानी को खत्म कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

चरचराने वाली इनसोल ठीक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने जूतों की इनसोल (insole) के नीचे बेबी पाउडर छिड़कें: आपके चलने पर आपके जूतों की इनसोल यदि बहुत ज्यादा हिलती-डुलती है, तो इससे आपके जूतों में से चरचराने की आवाजें आ सकती हैं | इसके लिए आप जूते की इनसोल को उठाएँ, और उसके अंदर थोड़ा बेबी पाउडर छिड़कें, फिर इनसोल को वापिस जूते के अंदर रख दें | पाउडर छिड़कने से जूते और इनसोल के बीच का रगड़ना बंद हो जाएगा और यह काफी हद तक चरचराने की आवाजों को बंद करेगा | [१]
    • यदि आपके पास बेबी पाउडर नहीं है, तो आप इसकी जगह टेल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च (cornstarch) का उपयोग भी कर सकते हैं |
    • यदि आपके जूतों की इनसोल निकलने वाली नहीं है, तो आप उसके अंदर पाउडर छिड़कने के बजाय जूतों के किनारों पर चारों ओर बेबी पाउडर छिड़कें |
  2. टिश्यू पेपर को दो बार मोड़कर उसे छोटा कर लें जिससे कि वो जूतों के अंदर अच्छे से फिट हो जाए | अब इसे इनसोल के नीचे खिसका दें | पेपर टॉवल को इनसोल के नीचे रखने से वह हिलेगी नहीं और जब आप चलेंगे तो उसकी चर-चर की आवाज भी नहीं आएगी | [२]
    • अगर आपके पास पेपर टॉवल नहीं है, तो आप उसकी जगह नेपकिन या ड्रायर शीट (dryer sheet) भी यूज कर सकते हैं |
    • आपको जूते पहनने के कुछ समय बाद पेपर टॉवल को बदल लेना चाहिए जिससे कि बदबू नहीं आएगी |
  3. यदि अभी भी आपके जूते चरचरा रहे हैं इनसोल के नीचे नारियल तेल लगाएँ: आपके जूतों की इनसोल को निकाल लें और उनके अंदर नीचे की साइड नारियल का तेल लगा दें | उसके बाद इनसोल को वापिस जूतों में फिट कर दें | नारियल तेल इनसोल को चिकना करने में मदद करेगा, जिससे इनसोल हिलने पर कम चरचराएगी | [३]
    • आपको अपने जूतों में नारियल तेल की बस एक पतली परत लगाने की जरूरत है |
    • यदि बाद में फिर से आपके जूते चर-चर करते हैं तो आप नरयाल तेल को दोबारा लगा सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

जूतों के बॉटम (bottom) का चरचराना रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप चिकने सरफेस या हार्डवुड के फर्श पर चलते हैं, तो आपके जूते चर-चर की आवाज करते हैं, ऐसा होता है क्योंकि आपके जूतों का बॉटम बहुत चिकना है | ड्रायर शीट को बॉटम के नीचे कुछ बार रगड़ने से यह थोड़ा खुरदुरा हो जाता है और ज्यादा नहीं चरचराता है | [४]
    • हर बार जब आप जूते पहनते हैं तब उसके बॉटम को ड्रायर शीट से रगड़ें, ताकि वह दोबारा न चरचराएँ |
  2. सैंडपेपर (sandpaper) से जूतों के बॉटम को रगड़कर खुरदुरा करें: एक सैंडपेपर के टुकड़े को जूतों के बॉटम पर तब तक रगड़ें जब तक यह छूने पर हल्का रफ न लगने लगे | सैंडपेपर बॉटम का चिकनापन और पॉलिश कम कर देता है जिससे आप जब जूते पहनकर चलते हैं तो ये नहीं चरचराते हैं | [५]
    • आप अपने शहर की लोकल हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन अच्छा सैंडपेपर खरीद सकते हैं |
    • यह सुनिश्चित करें कि आपका फाइन सैंडपेपर 120-220 ग्रिट (grit) वाला है इसलिए अपने जूतों पर इसे बहुत ज्यादा न रगड़ें |
  3. यदि आपके जूतों की तली ढीली हो रही है तो इसे सुपर ग्लू से चिपकाएँ: यदि आपके जूतों के बॉटम और उससे ऊपर वाले भाग के बीच गेप है, तो इसको सुपर ग्लू लगाकर बंद करें और फिर ग्लू सूखने तक इसे क्लैंप से दबाकर रखें | जूते के लूज बॉटम के कारण भी चरचर की आवाजें हो सकती हैं, इसलिए इसे फिर से टाइट कर देने से यह परेशानी हल हो सकती है | [६]
    • यदि आपके पास क्लैंप नहीं है, तो जूते के बॉटम और उसके ऊपरी भाग को अपनी जगह पर चिपकाए रखने के लिए कोई भारी चीज से दबाएँ या रबरबैंड से लपेटें |
    • सुपर ग्लू को सूखने में 24 घंटे लगते हैं, इसके बाद ही जूते पहनना चाहिए |
विधि 3
विधि 3 का 3:

जूतों के बाहरी तरफ का चरचराना ठीक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जूतों के बाहरी तरफ चरचराने पर कंडीशनिंग ऑइल (conditioning oil) लगाएँ: कभी-कभी जूतों के बाहरी तरफ का मटेरियल आपस में रगड़ने से भी चरचर की आवाजें आती हैं | यदि आपको ऐसा लगे कि आपके जूते बाहर की तरफ से हमेशा ही आवाजें करते हैं, तो इसके लिए एक उपाय है कि कन्डीशनिंग ऑइल को जूतों के बाहर चारों ओर लगा दें जिससे ये चिकने हो जाएंगे और उनका चरचराना कम होगा | [७]
    • सुनिश्चित कर लें कि आप वही कन्डीशनिंग ऑइल यूज करें जो आपके जूतों के हिसाब से बनाया गया है | जैसे कि, आपके जूते लेदर के हैं तो आपको उनमें लेदर कन्डीशनिंग ऑइल ही यूज करना चाहिए |
    • ध्यान रखें कि कन्डीशनिंग ऑइल थोड़े समय बाद उड़ जाएगा | अगर आपके जूते फिर से चरचराने लगें तो ऑइल फिर से लगाएँ |
    • कन्डीशनिंग ऑइल आपको ऑनलाइन या अपने आस-पास की जूतों की दुकान पर मिल जाएगा |
  2. यदि चरचराने की आवाज लेस से आए तो जूते की जीभ पर सेडल सोप (saddle soap) लगाएँ: सेडल सोप में कन्डीशनिंग क्रीम होती है जिसे जूतों को चिकना करने के लिए यूज कर सकते हैं | यदि आपके जूते की जीभ उनकी लेस से रगड़ रही है और आपके चलने पर चरचर आवाज आ रही है, तो इसे बंद करने के लिए सेडल सोप को जूतों की जीभ के ऊपर सामने साइड मलें | [८]
    • आप सेडल सोप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं | यदि आप इसे नहीं मांगना चाहते, तो इसकी जगह कन्डीशनिंग ऑइल को जूतों की जीभ पर लगाएँ |
    • सेडल सोप एक बार लगाने के बाद हट जाए तो आपको इसे फिर से लगाने की जरूरत होगी |
  3. यदि मॉइश्चर (moisture) के कारण जूते चरचरा रहे हैं तो उन्हें सुखाएँ: मॉइश्चर जूतों के अंदर रहता है जिससे ये चरचराते हैं | जूतों को सुखाने के कुछ तरीके यहाँ दिये गए हैं इन्हें करने के बाद आपके जूते आवाजें नहीं करेंगे, जैसे कि: [९]
    • जूतों को किसी गर्म, सूखी जगह पर लटका दें | आप इन्हें सुखाने के लिए लांड्री रूम में या आग के पास कहीं भी लटका सकते हैं, दोनों ही जगह जूते सुखाने के लिए बढ़िया हैं |
    • जूतों के अंदर न्यूज़ पेपर भर दें | न्यूज़ पेपर इनके अंदर के मॉइश्चर को सोख लेता है | इसके लिए आप पेपर को मोड़कर एक कड़क बॉल बना लें और उसे जूते में भर दें | अब जूतों को किसी गर्म और सूखी जगह पर रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

चरचराने वाली इनसोल ठीक करें

  • बेबी पाउडर
  • पेपर टॉवल
  • नारियल का तेल

जूतों के बॉटम का चरचराना रोकें

  • ड्रायर शीट
  • सैंडपेपर
  • सुपर ग्लू (super glue)
  • क्लैंप (clamp)

जूतों के बाहर तरफ का चरचराना ठीक करें

  • नारियल तेल
  • सेडल सोप
  • न्यूज़ पेपर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,७१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?