आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक डॉग, जिसे अक्सर इन्सानों का बेस्ट फ्रेंड भी माना जाता है, ये हेल्दी रहने पर सबसे ज्यादा खुश रहता है। अपने डॉग की फिजिकल और मेंटल हैल्थ के अच्छे होने की पुष्टि करना, मतलब उसे एक्साइटेड बनाए रखना होता है, फिर चाहे आप घर पर न भी हों और वो अकेला हो। अपने पपी के साथ में समय बिताना और उसे एक हेल्दी लाइफ़स्टाइल प्रोवाइड करना, अपने डॉग को खुश रखने के लिए सबसे जरूरी होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने डॉग के मन को बढ़ावा देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप घर से बाहर हों और आपका डॉग घर में अकेला हो, उस दौरान उसे करने के लिए एक काम दें: कुत्तों को एक खास उद्देश्य के लिए पाला जाता है, चाहे वो आपका पशुओं से प्यार हो या फिर शिकार के लिए, और जब इनकी इस नेचुरल हैबिट को दबाने की कोशिश की जाती है, तब ये गलत व्यवहार करना शुरू कर देते हैं। [१]
    • एक ऐसा रुकावट वाला रास्ता तैयार करें, जिसे आपका डॉग उसकी फेवरिट ट्रीट की खुशबू लेकर फॉलो करे।
    • उसके दिमाग को किसी काम में लगाए रखने के लिए उसे काँग्स (Kongs) जैसा फूड पजल टॉय दें।
    • उसे कई सारे चबाने के लायक खिलौने के साथ में छोड़ जाएँ। ये न केवल उसके जबड़े और दांतों को मजबूती देगा, बल्कि ये उसे आपके शूज बगैरह को चबाने से रोके भी रखेगा।
    • एक डॉग वॉकर को या फिर किसी इंसान को हायर कर लें, जो आपके जाने के बाद आपके डॉग के साथ में खेल सके।
  2. उसे लोगों से दूर रखना या फिर सारा दिन घर पर रखना, उसकी इमोशनल हैल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है और जब वो कभी भी लोगों के कांटैक्ट में आए, तब उसमें लोगों के प्रति एक तरह का डर पैदा हो सकता है। लेकिन हमेशा अपने डॉग की पर्सनेलिटी को ध्यान में लेकर चलें, ताकि आपको मालूम हो कि सोशलाइज करने की उसकी क्या लिमिट्स हैं। [२]
    • अपने डॉग को एक वॉक पर ले जाएँ, डॉग पार्क तक ले जाएँ या फिर दूसरे लोगों और उनके डॉग्स के साथ में एक प्ले डेट सेट कर लें।
    • एक ऐसा फ्रेंड बनाएँ, जिसे आपका डॉग पहचानता हो और जिस पर भरोसा करता हो, अपने डॉग को दूसरे लोगों के साथ में रहने की आदत डालने के लिए, उसे हफ्ते में एक बार उनके पास छोड़कर जाएँ।
    • अगर आपके डॉग का नेचर सावधानी बरतने वाला है, तो ऐसे में उसे एक बार में केवल एक ही डॉग से मिलाएँ और ऐसा केवल तभी करें, जब दूसरा एकदम शांत हो और वो आपके डॉग को डराने न पाए। [३]
  3. ये न केवल आपके डॉग के मेंटल स्टिमुलेशन को बढ़ाएगा, बल्कि साथ में ये उसके लिए आपकी उम्मीदों को स्पष्ट करके, आपके और आपके पपी के बीच के बॉन्ड को भी बढ़ा देगा। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके डॉग के लिए कौन सी ट्रेनिंग सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगी, तो फिर आरके सर्टिफाइड पैट डॉग ट्रेनर को कांटैक्ट करें। [४]
  4. खुद को हमेशा एक लीडर की तरह बनाएँ, कभी भी खुद को उससे कम मत होने दें: अपने डॉग को प्यार और लगाव दिखाना जरूरी होता है, लेकिन उस सबसे ऊपर, ये याद रखना भी जरूरी है कि वो है तो आखिर एक जानवर ही। आपका डॉग उसकी लाइफ में एक स्ट्रक्चर या कंसिस्टेन्सी के बिना कनफ्यूज हो जाएगा, इसलिए आपके अपने रोल के साथ में जुड़े रहने की पुष्टि कर लें। [५]
    • प्लेटाइम केवल तभी के लिए सीमित रखें, जब वो शांत हो और खेलने के लिए तैयार हो।
    • जब भी आपका डॉग आपकी डाइरैक्शन या निर्देशों का पालन करे, तब उसे एक स्पेशल ट्रीट दें।
    • आपके डॉग को वॉक कराते समय, उसे हमेशा आपके पीछे या आपके साथ चलना चाहिए।
  5. अपने डॉग के सामने शांत और खुद को आगे रखने वाले बनें: कभी भी चिंता या बेचैनी वाला बर्ताव न करें। क्योंकि आप एक लीडर हैं, इसलिए इस तरह की फीलिंग्स निश्चित रूप से आपके पैट तक पहुँच जाएंगी।
    • नर्वस एनिमल्स के अग्रेसिव होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। [६]
  6. इस बात पर भरोसा करें या न करें, आपके डॉग की भी अपनी एक सेल्फ-एस्टीम (आत्म-सम्मान) होती है और ऐसी कुछ चीजें हैं, जो आप, उसके ऑनर होने के नाते उसके लिए कर सकते हैं। जब भी आपका डॉग किसी नई ट्रिक को सीखे, तब उसकी दूसरी उपलब्धियों के साथ उसकी तारीफ करें।
    • याद रखें कि आपकी आवाज की टोन अपने पैट के साथ में बात करने के लिए सबसे जरूरी होती है; उसकी तारीफ करने को, उसे कोई कमांड देने से अलग साउंड होना चाहिए। [७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने डॉग की फिजिकल हैल्थ बनाए रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खासतौर पर, अगर वो पूरा दिन घर पर अकेला रहता है, तो एक डॉग को भी इन्सानों की तरह ही एक्सरसाइज की जरूरत होती है। अपने डॉग को ब्लॉक के आसपास वॉक पर ले जाएँ या फिर उसके साथ में एक फन, इंटरेक्टिंग गेम खेलें। [८]
    • हाइड एंड सीक (छिपन-छिपाई) खेलना आपके पैट के मन और शरीर को स्टिमुलेट करेगा।
    • अगर आपके पास में एक ज्यादा एनर्जी वाली ब्रीड या प्रजाति का डॉग है, तो फिर उसे अजिलिटी क्लास (agility class) से लाभ मिलेगा, जिसे आपके लोकल शेल्टर में दिया जा सकता है।
    • एक पपी खासतौर से एनर्जाइज होता है, इसलिए टग-ऑफ-वॉर (tug-of-war) और फेच (fetch) जैसे एक्टिव गेम्स उसकी कुछ एनर्जी को बर्न कर पाएंगे और उसे सोशलाइज करने में मदद करेंगे। [९]
    • कड़क जोइंट्स वाले एक बड़े डॉग के लिए वॉटर एक्टिविटीज़ सेफ, एक्सरसाइज के लो-इम्पेक्ट सोर्स होती हैं।
    • अगर आपके पास में एक छोटा डॉग है, तो फिर एक ऐसे डॉग पार्क की तलाश करने के बारे में सोचें, जहां पर ऐसा स्पेशल एरिया हो, जिसमें आपका पैट उसके अपने साइज और उसी की तरह के दिमाग वाले पपी के साथ में सोशलाइज कर पाए, ताकि आपको उसकी सेफ़्टी के बारे में चिंता न करना पड़े।
  2. एक एनिमल तभी सबसे ज्यादा खुश होता है, जब वो एक्सरसाइज कर सके और ऐसा करने के लिए, उसे हेल्दी डाइट दी जाना चाहिए। आप आपके पपी को क्या खिलाते हैं, वो उसकी उम्र, एनर्जी लेवल और संभावित एलर्जी के ऊपर डिपेंड करता है। अगर आप कमर्शियल चीजें यूज करने का सोच रहे हैं, तो ओर्गेनिक, ग्रेन फ्री किबल (kibble) हमेशा ही अच्छे होते हैं। हालांकि, कुछ वेट्रनेरियन (पशु-चिकित्सक) डॉग्ज के लिए “इन्सानों का खाना” देना भी अच्छा मानते हैं। डॉग को दिए जाने के लायक इन्सानों का खाना इस तरह से है:
    • कच्चा, अनसाल्टेड पीनट बटर
    • बेबी कैरट (गाजर)
    • कद्दू (Pumpkin)
    • ग्रीन बीन्स
    • स्लाइस किया एप्पल
    • ओटमील [१०]
  3. अपने डॉग के लिए एक रेगुलर वेट्रनेरियन अपोइंटमेंट शेड्यूल कर लें: वेट आपके डॉग के लिए एक ओवरऑल हैल्थ स्क्रीनिंग प्रोवाइड करेगा, साथ में आपके डॉग के लिए ज़रूरी किसी भी वैक्सनेशन को भी देगा। पपीज और बड़े डॉग्ज के लिए हर छह महीने के अंदर विजिट करना बेस्ट होता है, जबकि 10 की उम्र के अंदर के एडल्ट डॉग के लिए साल में एक बार भी ठीक रहता है। [११]
    • ये विजिट आपको आपके डॉग के कान और दांत साफ रखने के लिए जरूरी मेथड्स के साथ में दूसरी हाइजीन से रिलेटेड मेथड्स का पता लगाने में भी मदद कर सकती है।
  4. इसमें उसके साथ में उसकी पहचान रखना, एक ऐसा फेंस यार्ड, जो उसे संभावित शिकारियों से बचाकर रख सके और अगर वो गर्मी के मौसम में बाहर रहता है, तो भरपूर पानी और छाँव होने का ख्याल रखना शामिल है।
    • सुनिश्चित करें कि आपका डॉग कार राइड के दौरान सुरक्षित रूप से बंधा या बैठा हुआ है और कभी भी उसके सिर को विंडो से बाहर मत निकलने दें, जिसकी वजह से वो हवा में सामने आ रही चीजों से टकरा जाए या फिर गाड़ी से बाहर गिर जाए। [१२]
    • जब तक कि आपका डॉग अच्छी तरह से ट्रेनिंग लिया न हो, यार्ड के बाहर होने पर उसे लीश में रखना जरूरी होता है, खासतौर से अगर आप एक ज्यादा ट्रेफिक वाले एरिया में रहते हैं।
    • बच्चों के डॉग के आसपास होने पर, उनके ऊपर हमेशा नजर रखी जाना चाहिए; यंग बच्चों को कभी भी छोटे डॉग को पकड़ने नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि शायद वो गलती से डॉग को नीचे गिरा सकते हैं या चोट पहुंचा सकते हैं। [१३]
  5. ये उसके स्ट्रेस लेवल को कम कर देगा और उसे महसूस हो रहे किसी भी जाइंट पेन से राहत देगा।
    • एक धीमा मसाज, जो मसल, फेट और बोन्स तक जाता हो, वो आपके नर्वस डॉग को शांत करने में काम कर सकता है।
    • डेली मसाज आपके केनाइन की लाइफ की लेंथ और क्वालिटी को बढ़ा सकती है।
    • अपने डॉग के जोइंट्स को रगड़ना उसे फिजिकल एक्टिविटी के लिए तैयार कर सकता है और उन्हें बाद में सीधे खुलने में मदद कर सकता है। [१४]
    • ग्रेट डेंस (Great Danes) और मास्टिफ़ (Mastiffs) विशेष रूप से आर्थ्राइटिस से ग्रस्त होने के शिकारी होते हैं, इसलिए डेली मसाज के अलावा, न्यूट्रीशनल सप्लिमेंट्स देना इन ब्रीड्स को हेल्दी और दर्द से मुक्त रखने में मदद देने के लिए दिया जा सकता है। [१५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने डॉग ब्रीड को खुश रखना (Keeping Your Dog Breed Happy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने गोल्डन रिट्रीवर (Golden Retriever) के कोट को नियमित रूप से ब्रश, कंघी और ट्रिम करना सुनिश्चित करें: आपका गोल्डन के मोटे कोट पर खासतौर पर एलर्जी और मैटिंग हो जाती है। उसके फर को साफ रखना उसकी त्वचा पर खुजली होने से रोकने में मदद करेगा और साथ में गरम और ठंडे मौसम के दौरान एक इंसुलेशन की तरह भी सर्व करेगा। [१६]
    • एक बोनस की तरह, वो आपके फर्नीचर पर भी ज्यादा नहीं गिरेंगे।
    • उसकी पुंछ और पैरों के फेदरिंग ले ऊपर भी खास ध्यान दें, जो बड़ी आसानी से मुड़ सकती है और जिसकी वजह से आपके गोल्डन को डिस्कंफ़र्ट हो सकता है।
  2. अपने पिट बुल (Pit Bull) को ध्यान देने के लिए दिन के कम से कम 2 घंटे निकालकर रखें: वैसे इस ब्रीड को उसकी ईमानदारी और लगन के लिए पहचाना जाता है, इसे आपके साथ में क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत होती है, ताकि ये बोर और डिस्ट्रक्टिव न बनने पाए। [१७]
    • ये हाइ-एनर्जी पिट बुल उस टाइप का नहीं होता, जिसे आप पूरे दिन के लिए अकेले छोड़ सकते हैं या एक साइड रख सकते हैं।
    • ये एथलेटिक ब्रीड कई सारे दूसरे स्पोर्ट्स के साथ, स्विमिंग, रनिंग, फेट या फ्रिस्बी खेलना पसंद करती है।
    • क्योंकि ये एक सोशल एनिमल है, एक अच्छा ट्रेनिंग पाया पिट बुल ह्यूमन इंटरेक्शन को पसंद करता है, जिसमें आपकी फैमिली, फ्रेंड्स और यहाँ तक कि अजनबियों के साथ भी टाइम बिताना शामी है, इसलिए इसे घर से बाहर लेकर जाना मत भूलें।
  3. अपने चिहुआहुआ (Chihuahua) को ठंडे या गीले मौसम में गरम रखें: इसे बहुत सीरियसली लिया जाना चाहिए, क्योंकि चिहुआहुआ को, ठीक बाकी की दूसरी छोटी ब्रीड की तरह ही, अपने खुद के टेम्परेचर को रेगुलेट करने में मुश्किल होती है और उसके ऊपर ज्यादा इंसुलेटिंग फर भी नहीं होते हैं। [१८]
    • एक चिहुआहुआ को आमतौर पर अपने ऑनर की गोद में प्यार और गर्माहट, दोनों ही दी जाना चाहिए।
    • अपने चिहुआहुआ के लिए एक स्वेटर खरीदना उसे बाहर ठंड में काँपने से रोकने में मदद करेगा।
  4. सुनिश्चित करें कि आपके टेरियर (terrier) के पास में खुद को एंटर्टेन करने के लिए खिलौने हैं, खासतौर से जब वो घर पर अकेला हो: वैसे तो टेरियर एक इंडिपेंडेंट डॉग है, लेकिन उसे काफी सारी एक्सरसाइज की जरूरत होती है। अगर आप उसे अकेले में सुरक्षित रूप से खेलने के लिए टॉय बगैरह दे देते हैं, तो इस डॉग को पूरे दिन आपकी देखरेख की जरूरत नहीं होती है। [१९]
    • अगर आपके टेरियर को घर में अकेले बिना कुछ दिए छोड़ दिया जाए, तो वो शायद खुदाई करने या फिर एंटरटेनमेंट के दूसरे इसी तरह के डिस्ट्रक्टिव तरीके अपनाना शुरू कर देगा।
    • ये खासतौर से दूसरे केनाइन फ्रेंड्स के साथ जुड़ा रहता है और टेरियर ब्रीड्स के सोशलाइजेशन के लिए प्लेटाइम काफी फायदेमंद हो सकता है।

सलाह

  • अपने डॉग को डिसिप्लिन करते समय, कठोर बनें, लेकिन अग्रेसिव नहीं। वो आपको खुश करना चाहता है, इसलिए फीडबैक हेल्दी होता है। लेकिन बेशक, अपने इस फरी फ्रेंड के ऊपर कभी भी न चिल्लाएँ या हाथ न उठाएँ।
  • अपने कुत्ते के स्वभाव को समझें; अगर आपको मालूम है कि वो अग्रेसिव हो जाता है, तो छोटे बच्चों और दूसरों से उसे दूर रखें।
  • डॉग्ज को सीखना अच्छा लगता है, उन्हें नई ट्रिक्स और कमांड्स सिखाने की कोशिश करें।
  • उन्हें जब तक क्रेट या उनके पिंजरे में मत डालें, जब तक वो इसके लिए तैयार न हों।
  • अगर आपका डॉग अच्छे से ट्रेन नहीं है, तो जब वो फेंस के अंदर न हो, तब सुनिश्चित कर लें कि आपने उसे उसकी लीश में रखा है।

संबंधित लेखों

कुत्ते को भौंकने से रोकें
नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,८९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?