आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

परिवार के नए सदस्य को चुनने पर बधाई। लेकिन प्रश्न यह है, “मैं अपने पपी की परवाह कैसे कर सकता हूँ?”(How can I take care of my puppy? याद रखिए, यह लेख उनलोगों के लिए है जिन्होंने नया पपी गोद लिया है, खरीदा है, या पाया है जो कम से कम 8 हफ्ते का है। पपीज़ का अधिकतर 8 हफ्तों में दूध छुड़ाया जाता है, और इससे पहले उनको माँ से अलग करना अस्वास्थ्यकर है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

पपी को घर लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कृपया सुनिश्चित करें कि जो पपी आप ला रहे हैं वह आपके लिए उपयुक्त है: क्या उसका कोट आपके यहाँ की जलवायु के अनुरूप है? क्या वो इतना छोटा है कि वह आप के फ्लैट या आपके घर में रह सके? क्या आप जितनी एकसरसाइज उसे दे पाएंगे, उसका ऊर्जा स्तर उसके अनुरूप है? इन प्रश्नों के ध्यानपूर्वक विचार पर आपके पपी की सेहत निर्भर है। लेकिन इसका प्रभाव आपके घर की खुशियों पर भी पड़ेगा।
  2. पपीज़ को मुंह से खोज करना पसंद होता है। अपने पपीज़ और घर को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ सावधानियाँ बरतनी होंगी।
    • आप जहां पर अपने पपी को रखना चाहते हैं उस एरिया से टूटनेवाली चीज़ो को हटा दीजिये।
    • सभी बिजली के तारों को ऊपर उठा दीजिये या ढक दीजिये, और सभी नीचे की खिडकियों को बंद कर दीजिये।
    • विषैली क्लीनिंग सप्लाइज़/केमिकल्स को दूर बंद रखें।
    • एक कूड़ा फेंकने वाली कैन रखिए जो इतनी ऊंची हो कि वह उस तक न पहुँच सके और इतनी भारी हो कि वह गिरा न सके।
    • एक निर्धारित कमरे या एरिया तक उसे सीमित रखने के लिए फ़ोल्डिंग गेट या एकसरसाइज़ पेन का प्रयोग कीजिये।
  3. दिन में उसके बेड के लिए रसोईघर या बाथरूम सबसे अच्छे स्थान हैं क्योंकि वह कमरे सामान्य रूप से गरम रहते हैं और उनके फ़र्श धोये जा सकते हैं। रात में, अपने पपी को अपने शयनकक्ष में उसके टोकरे में रखिए। इससे अगर वह रात में निपटने के लिए बाहर जाना चाहता है तो आप उसको सुन सकेंगे।
  4. एक खाने के लिए और एक पानी के लिए। यह शीशे से बहतर हैं क्योंकि इनके चिप्पड़ नहीं उखड़ते हैं और यह साफ़ रहते हैं। अगर आपके पास और पालतू पशु हैं तो उनके बीच लड़ाई से बचने के लिए उनमें से हरेक को खाना और पानी अलग-अलग प्यालों में दीजिये। खाना खिलाने के समय, आप उन्हें अलग-अलग कर दीजिये ताकि खाने के लिए लड़ाई न हो और हर पालतू पशु को आवश्यकतानुसार पोषण मिल सके।
  5. आप एक क्रेट पर भी विचार कर सकते हैं जिसमें एक क्रेट तकिया हो, एक ऐसी जगह जहाँ वह चिपट कर लेट सके, या सीकों की बनी टोकरी जिसमें बहुत से तौलिये हों। आप जो भी विकल्प चुनें, यह सुनिश्चित कर लीजिये कि वह हमेशा मुलायम, आरामदायक, और सूखा हो। ठन्डे मौसम में एक कम्बल पास में हो। उनके बीच में लड़ाई न हो, हर पालतू के पास अलग बिस्तर होना चाहिए।
  6. आपका पपी असीमित ऊर्जा से भरा गेंद जैसा होगा ,इसलिए यह सुनिश्चित करें कि उसके पास बहुत से खिलौने हों, चबानेवाले और मुलायम खिलौने। खिलौने काफ़ी मज़बूत होने चाहिए ताकि गले में फंसने के जोखिम से बचा जा सके। पपीज़ को कच्चा चमड़ा खिलौने के रूप में न दें; उसे दावत के रूप में दिया जा सकता है।
  7. प्रशिक्षण देनेवाले भोजन स्वस्थ, कम और आसानी से चबाने या निगलनेवाले होने चाहिए। उनका उद्देश्य जल्दी से यह बताना है कि पपी ने कुछ ऐसा किया है जो आपको पसंद आया। लेकिन जब आप प्रशिक्षण दे रहे हैं तो आप उनके पास इतना इंतज़ार नहीं करना चाहते हैं कि वह खाना समाप्त कर लें।
    • ”बिल जैक”(Bil Jac), “ज्युक्स मिनी नेचुरल”(Zuke’s Mini Natural) और “ग्रीनीज़” (Greenies) भोजन के बारे में भी विचार करिए।
    • सुनिश्चित कीजिये आपके पास विविधता हो: कुरकुरा और मुलायम। मुलायम प्रशिक्षण के लिए और कुरकुरा दांत साफ़ करने के लिए अच्छा रहेगा।
  8. टुकड़े-टुकड़े करनेवाला, डिब्बाबंद खाना, घर का बना खाना और कच्चा खाना सभी पपी के लिए अच्छे विकल्प हैं, लेकिन अपने पशुचिकित्सक से चर्चा कर लें। जब आप अपना पपी लायें, तो ब्रीडर से यह पूछ लें, आपका पपी वहां पर कौन सा खाना खा रहा था रेस्क्यू ग्रुप,या शेल्टर। जब वे पहली बार आपके घर आते हैं तब आप उस खाने को जारी रख सकते हैं। अगर आप परिवर्तन करना चाहते हैं, तो कुछ हफ़्तों के बाद करें, और नए खाने का बदलाव धीरे-धीरे एक सप्ताह से अधिक में करें। एक दम से भोजन बदलने से उल्टियाँ या दस्त हो सकते हैं।
    • इस तरह का पपी का खाना खरीदें जिसमें रंग, कृत्रिम महक, या हानि रोकनेवाले तत्व न मिलाये गए हों जिनसे अधिकतर कुत्तों को एलर्जी होती है।
  9. कम से कम, हर कुत्ता पालनेवाले के पास कड़े बालवाला ब्रश, कंघा,रबर दास्तानें, नाखून काटने की कैची, कुत्ते का शैम्पू, कुत्ते का कंडीशनर, कुत्ते का टूथपेस्ट, कुत्ते का टूथब्रश, और तौलिये होने चाहिए। ग्रूमिंग केवल इसलिए नहीं है कि आपका कुत्ता सुन्दर दिखे। इन उपकरणों से वह स्वस्थ और खुश भी रहेगा।
  10. एक नैलोन का हार्नेस, चपटा कॉलर (जिसमें नैलौन या चमड़ा हो), और धातु की घुंडी उसे प्रदान करें: बुरे आकार के कॉलर से पपीज़ की गर्दन में चोट लग सकती है और कंठ घायल हो सकते हैं। याद रखिये जब आप हार्नेस या कॉलर का साइज़ लें तो ध्यान रखें कि आपका पपी बढेगा।।
  11. आपका पपी जब पहली बार अपने घर में आता है तो डरा हुआ हो सकता है। पहले के कुछ दिनों में उसे अतिरिक्त प्यार और ध्यान दीजिये। हलकी सी रस्सी पहने हुए अपने पपी को घर के विभिन्न हिस्सों और बाड़े में खोजने दीजिये और आप उसके आस पास रहिये। पहले दिन आपको सबकुछ दिखाने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सामान्य जगहें अच्छी शुरुआत हैं।
    • अपने पपी को स्वतंत्रतापूर्वक मत घूमने दीजिये क्योकि दुर्घटनाएं “हो”(will) जायेंगी।
    • अपने पपी को रात में अपने कमरे में उसके टोकरे में सुलाइये ताकि उसे अलग और अकेला न लगे।
  12. यह आवश्यक है कि आप अपने पालतू के शरीर, पैर, और सर को हर दिन कई बार थपथपाएं। इससे उसे सिर्फ यही नहीं लगेगा कि उसे प्यार किया जाता है, बल्कि इससे आपके और उसके बीच एक प्रगाढ़ बंधन भी बनेगा। [१]
  13. पपी, इंसानों के बच्चों की तरह कोमल होते हैं। अगर आपको उसे उठाना हो तो संभाल के उसे झट से उठा लें। हर समय उसकी छाती के नीचे एक हाथ रखें। ।
  14. प्राकृतिक रूप से पपी जिज्ञासु होते हैं, और बहुत ध्यान रखने के बावजूद वह बाड़े के बाहर निकल जाते हैं और खो जाते हैं। यह सुनिश्चित करें कि आपका पपी एक आरामदायक समायोजित कॉलर टैग के साथ पहने है जिसमें आपकी संपर्क सूचना है। टैग में आपके पपी का नाम, आपके पते और फ़ोन नंबर के साथ होना चाहिए।
    • कई अधिकार-क्षेत्रों में आवश्यकता होती है कि आप कुत्ते का लाइसेंस लें। यह अच्छा विचार है कि आप अपने कुत्ते का लाइसेंस ले लें यद्यपि उसकी आवश्यकता न हो।
    • कुत्ते का लाइसेंस लेने के लिये आपको अपने पपी को रेबीज़ का टीका लगवाना होगा।
  15. माइक्रोचिप छोटी होती है- चावल के एक दाने के बराबर- और त्वचा के अन्दर लगाई जाती है, गर्दन के पीछे और कंधे के ऊपर। आप माइक्रोचिप अपनी संपर्क सूचना के साथ पंजीकृत करवाएंगे जब पशुचिकित्सक उसे आपके पपी के लगायेंगे। अगर आपका कुत्ता कभी भी खो जाता है, तो एक पशुचिकित्सक या शेल्टर उस चिप की स्कैनिंग कर सकेंगे और आपको आपके पालतू से मिलवा सकेंगे।
    • यद्यपि आपके पपी के कॉलर और टैग लगा हुआ है, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सभी पालतू पशुओं के माइक्रोचिप लगी होनी चाहिए जिन्हें हटाया नहीं जा सकता।
  16. एक सुरक्षित-चहारदीवारी वाला बाड़ा आदर्श है। यह जानने के लिए थोडा प्रयोग कीजिये कि उसे किस तरह के खिलौने पसंद हैं। इनडोर, अपने “खेलबाड़े” (playpen), या खेल एरिया में अपने कुत्ते को सीमित करने के लिए एक्सर्साइज़ पेन का प्रयोग करें। [२]
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने पपी को खाना खिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जबकि सस्ता सामान ख़रीदना आकर्षक होता है, लेकिन आपके कुत्ते के लिए यह सर्वोत्तम पसंद नहीं है। ऐसे खानों को देखें जिनमें उच्च कोटि प्रोटीन हो जैसे मछली, मुर्गा, भेड़ का बच्चा, गाय का गोश्त, और/या अंडे। अपने पशु चिकित्सक से आहार की पसंद के बारे में बात करिए। अगर आप उसका भोजन बदलना चाहते हैं , तो इतना धीरे-धीरे करिए कि उसका पेट खराब होने की आशंका कम हो जाए।
  2. उसको पपीज़ के लिए बनाया भोजन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में कई बार दीजिये। हर खाने के लिए मात्रा उसकी नस्ल और आकार पर निर्भर करती है; अपने कुत्ते की नस्ल के अनुसार सिफारिश की गयी मात्रा को देखिये। आपके पपी की नस्ल, आयु, और आकार के हिसाब से सिफारिश की गयी न्यूनतम खुराक दीजिये। अगर आपका पपी बहुत दुबला है, या आपके पशुचिकित्सक सलाह देते हैं तो खुराक बढ़ा दें। कितनी बार खाना दिया जाय यह पपी की उम्र पर निर्भर करता है।
    • 6-12 हफ्ते: रोज़ 3 से 4 बार
    • 12-20 हफ्ते: 3 बार रोज़
    • 20+ हफ्ते: 2 बार रोज़
  3. छोटे और ट्वाय नस्ल के कुत्तों के लिए खिलाने के विषय में दिशानिर्देशों का पालन कीजिये: बहुत छोटी नस्लें (यार्कशायर टेरिअर्स, पामेरियंस, चिहुआहुआज़ आदि।) को निम्न रक्तशर्करा हो सकती है। इन पपीज़ को अक्सर पूरे दिन खाने की आवश्यकता होती है (या हर 2-3घंटों पर) जब तक वह 6 माह की आयु के नहीं हो जाते। इससे वह रक्त्शर्कारा के बहुत गिरने से बच जाते हैं, जिससे उन्हें कमजोरी, भ्रान्ति, और दौरा भी पड़ सकता है। [३]
  4. खाना खिलाना उसे सेंदमारी और खाने को गले तक भरने से बचाएगा। इससे भी अधिक, आपका पपी अच्छी चीज़ों जैसे घर के इंसानों के साथ खाना खाना से अपने को जोड़ेगा और इससे आपके और उसके बीच में सम्बन्ध बनेगा। पपी के पास खाना समाप्त करने के लिए सीमित समय होना चाहिए , संभवतः खाना समाप्त करने के लिए 20 मिनट पर्याप्त हैं। [४]
  5. अपने पपी को खाते हुए देखना उसके स्वास्थ्य को मापने का एक अच्छा तरीक़ा है। अगर वह एकदम से अपने खाने में रूचि लेना बंद कर देता है, तो उस पर ध्यान दीजिये। यह व्यवहार किसी खाने की पसंद के कारण भी हो सकता है, और चिकित्सा की आवश्यकता भी हो सकती है।
    • यह आपका काम है कि आप उसके व्यवहार के किसी भी परिवर्तन पर ध्यान दें। इसके बाद आप अपने पशुचिकित्सक से संपर्क करें, और उचित क़दम उठाकर यह जानने का प्रयास करें कि इस परिवर्तन का कारण क्या है।
  6. यह आकर्षक हो सकती है लेकिन याद रखें कि इंसानों का खाना उसे अस्वास्थ्यकर मोटापा दे सकता है। साथ ही उसका स्वास्थ्य ख़तरे में पड़ सकता है, मेज़ की जूठन खिलाने से आपके कुत्ते को भीख मांगने का प्रशिक्षण मिल सकता है यह एक संगीन आदत है और इसे समाप्त करना सबसे मुश्किल होता है।
    • अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए, अपने कुत्ते को विशेष रूप से उसी के लिए तैयार किया गया खाना खिलाइए।
    • जब आप मेज़ पर खाना खा रहे हों तो उसके ऊपर बिलकुल ध्यान न दें।
    • अपने पशुचिकित्सक से पूछें कि कौन से “लोगों”(people) के खाने कुत्तों के लिए सुरक्षित हैं। इनमें भुना हुआ चिकन ब्रेस्ट या ताज़ी हरी फलियाँ हो सकती हैं।
    • अधिक वसावाले खाने समस्या कर सकते हैं जैसे कि कुत्तों में पैनक्रियाटाइटिस।
  7. आपके कुत्ते का शरीर आपसे बहुत फ़र्क़ है कुछ खाने ऐसे हैं जो आप पचा लेते हैं लेकिन उसके लिए खतरनाक रूप से विषैले हैं। ऐसे खानों की आंशिक सूची में शामिल हैं:
    • अंगूर
    • किशमिश
    • चाय
    • मदिरा
    • लहसुन
    • प्याज़
    • एवोकैडोज़
    • नमक
    • चोकलेट
    • अगर आपका कुत्ता इनमें से एक भी चीज़ खाता है, तो स्थानीय पशु चिकित्सालय या अपने पशु विशेषज्ञ से फ़ोन द्वारा या जाकर संपर्क करिए।
  8. खाने के विपरीत, आपको हर समय अपने पालतू के लिए एक पूरा कटोरा पानी रखना चाहिए, ध्यान रखिये कि आपके पपी को इतना अधिक पानी पीकर पेशाब करना होगा। आप उसे रस्सी में बांधकर बाड़ेवाले पिछवाड़े में ले जाइए ताकि आपके घर में उसके साथ कोई दुर्घटना न घटे।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने कुत्ते को स्वस्थ रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. असुरक्षित या गन्दा परिवेश उसके पूर्ण सुख के लिए नुकसानदेह हो सकता है, और आपको पशु चिकित्सा के बिलों का भुगतान करने में काफी पैसा व्यय करना पड़ सकता है।
    • गंदे बिस्तर को तुरंत धोइए। घर में ही अपने पपी को प्रशिक्षित कीजिये, और यदि आपको बिस्तर पर पेशाब या मल मिलता है तो उसे जितना जल्दी हो सके बदल दीजिये।
    • ऐसे बहुत से साधारण से पेड़ हैं जो पपीज़ के लिए विषैले होते हैं और वह उन्हें चबाना पसंद करते हैं। लिली ऑव द वैली, ओलिएन्डर, अज़ेलिया, यू, फॉक्सग्लव, रहोडोडेन्ड्रान, रहबर्ब, और शैमराक को अपने पपी से बहुत दूर रखिये।
  2. यह सुनिश्चित कीजिये कि उसे काफी व्यायाम करने को मिले: भिन्न नस्लों को अलग-अलग मात्रा में व्यायाम की आवश्यकता होती है। (इस बात को आपको पपी चयन करते समय ही सोच लेना चाहिए)। आप अपने पपी को रस्सी में बांधकर मैदान या बगीचे में ले जाएँ ताकि वह खोज और थोड़ा व्यायाम कर सके। जब आपका पशुचिकित्सक कहे कि अब सुरक्षित है तब आप उसे मैदान के बाहर थोड़ी दूर घुमाने ले जाइए। पपीज़ के लिए यह सामान्य है कि थोड़ी ऊर्जा खर्च होने के बाद वह लम्बा ऊंघते हैं।
    • जबकि आपके पपी का शरीर अभी भी विकसित हो रहा है, आप उसे कठोर और श्रमसाध्य व्यायाम से बचाएं। लम्बी (एक मील से अधिक) दौड़ से बचाएं जब तक वह 9 माह का नहीं हो जाता।
    • अपने पपी को दिन में लगभग एक घंटे घुमाएं, इस अवधि को 2 से 4 बार में बाँट लें। उसे अन्य कुत्तों से परस्पर दोस्ती करने दें, जब वह मिलते हैं। (यह तभी करें जब आपके पपी के टीकाकरण की श्रृंखला समाप्त हो जाती है।
  3. एक पशुचिकित्सक का चुनाव करिए अगर आपके पास अभी तक कोई नहीं है: [५] अपने मित्रों से पशुचिकित्सीय सिफ़ारिशों के बारे में पूछिए। एक बार आपके पास कुछ विकल्प आ जाएँ, तो हर क्लीनिक में जाकर देखिये आपको कौन सर्वाधिक पसंद है। ऐसे क्लीनिक का चुनाव कीजिये जो मित्रवत हो, जिसका प्रबंधन अच्छा हो, और जो साफ़ लगे। पशुचिकित्सक और उनके स्टाफ से प्रश्न पूछिए- उनको अपनी योग्यता के अनुसार हमेशा उत्तर देना चाहिए। आपको यह विश्वास होना चाहये कि आपने जो भी पशुचिकित्सक चुना है आप उसके साथ सहज हैं।
  4. जब वह 6 से 9 हफ्ते का हो, तो आप उसे टीकाकरण की श्रृंखला आरम्भ करने के लिए पशुचिकित्सक के पास ले जाइए। आप पशुचिकित्सक से डिस्टेंपर, पैराइन्फ़्लुएन्ज़ा, कैनाइन हेपेटाइटिस, और पार्वोवायरस के बारे में बात करिए। उनके पास आपके विशेष कुत्ते और आपके एरिया के जोखिम को देखते हुए कुछ और महत्वपूर्ण टीकों के सुझाव हो सकते हैं।
    • जब आप पहली बार पशुचिकित्सक के पास जाएँ तो कृमिनाशक दवाओं के बारे में बात करना सुनिश्चित कीजिये। पशुचिकित्सक रूटीन पैरासाइट्स जैसे राउंडवर्म के लिए तुरंत कृमिनाशक बता सकते हैं। या, वह मलीय जांच के लिए स्टूल का नमूना चाह सकते हैं ताकि दवा लिखने से पहले परजीवी प्रमाणित हो सके।
    • क्रिमिनाश आपके पपी के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि आपके लिए भी एक अच्छा विचार है। बहुत से परजीवी जो आपके पपी को संक्रमित करते हैं वह इंसानों तक भी पहुँच सकते हैं और आपके परिवार में स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
  5. अपनी पहली भेंट के बाद, जब आपका पपी 12 से 16 हफ़्तों का हो, तब आप रेबीज टीके के लिए पशुचिकित्सक के पास जाइए। आप अपने पशुचिकित्सक से अपने एरिया के लिए अनुशंसित (और कानूनी तौर से आदेशित) रेबीज़ टीकाकरण विज्ञप्ति के बारे में पूछिए।
  6. अपने पशुविशेषज्ञ से शल्यचिकित्सा के समय इस बारे में अनुशंसा के बारे में पूछिए। सामान्य रूप से पशुचिकित्सक टीकाकरण के बाद तक इंतज़ार करने को कहते हैं, लेकिन इसके और भी कारण हो सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए, स्पे की प्रक्रिया बड़ी नस्लों में और जटिल और मंहगी है। अगर आपकी कुतिया विशेष बड़ी है तो पशुचिकित्सक उसका स्पे उसके 20 से 25 किलो पहुँचने से पहले करने को कह सकते हैं।
    • फीमेल कुत्तों को पहली हीट साइकिल से पहले स्पे करवाएं। इससे प्योमेटरा, ओवेरियन कैंसर, और स्तन के कैंसर का जोखिम कम हो जाता है। [६]
  7. पशुचिकित्सक के पास कुत्ते की यात्रा को मनोरंजक बनाइये: पपी लिए दावत का सामान और खिलौने लाइए ताकि वह पशुचिकित्सक से मिलने के अनुभव को मनोरंजन समझे (या कम से कम बर्दाश्त कर सके)। उसकी पहली जांच से पहले, अपने पपी को पैर, पूँछ और मुंह छूने से परिचय कराइए। उस तरह, यह उसके लिए इतना असामान्य नहीं होगा जब पशुचिकित्सक उसका निरीक्षण करेगा।
  8. अपने पपी पर आँख रखिये ताकि अगर उसे कोई समस्या होती है तो जल्दी पता चल सके। आपके पपी की आँखे चमकदार होनी चाहिए, और आँखों और नथुनों से किसी तरह का स्राव नहीं निकलना चाहिए। पपी का कोट साफ़ और चमकदार होना चाहिए; मैटिंग या छरहरा होने के ऊपर भी ध्यान दीजिये। अपने पपी की जांच कीजिए कहीं कोई गाँठ, सूजन, या त्वचा पर कोई ददोरा तो नहीं है, या पूँछ के पास दस्त का कोई निशान हो।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने पपी की ग्रूमिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्रश करने से आपका पालतू साफ़ और स्वस्थ रहता है और इससे आप उसकी त्वचा और फ़र की ससमस्याओं को देख भी सकते हैं। ब्रश किस तरह का हो और धोने तथा सजाने की आवश्यकताएं नस्ल के अनुसार भिन्न होती हैं। अपने पशुचिकित्सक, ग्रूमर या ब्रीडर से इस बारे में अधिक जानकारी लीजिये।
    • अपने पपी को उसके पेट और पीछे के पैरों के समेत पूरा ब्रश कीजिये।
    • जब आपका पपी छोटा हो तभी शुरू कर दीजिये ताकि वह ब्रश से भयभीत न हो।
    • दावतों और खिलौनों का प्रयोग करते हुए छोटे-छोटे पाठों से शुरू कीजिये। शुरू में उसे कुछ ही मिनट ब्रश कीजिये ताकि उसे दबाना न पड़े।
    • उसके चेहरे और पैरों को किसी ऐसे उपकरण से मत ब्रश कीजिये जिससे उसे दर्द हो।
  2. अपने पशुचिकित्सक या ग्रूमर से पूछिए कि वह आपको नाखून काटने की सही तकनीक दिखाएँ। गलत तरीक़े से आपके पपी को चोट लग सकती है, अगर आप नाखून को जिंदा मांस के पास से काट देते हैं। यह विशेषकर महत्वपूर्ण है अगर आपके पपी के नाखून काले हैं तो मांस को अलग करना मुश्किल हो जाता है।
    • नाखून जो बहुत लम्बे होते हैं वह कुत्ते की कलाईयों पर ज़ोर डालते हैं, साथ ही फ़र्श, फ़र्नीचर, और संभवतः लोगों को भी नुक्सान पहुंचा सकते हैं।
    • अपने पपी के नाखून सप्ताह में एक बार काटिए यदि आपके पशुचिकित्सक द्वारा अन्यथा निर्देश न दिया गया हो।
    • उसे दावतें और प्रशंसा दीजिये, और उसपर दबाव न पड़े इसलिए शुरू में कुछ ही नाखून काटिए।
  3. चबानेवाले खिलौने पपी के दांतों को स्वस्थ रखते हैं। विशेषकर कुत्तों के लिए बनाये हुए टूथब्रश और टूथपेस्ट भी आपके पपी के दाँतों को साफ़ और स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। अपने पपी को अभ्यास करवाइए कि वह दांतों को धीरे ब्रश करवाए ताकि उसे सकारात्मक अनुभव हो। [७] उसके ऊपर दावतों और प्रशंसा की बौछार करना न भूलें!
  4. आवश्यकता से अधिक साफ़ करने से आपके कुत्ते की त्वचा शुष्क हो सकती है और उसके कोट से महत्वपूर्ण तेल निकल सकते हैं। धीरे-धीरे अपने पपी को पानी में जाने और नहाने की प्रक्रिया सिखलाइये। उसे हमेशा की तरह दावतें और प्रशंसा दीजिये।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने पपी को प्रशिक्षण देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कुत्ते को सफाई से रहना सिखलाइये:पहले दिन जब आप अपने पपी को घर लाते हैं तभी से यह प्रक्रिया शुरू कर दीजिये। जितना अधिक आप इंतज़ार करेंगे, उतनी ही अव्यवस्था आपको झेलनी पड़ेगी, और उतना ही आपके कुत्ते को प्रशिक्षित करना कठिन होता जाएगा। शुरू के कुछ दिनों में ट्रेनिंग पैड्स का इस्तेमाल कीजिये। जबकि बाहर ले जाने में इनका प्रयोग नहीं हो सकता है, यह मध्यवर्ती स्थिति में उपयोगी हैं। विशेषकर यदि आपके घर में पिछवाड़ा नहीं है। ।
    • अपने पपी को समाचार पत्र या ट्रेनिंग पैड से व्यायाम घेरे में रखें जब उसका निरीक्षण न हो रहा हो।
    • उसे पूरे घर में घूमने न दें। अगर आप उससे नहीं खेल रहे हैं, उसे उसके टोकरे या व्यायाम घेरे में रखें, या उसको अपनी बेल्ट में रस्सी से बाँध लें या आप जहाँ बैठे हैं वहां रखें।
    • उसके संकेतों पर ध्यान दें कि वह बाहर जाना चाहता है, और उसे यदि आवश्यकता हो तो तुरंत बाहर ले जाएँ। हर बार उसे उसी जगह ले जाएँ।
    • घर से बाहर का प्रयोग करने के लिए उसकी तुरंत प्रशंसा करें (और दावत दें)
  2. अपने कुत्ते के लिए क्रैट प्रशिक्षण पर विचार करें: बहुत से मामलों में क्रेट प्रशिक्षण मददगार है। सबसे पहले, यह विध्वंसात्मक व्यवहार को मोड़ देता है, जिससे आप अपने कुत्ते को अकेला छोड़कर बिना चिंता के सो सकते हैं। दूसरे, यह पाटी प्रशिक्षण का प्रभावी तरीक़ा है (अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए)।
  3. परिवार में एक शिष्ट कुत्ते का होना खुशी का कारण होता है। अच्छी आदतें सिखाना उसको दाहिने पंजे से आरम्भ कीजिये, इससे आप और आपके पालतू के बीच बेहतर रिश्ते बनेंगे। शुरू में अच्छी आदतें डालने से अधिक कठिन होता है बुरी आदतों को समाप्त करना।
    • अपने कुत्ते को बुलाना सिखलाइये।
    • अपने कुत्ते को बैठना सिखलाइये।
    • अपने कुत्ते को लेटना सिखलाइये।
  4. अपने साथ घुमाने की आदत डालने के लिए अपने पपी को नियमित रूप से कार में घुमाने ले जाइए। अन्यथा, कार में जाने से उसे व्यग्रता हो सकती है। अगर आपका पपी कार में बीमार हो जाता है, तो मतली को ठीक करने के लिए पशुचिकित्सक को औषधि देने को कहें। यह आप दोनों के लिए घूमने जाना सुखद बना देगा। ।
  5. पपीज़ के लिए आज्ञाकारिता की कक्षा में नाम लिखवाइए: निस्संदेह, इससे आपको अपने कुत्ते को बेहतर प्रशिक्षण देने में सहायता मिलेगी। लेकिन यह उसे और सामाजिक बनाएगा, कि कैसे अपरिचित कुत्तों और इंसानों के साथ आचरण किया जाय।

सलाह

  • छोटे बच्चों के साथ सावधान रहिये और सुनिश्चित कीजिये कि हरेक को पपी के बारे में नियम मालूम हैं(उदाहरण के लिए

उठाना, बुरी तरह से न रखना, आदि)

  • सुनिश्चित करें कि आपके पपी को पर्याप्त मात्रा में आराम मिले।(कम से कम 6 से 10 घंटे)
  • अपने पपी को ढेर सा प्यार, सकारात्मक ध्यान, और अच्छे व्यवहार के लिए सौम्य(लेकिन दृढ भी ) मार्गदर्शन दीजिये।
  • अगर आप पपी को एक बच्चे के लिए लाते हैं, तो उसको स्वयं देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि छोटे बच्चे जल्दी रूचि खो देते हैं।
  • अपने पपी के खाने के बर्तन रोज़ गर्म पानी और बर्तन धोनेवाले साबुन से धोइए। या, उन्हें डिशवाशर में डाल दीजिये। खाने के बर्तनों को धोना बीमारी से और बैक्टीरिया बढ़ने से बचाता है। यह हर समय के खाने को और आनंददायक बनाता है।
  • अपने कुत्ते के दांतों को ब्रश करने के बजाय, आप अपने कुत्ते को काउ इयर्स या कुछ उस जैसा ही चबाने को दे सकते हैं। जब आपका कुत्ता उसे चबायेगा, तो उसके दांत साफ़ हो जायेंगे।
  • सावधान हो जाइए, अन्य कुत्ते या जानवर हमला कर सकते हैं और/या आपके पपी को मार सकते हैं। यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप उसकी परवाह करें। अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहाँ बाड़ा नहीं है, तो एक रस्सी बांध लें। पपी आसानी से घूमते हुए दूर निकल जाते हैं, और क्योंकि वह इतने छोटे होते हैं, उनको ढूंढना मुश्किल हो जाता है।
  • आप यह सुनिश्चित कीजिये कि आपके पपी के एक माइक्रोचिप लगा है। अगर यह लगा है, तो अधिक उम्मीद है कि जब वह खोता है तो आपको जल्दी मिल जाय।

चेतावनी

  • आप उसे अपरिचित कुत्तों से न मिलवायें जब तक उनके टीके न पूरे हो जाएँ। आपको शुरू में अपने पपी को मित्रवत, टीका लगे हुए, जो दूषित न हों ऐसे कुत्तों से सामाजिक बनाना चाहिए।
  • ऐसा आस-पास कुछ भी पड़ा न रहने दें जिससे आपके पपी का दम घुट जाए।
  • यह पेज केवल उन पपीज़ के लिए है जो आठ हफ़्ते या उससे अधिक के हैं। आपको आठ हफ़्ते या उससे कम के पपी को न खरीदना चाहिए और न हि गोद लेना चाहिए क्योंकि वह नए घर में जाने के लिए बहुत छोटे होते हैं। कुछ राज्यों में, ऐसे नियम है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पपी (अगर आपका घर छोटा है तो छोटा ही लीजिये जैसे वेस्टी या योरकी)
  • दो स्टेनलेस स्टील के कटोरे
  • चबानेवाले खिलौने
  • पपी की दावतें (मुलायम और कुरकुरे)
  • पपी शॉट्स
  • डिवारमर
  • न्यूटर/स्पे
  • आरामदायक बिस्तर
  • डॉगहाउस छाया में और सर्दी की ठंडी हवाओं से दूर अधिक आयु के कुत्ते के लिए होना चाहिए (अगर वह बाहर रह रहा है)
  • नायलॉन हार्नेस और चपटा कालर
  • नायलॉन की रस्सी
  • मेटल टैग (आपके कुत्ते का नाम, आपका फ़ोन नंबर, और आपका पता)
  • पपी फ़ूड
  • बेसिक ग्रूमिंग टूल्स (ब्रश, नेल क्लिपर्स )
  • पेट (pet) का बीमा (वैकल्पिक)
  • फ्ली और टिक से बचाव- अपने पशुचिकित्सक से पूछें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७०,५६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?