आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपको किसी पार्टी में जाना है, और पार्टी में एक खास पहनावे को पूरा करने के लिए बालों का कलर ग्रे करना है, तो यहाँ पर आपके बालों को अस्थायी रूप से ग्रे कलर करने के लिए बहुत सारे उपाय दिये जा रहे हैं | अपने बालों को जल्दी से कलर करने का उपाय यह है, कि आप टेलकम पाउडर (talcum powder) या व्हाइट (white) पाउडर की परत ब्रश से अपने बालों में लगा कर, ऊपर से हेयरस्प्रे से स्प्रे कर के पाउडर को सेट कर सकते हैं | आप बालों में ग्रे कलर का हेयर स्प्रे भी कर सकते हैं, या फिर हेयर चॉक (hair chalk) से भी अपने बालों में अस्थायी ग्रे कलर कर के इन्हें ज्यादा वास्तविक बना सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बालों में ब्रश से पावडर लगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप बाजार से व्हाइट फेस पाउडर, टेलकम पाउडर, या कॉर्नस्टार्च (cornstarch) खरीदें | पाउडर को एक कटोरे में निकाल लें, और एक मेकअप करने वाले स्पंज या ब्रश को पाउडर में डुबाएँ | [१]
  2. बालों को ग्रे करने के लिए अपनी कनपटी के पास के बालों में ब्रश या स्पंज से पाउडर लगाना शुरू करें, आपको जहाँ जरूरत लगे वहाँ अच्छे से और पाउडर लगाते जाएँ | हालाँकि पाउडर व्हाइट है, लेकिन आपके बालों का रंग काला है, और बालों पर लग जाने के बाद उनमें मिलकर यह ग्रे दिखता है | [२]
    • यदि आप बड़ी उम्र के दिखना चाहते हैं, तो पाउडर को सिर्फ अपनी कनपटियों पर ही लगाएँ, जिससे यह ग्रे हो जाएंगी और आपको ओल्डर लुक देंगी, क्योंकि जब लोगों की उम्र बढ़ती है, तो सबसे पहले उनकी कनपटी के बाल सफेद होते हैं |
    • अपने बालों की जड़ों की तरफ ध्यान दें और पाउडर जड़ों से ऊपर की तरफ लगाएँ, विशेषकर आपके फेस के पास वाले बालों की जड़ों में अच्छे से पाउडर लगाएँ | क्योंकि जड़ों से ऊपर की तरफ बाल ग्रे होना प्राकृतिक होता है, और यह आपको ज्यादा वास्तविक दिखायेगा |
    • ध्यान रखें कि पाउडर आपके फेस पर न लगे | यदि आपके माथे या गले में कहीं भी पाउडर लग जाए तो इसे एक गीले कपड़े से साफ कर लें |
  3. यदि आप पूरे बालों को प्रभावशाली ग्रे कलर के करना चाहते हैं, तो अपने बालों के ऊपर पाउडर छिड़कें | इसके लिए आप सिंक (sink) के पास उल्टे खड़े होकर अपने सिर को पीछे तरफ झुका लें, और थोड़ा-थोड़ा पाउडर बालों पर छिड़कते जाएँ | अपने कंधों पर टॉवल डाल लें, जिससे पाउडर बालों में छिड़कते समय आपके ऊपर न फैले | [३]
  4. जब आप पाउडर को अपने बालों पर छिड़क लेते हैं, उसे उँगलियों से अच्छे से मिलाएँ | आप अपने सिर के शीर्ष से शुरू करें और नीचे तक पूरे बालों में पाउडर को अच्छे से मिला दें |
  5. जब आप पाउडर को बालों में अच्छे से मिलकर एक-सा कर लें, तो उनमें पर्याप्त मात्रा में हेयरस्प्रे कर के पाउडर को सेट करें | [४]
    • व्हाइट पाउडर शैम्पू करने से आसानी से निकल जाता है |
विधि 2
विधि 2 का 4:

व्हाइट ग्रीसपेंट (greasepaint) का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. व्हाइट या ग्रे ग्रीसपेंट में एक टूथब्रश को डुबाएँ: प्रोफेशनल वाला मेकअप करने का व्हाइट या ग्रे कलर का ग्रीसपेंट खरीदें, जो अक्सर जोकरों के मेकअप के लिए यूज करते हैं | यह आपको किसी भी मेकअप की शॉप पर मिल जाएगा | टूथब्रश को ग्रीसपेंट में डुबाएँ और उसमें अच्छे से पेंट लपेट लें | [५]
    • ग्रीसपेंट, पाउडर की बजाय ज्यादा देर तक आपके बालों में लगा रहता है, और यह फैलता भी नहीं है |
    • यदि आपके बाल लंबे हैं और आप इसे पूरे बालों में लगाते हैं, तो आपको सिर में भारीपन लगेगा, क्योंकि यह पाउडर से ज्यादा भारी होता है |
    • व्हाइट या ग्रे दोनों ही पेंट सही रहेंगे, निर्भर करता है कि आप कितना ग्रे शेड चाहते हैं | यदि आप इसे हल्के हाथ से लगाते हैं, तो यह आपके बालों के कलर में मिलकर ग्रे कलर जैसा नेचुरल लुक देता है |
  2. ग्रीसपेंट को अपने बालों में टूथब्रश से आप वैसे ही लगाएँ जिस तरह आपने पाउडर लगाया था, सबसे पहले कनपटी से शुरू करें, इसके बाद माथे और बालों की जड़ों में अंदर से बाहर की तरफ पेंट लगाएँ | [६]
    • ग्रीसपेंट को हल्के हाथ से अच्छे से सभी लेयर्स में लगाएँ, यदि कहीं ज्यादा लग जाए तो यह धब्बेदार दिखेगा |
  3. यदि आप पूरे बालों को प्रभावशाली तरीके से ग्रे करना चाहते हैं, तो पूरे बालों में हेयरब्रश से पेंट लगाएँ | ग्रीसपेंट की मोटी परत को हेयरब्रश में लगा लें और इसे तब तक बालों में लगाते रहें जब तक आपको मनचाहा लुक नहीं मिल जाता | [७]
    • जब बाद में आप शैम्पू करेंगे तो ग्रीसपेंट आसानी से धुल जाएगा |
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने बालों में अस्थायी ग्रे हेयरस्प्रे से स्प्रे करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक चौड़े दांते वाली कंघी से अपने पूरे बालों में कंघी कर लें | अब साइड से सेक्शन निकाल कर बालों को ऊपर से बीच तक कंघी करें | [८]
    • बालों में अच्छी तरह कंघी करने से पूरे बाल सुलझ जाते हैं, और उनमें हेयरस्प्रे ज्यादा एक-सा होता है |
    • यदि आपके बाल छोटे हैं, तो उनमें कंघी करने की जरूरत नहीं है |
  2. अपने ऊपरी बालों पर ग्रे हेयरस्प्रे से स्प्रे करें: कंघी से अपने बालों को ऊपर कर के पकड़े रहें और सिर के टॉप सेक्शन पर स्प्रे करें फिर इन्हें एक-सा मिलाने के लिए उनमें हल्के हाथ से कंघी करें | यदि आपके बाल छोटे हैं, तो आप अपने पूरे सेक्शन में एक-साथ ग्रे हेयरस्प्रे कर सकते हैं, और यदि आपको ज्यादा प्रभावशाली लुक चाहिए है, तो बालों की लेयर्स बना लें | [९]
    • आपको अस्थायी ग्रे या सिल्वर कलर का हेयरस्प्रे सभी ब्यूटी सप्लाई स्टोर (beauty supply store) पर मिल जाएगा |
    • सिल्वर हेयरस्प्रे कॉमन लग सकता है, लेकिन यह चमकता हुआ असर भी डालता है, इसलिए आप इसे खरीदने से पहले इसके पेकिट को पढ़ लें या शॉप के मालिक से सलाह ले सकते हैं |
    • आपके बालों को कलर करने के लिए हेयरस्प्रे बड़े असरदार होते हैं, लेकिन ये आपके बालों को कठोर बना सकते हैं, और निर्भर करता है कि आपने कितना ज्यादा या कम इसे लगाया है |
  3. जब आप बालों के ऊपरी आधे सेक्शन में हेयरस्प्रे कर लेते हैं, और उनमें कंघी कर लेते हैं, अब बाकी बचे नीचे के आधे सेक्शन पर कंघी करें और बालों के छोर तक स्प्रे करें | [१०]
  4. इसी तरीके से अपने पूरे सिर में कंघी करते जाएँ और सेक्शन निकाल कर पहले ऊपर के आधे भाग में स्प्रे करें फिर नीचे वाले बालों को कंघी कर के उनमें हेयरस्प्रे करते जाएँ | पीछे के बालों में कंघी और स्प्रे करने के लिए दर्पण की मदद लें और सारे बालों में अच्छी तरह से स्प्रे करें | [११]
    • कलर वाला हेयरस्प्रे धोने के लिए शैम्पू को 1 से 3 बार करें | [१२]
विधि 4
विधि 4 का 4:

हेयर चॉक के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्यूटी सप्लाई स्टोर से ग्रे या सिल्वर कलर की चॉक खरीदें और उसे आगे से थोड़ा-सा गीला कर लें | एक स्प्रे बोतल में पानी भर कर अपने बालों को गीला करें | [१३]
    • हेयरचॉक के कलर, साइडवॉक (sidewalk) चॉक और पेंटिंग की पेस्टल (pastel) चॉक से भी ज्यादा पक्के होते हैं |
  2. अपने पूरे बालों में कंघी करें, फिर बालों का एक भाग निकालें और उसे अपने फेस से दूर करते हुये पकड़ें |
  3. अपने बालों की जड़ों से शुरू करें, चॉक को गीले बालों की टिप से लेकर नीचे की तरफ लगाएँ और बालों के पूरे सेक्शन को कलर कर दें | [१४]
  4. इसी तरह अपने सारे बालों के सेक्शन निकालते जाएँ और उनमें ग्रे चॉक से कलर करते जाएँ | यदि आपके बाल लंबे हैं, तो आपको चॉक को बार-बार गीला करने की जरूरत पड़ेगी |
  5. चॉक के कलर को बालों में सेट करने के लिए हीट एप्लाय (heat apply) करें: जब आप पूरे बालों में ग्रे कलर की चॉक का कोट (coat) कर लेते हैं, तो उन्हें पूरे दिन के लिए सेट करने के लिए, एक मिनिट के बाद बालों को ब्लो-ड्रायर (blow-dryer) करें | यदि आप बालों के कलर को कुछ दिनों तक और लगाए रखना चाहते हैं, तो जिन बालों को ग्रे किया है उन्हें स्ट्रेटनर (straightener) या कर्लर (curler) से सेट करें |
  6. हेयरस्प्रे से सेट नहीं करने पर अक्सर हेयर चॉक का कलर कपड़ों पर लग जाता है, इसलिए अपने बालों को चॉक के कलर की रगड़ से बचाने के लिए हेयरस्प्रे से स्प्रे करें | [१५]
    • हेयर चॉक एक या दो बार शैम्पू लगाने पर निकल जाती है |

सलाह

  • यदि आपको ग्रे कलर के निकलने की कोई चिंता नहीं है कि ये कुछ सप्ताह में निकलेगा, तो आप सेमी-परमानेंट (semi-permanent) हेयर डाय भी करवा सकते हैं | यह भूरे या ब्लीच किए बालों पर सही तरीके से होती है |
  • आप ग्रे विग (wig) या एक्सटेंशन क्लिप (extension clip) का यूज भी कर सकते हैं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • व्हाइट फेस पाउडर, टेलकम पाउडर या कॉर्नस्टार्च
  • व्हाइट ग्रीसपेंट
  • चौड़े दांते वाली कंघी, टूथब्रश या हेयरब्रश
  • साधारण हेयरस्प्रे
  • ग्रे या सिल्वर हेयरस्प्रे
  • ग्रे या सिल्वर हेयर चॉक

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?