आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपका डॉग कोई बुरा व्यवहार करता है, तो ऐसे में उसे उसकी गलती का अहसास कराने के लिए आपका उसे सजा देना जरूरी हो जाता है। इसका सीधा मतलब आपको उसे ये बताना है कि उसने जो भी किया, वो ठीक नहीं था। अपने डॉग को मारने या उस पर चिल्लाने की बजाय, आपको उसे और कोई दूसरी असरदार सजा देना होगी, जैसे कि उसे इग्नोर करना या फिर उसकी ओर ध्यान न देना। क्योंकि डॉग पॉज़िटिव बातों को अच्छी तरह समझ लेते हैं, इसलिए आपका डॉग बहुत जल्दी अवॉइड किए जाने वाले व्यवहार को सीख लेगा। (How to Punish a Dog)

विधि 1
विधि 1 का 2:

उसके बुरे व्यवहार के लिए रिस्पोंड करना (Responding to Bad Behavior)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका डॉग मिसबिहेव या गलत बर्ताव करता है, तो उसे ऐसा कोई संकेत या इशारा दें कि उसने कुछ गलत किया है। आपको उसे "एक बार फिर से सोच लो (think again) या इसी तरह के किसी वाक्य को उसे खुश करने वाली, लेकिन साथ ही सुधारने वाली आवाज या टोन में बोलना चाहिए। टोन से उसे ऐसा समझ आना चाहिए "क्या तुम यही करना चाहते हो?" आपका डॉग ठीक आपके शब्दों की तरह ही आपकी टोन को भी समझेगा। [१]
    • याद रखें कि आपका डॉग जान-बूझकर आपकी बात को नकारने की कोशिश नहीं कर रहा है। जब आपका डॉग ऐसा कोई काम करता है, जो आप नहीं चाहते कि वो करे, तो आपको उसे बताना होगा कि आगे जाकर वो कभी इस तरह के व्यवहार को न दोहराए। [२]
    • आप जिन भी बुरे बर्ताव को रोकना चाहते हैं, उनके लिए तुरंत रिएक्ट करें। व्यवहार और उसके परिणाम के बीच के संबंध को एकदम तुरंत समझाना जरूरी होता है, ताकि आपका डॉग इन दोनों के बीच के संबंध को सही तरह से समझ पाए।
  2. अगर आपका डॉग अभी भी गलत व्यवहार करना शुरू करता रहता है, अपनी पीठ पलट लें या कमरे को छोड़ जाएँ, ताकि आप उससे अपना ध्यान हटा सकें। [४] डॉग सोशल एनिमल होते हैं और उन्हें चीजों का सेंटर होना अच्छा लगता है। अकेले छोड़े जाने पर या इग्नोर किए जाने पर वो उसके किए काम के बारे में एक बार फिर से सोचेगा। [५]
    • जैसे, अगर आप आपके डॉग को एक कमांड सिखा रहे हैं और वो इसे सीखने से मना कर देता है, तो उसे बोलें, "फिर से सोचो (think again)" और उसे अपनी पीठ दिखा दें। आपके डॉग को महसूस होना चाहिए कि उसने कुछ गलत किया है। पीछे मुड़ जाएँ और शुरुआती कमांड को दोहराएँ। अगर वो अभी भी आपकी बात नहीं मान रहा है, तो बोलें, तो बोलें, "फिर से सोचो (think again)" और उसे अपनी पीठ दिखा दें। जब तक कि वो सही बर्ताव नहीं सीख जाता, तब तक ऐसा ही दोहराते रहें। [६]
  3. जैसे ही आपको एक बात नहीं मानने वाले डॉग के लिए रिएक्ट करना आ जाए, फिर समझने की कोशिश करें, कि ऐसा क्या है, जिसकी वजह से वो इस तरह का बुरा व्यवहार कर रहा है। कभी-कभी, आपका डॉग केवल आपके अटेन्शन को पाने के लिए भी बुरा व्यवहार कर सकता है। अपने डॉग के इस बर्ताव को मानकर या फिर उसके ऊपर चिल्लाकर आप गलती से उन्हें अटेन्शन के साथ उनके इस बुरे बर्ताव के लिए रिवार्ड कर देंगे। ऐसा करना केवल आगे जाकर उसे उसके इसी बर्ताव को फिर से दोहराने की संभावना को बढ़ा देगा। याद रखें कि अपने डॉग के ऊपर चिढ़ना और चिल्लाना भी उसके लिए एक रिवार्ड ही होता है। [७]
    • जैसे, अगर डोरबेल रिंग हो, तो इसकी वजह से आपका डॉग अचानक से भौकने लग जाएगा। अगर आप उसके इस तरह से भौकने को इग्नोर कर देते हैं, तो उसे इसका कोई रिवार्ड नहीं मिलेगा और अगली बार जब उसे बैल की आवाज आएगी, तब वो नहीं भौकेगा। लेकिन, अगर वो भौकता है और आप उस पर शांत रहने के लिए चिल्लाते हैं, तो असल में आप गलती से उसे अटेन्शन के साथ उसके भौकने का रिवार्ड दे रहे हैं, अब से अगली बार जब भी उसे बैल सुनाई देगी, तो वो और भी ज्यादा ज़ोर-ज़ोर से भौकना शुरू कर देगा।
  4. बोलकर या फिजिकल पनिशमेंट किसी बुरे बर्ताव को रोकने का एक असरदार तरीका नहीं होती है। आपका डॉग अब केवल आप से डरना सीख जाएगा। जैसे, डॉग को घर में कहीं पर यूरिनेट करने के लिए मारना, इससे वो बस जहां भी यूरिनेट करेंगे, उस जगह को छिपाना शुरू कर देंगे। वो अब से यूरिनेट करने को लेकर सीक्रेटिव और गायब हो जाएंगे। इससे आपको कोई मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि अब से आपको अपने घर में मौजूद गंदे एरिया को ढूँढने और उन्हें साफ करने का काम और मिल जाएगा। [८]
    • आपका डॉग फिजिकल या वर्बल पनिशमेंट को नहीं समझता है। वो केवल कंफ्यूज होगा और दुखी होगा, जो उसके साथ में आपके रिश्ते को खराब कर देगा।
    • डॉग को अनुशासन सिखाने के लिए आपका स्पष्ट रहना और फोर्स की बजाय टाइम और रिपीटीशन यूज करना सबसे जरूरी है।
  5. काटना एक बहुत बुरा बर्ताव है, जिसे किसी न किसी तरह से कंट्रोल करना जरूरी होता है। अपने डॉग को सिखाएँ कि काटने से लोगों को दर्द पहुंचता है। जब आपका डॉग आपको काटने की कोशिश करे, तब दर्द दिखाकर और अपने हाथ को बाहर खींचकर उसे ऐसा सिखाएँ। अपने हाथ को बाहर निकालें और कुछ देर के लिए खेलना बंद कर दें या कमरे से ही बाहर चले जाएँ। अपने डॉग को समझाने के लिए, उसके साथ में मजे करना और अटेन्शन देना बंद कर देना एक पनिशमेंट है। वो बहुत जल्दी ही इस तरह से खेलने को गेम खत्म होने के साथ में जोड़ना शुरू कर देगा और फिर इस बर्ताव को आगे से अवॉइड करने लग जाएगा। [8]
    • बड़े डॉग, जो काटते हैं, वो असल में ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि वो अग्रेसिव होते हैं और बिना किसी प्रोफेशनल हेल्प के ऐसे डॉग को काटना बंद करना सिखा पाना, बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए अपने वेट को या फिर किसी अनुशासन सिखाने वाले ट्रेनर को कॉल करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बुरे व्यवहार को रोकना (Preventing Bad Behavior)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके डॉग के बुरे बर्ताव के पीछे की वजह का पता लगाएँ: याद रखें डॉग जान-बूझकर ऐसे मिसबिहेव नहीं करता है। अगर आपका डॉग मिसबिहेव करते नजर आता है, जैसे कि आपके घर से बाहर जाते ही फर्नीचर चबाना शुरू कर देना या फिर अजनबियों पर गुर्राना, तो फिर आपके डॉग के पास में ऐसा करने के पीछे की कोई तो वजह है, लेकिन आपने अभी तक उस वजह को समझा नहीं है। अपने डॉग के इस तरह के व्यवहार के पीछे की वजह को समझने में थोड़ा टाइम स्पेंड करें। [११]
    • जैसे, अगर आपके बाहर जाने पर आपका डॉग फर्नीचर को चबा देता है, तो वो शायद ऐसा बोर होने या फिर आप से दूर होने की वजह से करता है।
  2. जैसे ही आपको आपके डॉग के बुरे बिहेवियर के पीछे की वजह समझ आ जाए, फिर उन ट्रिगर्स को हटाने की कोशिश करें। हो सकता है कि आपको पता चला हो कि आपका डॉग किसी चीज के उकसाने, जैसे कि किसी को बाहर रोड पर चलते देखना या फिर एक कार के गुजरने पर भौकता है। तो इसे रोकने के लिए, पर्दे लगाकर रखें।
    • आप चाहें तो ऐसे अरेंजमेंट भी कर सकते हैं, ताकि आपके डॉग के इस तरह से सरप्राइज़ को पाने के चांस कम हो जाएँ, जो उसके बुरे बिहेवियर को ट्रिगर कर सकते हैं। जैसे, अगर आपका डॉग बड़ी आसानी से किसी खास ट्रिगर, जैसे कि पेपर वाले की वजह से शुरू हो जाता है, तो फिर हर दिन पेपर वाले के आने के टाइम पर अपने डॉग को पीछे, बालकनी में या बैकयार्ड में छोड़ आएँ। [10]
  3. भले ही डॉग को उसके बुरे व्यवहार के लिए सजा देना ठीक है, लेकिन उसके अच्छे व्यवहार के लिए रिवार्ड देना भी अपने डॉग को अच्छी आदतें सिखाने में मदद करने का एक अच्छा तरीका होता है। अगर आपका डॉग अच्छे से खेलता है, कमांड के लिए रिप्सोंद करता है या फिर ठीक सही जगह पर बाथरूम करता है, तो इसके लिए उसे पॉज़िटिव रिवार्ड दें। उसे ट्रीट ऑफर करें, अपने डॉग को चीयरफुल टोन में "गुड डॉग (Good dog)!" कहकर उसकी तारीफ करें या फिर उसके सिर को सहलाएँ या बेली पर हाथ फेरें। [11]
    • उसके एक्शन के तुरंत बाद ही उसे रिवार्ड दें, ताकि आपका डॉग उसके साथ में एक पॉज़िटिव एशोसिएशन बना ले। अगर आप उसे बहुत पहले या बहुत देर के बाद रिवार्ड करेंगे, तो आपका डॉग समझ नहीं पाएगा कि उसे किस चीज के लिए रिवार्ड दिया जा रहा है।
  4. ऐसे डॉग, जो बोर या इनेक्टिव होते हैं, उनके एक अच्छे एक्सरसाइज किए डॉग के मुक़ाबले भौकने की संभावना ज्यादा रहती है। अगर डॉग उसका ज़्यादातर दिन घर के अंदर रहकर गुजारता है, तो वो बस घर से बाहर निकलते ही, या आपके घर आते ही कूदेगा, भौकेगा या फिर बाहर कुछ भी करेगा। अपने डॉग को कम से कम एक घंटे के लिए बाहर वॉक करने या दौड़ने के लिए जरूर ले जाएँ। एक्टिव रहना आपके डॉग को गलत बिहेव करने से रोके रखने में मदद कर सकता है। [12]
    • सुनिश्चित करें कि आपके डॉग के पास में चबाने लायक भरपूर खिलौने हैं। ये उन्हें घर के अंदर रहने पर एक्टिव और बिजी रख सकता है। ये उसे गुर्राने या चीजों को चबाने जैसे, नहीं करने वाले बुरा बिहेव करने से भी रोके रख सकता है।
  5. आपका डॉग शायद स्ट्रेस फील करने पर या अपने आसपास के माहौल के साथ में अनश्योर होने पर भी बुरा बिहेवियर कर सकता है। आप एक सिम्पल सा रूटीन बनाकर, उसे और भी ज्यादा सिक्योर और रिलैक्स फील करा सकते हैं। जैसे, अगर आपका डॉग गलत ढंग से यूरिनेट कर रहा है, तो फिर उसे हर बार एक ही जगह पर यूरिनेट कराने के लिए ले जाने की ट्रेनिंग दें और उसे रेगुलरली वहाँ ले जाएँ। अगर आप ऐसा एक तय समय पर करते हैं, तो वो भी सही जगह पर यूरिनेट करना सीख जाएगा। [13]
    • इसके साथ ही आपको आपके डॉग के साथ में एक रेगुलर टाइम पर खेलना और फीड कराना चाहिए। इस तरह से, आपका डॉग अटेन्शन और केयर की उम्मीद करना सीख जाएगा। अगर उसे पता रहेगा कि खेलने का टाइम आने वाला है, तो फिर उसकी तरफ से आपका ध्यान पाने के लिए कुछ करने या कोशिश करने की संभावना भी कम हो जाएगी। [14]
  6. अगर आपको समझ नहीं रहा है कि आपके डॉग के बुरे व्यवहार के पीछे की वजह क्या है या अगर आपके डॉग के बिहेवियर में कोई बदलाव नहीं आता है, तो फिर एक प्रोफेशनल एनिमल बिहेवियरिस्ट या पैट साइकोलॉजिस्ट से इसके बारे में सलाह लें। आप आपके वेट्रेनेरियन से किसी ट्रेनिंग प्राप्त, रजिस्टर्ड और अप्रूव्ड पर्सन की रिकमेंडेशन ले सकते हैं। [१८] इसके साथ ही आपको आपके वैट से अपने डॉग की किसी भी ऐसी मेडिकल कंडीशन की भी जांच करा लेना चाहिए, जिसकी वजह से शायद वो इस तरह का बुरा बर्ताव कर रहा हो।
    • बड़े डॉग के लिए जांच कराना खासतौर से जरूरी हो जाता है। जैसे, आपके डॉग को शायद किसी मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से सेल्फ-कंट्रोल की कोई समस्या हो सकती है। आपके वैट इसे डाइग्नोज कर पाएंगे और आगे के मेडिकल या बिहेवियरल ट्रीटमेंट चालू कर पाएंगे। [16]

सलाह

  • अगर आप आपके डॉग को टाइमआउट दे रहे हैं या फिर उससे ध्यान हटा रहे हैं, तो उसकी तरफ जरा भी न देखें, या न ही उसके साथ में आइ कांटैक्ट करें। डॉग को लगेगा कि आप उसे देख रहे हैं और फिर वो आपका ध्यान पाने के लिए जो कर रहा है, उसे और भी ज्यादा करने लगेगा।
  • अपने डॉग को गलत तरह से यूरिनेट करने के लिए सजा देने की बजाय, उसके बाहर जाने के लिए दिए जाने वाले संकेतों को समझें। अगर उससे गंदा हो भी जाए, तो बस एक एंजाइमेटिक क्लीनर से साफ करके उसके निशानों को हटा दें। [२०]

संबंधित लेखों

नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
कुत्ते को भौंकने से रोकें
डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके
कुत्ते के यूरीन की बदबू से छुटकारा पाएँ

रेफरेन्स

  1. The Power of Positive Dog Training. Pat Miller. Publisher: Howell Book House.
  2. The Power of Positive Dog Training. Pat Miller. Publisher: Howell Book House.
  3. The Power of Positive Dog Training. Pat Miller. Publisher: Howell Book House.
  4. Don't Shoot the Dog. Karen Pryor. Publisher: Ebury Press.
  5. The Power of Positive Dog Training. Pat Miller. Publisher: Howell Book House.
  6. Don't Shoot the Dog. Karen Pryor. Publisher: Ebury Press.
  7. Don't Shoot the Dog. Karen Pryor. Publisher: Ebury Press.
  8. https://www.aspca.org/pet-care/virtual-pet-behaviorist/dog-behavior/mouthing-nipping-and-play-biting-adult-dogs
  9. Don't Shoot the Dog. Karen Pryor. Publisher: Ebury Press.

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,५११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?