आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने फोन को दिखने में और भी आकर्षक बनाना चाहते हैं? अपने आईफोन या एंड्रॉइड फोन को आकर्षक बनाने के कई आसान, सस्ते और जल्दी उपयोग किए जाने वाले तरीके मौजूद हैं। इन तरीकों में मजेदार एसेसरी यूज करने से लेकर अपने होम स्क्रीन के लुक को चेंज करना शामिल है। ये विकिहाउ गाइड आपको अपने फोन को और भी खूबसूरत बनाने के कुछ तरीके सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने फोन पर एसेसरी एड करना (Adding Accessories to Your Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक केस आपके फोन के बाहरी हिस्से को थोड़ा और खूबसूरत बना सकता है। साथ ही ये अपने फोन को संभावित नुकसान से बचाने का भी एक अच्छा तरीका है। मार्केट में कई तरह के केस उपलब्ध हैं, इसलिए अपने लिए सबसे अच्छे ऑप्शन को चुनने के लिए ऑनलाइन सर्च करें।
    • क्या आप कुछ और भी प्रेक्टिकल चाहते हैं? हो सकता है कि आप एक ऐसा फोन केस चाहते हैं, जो थोड़ा ज्यादा मजबूत हो या फिर एक ऐसा, जिसमें एक बिल्ट-इन चार्जर हो। या फिर क्या आप लुक के आधार पर कुछ आजमाना चाहते हैं? अलग-अलग तरह के कलर, पैटर्न और स्टाइल के लिए सर्च करके अपनी पसंद का कुछ चुनें।
    • केस के लिए सर्च करते समय अपने फोन के मॉडल और टाइप को बताना न भूलें।
  2. ये प्लास्टिक सर्कल आपके फोन के पीछे के भाग पर चिपक जाते हैं और ये एक हैंडी ग्रिप और स्टैंड के रूप में काम करते हैं। साथ ही ये कई अलग-अलग कलर और डिजाइन में आते हैं। हो सकता है कि आप मैच करने के लिए आपके फोन केस और पॉपसॉकेट को चुन सकें। [१]
  3. ये बात सच है, 2000 की शुरुआत से फोन चार्म फिर से आने वाले हैं। ये मोतियों वाली तार आपके फोन केस से एक मजेदार एसेसरी के रूप में जुड़ जाती है।
  4. स्टिकर्स आपके फोन के पिछले हिस्से को पर्सनलाइज करने का एक अच्छा तरीका हो सकते हैं! अपनी पसंद के केवल कुछ छोटे स्टिकर लें और उन्हें अपने फोन के पीछे चिपकाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक वॉलपेपर सेट करना (Setting a Wallpaper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉलपेपर अपने फोन को पर्सनलाइज करने के अच्छे ऑप्शन हैं। आप अपनी लॉक स्क्रीन और अपनी होम स्क्रीन, दोनों के लिए इसे सेट कर सकते हैं, इसलिए अगर आप इन्हें अलग रखना चाहते हैं, तो दो अलग इमेज चुनें। आपकी लॉक स्क्रीन वो पेज है, जिसे आप अपने फोन को अनलॉक करने के पहले देखते हैं और आपकी होम स्क्रीन इसके बाद में आती है। अपनी पसंद की इमेज को पाने के लिए हम आपको आपके कैमरा रोल, Pinterest, या इन्टरनेट पर सर्च करने की सलाह देते हैं।
  2. जब आपको अपनी इमेज मिल जाए, फिर उसे अपने कैमरा रोल पर सेव करने का ध्यान रखें (अगर ये पहले से वहाँ नहीं है, तो ऐसा करें)। एक स्क्रीनशॉट लेकर या फिर अपने कैमरा रोल पर इमेज डाउनलोड करके ऐसा करें।
  3. सेटिंग्स, “Display,” और फिर “Wallpaper” पर जाएँ। “Gallery” टेप करें और अपने कैमरा रोल से इमेज सिलेक्ट करें, जिसे आप यूज करना चाहते हैं। अब तीन: “Home screen,” “Lock screen,” “Home screen and lock screen” में से किसी एक ऑप्शन पर टेप करें। [२]
    • यदि आप अपनी होम और लॉक स्क्रीन के लिए अलग-अलग इमेज सेट करना चाहते हैं, तो अलग फोटो का इस्तेमाल करके केवल इन स्टेप्स को रिपीट करें।
    • साथ ही आपकी डिवाइस पर भी पहले से कुछ वॉलपेपर लोड होंगे। उनमें से किसी को यूज करने के लिए, “Gallery” के बजाय अन्य विकल्प चुनें। ये लेबल एंड्रॉइड फोन मॉडल के अनुसार अलग होते हैं, लेकिन ये “Live Wallpapers,” “My Wallpapers,” या “Styles & Wallpapers” की तरह दिख सकते हैं।
  4. सेटिंग्स, “Wallpaper” पर जाएँ और फिर “Choose a New Wallpaper” चुनें। किसी एक कैमरा रोल केटेगरी पर टेप करें (अपने पूरे कैमरा रोल को देखने के लिए “All Photos” चुनें) और एक इमेज पर टेप करें। निचले दाएँ कोने में “Set” पर टेप करें और इन तीन ऑप्शन: “Set Lock Screen,” “Set Home Screen,” “Set Both” में से किसी एक को चुनें। [३]
    • यदि आप अपनी होम और लॉक स्क्रीन के लिए अलग-अलग इमेज सेट करना चाहते हैं, तो इस स्टेप को रिपीट करें।
    • अपनी डिवाइस पर पहले से लोडेड वॉलपेपर को चुनने के लिए, “Dynamic” या “Stills” टेप करें और किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने एप्स को ओर्गेनाइज़ करें (Organizing Your Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एप्स को फोल्डर में रखना अपनी होम स्क्रीन से एप्स के ढेर को हटाने का और उसे ओर्गेनाईज़ करने का एक अच्छा तरीका है। एप के आइकॉन पर तब तक लॉन्ग टेप करें, जब तक कि ये हिलना शुरू न कर दे। फिर, उसे किसी और एप के ऊपर ड्रैग करें और अपनी उंगली को हटा लें - अब आपको एक नया फोल्डर दिखेगा, जिसमें अंदर ये दो एप्स होंगे। अब आप किसी भी एप को टेप, होल्ड और ड्रैग करके उसे इस फोल्डर में ला सकते हैं। [४]
  2. सबसे पहले अपने एप ड्रॉअर पर नेविगेट करें। किसी एप को लॉन्ग-टेप करें और उसे अपनी होम स्क्रीन पर ड्रैग कर लाएँ। अपने एप ड्रॉअर पर वापिस जाएँ, फिर किसी और एप को टेप, होल्ड और ड्रैग करके आपके द्वारा अभी एड किए एप तक लाएँ। जब आप इसे रिलीज करेंगे, तब आपको इन दो एप्स के साथ अपनी होमस्क्रीन पर एक फोल्डर दिखाई देगा! [५]
    • शायद एंड्रॉइड पर आप केवल एप्स को ड्रैग करके फोल्डर नहीं बना पाएंगे। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो किसी एप को टेप, होल्ड और ड्रैग करके ऊपरी बाएँ कोने में “Create Folder” आइकॉन पर ले आएँ। अपनी उंगली रिलीज करें और फोल्डर के लिए अपना नाम टाइप करें। फोल्डर को बनाने के लिए निचले दाएँ कोने में “Done” या एंटर एरो दबाएँ! [६]
  3. हो सकता है कि आप एप के टाइप के अनुसार या फिर एप आइकॉन कलर के हिसाब से फोल्डर बनाने का चुनते हैं। आप फोल्डर को हटके बनाने के लिए फोल्डर के नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आईफोन पर, फोल्डर आइकॉन पर लॉन्ग टेप करें, “Rename” पर जाएँ, एक नए नेम को टाइप करें और निचले दाएँ कोने में “Done” को टेप करें। एंड्रॉइड पर, फोल्डर को टेप करें, फिर उसके टाइटल पर टेप करें। नया टाइटल टाइप करें और “Done” या निचले दाएँ कोने में एरो को दबाएँ।
  4. क्या आप अपनी होम स्क्रीन को दिखने में एकदम अलग दिखाना चाहते हैं? अपने एप्स को इस तरह से मूव करने के बारे में विचार करें, ताकि ये रेनबो के क्रम में आ जाएँ (या फिर आप उन्हें जिस भी तरह से ओर्गेनाइज़ करना चाहें!) ऐसा करने के लिए, एक एप पर लॉन्ग-टेप करें, उसे अपनी होम स्क्रीन पर नई जगह पर ड्रैग कर लाएँ और रिलीज करें। ऐसा तब तक अपने सारे एप्स के साथ करें, जब तक कि ये आपके हिसाब से अरेंज न हो जाएँ।
    • जब आप आईफोन पर इन्हें रीअरेंज कर लेते हैं, तब निचले दाएँ कोने में “Done” को टेप करें।
    • एंड्रॉइड पर, आपको उन एप्स को एक्सेस करने के लिए अपने एप ड्रॉअर को ओपन करने की जरूरत पड़ेगी, जो आपकी होम स्क्रीन में नहीं हैं। [७]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?