आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने फेसबुक अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करना सिखाएगी, जिसे आपने किसी वजह के चलते डिएक्टिवेट किया है। एक आपके द्वारा डिएक्टिवेट फेसबुक अकाउंट को फिर से एक्टिवेट करना, आपके अकाउंट में एंटर करने जितना ही आसान होता है। यदि आपने अपना फेसबुक अकाउंट पहले डिलीट कर दिया है, तो उसे रिकवर नहीं किया जा सकता है। यदि आपका अकाउंट फेसबुक द्वारा डिएक्टिवेट कर दिया गया है, तो ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आप कर सकें; हालाँकि, आप अपना अकाउंट वापस पाने के लिए अपील सबमिट करने की कोशिश जरूर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मोबाइल पर फिर से एक्टिवेट करना (Reactivating on Mobile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फेसबुक ऐप आइकॉन पर टैप करें, जो डार्क ब्लू कलर के बैकग्राउंड पर एक सफेद "f" जैसा दिखाई देता है।
  2. "Email address or phone number" टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें, फिर ईमेल एड्रैस टाइप करें, जिसका इस्तेमाल आप फेसबुक में लॉग इन करने के लिए करते हैं।
    • यदि आपने पहले अपने फोन को भी अपने फेसबुक अकाउंट के साथ एड कर लिया है, तो आप यहाँ अपना फोन नंबर भी एंटर कर सकते हैं।
  3. "Password" टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें, फिर उस पासवर्ड को टाइप करें, जिसका इस्तेमाल आप फेसबुक में लॉग इन करने के लिए करते हैं।
  4. पर टैप करें: यह पेज के नीचे की तरफ एक नीला बटन होता है।
    • एंड्रॉयड पर, आप यहां LOG IN पर टैप करेंगे।
  5. जिस समय से आपके ईमेल एड्रैस और पासवर्ड को सही तरीके से एंटर किया गया था, उस समय से फेसबुक को हमेशा की तरह आपके अकाउंट में खुल जाना चाहिए। यह बतलाता है कि अब आपका फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट नहीं है।
    • यदि आप सही क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए फेसबुक में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, तो फेसबुक ने आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। आप अपना अकाउंट वापस पा सकते हैं या नहीं, ये जानने के लिए एक अपील सब्मिट (submitting an appeal) करके देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कम्प्युटर के वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ।
  2. "Email or Phone" टेक्स्ट बॉक्स में, वह ईमेल एड्रैस टाइप करें, जिसका इस्तेमाल आप फेसबुक में लॉग इन करने के लिए करते हैं।
    • यदि आपने पहले अपने फोन को भी अपने फेसबुक अकाउंट के साथ एड कर लिया है, तो आप यहाँ अपना फोन नंबर भी एंटर कर सकते हैं।
  3. "Password" टेक्स्ट बॉक्स में ऐसा करें।
  4. पर क्लिक करें: यह लॉगिन सेक्शन के दाएँ तरफ एक नीला बटन होता है।
  5. जिस समय से आपके ईमेल एड्रैस और पासवर्ड को सही तरीके से एंटर किया गया था, उस समय से फेसबुक को हमेशा की तरह आपके अकाउंट में खुल जाना चाहिए। यह बतलाता है कि अब आपका फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट नहीं है।
    • यदि आप सही क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करते हुए फेसबुक में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, तो फेसबुक ने आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। आप अपना अकाउंट वापस पा सकते हैं या नहीं, ये जानने के लिए एक अपील सब्मिट (submitting an appeal) करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपील सबमिट करना (Submitting an Appeal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कम्प्युटर के वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com/help/contact/260749603972907 पर जाएँ। आपके फ़ेसबुक अकाउंट को फिर से एक्टिवेट करने के लिए, यह फॉर्म आपको रिक्वेस्ट करने देता है।
    • फ़ेसबुक आपके अपील पर रिएक्ट करेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
    • उन एक्शन के हिसाब से, जिनके कारण आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है, आपके लिए अकाउंट को वापस से एक्टिवेट करना नामुमकिन हो सकता है।
  2. वह ईमेल एड्रैस या फोन नंबर टाइप करें, जिसका इस्तेमाल आप फेसबुक पर "Login email address or mobile phone number" पेज के टॉप के पास टेक्स्ट बॉक्स में लॉग इन करने के लिए करते हैं।
  3. "Your full name" में, जो आपके फेसबुक अकाउंट पर दिखाई देता है, उसका पूरा नाम टाइप करें।
    • आपके द्वारा यहां एंटर किया गया नाम आपके पूरे लीगल नाम से अलग हो सकता है, यह आपके फेसबुक सेटिंग्स पर डिपेंड करता है।
  4. "Your ID(s)" हैडिंग के नीचे ग्रे Choose Files बटन पर क्लिक करें, अपनी आईडी के आगे और पीछे की फोटो को सिलैक्ट करें और Open पर क्लिक करें।
    • यदि आपके पास आपके कंप्यूटर पर आपकी आईडी की फोटो नहीं हैं, तो आपको अपने कंप्यूटर पर अपने आईडी की पिक्चर लेने के लिए अपने कंप्यूटर के वेबकैम का इस्तेमाल करना होगा, या उन्हें अपने कंप्यूटर पर कैमरा या फ़ोन से ट्रान्सफर करना होगा।
    • ड्राइवर लाइसेंस, पासपोर्ट, स्टेट आईडी और स्कूल आईडी, ये सभी आइडी में शामिल हो सकते हैं।
  5. "Additional info" टेक्स्ट बॉक्स में, फ़ेसबुक में फिर से आपके अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए आपके अनुसार जरूरी इन्फॉर्मेशन को एंटर करें।
    • यह आपके लिए उन सभी परिस्थिति या इवेंट्स को को एक्सप्लेन करने का एक मौका होता है, जिनकी वजह से आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हुआ।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपके अकाउंट को हैक किया गया था, तो यह मेंशन करने के लिए एक अच्छी जगह है।
  6. पर क्लिक करें: यह पेज के नीचे की तरफ एक नीला बटन होता है। आपकी अपील को रिव्यू करने के लिए फेसबुक को भेजा जाएगा; यदि फेसबुक ऐसा करने का फैसला करता हैं, तो आप दो सप्ताह के अंदर अपने अकाउंट को फिर से एक्टिवेट होने की उम्मीद कर सकते हैं।

सलाह

  • अपने अकाउंट को थोड़े समय के लिए डिएक्टिवेट करने के बजाय, आप बस अपने कंप्यूटर और अपने सभी मोबाइल आइटम से फेसबुक को लॉग आउट कर सकते हैं।
  • फ़ेसबुक आपके सेल्फ-डिएक्टिवेट अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा, इसलिए आपको इसे किसी खास समय तक फिर से एक्टिवेट करने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। [१]
  • जब आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा, तो फ्रेंड आपका नाम उनकी फ्रेंड लिस्ट में देख पाएंगे, लेकिन वे आपके अकाउंट में नहीं जा पाएंगे।
  • फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के 14 दिन के अंदर आपके अकाउंट में वापस लॉग इन करने से अकाउंट भी रिकवर हो जाएगा।

चेतावनी

  • यदि आपके पास अब आपके फोन नंबर, ईमेल एड्रैस, यूजर नेम और फेसबुक-रजिस्टर पूरे नाम तक एक्सैस नहीं है, तो आपको एक नया अकाउंट बनाना पड़ सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?