आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि ऊपरी-बाएँ फेसबुक मेनू को कैसे एडिट करना है, जिसमें आपके ग्रुप, आपके हाल में खेले गए गेम, और आपके एडमिनिस्टर पेज होते हैं। फरवरी 2017 से, शॉर्टकट केवल वेब फेसबुक पर उपलब्ध होते हैं।

  1. Facebook पर जाएँ: अगर आप ऑटोमेटिकली लॉग इन नहीं होते हैं, तो अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को डालें।
  2. यह विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में सफेद स्क्वायर में एक नीला f है।
  3. यह टॉप के पास, विंडो की बाईं तरफ है।
  4. पर क्लिक करें: यह Shortcuts की दाईं तरफ है।
  5. जब आप पेज, ग्रुप, और गेम की लिस्ट पर स्क्रॉल करते हैं, तो आप मेनू को कैसा देखना चाहते हैं सेलेक्ट करने के लिए डायलॉग बॉक्स की दाईं तरफ वाले मेनू को यूज करें।
    • आइटम मेनू में कहाँ होने चाहिए फेसबुक को तय करने देने के लिए Sorted Automatically पर क्लिक करें।
    • आइटम को लिस्ट के टॉप के पास ले जाने के लिए Pinned to Top पर क्लिक करें।
    • अगर अब आप आइटम को मेनू में नहीं देखना चाहते हैं, तो Hidden from Shortcuts पर क्लिक करें।
    • Shortcuts मेनू के आइटम ऑटोमेटिकली फेसबुक द्वारा सेलेक्ट किए जाते हैं। आप उन्हें एड या डिलीट नहीं कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?