आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अब जैसे कि सभी के पास में टचस्क्रीन्स और स्मार्टफोन्स होना आम बात बन चुकी है, इसलिए फोन पर स्क्रेच आना भी आम बात है। ये बहुत छोटे-मोटे स्क्रेच से लेकर, आपकी डिवाइस पर आई एक पूरी दरार जितने बड़े भी हो सकते हैं, जो स्क्रेच की गंभीरता और जगह के ऊपर डिपेंड करता है। भले ही एक बेकार स्क्रेच के लिए आमतौर पर पूरी स्क्रीन को ही निकालना होता है, हल्के और मीडियम स्क्रेच को घर पर ही ठीक किया जा सकता है। फोन स्क्रीन से स्क्रेच निकालने के लिए, आप उन्हें टूथपेस्ट से (अगर स्क्रीन प्लास्टिक की है) या ग्लास पॉलिश से (अगर स्क्रीन ग्लास की है) निकालने की कोशिश कर सकते हैं। समस्या के ऊपर ध्यान देने के बाद, आपको आगे भी स्क्रेच आने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टूथपेस्ट (प्लास्टिक स्क्रीन्स के लिए) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो टूथपेस्ट पहले से ही आपके मेडिसिन केबिनेट और सुबह के रूटीन का एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है। अपघर्षक (abrasive) होने के लिए डिज़ाइन किया गया, टूथपेस्ट प्लास्टिक पर पड़े स्क्रेच को ठीक उसी तरह से ठीक कर सकता है, जिस तरह से यह दांतों को साफ करता है। क्योंकि ये होम-बेस्ड होता है और इसके लिए आपको और कुछ एक्सट्रा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है, टूथपेस्ट को प्लास्टिक स्क्रेच को ठीक करने के लिए रिकमेंड की हुई रेमेडी (घरेलू उपचार) माना जाता है। ये सुनिश्चित करना बहुत जरूरी होता है, कि आपका टूथपेस्ट के एक जेल-बेस्ड टूथपेस्ट होने के बजाय, एक असली पेस्ट है। [१] स्क्रेच के ऊपर काम कर सकने के लिए, टूथपेस्ट का घर्षण युक्त होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टूथपेस्ट के प्रकार को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, तो अपने टूथपेस्ट के बॉक्स पर जांच लें।
    • एक बेकिंग सोडा मिक्स्चर में भी ठीक ऐसे ही घर्षण वाले गुण होते हैं। अगर आप इसकी बजाय बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आप एक पेस्ट बना सकते हैं और फिर उसे भी ठीक इसी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to अपने फोन की स्क्रीन पर पड़े स्क्रेच को साफ करें
    [२] क्योंकि ये एक होम-बेस्ड रेमेडी है, इसलिए इसे लगाने के तरीके के बारे में किसी भी तरह का नियम नहीं है। एक सॉफ्ट कपड़ा, पेपर टॉवल, कॉटन स्वेब या टूथब्रश इस मामले में आपके काम आ सकते हैं। जब टूथपेस्ट लगा रहे हों, तब आपको इसकी सिर्फ एक मटर के दाने के बराबर मात्रा का इस्तेमाल ही करना है। इससे ज्यादा मात्रा आपके फोन के ऊपर बेमतलब की गंदगी ही फैलाएगी।
  3. Watermark wikiHow to अपने फोन की स्क्रीन पर पड़े स्क्रेच को साफ करें
    एक बार आप टूथपेस्ट की मात्रा अपने हाथ में ले लेते हैं, फिर उसे एक जेंटल सर्कुलर मोशन में उस पर आराम से रगड़ें। अब जब तक कि स्क्रेच नजर आना बंद न हो जाए, तब तक ऐसा करते रहें। टूथपेस्ट के खुद ही घर्षण युक्त होने की सच्चाई के चलते, आपको बहुत ज्यादा प्रैशर नहीं लगाना होगा। अब जब तक आपको प्रोग्रेस नजर आना न शुरू हो जाए, तब तक रगड़ना जारी रखें। भले ही खरोंच पूरी तरह से दूर करने लायक हल्की नहीं है, लेकिन घर्षण से खरोंच को कम जरूर होना चाहिए। [३]
    • अगर आपके फोन की स्क्रेच बहुत ज्यादा बड़ी है, तो फिर टूथपेस्ट अकेला इसे ठीक करने के लिए काफी नहीं होगा। फिर भी, इससे ज़्यादातर स्क्रेच का नजर आना जरूर कम हो जाना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to अपने फोन की स्क्रीन पर पड़े स्क्रेच को साफ करें
    एक बार जैसे ही स्क्रेच कम हो जाए, फिर टूथपेस्ट को साफ करने की प्रोसेस बहुत आसान है। एक सॉफ्ट, हल्का सा गीला कपड़ा लें और एक्सट्रा टूथपेस्ट को उससे साफ करना, एक अच्छी शुरुआत है। [४] यहाँ से, आपको एक पॉलिशिंग क्लॉथ लेना है और स्क्रीन पर फालतू में जमी हुई गंदगी या ऑइल को हटा देना है। ऐसा करके, आप आपके फोन के लुक को वापस से नया कर लेंगे और उम्मीद है, कि आप आपके फोन के लुक को, स्क्रेच पड़ने के पहले से भी ज्यादा बेहतर बना देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ग्लास पॉलिश (ग्लास स्क्रीन्स के लिए) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके फोन की एक ग्लास स्क्रीन है (एक प्लास्टिक स्क्रीन होने के बजाय), तो फिर आपको अपने फोन के स्क्रेच निकालने के लिए, टूथपेस्ट या बेकिंग सोडा से ज्यादा हैवी ड्यूटी सोल्युशन इस्तेमाल करना होंगे। ऐसे मामले में, सेरियम ऑक्साइड पॉलिश की सलाह दी जाती है। [५] इस तरह के पॉलिश को एक घोलने लायक पाउडर के रोप में या पहले से मिक्स फॉर्म में खरीदा जा सकता है। पहले से मिक्स पॉलिश बेशक एक ज्यादा सुविधाजनक उदाहरण होता है, लेकिन अगर आप इसके पाउडर फॉर्म को खरीदते हैं, तो आपको और भी ज्यादा फायदा मिलेगा।
    • बात जब आपके फोन स्क्रीन की पॉलिशिंग की आती है, तो 100g सेरियम ऑक्साइड काफी होना चाहिए। हालांकि, आपको आगे होने वाले स्क्रेच को ठीक करने के लिए, इससे भी ज्यादा मात्रा को खरीदना होगा।
  2. Watermark wikiHow to अपने फोन की स्क्रीन पर पड़े स्क्रेच को साफ करें
    अगर आपने पाउडर वाला सेरियम ऑक्साइड खरीदा है, तो आपको पहले खुद ही एक घोल बनाना होगा। अच्छी बात ये है, कि ये बहुत आसान है और उम्मीद है, कि इससे आप कुछ पैसे भी बचा लेंगे। एक छोटे से कंटेनर में कुछ पाउडर (लगभग 50-100g) डालें। अब जब तक कि सोल्युशन की कंसिस्टेंसी एक डेयरी क्रीम की तरह न बन जाए, तब तक धीरे-धीरे पानी मिलाते जाएँ। पानी मिलाते हुए नियमित रूप से मिक्स करते जाएँ, ताकि आपके मेजरमेंट के सही होने की पुष्टि होते जाए।
    • जब तक आप इस बात की पुष्टि करते रहते हैं, कि पॉलिश में एप्लीकेटर को भिगोने लायक भरपूर पानी है, पॉलिश के मामले में, माप का एकदम परफेक्ट होना जरूरी नहीं है।
    • अगर आप एक पहले से मिक्स पॉलिश खरीदकर लाएँ हैं, तो आप इस स्टेप को पूरी तरह से नजरअंदाज कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to अपने फोन की स्क्रीन पर पड़े स्क्रेच को साफ करें
    [६] सेरियम ऑक्साइड अगर आपके फोन के छेद, जिसमें स्पीकर, हैडफोन जैक्स या चार्जर इनपुट शामिल हैं, इनमें चला जाता है, तो ये आपकी फोन डिवाइस के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ये संभावित रूप से आपके फोन के कैम लेंस को खतरे में डाल सकता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए, आपको पहले उन पॉलिश किए जाने वाले हिस्सों को टेप से कवर करना होगा। अपने फोन के उन सारे हिस्सों को ढँक दें, जिनके पॉलिश के संपर्क में आने से कोई भी परेशानी हो सकती है।
    • हो सकता है, कि क्लीन करने से पहले अपने फोन पर टेप लगाना आपको ज्यादा लगा रहा हो, लेकिन आगे बढ़ने से पहले, आपके लिए इस स्टेप को फॉलो करने की सलाह दी जाती है। एक जरा सी गलती से आपका फोन पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है।
  4. Watermark wikiHow to अपने फोन की स्क्रीन पर पड़े स्क्रेच को साफ करें
    आपके सेरियम ऑक्साइड मिक्स में एक स्मूद पॉलिशिंग क्लॉथ भिगोएँ और स्क्रेच पड़े हिस्से को जोरदार, सर्कुलर मोशन में रगड़ें। [७] यह देखने के लिए नियमित रूप से चेक करते रहें, कि आप जिस हिस्से पर काम कर रहे हैं, वो स्क्रेच कैसा लग रहा है। हर 30 सेकंड या और ज्यादा के बाद, अपने कपड़े के दूसरे छोर से मिक्स को हटा देना और कपड़े में नई पॉलिश लेना, और ज्यादा से ज्यादा प्रभाव के साथ प्रोसेस को रिपीट करना, एक अच्छा विचार होता है।
    • जब घर्षण वाला पॉलिश लगा रहे हों, तब आपके लिए इसे सिम्पल साफ करने के मुक़ाबले, जरा ज्यादा ज़ोर देना जरूरी होगा। हालांकि, बहुत ज्यादा भी ज़ोर नहीं लगाने की पुष्टि कर लें। इससे बुरा और क्या होगा, कि पुराने स्क्रेच को ठीक करने की कोशिश करते हुए, एक और नया स्क्रेच मिल जाए।
  5. Watermark wikiHow to अपने फोन की स्क्रीन पर पड़े स्क्रेच को साफ करें
    जैसे ही आप पॉलिश लगा लें और साफ कर लें, फिर उसके बाद एक पॉलिशिंग क्लॉथ से आपके फोन की सफाई करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी। ये पॉलिश प्रोसेस में हुई गंदगी को साफ कर देगा। पॉलिश करने से पहले फोन पर लगाए टेप को निकाल दें और फोन को साफ कर लें। इसे पूरी तरह से साफ करने में मुश्किल से एक मिनट से ज्यादा का वक़्त भी नहीं लगेगा, लेकिन एक बार जैसे ही आप साफ कर लेते हैं, फिर आप खुद भी अपने फोन को देखकर खुश होंगे।
    • आपको अपनी स्क्रीन को नियमित तौर पर साफ करते रहना चाहिए। दिन में दो बार साफ करना, आपको बहुत ज्यादा लग सकता है, लेकिन इसमें सिर्फ एक ही सेकंड लगता है और ये आपकी स्क्रीन के अच्छी कंडीशन में होने की पुष्टि भी करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्क्रेच पड़ने से रोकना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेलफोन्स पहले कभी इतने नाजुक और जल्दी से स्क्रेच पकड़ने वाले नहीं रहे, जितना कि ये आजकल होते हैं। स्क्रीन प्रोटेक्टर काफी कॉमन होते हैं और अगर आप अपने फोन के डैमेज होने के बारे में सोचकर परेशान हैं, तो फिर आपको एक खरीद लेना चाहिए। कॉमन फोन प्रोटेक्टर्स आमतौर पर बहुत ज्यादा महंगे नहीं होते हैं और अगर आपके फोन की स्क्रीन या फोन के बहुत ज्यादा डैमेज होने पर, उन्हें बदलने से कम ही महंगे पड़ते हैं। हाइर-एंड प्रोटेक्टर्स असल में टूटने लायक नहीं होते, वहीं कुछ सस्ते ब्रांड्स खुद पर डैमह ले लेते हैं, जिससे आपके फोन पर कोई असर नहीं पड़ता।
    • एक प्लास्टिक स्क्रीन प्रोटेक्टर और टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्टर के बीच, आप दोनों के ही ऊपर खर्च कर सकते हैं। टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्टर ज्यादा टिकाऊ, अच्छे नजर आते हैं और एक कम्फ़र्टेबल फील देते हैं। [८]
  2. अगर आप अपने फोन की स्क्रीन पर ज्यादा गंदगी रहने देते हैं, तो इससे छोटे-छोटे स्क्रेच आ सकते हैं। अपनी स्क्रीन को एक साफ माइक्रोफाइबर या सिल्क के कपड़े से, दिन में दो बार साफ करने से आपके फोन की स्क्रीन अच्छी कंडीशन में बनी रह सकती है। अपने फोन को साफ करना खासतौर पर तब और ज्यादा मददगार होता है, अगर आपका फोन एक टचस्क्रीन फोन हो, क्योंकि जमा ऑइल और फिंगरप्रिंट्स स्क्रीन को धुंधला बना देते हैं।
    • शर्ट की स्लीव्स या फिर डिशक्लॉथ जैसे कपड़े भी अच्छे स्क्रीन वाइपर्स की तरह काम कर सकते हैं, हालांकि बात जब अपने फोन की स्क्रीन को और भी बेहतर तरीके से मेंटेन करने की हो, तो इसके लिए आपको सिल्क या माइक्रोफाइबर की स्मूदनेस की जरूरत पड़ेगी।
  3. ज़्यादातर टाइम आपके फोन की स्क्रीन इसलिए भी डैमेज या स्क्रेच भरी हो जाती है, क्योंकि आप उसे कहीं भी छोड़ देते हैं। आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है, कि ये स्क्रेच आखिर आते कहाँ से हैं और किस तरह से इनके पड़ने की उम्मीद ज्यादा रहती है। अपने फोन को किसी ऐसे पॉकेट में रखें, जिसमें कोइन्स या चाबी बगैरह न रखी हो। अगर हो सके, तो अपने फोन के अचानक गलती से बाहर निकलने से रोकने के लिए, इसे एक जिप-अप पॉकेट में रख दें।
    • अपने फोन को पीछे के पॉकेट में मत रखें। सबसे पहले तो, अगर आप उस पर बैठ जाते हैं, तो उसके क्रेक होने का खतरा तो होगा ही, इसके साथ ही ऐसी कई रिपोर्ट्स मौजूद हैं, जिनमें इसकी वजह से आपके पीछे के हिस्से पर पड़ने वाले प्रैशर की वजह से नर्व प्रॉब्लम्स होने का जिक्र किया गया है। [९]

सलाह

  • फोन पर स्क्रेच पड़ना एक बहुत आम समस्या है और ऐसे कई सारे प्रोफेशनल्स हैं, जो इन प्रॉब्लम्स को ठीक करके देते हैं। अगर आपके फोन का स्क्रेच बहुत ज्यादा है या फिर आपके पास में इसे ठीक करने का टाइम नहीं है, तो आप आपके पास में मौजूद किसी फोन रिपेयर शॉप जा सकते हैं। इस बात के बारे में पहले से ही अवगत रहें, कि इनमें से कुछ जगह बहुत ज्यादा महंगी भी हो सकती हैं, इसलिए बेहतर होगा, अगर आप खुद से ही इस परेशानी को हल करने की कोशिश कर लें।
  • वैसे तो आप छूकर, आपके पास मौजूद फोन के मॉडल (या तो ऑनलाइन या फिर यूजर मेन्यूयल से) को देखकर बता सकते हैं, कि आपके फोन की स्क्रीन ग्लास है या प्लास्टिक, इससे आपको ये जानने में बहुत मदद मिलेगी, कि आपको कौन सा मटेरियल इस्तेमाल करना चाहिए। [१०]
  • "self-healing" डिवाइसेस की तरह ब्रांड किए हुए कुछ नए और आने वाले फोन के टाइप मौजूद हैं। इस तरह के फोन के ऊपर मौजूद प्लास्टिक, छोटे-मोटे स्क्रेच को खुद ही ठीक कर देगी। अगर आप खासतौर पर ऐसे इंसान हैं, जिससे स्क्रेच पड़ ही जाते हैं और आप अपनी डिवाइस को एकदम बेस्ट कंडीशन में रखना पसंद करते हैं, तो फिर आपको आपकी अगली फोन की खरीददारी के लिए सेल्फ-हीलिंग मॉडल के बारे में सोचना चाहिए। [११]

चेतावनी

  • अगर आप हैवी-ड्यूटी पॉलिश इस्तेमाल करने का फैसला लेते हैं, तो आप स्क्रीन कोटिंग के भी हिस्सों को रगड़ने के रिस्क में रहेंगे। स्क्रीन कोटिंग (जैसे कि, ओलियोफोबिक कोटिंग), डिवाइस इस्तेमाल करते वक़्त, घर्षण को कम करने और कंफ़र्ट को बढ़ाने के लिए होती हैं। इस बात को याद रखें, कि अपनी स्क्रीन पॉलिश करने के लाई सारे फायदे और नुकसान मौजूद हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,३२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?