आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एलोवेरा को कई दवाइयों और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें हेयर केयर प्रॉडक्ट भी शामिल हैं। एलोवेरा जैल को, आप मेडिकल या डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आप जैल को एलोवेरा के पौधे से सीधे भी निकाल सकते हैं। एलोवेरा जैल को आपके रेगुलर कंडीशनर की जगह पर, लीव-इन कंडीशनर या डीप कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सीधे पौधे से निकालकर एलोवेरा जैल को इस्तेमाल करना (Using Aloe Vera Gel from a Plant)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप एलोवेरा के पौधे को ऑनलाइन या लोकल ग्रीनहाउस से खरीद सकते हैं। जैल को निकालने के लिए, पौधे की पत्ती को बीच में से नीचे की तरफ सीधा काटें। चाकू को धीरे-धीरे खिसकाएँ, ताकि गलती से चाकू के स्लिप होने पर आप खुद को चोट पहुंचाने से बच सकेंगे। [१]
    • एक तेज चाकू का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें, क्योंकि एक धीमे चाकू से अच्छी तरह से काटना मुश्किल हो सकता है।
  2. दो बड़े चम्मच एलोवेरा जैल को निकालने के लिए एक टेबलस्पून का इस्तेमाल करें। पत्ती के अंदर के साफ जैल को निकालें। पत्ती के दोनों सिरों के पास, कुछ पीले रंग का जैल भी होगा। इस जैल को इकट्ठा न करें, क्योंकि आपको अपने बालों पर केवल साफ़ एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करना चाहिए। जैल को एक छोटे कंटेनर, जैसे कि एक टपरवेयर कंटेनर में रखें, जिसे आप शॉवर लेते समय रख सकते हैं। [२]
    • आपके पौधे के साइज के आधार पर, आपको एक ही पत्ते से पर्याप्त एलोवेरा जैल मिल सकता है। हालांकि, यदि आपका पौधा छोटा है, तो आपको दो टेबलस्पून जैल को इकट्ठा करने के लिए दूसरे पत्ते से भी जैल को निकालना पड़ सकता है।
  3. आप नहाते समय आप कंडीशनर लगाने की जगह पर उस समय पर जैल को यूज कर सकते हैं। इसे अपने बालों पर, जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। [३]
    • इसका इस्तेमाल ठीक उसी तरह से करें, जैसे कि आप अपने नॉर्मल कंडीशनर का इस्तेमाल करेंगे। उदाहरण के लिए, यदि आप नॉर्मल तरीके से शॉवर में कुछ मिनटों के लिए कंडीशनर को लगाकर रखते हैं, तो ऐसा ही करें।
  4. जैल को अपने बालों में लगाने के बाद इसे धो लें। अपने बालों से पूरे जैल को बाहर निकालना सुनिश्चित करें, खासतौर से चिपचिपे भाग को। यदि आपके बाल इस तरह के हैं, जिन पर एलोवेरा जैल काम करता है, तो आपके बालों को खासतौर से नरम हो जाना चाहिए। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करना (Using a Leave-In Conditioner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कटोरी में, दो बड़े चम्मच एलोवेरा जैल और दो बड़े चम्मच पानी डालें। जैल और पानी को एक साथ मिलाने के लिए, एक चम्मच का इस्तेमाल करें। इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक कि आपको एक चिकना और एक जैसा लिक्विड नहीं मिल जाता। [५]
    • एलोवेरा जैल को आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। यदि आप चाहें, तो आप इसे सीधे एलोवेरा के पौधे से भी निकाल सकते हैं।
  2. यदि आप नहीं चाहते हैं या यदि आपके पास ये नहीं हैं, तो आप एसेंशियल ऑयल को न डालें। हालांकि, एसेंशियल ऑयल से कंडीशनर को अच्छी खुशबू का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। यदि आप चाहें, तो अपनी पसंद की खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें, जैसे कि लैवेंडर। अपने एलोवेरा जैल और पानी के मिक्स्चर में, इसकी कुछ बूँदों को डालें। [६]
  3. पानी के मिक्स्चर को, एक स्प्रे बॉटल में डालें। सभी चीजों को एक साथ मिलाने के लिए, बॉटल को जोर से हिलाएं। जब तक कि सब कुछ एक जैसा मिक्स नहीं हो जाता, तब तक बॉटल को हिलाते रहें। [७]
  4. अपने रेगुलर हेयरस्प्रे की जगह पर, इस जैल का इस्तेमाल करें: नहाने और अपने बालों को धोने के बाद, रेगुलर हेयरस्प्रे की जगह पर जैल का इस्तेमाल करें। नॉर्मली, सुबह जब आप अपने हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, तब इसे स्प्रे करें। यदि एलोवेरा जैल, आपके बालों पर अच्छी तरह से काम करता है, तो इन्हें थोड़ा नरम हो जाना चाहिए। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

डीप कंडीशनर का इस्तेमाल करना (Using a Deep Conditioner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी जरूरत के अनुसार, नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आप कंडीशनर को कितनी मात्रा में बनाना चाहते हैं। नारियल के तेल को, एक छोटे से माइक्रोवेव-सेफ बाउल में रखें और उसे माइक्रोवेव करें। [९]
    • आपको तेल को तब तक माइक्रोवेव करना चाहिए, जब तक कि यह पिघल कर पतला न हो जाए। इसे गरम करने का समय आपके माइक्रोवेव और तेल की मात्रा पर निर्भर करता है।
    • तेल को बहुत कम समय, लगभग 10 सेकंड के लिए गरम करें और फिर इसे चैक करें। जब तक यह पिघल न जाए, तब तक तेल को माइक्रोवेव करना जारी रखें।
  2. नारियल के तेल में, एक टेबलस्पून एलोवेरा जैल को मिलाएं। आप एलोवेरा जैल को किसी मेडिकल स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप इसे एलोवेरा के पौधे से भी निकाल सकते हैं। [१०]
  3. मिलाने के लिए, एक वायर व्हिस्क या फोर्क का इस्तेमाल करें। सभी चीजों को, धीरे से एक साथ मिलाएँ। उन्हें तब तक मिलाते रहें, जब तक कि मिक्स्चर एक जैसा न हो जाए। तेल को मिलाते समय इसमें थोड़े बुलबुले बन सकते हैं, लेकिन आपको इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। [११]
  4. अपने बालों को शैम्पू करने के बाद, अपनी हथेली पर थोड़ी मात्रा में जैल को लगाएँ। इसे अपने बालों में लगाएँ। जड़ों से शुरू करते हुए, इसे अपने बालों के सिरों तक लगाएँ। जब तक कि एलोवेरा जैल आपके पूरे बालों पर एक जैसा नहीं लग जाता है, तब तक मिक्स्चर को लगाते रहें। [१२]
    • यदि मिक्स्चर टपकता है, तो आप अपने बालों को टॉवल से ढँक सकते हैं।
  5. मिक्स्चर को लगाने के बाद, 10 मिनट तक इंतजार करें। 10 मिनट पूरे हो जाने के बाद, वापस शॉवर के लिए जाएँ। अपने बालों से पूरे एलोवेरा जैल को धो दें। यदि जैल आपके बालों पर काम करता है, तो आपके बालों को सिल्की और नरम हो जाना चाहिए। [१३]

सलाह

  • एलोवेरा के पत्तों को काटने के बाद, घर के बाहर से अंदर की ओर लेकर आने के लिए एक कटोरे का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि पत्ती को काटते ही उसके अंदर की जैली टपकने लगेगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?