PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके बाल ब्लीच करने के बाद उनका रंग रसायनों के द्वारा लाइट कर के उन्हें हल्के और सुनहले रंग का बनाया जाता है | ब्लीच आपके बालों के लिए बहुत कठोर होती है, इसलिए आपको बालों की अच्छी तरह से देखभाल करना चाहिए | रसायनों और हीट (heat) का कम से कम इस्तेमाल करें और बालों में मॉइश्चराइजिंग (moisturizing) और प्रोटीन की पूर्ति के लिए ट्रीटमेंट ज्यादा करें | आपको डाइ करने से एक सप्ताह पहले अपने बालों की खास देखभाल और उपचार करने की जरूरत होगी |

विधि 1
विधि 1 का 2:

डाइ के पहले बालों को होने वाले नुकसान से बचाएं

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ट्रीटमेंट प्लान के बारे में प्रोफेशनल से बात करें | सभी के बाल अलग-अलग प्रकार के होते हैं, और उनकी जरूरतें भी अलग होती हैं | इसलिए यदि आप सैलून में जाकर ब्लीच करवाने का विचार बना रहे हैं, तो आपकी स्टायलिस्ट जो आपके बालों को ब्लीच करने वाली है, यदि वह आपको मुफ्त सलाह दे सकती है, तो उससे जानकारी लें |
    • जब तक आपके बालों में ब्लीच का सही शेड (shade) नहीं आ जाता, आपको बार-बार सैलून जाना पड़ेगा | इसके बारे में अपनी स्टायलिस्ट से पहले ही पता कर लें, जिससे आपको कब जाना है ये निर्णय करने में मदद मिलेगी |
    • आप उनसे कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं: “क्या इससे मेरे बाल खराब हो जाएंगे? ब्लीच करवाने के पहले और बाद में मुझे कौन-से प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए? मैं जानना चाहती हूँ कि कलर करवाने के लिए मुझे कितनी बार आना पड़ेगा?”
    • आपकी स्टायलिस्ट आपके थोड़े-से बालों पर ब्लीच का टेस्ट कर के देखेगी | यदि आप घर पर ही अपने बालों को ब्लीच करने का सोच रही हैं, तो कुछ दिन पहले ही अपने थोड़े-से बालों को ब्लीच कर के टेस्ट करें | अपने आप से कलर करने के बाद यदि आप बालों के कलर या उनके टेक्चर (texture) से असंतुष्ट हैं, तो स्टायलिस्ट के पास जाएँ |
    • अपने स्टायलिस्ट से पूछें, यदि वे ओलाप्लेक्स (olaplex) ट्रीटमेंट प्रोडक्ट बेचते हैं | सैलून में जो प्रोडक्ट्स मिलते हैं वे बालों को रासायनिक उपचारों के प्रभाव जैसे कि ब्लीचिंग से बचाने के लिए बनाए जाते हैं | इन्हें आप ट्रीटमेंट के पहले और उसके बाद अपने बालों में लगा सकती हैं |
  2. यदि आपने बालों के लिए तत्काल में कोई रासायनिक ट्रीटमेंट करवाया है, तो उनके स्वस्थ्य होने तक रुकें | यदि आपने बालों को डाइ, हाइलाइट (highlight), पर्म (perm) या उन्हें सुधारने के लिए कोई ट्रीटमेंट करवाया है, तो आप ब्लीचिंग के बाद कम से कम दो सप्ताह का इंतजार करें | बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप ब्लीच करवाने के बाद एक महीने से ज्यादा का इंतजार करें | [1] आपको इससे ज्यादा इंतजार भी करना पड़े यदि आपके बाल ब्लीच के बाद बहुत अधिक खराब हो गए हैं |
    • जो बाल पहले से ही रूखे, बेजान और टूट रहे हैं, उनमें ब्लीचिंग नहीं करना चाहिए |
    • यह ध्यान रखें कि ज्यादा काले बालों को ब्लीच करने से, उन्हें ज्यादा नुकसान होता है | जिन लोगों के ज्यादा काले बाल हैं, वे जो शेड ब्लीच करने के बाद चाहते हैं, उसमें ज्यादा समय लगता है (क्योंकि आपके काले बालों और ब्लीच करने के बाद वाले बालों के कलर में बहुत अंतर होता है) | ज्यादा समय तक ब्लीचिंग करने से बाल पतले हो सकते हैं और ये फिर से ठीक नहीं होते हैं | लाइट कलर के बालों पर ब्लीचिंग की क्रिया इतनी कठिन नहीं होती, इन पर ब्लीच का ज्यादा बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता है, क्योंकि लाइट कलर के बालों में ब्लीच कम उपयोग होती है, और जल्दी उन्हें कलर भी कर देती है |
  3. ब्लीचिंग के बाद हीटिंग टूल्स (heating tools) को एक सप्ताह तक बालों में एप्लाय (apply) नहीं करें: कर्लिंग आयरन (curling iron), हॉट रोलर्स (hot-rollers), फ्लैट (flat) आयरन, ब्लो ड्रायर या दूसरे कोई भी हीटिंग टूल्स बालों पर यूज न करें | हीटिंग टूल्स आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और ये ब्लीच से तो खराब हो ही जाते हैं |
    • जो बाल स्वस्थ हैं, नेचुरल हैं, और उनमें कोई केमिकल ट्रीटमेंट नहीं हुआ है, वे ब्लीच करने से कम खराब होंगे |
  4. जिस दिन आप ब्लीचिंग करवाने जा रहे हैं, उस दिन अपने बाल न धोएँ | बल्कि जब आपके बाल थोड़े ऑइली होते हैं, तब ब्लीच करवाने से उनको नुकसान कम होता है, इसलिए ब्लीचिंग के दो से चार दिन पहले अपने बालों को नहीं धोएँ |
    • कुछ प्रकार की ब्लीच और हेयर डाइ को लगाने के लिए बालों को धोने की जरूरत नहीं होती है | गंदे बालों पर भी ब्लीचिंग अच्छी तरह और बराबर होती है | [2]
  5. आपके बालों को ब्लीच या डाइ के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए और उसके समय को बढ़ाने के लिए, बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट आते हैं, जो खासतौर पर बालों की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं | इसलिए यह अच्छा तरीका है, कि आप अपने बालों को ब्लीच करवाने के पहले यदि आपको महंगे न लगें, तो इस प्रकार के प्रोडक्ट्स खरीदें | कुछ सैलून यह सारे प्रोडक्ट बेचते हैं, पर यह थोक दुकानों पर बहुत सस्ते दामों में मिल जाते हैं | इसी तरह जब आप बालों को स्टाइल करती हैं, तब उनकी एक्सट्रा देखभाल करें, क्योंकि ब्लीच से बाल कमजोर हो जाते हैं, इन्हें सुधारने के लिए उनकी सही देखभाल करना चाहिए, इसलिए यदि आप हीट कर्लिंग आयरन यूज करते हैं, तो उसके पहले बालों में हीट से बचाने के लिए उनमें सीरम लगाएँ या फिर नॉन हीट (non-heat) स्टायलिंग प्रोडक्ट्स अपने पास रखें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने बालों में नेचुरल ऑइल से मालिश करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नारियल का तेल आपके बालों में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाता है, लेकिन एवोकाडो ऑइल और आर्गन ऑइल आपके ब्लीच के बाद खराब हुये बालों को ठीक करने के लिए बहुत बढ़िया होता है | ब्लीच करवाने से पहले अपने बालों में तेल लगाने से वे ब्लीच के असर को सह लेते हैं और खराब नहीं हो पाते | इसके लिए आधा कप कोकोनट ऑइल को एक बर्तन में या माइक्रोवेव में पिघला लें | इसको ठंडा कर के अपने बालों में लगाएँ और मालिश करें | रात में सोते समय एक शॉवर कैप पहनें या अपने तकिये पर कोई पुराना टॉवल डालकर सोएँ |
    • तेल लगाने से आप भी थोड़े ऑइली हो जाएंगे, पर चिंता न करें: नारियल तेल आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा होता है |
    • यदि आप घर पर ही ब्लीच कर रही हैं, तो आपको बालों में ब्लीच करने से पहले, उनमें फिर से तेल लगाएँ | इसे धोकर निकालें नहीं | [3]
    • अपने बालों को डाइ करने के बाद, इनकी अच्छे से देखभाल करती रहें, और रोज या दो दिन में तेल लगाएँ | बालों के सिरों से लेकर उनकी जड़ों तक तेल मालिश करें |
  2. सप्ताह में एक या दो बार अपने बालों में पैक लगाएँ | नारियल तेल, जैतून का तेल, योगर्ट, शहद, केला, एवोकाडो और अंडे मिलाकर घर पर ही पैक तैयार करें | इन सबको मिलाकर अपने साफ और सूखे हुये बालों में 30 मिनिट तक लगाएँ | [4] अच्छे परिणाम के लिए, आप जब भी ब्लीच करवाएँ उसके पहले और ब्लीच के बाद में अपने बालों में इस पैक को लगाएँ |
    • आप प्रोफेशनल मास्क और अच्छा कंडीशनर भी खरीद सकती हैं | [6]

    टिप्स: बहुत सारे हेयर प्रोफेशनल्स बताते हैं कि बालों को कंडीशनर करने कि बजाय हेयर मास्क यूज करने से, वे मॉइश्चराइज रहते हैं, और ब्लीच से हुये नुकसान से मजबूत हो जाते हैं । [5]

  3. कोकोनट, आर्गन और एवोकाडो जैसे ऑइल्स आपके ब्लीच किए, डाइ किए, और रूखे बालों के लिए अच्छा होता है | यदि आपके पास मास्क बनाने और लगाने का समय नहीं है, तो बस कुछ तेलों को बालों के सिरों से लेकर जड़ों में लगाएँ | आप जब भी ब्लीच करवाने जाने वाली हों, अपने बालों में ऑइल लगाना शुरू कर दें, और इस रूटीन को बनाए रखें |

सलाह

  • थोड़े पैसे खर्च कर के इसे किसी प्रोफेशनल से ही करवाएँ, तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा, ब्लीच को किसी अनुभवी से करवाएँ, क्योंकि इसे किसी सही अनुभवी से करवाना कभी-कभी महँगा होता है, पर अच्छा भी होता है |
  • यदि आप अपने बालों में कोई दूसरा कलर ब्लीच कर रही हैं, तो कन्डीशनिंग डाइ कलर करवाएँ |
  • मास्क और ऑइल, ब्लीच हुये, या नहीं हुये सभी बालों के लिए वरदान होते हैं |
  • कोकोनट ऑइल के प्रोटीन बालों के प्रोटीन में अच्छे से मिल जाते हैं, जबकि दूसरे तेलों के प्रोटीन इतने अच्छे से नहीं मिल पाते हैं |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?