आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लीचिंग करवाने के लिए सैलून जाना सभी के लिए महँगा पड़ता है, लेकिन लोग दशकों से घर पर ही अपने बालों को ब्लीच कर रहे हैं--और आप भी यह कर सकते हैं | ब्लीचिंग की क्रिया सभी के लिए उनके बालों के कलर के अनुरूप अलग-अलग होती है, इसमें थोड़ा अंतर होता है, वैसे तो यह बिल्कुल सरल है | जब आप अपने बालों को ब्लीच कर लें, तो उनमें टोनर लगाएँ, और आपको बहुत ही कम समय में बढ़िया रॉक (rock) ब्लोण्ड (blonde) लुक मिल जाएगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों को ब्लीच के लिए तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीचिंग करने से एक महीने पहले अपने बालों में डाइ या कोई कलर न करें | यदि आपके बालों में किसी प्रकार की प्रोसेस नहीं की गयी है या वह ज्यादा मजबूत होंगे, तो उनमें ब्लीचिंग ज्यादा अच्छी तरह होगी | ब्लीचिंग प्रोसेस बहुत हार्ड होती है, और वे मजबूत होंगे तो उसे ज्यादा अच्छे से सहन कर पाएंगे |
    • बालों को मजबूत बनाने के लिए नेचुरल शैम्पू और कंडीशनर से धोएँ | सल्फेट और एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट का उपयोग बंद कर दें, यह आपके बालों को रूखे बनाते हैं |
    • रसायन वाले हेयरस्प्रे, जैल (gel), सीरम (serum) और ऐसे अन्य प्रोडक्ट का उपयोग करना बंद करें |
    • हीट-स्टायलिंग प्रोडक्ट (heat-styling product) का उपयोग कम करें | यदि आपको इनका उपयोग करना पड़े तो पहले बालों की सुरक्षा के लिए प्रोडक्ट लगाएँ |
  2. निर्णय करें कि कौन-सा शेड आपको पसंद है, उसके बाद अपने लोकल ब्युटी स्टोर पर जाएँ | ब्लीच पाउडर पैकेट और फुल पैक्स में आते हैं; यदि आपको बालों को कई बार ब्लीच करने का सोच रहे हैं, तो फुल पैक्स थोड़ा ज्यादा महँगा पड़ सकता है |
    • ब्लीच को लगाने के लिए एक पेंट ब्रश, एक बाउल, एक प्लास्टिक का रैप (wrap) लें |
    • यदि आपके बाल ज्यादा काले हैं, तो रेड गोल्ड करेक्टर (red gold corrector) भी खरीदें | इसे ब्लीच पाउडर में मिलाकर लगाने से आपके बाल ज्यादा ब्लोण्ड और सुंदर दिखेंगे, और आपको उन्हें दोबारा ब्लीच नहीं करना पड़ेगा | यदि आपके बाल ज्यादा लंबे और घने हैं तो आपको रेड करेक्टर के दो पैक लग सकते हैं |
  3. डेवलपर 10 से 40 तक गहराई वाली अलग-अलग रेंज में आते हैं | यदि आपके बाल ब्लोण्ड या लाइट ब्राउन कलर के हैं, तो आप 20 से 30 वाल्यूम का डेवलपर खरीदें | यदि आपके बाल काले हैं या गहरे ब्राउन हैं, तो आपको 40 वाल्यूम का डेवलपर लेना पड़ेगा; लेकिन यह बालों को बहुत नुकसान पहुंचाता है, इसलिए यदि हो सके तो इसके इस्तेमाल से बचने की कोशिश करें | कम वाल्यूम वाले डेवलपर से बालों को कम नुकसान होगा | [१]
    • यदि आपको नहीं पता है की आपको कितने वाल्यूम वाला डेवलपर उपयोग करना है, तो आप 20 वाल्यूम का डेवलपर खरीदें |
  4. यदि आपको अपने बाल प्लेटिनम शेड (platinum shade) में चाहिए, तो आपको टोनर की जरूरत पड़ेगी | टोनर ब्लीच किए गए बालों में पीला/नारंगी-सा कलर लाते हैं | कुछ टोनर बालों को सफेद-सा कर देते हैं, कुछ उनको गोल्डन बना देते हैं, और कुछ टोनर से बालों में सिल्वर जैसा प्रभाव दिखता है | यदि आपको समझ नहीं आता कि कौन-सा टोनर लेना चाहिए, तो ब्युटी सप्लाई स्टोर पर किसी से भी इस बारे में पूछ लें, वे आपको इसकी जानकारी दे देंगे | [२]
  5. यह सभी केमिकल्स बहुत तेज होते हैं, इसलिए खिड़कियाँ खुली रखें! ब्लीचिंग का सारा सामान एक जगह पर जमाकर रख लें, जिससे आप ब्लीच करते समय उन्हें आसानी से उठा पाएँ और उसकी गंध आपकी साँसों में कम से कम जाए |
    • ब्लीच लगाने के पहले अपने हाथों को केमिकल्स से जलने से बचाने के लिए प्लास्टिक के ग्लव्ज पहन लें | यदि धोखे से आपकी स्किन पर कहीं भी ब्लीच लग जाए, तो उसे तुरंत पोंछे और धो लें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों में ब्लीचिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लीच पाउडर और डेवलपर के पैक के साथ आए निर्देशों को पढ़ें, कि उन्हें कितना-कितना मिलाना है | उसी अंदाज से एक बाउल में पाउडर निकालें, और डेवलपर की सही मात्रा उसमें डालकर एक चम्मच से दोनों को मिलाएँ | [३]
    • मिश्रण ब्लोण्ड कलर का नहीं दिखेगा; यह जरा हल्का नीला-सा दिखता है | यह न ज्यादा पतला हो और न ही ज्यादा गाढ़ा हो | यह बिल्कुल ग्रेवी जैसा होना चाहिए |
    • यदि आप ब्लीचिंग लगाने वाले हैं, तो अब मिश्रण में रेड गोल्ड करेक्टर मिला लें | इसकी मात्रा जानने के लिए बोतल पर लिखे निर्देशों को पढ़ लें, और उसके अनुरूप इसे मिलाएँ |
  2. मिश्रण को लगाने के लिए एक टिंट ब्रश (tint brush) का उपयोग करें, और एक बार में एक ही सेक्शन में लगाएँ | अपने सारे बालों में अच्छी तरह से मिश्रण लगा लें | बालों के छोर से शुरू करें और जड़ों के पास आने पर थोड़ी दूरी छोड़ दें, इनमें ब्लीच सबसे आखिरी में लगाएँ, क्योंकि ब्लीचिंग की क्रिया बहुत जल्दी शुरू हो जाती है | बालों की जड़ों को टच करते हुये ब्लीच न लगाएँ, और यह आपके स्कैल्प में भी नहीं लगना चाहिए |
    • यदि आपके बाल काले हैं, तो ब्लीच को बालों के छोर तक लगाने के बाद 20 मिनिट तक रुकें और फिर जड़ों के पास ब्लीच लगाएँ |
    • ब्लीच लगाते समय आपके फेस या हाथों पर वह गिर जाए तो उसे पोंछने के लिए एक टॉवल अपने पास ही रखें |
  3. 15 मिनिट का टाइमर सेट कर के उसे चालू कर दें | कुछ देर रुकने के बाद अपने बालों चैक करने के लिए उन्हें पानी की स्प्रे बोतल से गीला करें और उन्हें टॉवल से पोंछ कर ब्लीच निकालकर देखें | यदि आपके बाल अभी भी काले ही हैं, तो जिस सेक्शन से ब्लीच निकाला था वहाँ फिर से थोड़ी ब्लीच लगा दें और 10 मिनिट तक बालों में उसे लगा रहने दें |
    • ब्लीच लगी होने के कारण आपको सिर में गर्म लगेगा; यह जलन के कारण हो सकता है | यदि आपको दर्द भी हो, तो तुरंत बालों को धो डालें |
  4. जब तक आपके बाल अच्छे से लाइट कलर के नहीं हो जाते उन्हें चैक करते रहें: 10 मिनिट रुकने के बाद बालों को अपने मनचाहे शेड में आने तक चैक करें | एक घंटे से ज्यादा देर तक ब्लीच को बालों में नहीं लगाए रखें | इससे आपके बाल और ज्यादा लाइट तो होंगे नहीं, बल्कि आपके स्कैल्प और बालों को बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा |
  5. अपने बालों से ब्लीच को निकालने के लिए उन्हें ठंडे पानी से धोएँ: बालों से जब तक ब्लीच पूरी तरह न निकल जाए उनमें पानी डालते रहें | [४] ब्लीच करने से आपके बालों का नेचुरल ऑइल निकल गया है, इसलिए उनमें शैम्पू बिल्कुल न करें | आप उनमें बढ़िया-सा कंडीशनर और हेयर मास्क लगाएँ |
    • यदि संभव हो तो बालों में 24 से 48 घंटे के पहले शैम्पू न लगाएँ |
  6. ब्लीचिंग के बाद बालों में ब्लो-ड्रायर नहीं करें, इससे आगे जाकर बाल खराब हो सकते हैं | आपके बाल अब थोड़े पीले-से ब्लोण्ड शेड के दिखना चाहिए | यदि आप जो शेड चाहते थे वह आ गया है, तो उनमें कुछ न लगाएँ | यदि आपको प्लेटिनम शेड भी चाहिए, तो आप बालों में टोनर लगा सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों की टोनिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बाउल में एक भाग टोनर का और दो भाग 20 वाल्यूम डेवलपर के मिलाएँ | मिश्रण थोड़ा ब्लू कलर का दिखेगा | अपने हाथों को प्रोडक्ट से बचाने के लिए ग्लव्ज पहनना न भूलें | [५]
  2. एक साफ-सुथरे टिंटिंग ब्रश से, जैसे आपने बालों में ब्लीच लगाया था, बिल्कुल वैसे ही टोनर को बालों के एक-एक कर के सभी सेक्शन्स में लगाएँ | जड़ों में सबसे बाद में इसे लगाएँ और तब खास ध्यान रखें |
    • कुछ टोनर सूखे हुये बालों पर लगाए जाते हैं, जबकि कुछ गीले बालों पर लगा सकते हैं | आप अपने टोनर के पैक पर दिये निर्देशों को देख कर, जो भी सही हो वही करें |
  3. टोनर की बोतल पर दिये निर्देशों को पढ़कर उसका सही पता करें कि टोनर आपके बालों में कितनी देर तक लगाना चाहिए | जहाँ तक इसे 30 मिनिट ही लगाते हैं | [६]
  4. अपने बालों को नल के नीचे कर के टोनर निकल जाने तक धोते रहें |
    • टोनर अच्छी तरह से साफ हो जाने के बाद, ब्लीच किए गए बालों के लिए बनाए गए शैम्पू से बालों को धोएँ |
  5. कलर किए बालों को डीप कंडीशनर से कंडीशन करें | आगे आने वाले कई दिनों तक अपने बालों का बहुत ख्याल रखें | बालों में ज्यादा हीट प्रोडक्ट और केमिकल्स का उपयोग करें से बचें | [७]

सलाह

  • ब्लीच हो चुके बालों के लिए ज्यादा से ज्यादा बार डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट लें |
  • बालों के ब्लोण्ड कलर को बनाए रखने के लिए उनकी जड़ों को 4-5 सप्ताह में ब्लीच करते रहें |
  • यदि आप बालों को ब्लीच करने के बाद उनके कलर से संतुष्ट नहीं हैं, तो 24 घंटे बाद अपने ऑरेंज बालों को फिर से ब्लीच करें |

चेतावनी

  • सुरक्षात्मक कपड़े और ग्लव्ज पहनने का ध्यान रखें |
  • घर पर बनाई गयी ब्लीच और क्लोरोक्स का इस्तेमाल बालों पर नहीं करें | इनके केमिकल्स का आपकी बॉडी पर बहुत खतरनाक असर पड़ेगा |
  • यदि आपका स्कैल्प बहुत नाजुक है या आपको डेंड्रफ है, तो ब्लीचिंग कम से कम करें |
  • वाल्यूम 40 और 50 वाला डेवलपर बहुत अधिक तेज होता है और यह बालों को भी बहुत ज्यादा खराब कर सकता है | इससे आपके बाल झड़ने लगते हैं, यह बहुत काले बालों के लिए होता है |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ब्लोण्ड पाउडर ब्लीच
  • डेवलपर क्रीम (20, 30, या 40 वाल्यूम का)
  • रेड गोल्ड करेक्टर
  • टोनर (एक्छिक)
  • न्यूट्रल प्रोटीन फिलर
  • प्लास्टिक बाउल
  • ग्लव्ज
  • टिंटिंग ब्रश
  • ब्लीच हेयर के लिए बनाया गया शैम्पू और कंडीशनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?