आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हम सभी कभी न कभी इस स्थिति से गुजरते हैं। आप आपके बालों को डाई करना चाहते हैं और आप ब्लोंड कलर चुनते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा शेड चुना जाए। यहाँ पर पहली बार परफेक्ट शेड चुनने के और अपने बालों के ऊपर कम से कम डैमेज पड़ने की पुष्टि के कुछ तरीके दिए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ब्लोंड का एक शेड चुनना (Choosing Your Shade of Blonde)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज़्यादातर लोगों की स्किन वार्म (warm) या कूल (cool) टोन की होती है। आप आपके बालों के लिए ब्लोंड का कौन सा शेड चुनते हैं, ये आपकी स्किन की टोन के ऊपर डिपेंड करेगा।
    • वार्म टोन के लोगों की स्किन गोल्डन, ऑलिव या ब्राउन या डार्क आँखों के साथ डार्क स्किन होती है। उनके बाल काले, ब्राउन, ब्लोंड, रेड या स्ट्रॉबेरी ब्लोंड होते हैं। [१] वार्म टोन के लोग आसानी से टेन हो जाते हैं। अगर आप भी वार्म टोन स्किन वाले हैं, आपके बाल गोल्ड जैसे दिखते हैं और गोल्ड ज्वेलरी आप पर अच्छी दिखती है।
    • कूल टोन स्किन वाले लोगों की स्किन फेयर और आँखें नीली या हरी होती हैं। उनके बाल ब्लोंड, ब्लैक या ब्राउन होते हैं। ये लोग धूप में टेन होने की बजाय बर्न हो जाते हैं। अगर आपकी स्किन भी कूल टोन है, तो आपके बाल शायद लाइट में सिल्वर दिखेंगे। सिल्वर ज्वेलरी आप पर अच्छी दिखेगी।
    • अपनी आर्म को पलटें। आपकी कलाई और फोरआर्म पर मौजूद नसों को देखें। अगर वो ग्रीन दिखती हैं, तो आपकी स्किन वार्म टोन है। अगर वो ब्लू हैं, तो आप कूल टोन स्किन वाले हैं। [२] एक और दूसरी मेथड है कि आप आपके चेहरे तक एक व्हाइट पेपर का पीस लेकर जाएँ। अगर आपकी स्किन कूल टोन हुई, तो आपकी स्किन पेपर के सामने थोड़ी ब्लू जैसी दिखेगी। अगर आपकी स्किन वार्म टोन की हुई, तो वो पेपर के सामने यलो या गोल्डन नजर आएगी। [३]
  2. आपके द्वारा चुने जाने वाले ब्लोंड के शेड के बारे में समझें: फिर चाहे आप अपने बालों को बॉक्स प्रॉडक्ट से डाई कर रहे हैं या फिर सलून में डाई करा रहे हैं, ये शेड्स आपको शायद एक बेकरी के जैसा फील करा सकते हैं। वार्म शेड्स में वार्म (warm), हनी (honey), गोल्डन (golden), बटर (butter), केरेमल (caramel) या कॉपर (copper) जैसे नाम शामिल हैं। कूल शेड्स को ऐश (ash), बेज (beige), पर्ल (pearl) और आइस (ice) कहा जाता है। [४]
  3. अगर आप घर पर डाई करना चाहते हैं, तो ब्लोंड के एके नेचुरल शेड को चुनें: आपकी स्किन टोन जो भी हो, अगर आप आपके बालों को नेचुरल दिखाना चाहते हैं, तो आपके नेचुरल हेयर कलर से केवल 2 से 3 शेड लाइट शेड को ही चुनें। साथ में, नेचुरल ब्लोंड शेड चुनते समय आपको आपकी आइब्रो के कलर को भी देखना चाहिए।
    • बस कुछ ही शेड हल्का तो बड़ी आसानी से घर पर ही किया जा सकता है। अपने बालों के नेचुरल कलर को कुछ शेड्स कम करना, बड़ी आसानी से बॉक्स डाई से हासिल किया जा सकता है।
    • अगर आप आपके पहले से डाई किए बालों पर कुछ शेड्स लाइट करना चाहते हैं, लेकिन आपके बाल नेचुरली डार्क हैं, तो फिर ऐश टोन ब्लोंड शेड्स चुनें।
    • अगर आप घर पर कर रहे हैं, तो अपने बालों को ब्लोंड के न्यूट्रल या कूल शेड्स में डाई करने का सोचें। गोल्डन या हनी के साथ वार्म शेड्स लेने से आपके बाल ऑरेंज के जैसे दिखने लग सकते हैं। [५]
  4. अगर आपकी स्किन पर पिंक जैसी रंगत है, तो फिर कूल कलर्स को चुनें: अगर आपकी स्किन पर पिंक रंगत है, तो अपने बालों में वार्म एड करने से आपका चेहरा ज्यादा ही लाल हो सकता है। सैंडी ब्लोंड, ऐशी ब्लोंड या बेज ब्लोंड के जैसे कूल ब्लोंड शेड्स चुनें। [६]
  5. अगर आपकी स्किन टोन डार्क है, तो फिर एक ज्यादा डार्क, हनी ब्लोंड चुनें: कोई भी ब्लोंड कलर चुन सकता है, लेकिन आपको आपकी स्किन के लिए कोंप्लिमेंट्री शेड्स चुनना चाहिए। डार्क और ऑलिव टोन स्किन शायद सुपर ब्राइट शेड्स के लिए ठीक नहीं रहेंगे। इसकी बजाय हनी ब्लोंड ट्राय करके देखें। एक और सलाह की तरह, अपने रूट्स को डार्क रखें और गोल्डन बेज हाइलाइट करने का कहें। आपके बालों की जड़ें आपके चेहरे को ब्लोंड कलर के साथ ढलने से बचा लेंगी। [७] केरेमल भी ब्लोंड का एक और शेड है, जो आपके टोन को कोम्प्लिमेंट करेगा।
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक बटर जैसा या स्ट्रॉबेरी ब्लोंड शेड्स ट्राय कर सकते हैं। [८]
    • अगर आपके बाल ब्राउन हैं, तो बहुत ज्यादा लाइट कलर चुनने के साथ बहुत सावधानी रखें, क्योंकि ये जल्दी निकल सकता है। प्लेटिनम, व्हाइट या ऑरेंज से बचें। इसकी बजाय ब्लोंड हाइलाइट या कम लाइट चुनें।
  6. अगर आपकी स्किन मीडियम है, तो आपके बालों में और कलर एड करें: आप चाहें तो गोल्डन ब्लोंड, बेज ब्लोंड या फिर एक लाइट ब्लोंड भी ट्राय कर सकते हैं। अपनी वार्म स्किन टोन को मैच करने के लिए आपके बालों में वार्म या चमक एड करें। एक हल्के ओम्ब्रे के लिए, अपने लाइट ब्राउन बेस को रखें और सिरों पर थोड़ा और हल्का टोन रखकर, आपके बाल के बीच में ही हाइलाइट की टोन को बदलते रहें। [९]
    • अगर आपकी स्किन टोन वार्म हैं, तो ब्रास जैसे ब्लोंड कलर्स से बचकर रहें। ब्रासी ब्लोंड कलर्स एक ऑरेंज कलर के जैसी रंगत छोड़ सकते हैं। ऐशी कलर्स आपको अजीब दिखा सकते हैं।
  7. अगर आपकी स्किन लाइट है, तो आपको गोल्डन, स्ट्रॉबेरी या लाइट ब्लोंड चुनना चाहिए, जबकि व्हाइट, ऐश और रेडिश कलर से बचना चाहिए। [१०] आपकी स्किन जितनी ज्यादा लाइट रहेगी, आप नेचुरल दिखते हुए ब्लोंड के उतने ही लाइट शेड को चुन सकते हैं।
    • एक केरेमल बेस पर बटरी हाइलाइट ट्राय करें। मल्टी-डाइमैन्शनल, नेचुरल लाइट ब्लोंड के लिए, बटर, गोल्ड, और हनी के एक मिक्स को चुनें। [११]
    • बालों को ब्लोंड करना तब अच्छी तरह से काम करता है, जब आप बचपन से ही ब्लोंड बालों वाले रहे हैं या फिर धूप में रहने की वजह से आपके बाल ब्लोंड हो गए हैं। [१२]
  8. बड़े डाई जॉब के लिए किसी एक प्रोफेशनल से कंसल्ट करें: आपके नेचुरल हेयर कलर से भी 2 से 3 शेड हल्के बोल्ड ब्लोंड के लिए, किसी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से मदद मांगें। बहुत ज्यादा ब्लोंड शेड्स हाइलाइट के लिए कई बार ब्लीच करने की जरूरत होती है और ज़्यादातर समय कई बार सलून के के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। अगर आप घर पर ही अपने बालों को ब्लीच करने की कोशिश करते हैं, तो आपके बाल बनाना या केनरी यलो या ब्रासी, गोल्डन ऑरेंज रह जाएंगे।
    • प्लेटिनम ब्लोंड कोई भी चुन सकता है, लेकिन इसे पाने में कई महीनों तक का समय लग सकता है। लाइट कलर के बाल बड़ी आसानी से व्हाइट ब्लोंड डाई हो सकते हैं। पहले से डाई किए बाल ये नेचुरली डार्क कलर के बालों को कहीं ज्यादा समय लगेगा। सुरक्षित रूप से अपने बालों को डाई करने के लिए, आपको अपने बालों को धीरे-धीरे लाइट करना चाहिए। अगर आपके बाल डार्क हैं, तो आप केवल एक ही बार सलून जाकर अपने बालों में प्लेटिनम ब्लोंड नहीं पा लेंगे। लाइट शेड के डाई को आपको व्हाइट ब्लोंड देने में कई महीनों तक का समय काग सकता है। ज़्यादातर कलर को पूरे ब्लोंड स्टेटस को पाने के लिए कम से कम 3 अपोइंटमेंट की जरूरत होती है। [१३]
    • व्हाइट ब्लैंड के लिए, अगर आप वार्म टोन के हैं, तो आइस ब्लोंड चुनें। प्लेटिनम ब्लोंड कूल टोन्स के ऊपर अच्छी तरह से काम करता है। याद रखें कि पूरा व्हाइट कलर जैसा कुछ नहीं होता। अगर आपको मुश्किल हो रही है, तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट से अलग-अलग व्हाइट शेड के बीच के फर्क को समझने में मदद करने का कहें।
    • पर्पल शैम्पू यूज करके घर पर ही एक ब्रासी डाई का काम करें।
  9. घर पर ब्लीच करने में काफी गड़बड़ भी हो सकती है। अगर आप अपने बालों को पहली बार डाई कर रहे हैं, तो प्रोफेशनल के पास जाएँ। [१४] घर पर ब्लीच करते समय, बॉक्स पर दिए डाइरैक्शन को अच्छी तरह से फॉलो करने की पुष्टि कर लें। ब्लीच को 45 मिनट से ज्यादा देर के लिए मत लगे रहने दें।
    • ब्लीच करने के बाद आपके बालों का रंग पेल यलो रहना चाहिए। अगर ये ऑरेंज कलर के हैं, जो कभी-कभी बहुत डार्क बालों में होता है, तो फिर दोबारा ब्लीच करने से पहले एक हफ्ते तक इंतज़ार करें। इस समय के दौरान अपने बालों पर एक कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट लगाएँ।
    • अगर आप अपने घर पर अपने बालों को प्लेटिनम डाई करना चाहते हैं, तो आपको आपके बालों में पर्पल टोनर की या फिर शैम्पू यूज करने की जरूरत होगी। अगर आप आपके बालों से पीलापन हटाने के लिए उन्हें व्हाइट ब्लोंड में डाई करना चाहते हैं, तो ये करना बहुत जरूरी होगा। एक 30 या 40 वॉल्यूम टोनर चुनें। टोनर के कलर को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए बालों को व्हाइट विनेगर से धोएँ। [१५]
    • डार्क ब्लोंड पाने के लिए ब्लीच को अपने बालों पर कम समय के लिए मत रखें और ज्यादा देर के लिए रखकर एक लाइट ब्लोंड पाने की कोशिश न करें। ब्लीच इस तरह से काम नहीं करता है। अगर कलर हुआ, तो ये बालों से कलर खींच सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने ब्लोंड हेयर का ध्यान रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लोंड बाल को रखना बहुत मुश्किल का काम होता है। आपके बालों को हेल्दी दिखता हुआ रखने के लिए उन्हें काफी मेंटेनेस की जरूरत होगी और रूट्स को भरने के लिए या टच अप्स कराने के लिए बहुत समय और पैसे खर्च करने की जरूरत होगी। अगर आप ब्लोंड हेयर की ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं, तो फिर कुछ भी एकदम से ज्यादा बदलने की कोशिश करने से पहले कुछ शेड्स हल्के करने के बारे में सोचें।
  2. डाई करने का काम शुरू करने से पहले, अपने बालों को तैयार करना बहुत जरूरी होता है। अपने बालों को डाई करने से पहले वाले दिन अपने बालों को धोने से बचें, क्योंकि बालों में मौजूद नेचुरल ऑइल आपके स्केल्प को प्रॉडक्ट की वजह से इरिटेट होने से बचा लेता है। [१६]
  3. ये स्टेप बहत जरूरी है। बालों को डाई करने की वजह से उनमें से पूरा कलर और लिपिड्स खिंच जाते हैं, जो उन्हें रूखा कर देता है। डीप कंडीशनर के लिए अपने रेगुलर कंडीशनर को बदल लें। अगर आपके बाल रूखे हैं, तो एक नमी वाले प्रॉडक्ट का यूज करें; अगर ये बेजान और डैमेज हैं। तो फिर एक डैमेज प्रॉडक्ट यूज करें। ड्राय शैम्पू यूज करें, ताकि आपको उन्हें हर रोज धोना और सुखाना न पड़े। अपने बालों को धोने के बाद कन्डीशनिंग मास्क का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप प्लेटिनम या आइस ब्लोंड चुनते हैं, तो फिर कलर को मेंटेन करने के लिए एक ऐसा शैम्पू चुनें, जिसमें ब्लू पिग्मेंट हो। अपने कलर को बचाए रखने के लिए एक कलर केयर या ब्लीच-सेफ शैम्पू और कंडीशनर चुनें।
    • हफ्ते में एक बार अपने बालों में कोकोनट ऑइल लगाएँ। थोड़ा तेल पिघला लें और उसे अपने बालों में लगाएँ, अपने बालों को प्लास्टिक रैप में लपेट लें, उसे एक टॉवल से कवर कर लें और फिर करीब एक घंटे के लिए लगे रहने दें। [१७]
  4. अपने बालों को ब्लीच करना उन्हें डैमेज कर सकता है, इसलिए उन्हें हेल्दी रखने के लिए, उन्हें डाई करने के बाद काट लें। ये डैड एन्ड्स को खत्म कर देता है, जो बालों के गिरने की पीछे की एक वजह होते हैं। [१८]
  5. अपने बालों को हीट टूल्स से स्टाइल करते समय हीट-प्रोटेक्टेंट का यूज करें: बालों को स्ट्रेट, ब्लो ड्राय और कर्ल करना, उन्हें डैमेज कर सकता है, इसलिए कर्लिंग आयरन यूज करने से पहले एक हीट-प्रोटेक्टेंट प्रॉडक्ट यूज करना न भूलें।
    • ऐसे स्टाइलिंग प्रॉडक्ट से दूर रहें, जिसमें अल्कोहल मौजूद हो। अल्कोहल आपके बालों को रूखा कर देता है, जो ब्लीच किए और डाई किए बालों के लिए एक सबसे बड़ी मुश्किल होता है। हेयरस्प्रे, जेल और मूज, इन सभी में अल्कोहल रहता है। कुछ भी खरीदने और अपने बालों में लगाने से पहले लेबल जरूर चेक कर लें। [१९]
  6. अगर आपको जड़ों के बढ़नेनमें कोई परेशानी नहीं, तो आपको उन्हें रेगुलरली टच अप कराते रहना होगा। हर 4 से 6 हफ्ते के अंदर उन्हे टच अप कराने का प्लान करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?