आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए उन्हें स्टीम (steam) देना शानदार तरीका है | बालो को स्टीम देने के लिए आप चाहे जो भी तरीका अपना रही हों, वह साफ बालों पर ज्यादा प्रभावी असर डालती है, इसलिए अपने बालों को स्टीम करने से पहले उन्हें अच्छी तरह धोएँ | सबसे पहले आप बालों में अपना मनपसंद कंडीशनर लगाएँ | उसके बाद एक गरम कपड़े और शॉवर कैप या हुडेड स्टीमर (hooded steamer) से बालों को स्टीम करें | इससे कंडीशनर आपके बालों में अंदर तक अच्छी तरह चला जाएगा | आपके बाल खिले-खिले, रेशमी और चमकदार हो जाएंगे |

विधि 1
विधि 1 का 2:

गरम टॉवल का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंडीशनर को अपने हाथों में निकालें और उसे हथेली पर मिलाकर बालों में सिरे से लेकर जड़ों तक अच्छी तरह मलें | सुनिश्चित कर लें कि कंडीशनर पूरे बालों में अच्छी तरह से लग गया है | यदि आपको लगे कि कंडीशनर जड़ों तक नहीं पहुंचा है, तो थोड़ा-सा कंडीशनर और निकालें और उसे बालों में अच्छे से लगा लें | [१]
    • यदि आप चाहें तो कंडीशनर की जगह अपना मनपसंद हेयर ऑइल भी लगा सकती हैं | इसके लिए कोकोनट ऑइल और ऑलिव ऑइल अच्छे मॉइश्चराइजर होते हैं |
  2. यदि आपके बाल लंबे हैं, तो पहले इनका जूड़ा बना लें | उसके बाद बालों को ढकने के लिए शॉवर कैप को अपने सिर पर लगा लें और पूरे बालों को उसके अंदर अच्छी तरह से दबा दें | [२]
    • मेडिकल स्टोर या सुपरमार्केट के हेयर केयर सेक्शन से शॉवर कैप खरीदें |
  3. कपड़े को गरम पानी में भिगाकर अच्छी तरह निचोड़ लें, ताकि उसमें गरम पानी भरा न रह जाए | यह करना बहुत जरूरी है, क्योंकि गरम पानी की बूंदों से आपकी गर्दन जल सकती है | कपड़े में पानी भरा न रहे इसलिए उसे अच्छे से झटकार लें | [३]
    • आपके पास यदि बालों पर बांधने वाला कपड़ा हो तो आप फेस टॉवल की जगह पर उसका उपयोग कर सकती हैं |
    • फेस टॉवल छोटे होने के कारण बालों को अच्छी तरह से लपेट कर ढक लेते हैं | यदि आपके पास ये नहीं हों, तो उसकी जगह आप छोटे साइज का कपड़ा भी उपयोग कर सकती हैं |
  4. माइक्रोवेव को हाइ हीट पर सेट करें और स्टार्ट का बटन ऑन कर दें | माइक्रोवेव की गर्मी से फेस टॉवल का पानी गरम हो जाएगा और यह आपके बालों को स्टीम करने में मदद करेगा | यदि आप कपड़े से भाप को निकलते देखें तो घबराएँ नहीं, माइक्रोवेव में उसे गरम करने के कारण ऐसा होना तो सामान्य बात है | [४]
    • यदि माइक्रोवेव की प्लेट गंदी हो तो फेस टॉवल को एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में रखकर गरम करें |
  5. शॉवर कैप के ऊपर और आपके सिर के ठीक बीच में फेस टॉवल को रख लें | यदि आपको लगे कि टॉवल खिसक रहा है, तो उसके ठीक कर के सिर के बीच में अच्छे से रख लें | [५]
    • फेस टॉवल को सिर पर रखते समय जलने से बचने के लिए हाथों में ग्लव्ज पहन लें | फेस क्लॉथ को रखते या हटाते समय आप पॉट होल्डर (potholder) का यूज भी कर सकती हैं |
  6. दूसरा शॉवर कैप लगाने से यह गर्मी को बालों के अंदर रोक कर रखेगा और इससे स्टीम ज्यादा बनने में भी मदद मिलेगी | यदि दूसरा वाला शॉवर कैप आपके सिर पर अच्छे से फिट न भी हो पाये तो परेशान न हों, यह फेस क्लॉथ को ढके रहे, बस इतना ही काफी है | [६]
    • यदि आपके पास दूसरा शॉवर कैप नहीं हो, तो आप फेस टॉवल के ऊपर साधारण वाली पोलिथीन लगा लें |
  7. 30 मिनिट के लिए बालों को स्टीम लेने के लिए छोड़ दें: इस समय में स्टीम आपके पूरे बालों की लटों में अच्छी तरह पहुँच जाएगी | इस समय में कोशिश करें कि आप ज्यादा हिले-डुलें नहीं, आराम से एक जगह बैठ जाएँ, जिससे फेस टॉवल खिसक या गिर न पाये | उतने समय में आप कोई किताब पढ़ें, टीवी देखें या आराम कर लें | [७]
    • यदि आप वाकई में बालों को मॉइश्चराइज करना चाहती हैं, तो उन्हें कम से कम 2 घंटे की स्टीम दें | हालाँकि इसके लिए आपको फेस टॉवल को 2-3 बार गरम करना होगा |
    • यदि आपका फेस क्लॉथ बार-बार गिरता है, तो उसे आप फिर से अपनी सही जगह पर रखें और ऊपर से शॉवर कैप भी लगाएँ | इस दौरान यदि आपका क्लॉथ ठंडा हो जाए तो आपको उसे फिर से गरम करना पड़ेगा |
  8. अपने सिर से शॉवर कैप और फेस टॉवल को निकालकर बालों को खोल लें | शॉवर के नीचे खड़ी हो जाएँ और तेज शॉवर चलाकर अपने बालों से कंडीशनर को अच्छे से धुलकर निकल जाने दें | ठंडे पानी से बालों के क्यूटिकल्स सील हो जाएंगे और यह बालों में मॉइश्चराइजर को भी लॉक कर देगा | [८]
    • आपको लगभग एक सप्ताह तक अपने बाल मॉइश्चराइज लगते रहेंगे | बालों को बहुत अधिक मॉइश्चराइज न करें, इससे यह कमजोर भी हो सकते हैं |
    • बालों को हवा में सूखने दें | बाल अच्छे मॉइश्चराइज हों तो यह उनके हीट के कारण हुये दुष्प्रभावों को कम कर देता है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

हुडेड ड्रायर से बालों को स्टीम करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने हाथों में थोड़ा-सा कंडीशनर लेकर बालों की जड़ों से लेकर उनके आखिरी सिरों तक लगाएँ | आप हमेशा जो कंडीशनर लगाती हैं वह लगाएँ, या फिर डीप कंडीशनर भी यूज कर सकती हैं |
    • कोशिश करें कि आप जो भी प्रोडक्ट यूज करें, उसमें हर्बल सामग्री हो, इससे आपके बालों को नेचुरल ऑइल मिलेगा जिससे वे मजबूत बनेंगे |
  2. हुडेड ड्रायर को स्टीम सेटिंग पर सेट कर दें और उसके ठीक नीचे अपने सिर को फिट कर के सही पोजीशन में बैठ जाएँ | इससे ड्रायर के अंदर स्टीम बनेगी और आपके एक-एक बाल के अंदर जड़ों तक कंडीशनर अच्छी तरह से सोख लिया जाएगा |
    • यदि आपके हुडेड ड्रायर में स्टीम सेटिंग नहीं है, तो आप उसे कम सेटिंग पर ही रखें | हालाँकि, स्टीमर से स्टीम देना ज्यादा अच्छा होता है |
    • यदि आपके पास हुडेड ड्रायर नहीं है, आप अपने सैलून पर संपर्क कर के उनसे हुडेड ड्रायर द्वारा स्टीम देने का निवेदन करें | यह आपको ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ेगा | इसके अलावा आप हेयर सप्लाई स्टोर से या ऑनलाइन इसे खरीद सकती हैं | आपको हमेशा अपने बाल स्टीम करने के लिए भी यह बढ़िया रहेगा |
    • यदि आपके बाल हुडेड ड्रायर से नीचे लटक रहे हों तो उनका जूड़ा बना लें |
  3. ठंडा पानी बालों को मॉइश्चराइज कर के उनके क्यूटिकल्स को सील कर देता है, जिससे आपके बाल सुंदर और चमकदार दिखने लगते हैं | बालों को शॉवर के नीचे तेज धार में कर के खड़ी हो जाएँ और उसके प्रेशर द्वारा अपने बालों से कंडीशनर को अच्छी तरह निकल जाने दें |
    • यदि जरूरत पड़े तो हाथों से कंडीशनर को बालों से पूरी तरह निकालें |
  4. बालों को किसी प्रकार के हीटिंग टूल द्वारा न सुखाकर नेचुरली सुखाने से यह अपनी प्रारम्भिक स्थिति में आ जाते हैं | आपके बाल जितने लंबे होंगे उतना ही समय उन्हें सूखने में लगेगा | सामान्य लंबाई के बालों को पूरी तरह से सूखने के लिए 3 से 6 घंटे का समय लग जाएगा |
    • अपने बालों को सप्ताह में एक बार ही स्टीम करें, क्योंकि ज्यादा स्टीमिंग से यह कमजोर होकर टूट सकते हैं |

सलाह

  • अपने बालों को सप्ताह में एक बार स्टीम करें |
  • अलग-अलग प्रकार के कंडीशनर को आजमा कर देखें, और जो भी ज्यादा अच्छा लगे वह खरीदें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

गरम टॉवल का उपयोग करें

  • कंडीशनर
  • 2 शॉवर कैप्स
  • फेस क्लॉथ
  • ग्लव्ज
  • ठंडा पानी

हुडेड ड्रायर से बालों को स्टीम करें

  • कंडीशनर
  • हुडेड ड्रायर
  • ठंडा पानी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?