आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हाइड्रोजन परॉक्साइड को बेकिंग सोडा के साथ मिक्स करने से आपके बाल, अकेले हाइड्रोजन परॉक्साइड के मुक़ाबले कहीं ज्यादा अच्छी तरह से लाइट हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि बेकिंग सोडा से एक ऐसा पेस्ट तैयार होता है, जो बहुत ज्यादा तेजी से नहीं सूखता है। साथ में बेकिंग सोडा आपके बालों को हल्का करने में भी मदद करता है! [१] अपने बालों को ब्लीच करने के पहले, उन्हें धोएँ और क्लॉं क्लिप्स (claw clips) की मदद से उन्हें सेक्शन करें। फिर, अपने हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा पेस्ट को मिक्स करें और उसे अपने बालों में लगाएँ। फाइनली, अपने बालों को धोएँ और उन्हें हवा में सूखने दें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बालों को धोना और सेक्शन में बांटना (Washing and Sectioning Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को ब्लीच करने से ठीक पहले, उन्हें धोएँ: हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा लगाने से पहले जितना हो सकें, उतना साफ रहना चाहिए, ताकि ये आपके बालों में अच्छी तरह से सोख पाएँ। किसी भी धूल और ऑयल को साफ करने के लिए अपने नॉर्मल शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। बालों को धोने के बाद, और किसी दूसरे एडिशनल प्रॉडक्ट को, जैसे कि लीव-इन कंडीशनर या स्टाइलिंग क्रीम न लगाएँ। [२]
    • आपको आपके बालों में किसी भी प्रॉडक्ट या ऑयल को नहीं छोड़ना है, क्योंकि ये हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा को आपके बालों में अंदर तक जाने से रोक देगा।
  2. जब हाइड्रोजन परॉक्साइड-बेकिंग सोडा पेस्ट लगाएँ, तब आपके बाल उस समय लाइटनर को बेहतर तरीके से एब्जोर्ब करेंगे, जब वो गीले नहीं, बल्कि हल्के नम रहेंगे। ज़्यादातर मामलों में, आपको अपने बालों को करीब 30 मिनट के लिए हवा में सूखने देना चाहिए। हालांकि, अगर आपके बाल पतले हैं, तो आपको ज्यादा देर तक इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और मोटे बालों को सूखने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग जाएगा। [३]
    • प्रोसेस को स्पीड देने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि हीट आपके बालों के लिए डैमेजिंग होती है। अच्छा होगा कि आप आपके बालों को एक ब्रेक दें, क्योंकि आप इसके बाद एक लाइटनिंग ट्रीटमेंट करने वाले हैं, जो भी बालों के लिए डैमेजिंग हो सकता है।
  3. एक पुराना टी-शर्ट पहनें और अपने कंधे पर एक पुराना टॉवल लपेट लें: क्योंकि हाइड्रोजन परॉक्साइड फेब्रिक्स को भी ब्लीच कर सकता है, इसलिए अच्छा रहेगा कि आप अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए पुराने कपड़े और टॉवल का इस्तेमाल करें। ऐसे आइटम्स को चुनें, जिन पर अगर दाग लग जाए, तो उनके खराब होने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो। [४]
    • एक और दूसरे ऑप्शन की तरह, आप आपकी स्किन को कवर करने के लिए एक हेयरड्रेसर केप का या फिर एक ऐसे गार्बेज बैग का भी यूज कर सकते हैं, जिसमें एक सिर के लिए और हाथों के लिए छेद काटे गए हों।
    • अपने काम की जगह को पेस्ट से प्रोटेक्ट करने के लिए न्यूज़पेपर, पुराने टॉवल या गार्बेज बैग से कवर करें। भले ही आपके हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा पेस्ट से बाकी के हेयर डाइ की तरह दाग नहीं लगते हैं, लेकिन ये कुछ सरफेस को डिस्कलर जरूर कर सकते हैं।

    सलाह: अगर आप आपके बालों को अक्सर लाइट किया करते हैं, तो फिर आपको अपनी त्वचा और कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिए एक हयरड्रेसर केप ले आना चाहिए। ये आमतौर पर सस्ते होते हैं और आप इन्हें ब्यूटी स्टोर पर या ऑनलाइन पा सकते हैं।

  4. अपने बालों को मिडिल से डिवाइड करके 2 सेक्शन तैयार कर लें। फिर, अपने बालों को कान से डिवाइड करके टोटल 4 सेक्शन बना लें। जब तक कि आप ब्लीच करने को रेडी नहीं हो जाते, तब तक के लिए हर एक सेक्शन को एक हेयर क्लिप से सिक्योर करें। [५]
    • अगर आपके बाल बहुत मोटे हैं, तो शायद आपको कुछ और एडिशनल सेक्शन भी बनाने होंगे। जैसे, 6-8 सेक्शन आपके लिए पेस्ट के सभी जगह पर एक समान रूप से जाने की पुष्टि करना आसान कर देगा।
    • अगर आप केवल आपके बालों की टॉप लेयर पर हाइलाइट बनाना चाहते हैं, तो आपको शायद सेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने पेस्ट को मिक्स करना (Mixing Your Paste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए ग्लव्स पहनें: भले ही ग्लव्स ऑप्शनल हैं, लेकिन अपने हाथों को लंबे समय के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड के संपर्क में रखने की वजह से स्किन रेडनेस और इरिटेशन हो सकती है। साथ में, आप शायद गलती से अपने नेल्स या उँगलियों को भी ब्लीच कर सकते हैं। अच्छा होगा कि आप आपके हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए ग्लव्स पहन के रखें। [६]
    • डिस्पोज़ेबल ग्लव्स या रियूजेबल किचन ग्लव्स का इस्तेमाल करें।
  2. एक बड़े प्लास्टिक या सिरेमिक बाउल में 1 कप या 230 ग्राम बेकिंग सोडा डालें: बेकिंग सोडा का माप करें, फिर उसे आपके बाउल में ट्रांसफर कर दें। बेकिंग सोडा को अपने बाउल में रखने के बाद, इसे थोड़ा सा हिलाकर उसमें मौजूद क्लम्प्स को तोड़ लें। [७]

    सलाह: अपनी डाइ को मिक्स करने के लिए प्लास्टिक या सिरेमिक बाउल का इस्तेमाल करें। अच्छा होगा कि आप ब्लीचिंग प्रॉडक्ट को मेटल के बाउल में न इस्तेमाल करें, यहाँ तक कि हाइड्रोजन परॉक्साइड के जैसे नेचुरल प्रॉडक्ट को भी नहीं, क्योंकि ये शायद एक केमिकल रिएक्शन शुरू कर सकते हैं।

  3. 3% हाइड्रोजन परॉक्साइड का माप लें और उसे बेकिंग सोडा के ऊपर से डालें। आपको शायद थोड़ी फिजिंग महसूस हो सकती है, लेकिन आपको इसके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। ये हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा के बीच में होने वाली नॉर्मल रिएक्शन है। [८]
    • क्योंकि आप ज्यादा हाइड्रोजन परॉक्साइड नहीं यूज कर रहे हैं, इसलिए शायद ये फ़िज़ नहीं होगी।
    • 3% हाइड्रोजन परॉक्साइड से ज्यादा न इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आपके बालों को डैमेज कर सकती है।
  4. मिक्स्चर को एक प्लास्टिक की चम्मच से तब तक के लिए मिलाएँ, जब तक कि उसकी कंसिस्टेन्सी एक जैसी नहीं हो जाती: आपके पेस्ट में बने किसी भी टुकड़े को तोड़ने के लिए अपनी चम्मच का इस्तेमाल करें। जब तक कि सारे इंग्रेडिएंट्स अच्छी तरह से मिक्स नहीं हो जाते, तब तक इसे चलाते रहें। [९]
    • मेटल की चम्मच का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ब्लीचिंग एजेंट्स के साथ में मेटल का इस्तेमाल करने से बचना ही अच्छा रहता है। ब्लीचिंग एजेंट के लिए मेटल के साथ में रिएक्ट करने की संभावना रहती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

पेस्ट को लगाना (Applying the Paste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को ब्लीच करने के पहले एक बार स्ट्रेंड टेस्ट करके देख लें कि आपके बाल कैसे दिखते हैं: अच्छा होगा कि आप आपके बालों को लाइट करने से पहले एक बार स्ट्रेंड टेस्ट करके देख लें कि आपके बाल कैसे दिखते हैं। स्ट्रेंड टेस्ट करने के लिए, एक छिपे हुए एरिया से, जैसे कि अपने कान के पीछे के बालों की कुछ स्ट्रेंड को हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा पेस्ट से कोट करें, फिर धोने से पहले 30 मिनट तक इंतज़ार करें। ऐसा करने से पता चल जाएगा कि ये आपके बालों को कैसे प्रभावित करता है और अगर आपको कलर पसंद नहीं आता या फिर आपको मिक्स्चर से रिएक्शन हो जाती है, तो आपकी ये स्ट्रेंड सामने दिखाई भी नहीं देगी। [१०]
    • आपके स्ट्रेंड टेस्ट के आधार पर, आप डिसाइड कर सकते हैं कि आप आपके बालों को हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा से लाइट करना चाहते हैं या नहीं। इसके अलावा, ये आपको ये भी डिसाइड करने में मदद करेगा कि आपको अपने मनचाहे लुक को पाने के लिए पेस्ट की ज्यादा या कम मात्रा का इस्तेमाल करना है, साथ ही रिजल्ट्स देखने के लिए आपको कितनी देर तक इंतज़ार करना चाहिए।
    • अपने बालों को ब्लीच करने से पहले आपको ज्यादा पेस्ट को मिक्स करना होगा, क्योंकि आप जिस पेस्ट को यूज करते हैं, वो अब सूख चुका होगा।
  2. हाइड्रोजन परॉक्साइड और ब्लीच आमतौर पर आपके बालों को 1 या 2 शेड हल्का कर सकते हैं, जिससे आपके बाल डार्क से ब्लोण्ड नहीं हो पाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि ये शायद आपके बालों में रेड, ऑरेंज या यलो टोन भी ला सकता है, खासतौर से अगर आपके बाल डार्क हैं। अगर आपके बाल हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से हैंडल कर लेते हैं, तो आपको शायद ये रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं: [११]
    • ब्लोण्ड हेयर आमतौर पर एक लाइट ब्लोण्ड में बदल जाएंगे।
    • लाइट ब्राउन हेयर डर्टी ब्लोण्ड के जैसे दिख सकते हैं।
    • मीडियम ब्राउन हेयर लाइट ब्राउन के जैसे दिख सकते हैं।
    • डार्क ब्राउन को मीडियम या गोल्डन ब्राउन हो जाना चाहिए।
    • ब्लैक हेयर आमतौर पर डार्क या रेड ब्राउन में बदल जाते हैं।
    • रेड हेयर शायद ऑरेंज या स्ट्रॉबेरी ब्लोण्ड में बदल सकते हैं।
  3. अपने सारे बालों को लाइट करने के लिए हर एक सेक्शन को एक ब्रश एप्लीकेटर की मदद से कोट करें: अपने बालों को ईवनली कोट करना आसान बनाने के लिए नीचे के सेक्शन के साथ में शुरुआत करें। सुनिश्चित करें कि आप आपके सारे बालों पर पेस्ट लगा रहे हैं, क्योंकि छूटे हुए स्पॉट स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे। अगर आपके बाल मोटे हैं, तो फिर आपको ईवन कवरेज पाने के लिए अपने बालों को और भी ज्यादा सेक्शन में सेपरेट करना होगा। जब आप एक सेक्शन को पूरा कर लें, फिर पेस्ट को ईवन लेयर में डिस्ट्रीब्यूट करने में मदद के लिए अपने बालों में कंघी करें। [१२]
    • अपने सिर को शॉवर कैप से कवर करके, पेस्ट को अपने शरीर और कपड़ों पर टपकने से रोकें। इसके अलावा, शॉवर कैप शरीर की नेचुरल हीट को भी रोक लेगा, जो पेस्ट को आपके बालों को ब्लीच करने में मदद करेगा।
  4. एक ओम्ब्रे इफेक्ट (ombre effect) के लिए केवल अपने बालों के सिरों को ही कोट करें: पेस्ट को अपने बालों के सिरों पर लगाना शुरू करें, जो सबसे ज्यादा लाइट होंगे। फिर, पेस्ट को ऊपर अपने बालों पर शाफ्ट तक, आपकी स्ट्रेंड के पार्ट पर रुककर, लेकर आएँ। पेस्ट को हर बार एक ही जगह पर रोकने की कोशिश न करें, क्योंकि इसकी वजह से एक ब्लंट लाइन तैयार होगी, जो शायद अजीब भी दिख सकती है। बल्कि, अपने रुकने के पॉइंट को बदलते जाएँ, ताकि आपके बाल अच्छी तरह से डार्क से लाइट में ब्लेन्ड हो जाएँ।
    • अपने बालों के बॉटम में एक गाढ़ा कोटिंग पेस्ट लगाएँ, फिर उसे आपके ब्लीच किए बालों के टॉप पर कहीं पर पतला कर दें। ऐसा करने से आपके सिर के टॉप पर मौजूद आपके डार्क बालों में बेहतर फेड तैयार होगा। सुनिश्चित करें कि आप पेस्ट को अपनी हेयर शाफ्ट के साथ में लगाते समय हॉरिजॉन्टल स्ट्रोक्स की बजाय, वर्टिकल स्ट्रोक्स अप्लाई कर रहे हैं।
  5. हाइलाइट के लिए एक पुराने टूथब्रश से पेस्ट की स्ट्रीक्स लगाएँ: बालों के एक ऐसे सेक्शन को लें, जिसका साइज 1⁄4 इंच (0.64 cm) से ज्यादा लंबा न हो। फिर, उसके नीचे फॉइल का एक पीस रखें। आपकी जड़ों से शुरुआत करके, इस सेक्शन की पूरी लंबाई को पेस्ट से कोट कर लें, फिर अपने ब्लीच किए सेक्शन को अपने बाकी के बालों से अलग रखने के लिए फॉइल को फ़ोल्ड करें। जब तक कि आप सभी चारों सेक्शन को पूरा कवर नहीं कर लेते, तब तक पेस्ट को अपने बालों के छोटे सेक्शन पर लगाना जारी रखें। [१३]
    • अगर आप आपकी टॉप लेयर पर हाइलाइट अप्लाई करना चाहते हैं, तो फिर आपको बालों को सेक्शन करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। हालांकि, अपने पूरे बालों में हाइलाइट करना उन्हें ज्यादा नेचुरल दिखाएगा, खासतौर से तब, जब आप आपके बालों को बहुत ज्यादा ऊपर रखा करती हैं।
  6. 30 मिनट के बाद, अपने सिर के पीछे के एक छोटे से सेक्शन के बालों से जरा सा पेस्ट पोंछकर अपने बालों को चेक करें। अगर आप कलर को लेकर खुश हैं, तो आगे बढ़ें और बालों को धो लें। अगर ये ज्यादा लाइट नहीं हुए हैं, तो बालों को धोने के पहले 60 मिनट तक इंतज़ार करें। [१४]

    चेतावनी: अपने बालों को पेस्ट को एक घंटे से ज्यादा देर के लिए न लगाए रखें, क्योंकि ये आपके बालों को डैमेज कर सकता है।

विधि 4
विधि 4 का 4:

पेस्ट को निकालना (Removing the Paste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेस्ट को निकालने के लिए अपने बालों को ठंडे पानी से धोएँ: पेस्ट को लूज करने के लिए गीला करें, फिर उसे अपने बालों में लगाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। अपने बालों में लगे पेस्ट को निकालने के लिए शॉवर जेट के नीचे खड़े हो जाएँ। ठंडा पानी इस्तेमाल करना ठीक रहता है, क्योंकि ये आपके बालों के शॉफ्ट को सील कर देगा, जिससे आपके बाल ज्यादा शाइनी दिखने लग जाएंगे। [१५]
    • अगर हो सके, तो बालों को ब्लीच करने के तुरंत बाद उन पर शैम्पू न यूज करें। आपको आपके बालों को लाइट करने के बाद उन्हें ज्यादा स्ट्रेस नहीं देना है।
  2. अपने बालों को कंडीशन करें, फिर ठंडे पानी से धो लें: अगर आपके बाल ब्रासी या ताँबे जैसे कलर के हैं, अपना नॉर्मल कंडीशनर या टोनिंग कंडीशनर लगाएँ, फिर बालों में हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा पेस्ट की वजह से होने वाली इरिटेशन को आराम देने के लिए इसे अपने स्केल्प में मसाज करें। फिर, बालों को ठंडे पानी से धोने के पहले कंडीशनर को अपने बालों पर 3 मिनट के लिए लगा रहने दें। [१६]
    • ठंडा पानी आपके बालों की शाफ्ट को बंद कर देगा और आपके बालों को शाइनी बना देगा।

    सलाह: आप चाहें तो अपने बालों को ब्लीच करने के बाद एक डीप कंडीशनर का इस्तेमाल करने का चुन सकते हैं। ये लाइटनिंग प्रोसेस के दौरान आपके बालों से खोई हुई नमी को रिस्टोर करने में मदद कर सकता है।

  3. बालों को डैमेज होने से बचाए रखने के लिए, ब्लीच करने के बाद उन्हें हवा में सुखाएँ: हीटिंग प्रॉडक्ट, जैसे कि हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना, आपके बालों को डैमेज कर सकता है, इसलिए अच्छा होगा कि आप अपने बालों को ब्लीच करने के बाद में इन्हें न ही इस्तेमाल करें। अगर जरूरी हो, तो अपने बालों पर हीट ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करने से पहले, उन्हें रिकवर होने के लिए कम से कम कुछ दिनों का टाइम जरूर दें। [१७]
    • जब आप आपके बालों को हीट स्टाइल करें, डैमेज को मिनीमाइज़ करने के लिए एक हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल करें। अपने बालों को ब्लीच करना उन्हें रूखा कर सकता है, इसलिए इसके बाद में थोड़ी एक्सट्रा केयर करने का ध्यान रखें।
  4. अगर आप और लाइट बाल चाहते हैं, तो फिर से ट्रीटमेंट करने के पहले कम से कम एक हफ्ते इंतज़ार करें: हो सकता है कि आप बहुत जल्दी अपने मनपसंद लुक को पाने की इच्छा रखते होंगे, लेकिन फिर भी थोड़ा टाइम लेना ही ठीक रहता है। भले ही हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा को यूज करना सेफ होता है, लेकिन अगर इन्हें भी बहुत जल्दी-जल्दी इस्तेमाल किया जाए, तो इनसे भी बाल डैमेज हो सकते हैं। अगर आप अपने बालों को थोड़ा और लाइट करना चाहते हैं, तो अपने बालों को दोबारा ब्लीच करने के पहले कम से कम एक हफ्ते का इंतज़ार करें। हालांकि, 2 हफ्ते इंतज़ार करना ज्यादा बेहतर रहता है। [१८]
    • ये एक नया लुक तैयार करने के साथ ही, आपके बालों को जितना हो सकता है, उतना हेल्दी रखने में मदद करेगा।

सलाह

  • हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा एक ट्रीटमेंट में आपके बालों को 1 से 2 शेड तक हल्का कर सकते हैं।
  • जब कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाए, 3% हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा से आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुँचना चाहिए। हालांकि, आपके बालों को पहले ही केमिकल से ट्रीट किया गया या डाइ किया गया है या आपके बाल नेचुरली रूखे हैं, तो आपके बालों में डैमेज के साइन दिखाई दे सकते हैं।

चेतावनी

  • हाइड्रोजन परॉक्साइड और बेकिंग सोडा को अपने बालों में एक घंटे से ज्यादा देर के लिए न छोड़ें, क्योंकि ये आपके बालों को डैमेज कर सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • शैम्पू
  • कंडीशनर
  • पुरानी टी-शर्ट
  • पुराना टॉवल या हेयर ड्रेसर केप
  • क्लॉ हेयर क्लिप्स
  • ग्लव्स
  • बड़ा प्लास्टिक या सिरेमिक बाउल
  • बेकिंग सोडा
  • 3% हाइड्रोजन परॉक्साइड
  • प्लास्टिक स्पून
  • ब्रश एप्लीकेटर (फुल हैड या ओम्ब्रे इफेक्ट के लिए)
  • पुराना टूथब्रश (हाइलाइट के लिए)
  • टिन फॉइल (हाइलाइट के लिए)
  • शॉवर कैप (फुल हैड के लिए)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?