आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अच्छी तरह से तैयार होना जरूरी है, लेकिन हेयरकट के लिए आपको बाहर जाने और पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी प्रैक्टिस और सही टूल्स के साथ, आप अपने बाल घर पर काट सकते हैं। क्लिपर्स की जोड़ी या स्टाइलिंग कैंची के साथ जब आप साइड्स से पीछे और टॉप पर अपना काम करें तो सावधानी से ट्रिम करें। धैर्य के साथ और डिटेल पर ध्यान केन्द्रित करके, आप बिना समय लगाए एक आकर्षक और स्टाइलिश नया रूप दे सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बाल तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके बाल कटिंग करने के लिए अधिक आसान होंगे अगर यह साफ़ और बिना गांठ के होंगे। रनिंग वाटर में अपने बालों को भिगोएँ और शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग करें, उसके बाद अपने बालों को साफ़ करने के बाद रिंस करके उन्हें निकाल दें। [१]
  2. अपने कंघे को बालों पर चलाएं और यदि कोई गांठें हों तो उन्हें कंघे से या अपनी उँगलियों से सुलझाएँ। काटने से पहले अपने बालों को सुलझाने से अधिक साफ़ और बराबर कट आयेगा।
    • जब आप कंघा करते हैं उस समय यदि आपके बाल सूख जाएँ, तो उन्हें पानी से भिगोएँ जब तक वह फिर नम न हो जाएँ।
    • विशेषकर ज़िद्दी गांठों को सुलझाने के लिए एक सुलझानेवाले प्रोडक्ट या नैचुरल रेमिडी का प्रयोग करें ।
  3. अपने बालों को काटने का सबसे अच्छा समय है जब वह गीले हों, लेकिन इतने भी नहीं कि उनमें से पानी निथर रहा हो। अगर आपके बाल अभी भी टपक रहे हैं, तो उन्हें तौलिये से पोछ लें। सूखने से यदि गांठें बन गई हों तो अपने बालों पर फिर कंघा करें। [२]
    • यदि आप तब बाल काटते हैं जब वह बहुत गीले हों, तो वह उस तरह के नहीं लग सकते हैं जैसे वह सूखने पर लगेंगे।
  4. आपको अपने बाल काटने में कई घंटे लग सकते हैं, विशेषकर यदि आपने पहले कभी नहीं काटे हैं। एक ऐसे स्पॉट को चुनें जहां आप गंदा होने की चिंता किए बिना बैठ सकते हैं। [३]
    • बाल काटने के लिए सबसे अच्छा स्थान बाथरूम है, जहां आपको रनिंग पानी और शीशा आसानी से मिल जाएगा।
  5. आप जितना अधिक संभव हो उतना देखना चाहेंगे आप क्या कर रहे हैं। आपकी बाथरूम वाल पर एक बड़ा शीशा या मेडिसिन कैबिनेट से आपको यह देखने में मदद मिलेगी कि आप सामने और साइड्स में क्या काट रहे हैं।
    • यदि संभव हो, तो आप एक दूसरा शीशा लगवाएँ, या तो वह अपोज़िट दीवार पर लटकता हुआ हो या किसी अन्य के द्वारा पकड़ा हुआ हैण्ड मिरर हो ताकि आप अपने सिर की बैक को देख सकें।
  6. अपने कंघे को अपने बालों से सिर के कर्व तक ले जाएँ, फिर पार्ट के बीच में और कान के नीचे तक काढ़ें। अपने सिर के दोनों साइडों को सेक्शन ऑफ़ करने के लिए ऐसा दोनों तरफ़ करें। [४]
    • अगर आपके बाल काफ़ी लंबे हैं, तो आप अपनी साइड्स से टॉप सेक्शन को अलग करने के लिए क्लिप्स का प्रयोग कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बैक और साइड्स को क्लिपर्स से काटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैक और साइड्स के बाल काटने के लिए स्माल गार्ड सेटिंग पर क्लिपर्स का प्रयोग करें: नौसिखियों के लिए बैक और साइड्स के बाल काटने के लिए क्लिपर्स सबसे अच्छे होते हैं या उनके लिए जो बेसिक हेयरकट चाहते हैं। अपने क्लिपर्स गार्ड को सेट करें, जो उतने बालों को नियंत्रित करता है जितने आप काट सकते हैं, 1 या 2 कनज़रवेटिव कट्स के लिए जब आप इन पर काम करते हैं। [५]
  2. चारों ओर साइड्स में लो क्लिपर गार्ड का प्रयोग करें और, ब्लेड की धार से, साइड के बॉटम से टॉप की ओर ट्रिम करें। क्लिपर ब्लेड को एक एंगल से टिल्ट करें जैसा आप बाकी बालों से बराबर फ़ेड (fade) करते समय करते हैं। फिर, पीछे घूमने से पहले अपने सिर के दूसरी तरफ़ इस प्रक्रिया को दोहराएँ। यह सुनिश्चित करें कि दोनों साइड्स की लंबाई बराबर रहे। [६]
    • अपने हेयर्स ग्रेन के विरुद्ध जाने के परिणामस्वरूप क्लीनर कट आयेगा।
    • कुछ क्लिपर्स ईयर टेपर्स के साथ आते हैं, जो आपको कानों के ऊपर और चारों ओर काटने में मदद करते हैं। यदि उपलब्ध हों, तो कानों के चारों ओर क्लीनर कट्स के लिए इनका उपयोग करें।
  3. अपनी साइड्स काटने के बाद, अपने सिर के पीछे नीचे से ऊपर की ओर ट्रिम करें जैसा आपने साइड्स में किया था। आप बराबर काट रहे हैं यह सुनिश्चित करने के लिए, अपने मित्र को शीशा पकड़ने को कहें या एक शीशे को अपने पीछे लगवाएँ ताकि बाल काटते समय आप अपनी प्रोग्रेस को परख सकें। [७]
    • घर में बाल काटते समय, जब आप बेसिक पर काम कर रहे हों तो अपने बालों के पीछे और साइड्स में समान गार्ड लेंथ रखें।
  4. कट्स के बीच में फ़ेड्स को बराबर करने के लिए, शॉर्टर सेटिंग के लिए क्लिपर्स के साथ अपने बालों के लोवर हाफ़ पर जाएँ। अपनी कनपटी और ईयरलोब्स के पास पहुँच कर अपने बालों को पलटें। [८]
    • जितना संभव हो उतना फ़ेड बराबर करने के लिए जब आप क्लिपर्स का प्रयोग कर रहे हों तो बहुत धीरे काम करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

टॉप पर काटने के लिए कैंची का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सिर के टॉप पर स्टाइलिंग कैंची का प्रयोग करें: क्लिपर्स की जगह स्टाइलिंग कैंची के प्रयोग से आपको अपने बालों में एक दम सही कट्स देने में मदद मिलेगी और यह आपके बालों में बेहतर टेक्सचर देगा। स्टाइलिंग कैंची आप ऑनलाइन या हेयर केयर स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
    • अपने बालों को काटने के लिए घर की कैंची का प्रयोग न करें, क्योंकि वह ठीक से बाल काटने के लिए उतनी धारदार नहीं होती हैं तो आपसे गलती होने की अधिक आशंका है।
  2. अपने सिर के टॉप से बाल उठाने के लिए अपनी उँगलियों या कंघे का प्रयोग करें। 1/4 में (लगभग 6 mm) सेक्शन्स पर धीरे-धीरे और ध्यान से काम करें। यह आपकी सामने की हेयरलाइन के समानान्तर होने चाहिए। जब आप ट्रिम करें, तो थोड़ा सा पहले से कटा सेक्शन ट्रैवलिंग गइडलाइन के तौर पर नए सेक्शन में ले जाएँ। [९]
    • सिर के टॉप के बालों के कट्स सिर के साइड्स के बालों के कट्स से अधिक नोटिस किए जाते हैं। हमेशा कंज़रवेटिव कट्स से आरंभ करें। याद रखें, आप हमेशा और काट सकते हैं, लेकिन आप एक बार खोई हुई लंबाई को जोड़ नहीं सकते हैं।
    • जब आप इस एरिया में समाप्त कर लें, तो आप बालों के एक सेक्शन को पकड़ के जो आपकी हेयरलाइन के परपेंडिकुलर (perpendicular) हो उससे अपनी गइडलाइन को चेक कर सकते हैं।
    • जब आप क्राउन काट रहे हों तो अपने सिर पर कोमल बनें, क्योंकि यह आमतौर पर बाकी सिर से अधिक मुलायम होता है।
  3. बैन्ग्स ट्रिम करें, स्टाइलिंग कैंची से, अगर संभव हो: अगर आपके बैन्ग्स हों, तो उन्हें छोटे पार्ट्स में सेक्शन करें। हर सेक्शन को काढ़ें जितने कि आप अंत में पोक्स काटना चाहें और अपनी कैंची से ट्रिम करना चाहें। [१०]
विधि 4
विधि 4 का 4:

फ़िनिशिंग टचेज़ देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी साइड्स को चेक करने के लिए शीशे का प्रयोग करें और सुनिश्चित करें कि वे बराबर हों। अपने बाल बाहर तक सीधे काढ़ें और अपने सिर के हर साइड से उसी पॉइंट से एक हॉरिज़ान्टल सेक्शन को पकड़ें। इन्हें यह देखने के लिए चेक करें कि क्या यह सेक्शन्स समान लंबाई के हैं। अगर वे बराबर नहीं हैं तो कोई भी अतिरिक्त लंबाई या बंप्स को काट दें, लेकिन एक समय में थोड़ा ही निकालें। याद रखें, थोड़ा काटना और बाद में अधिक टच अप करना हमेशा आसान होता है।
  2. आप अपने साइडबर्न्स एक सेफ़्टी रेज़र या अपने क्लिपर्स से ट्रिम कर सकते हैं। यदि आप लंबे साइडबर्न्स चाहते हैं, तो अपने कानों के नीचे से ट्रिम करें। अगर छोटे चाहते हैं, तो आप अपने चीकबोन के गड्ढे को यह निर्धारित करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं कि कहाँ पर आपके साइडबर्न्स के बॉटम्स होने चाहिए। [११]
    • अपनी उँगलियों को हर साइडबर्न के नीचे रखें यह देखने के लिए कि वे ट्रिमिंग के बाद बराबर हैं।
  3. अपने ऊपर के बालों को नीचे अपनी साइड्स की तरफ़ काढ़ें: अपनी शीर्स को लंबा पकड़ के, बल्क हटाने के लिए कोनों को काटें।
  4. अपनी नेक (neck) की नेप (nape) पर उग रहे बालों को काटने के लिए क्लिपर्स या बियर्ड ट्रिमर का प्रयोग करें। नेकलाइन के टॉप पर ग्रेज़िंग कट से शुरू करें, और फिर जब आप नेक के नेप के पास जाएँ तो और पास से काटें। [१२]
    • टेपरिंग के बाद अपनी नेकलाइन देखने के लिए एक हाथ में पकड़ने वाले शीशे का प्रयोग करें यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह साफ़ और बराबर है।
  5. अपने बालों को काटने के बाद, स्ट्रेज़ (strays) को हटाने के लिए इन्हें शावर में धोएँ। तौलिए से सुखाएँ, फिर, कंघे से पार्ट करें और ऐसा स्टाइल बनाएँ जैसा आप आमतौर पर बनाएँगे। निर्णय करें कि क्या आप अपने नए स्टाइल से प्रसन्न हैं, यदि नहीं, या तो उन्हें फिर से काटें या बड़े परिवर्तन के लिए हेयरस्टाइलिस्ट को विज़िट करें। [१३]
    • अगर स्टाइलिंग करते समय आप कोई गलतियाँ या अनईवन एरियाज़ नोटिस करते हैं, तो आवश्यकतानुसार उन एरियाज़ को पुनः ट्रिम करें।

सलाह

  • शुरू करने से पहले एक पुरानी शर्ट या कपड़े से अपने को कवर कर लें ताकि वह आपके गिरे हुए बालों को खींच सके।
  • यदि आप अपने बाथरूम सिंक पर काट रहे हैं, तो निकासी को बंद कर दें ताकि बाल उसमें न गिरें।
  • किसी ऐसे को पास रखें जिसे आप जानते हों अपने बाल काटने के लिए। बजाए इसके कि आप गलतियाँ होने या जिन स्पॉट्स तक पहुँचना कठिन है, उनके लिए परेशान रहें। [१४]

चेतावनी

  • पहले कुछ बार जब आप अपने बाल काटें, तो उतना छोटा न काटें जितना आप सामान्य रूप से कटवाते हैं। उस तरह, अगर आपसे एक गलती हो जाती है, तो आप अपने बालों को बज़ किए बिना सही कर सकते हैं।
  • अगर काटते समय आपसे कोई गलती हो जाती है, तो चिंता न करें—आप हमेशा हेयरस्टाइलिस्ट या सैलून जा सकते है। वे आपके कट्स का आकलन कर सकते हैं और उन्हें एक नए, क्लीन स्टाइल में ब्लेन्ड कर सकते हैं।

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • शीशा
  • शैम्पू
  • कंडीशनर
  • तौलिया
  • क्लिपर्स
  • स्टाइलिंग कैंची
  • डिटैंग्लिंग प्रॉडक्ट (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?