PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

फेंग शुई चाइना की एक पुरानी कला है जो हमें अपने घर का संयम बना कर, कमरे दर कमरे, खुशहाल, सफल जीवन जीने में मदद करता है | हमारा अक्सर ध्यान अपने बेडरूम की तरफ जाता है, वो स्थान जहाँ हम आराम के लिए जाते हैं | अपने बेडरूम को फेंग शुई से सजाने से ना सिर्फ आप अपने जीवन को नियंत्रण में ला पाते हैं, बल्कि आपकी रोमांटिक जिंदगी भी सही से चलती है | आपके लिए ये जानना ज़रूरी है की कैसे “Chi” का बहाव बने रहे, ताकि जो भी नेगटिव ताकतें आपके जीवन और आपके कमरे में हों उन्हें आप हटा सकें | अगर आप जानना चाहते हैं की अपने बेडरूम को कैसे फेंग शुई से सजाएं, तो चरण 1 देख कर शुरुआत करें |

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बेड पर फेंग शुई करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक मजबूत हेडबोर्ड लगायें: सबसे बेहतरीन फेंग शुई हेडबोर्ड वह हैं जो ठोस और लकड़ी के बने होते है, या फिर अप्होल्सट्री से बने, क्योंकि वह ठोस, और नर्म का एक अद्भुद मेल होते हैं और इसलिए आपके और आपके बेडरूम की फेंग शुई एनर्जी की संभाल सकते हैं | जब आप सोने के लिए लेटते हैं, आपका शरीर कई स्तरों पर आपकी एनर्जी को ठीक करने के काम में लग जाता है | जिस तरह से ज्यादा देर तक कुर्सी पर बैठने के बाद आपकी पीठ को सहारे की ज़रुरत होती है, मन में, आपके सर को एक मज़बूत सहारे और सुरक्षा की ज़रुरत होती है |
  2. 2
    एक सहारा देने वाला गद्दा लें: बाज़ार में कई तरीके के गद्दे मिलते हैं, समझदारी से चुनाव करें और ऐसे में पैसा लगायें जो आपको बेहतरीन आराम और नींद दे सके | ये एक आसान से समझ में आने वाली बात है की आप जितना बेहतर रात में सोयेंगे, उतना ही आप दिन में स्वस्थ महसूस करेंगे | अच्छे फेंग शुई को ध्यान में रखते हुए, इस्तेमाल किये हुए गद्दे नहीं खरीदें- आप नहीं जानते की उन्होनें अपने पिछले मालिकों से कैसी एनर्जी पायी है |
  3. 3
    बेड की ऊँचाई अच्छी होनी चाहिए: अपने बेड के नीचे संयमित फेंग शुई एनर्जी के बहाव के लिए, ये ज़रूरी है की आपका बेड ज़मीन के स्तर से काफी ऊपर हो | सामान्य तौर पर, जिन बेड में नीचे स्टोरेज के लिए ड्रावर दिए गए होते हैं वह फेंग शुई के मुताबिक सही नहीं होते हैं | क्यों? इसलिए क्योंकि जब आप सोते हैं तो एनर्जी को आपके शरीर के आस पास बहना ज़रूरी है, जो अगर बेड नीचे से बंद है तो मुमकिन नहीं है |
  4. 4
    बेड को दरवाज़े से जितना दूर रख सकें उतना अच्छा: बेड को दरवाज़े से दूर, या उससे डायगोनली रखें, लेकिन उससे सटा कर कभी नहीं रखें | दूसरे शब्दों में, आप जब बेड में हों तो आपको दरवाज़ा दिखना चाहिए, यानि की वह दरवाज़े से लगा हुआ नहीं होना चाहिए | फिर चाहे वह बेडरूम, बालकनी/ पेशिओ, बाथरूम या क्लोसेट का दरवाज़ा ही क्यूँ नहीं हो आपका बेड इनमें से किसी से भी जुड़ा नहीं होना चाहिए नहीं तो, बेड की तरफ कुछ ज्यादा chi बहेगा | सही रूप में, बेड को आप दरवाज़े से उलटी तरफ के कार्नर में डायगोनली रख सकते हैं | [१]
    • अपने बेड को दरवाज़े से बिलकुल पास लगाने से आप किसी भी आहट से घबरा सकते हैं | आप दरवाज़े से जितना दूर हों उतना ही ऐसे किसी हमले के लिए तैयार रह सकते हैं | ये वही कारण है जिस वजह से बेडरूम को मुख्य द्वार से दूर होना चाहिए | [२]
    • कायदे से, जब आप सो कर उठें, दरवाज़ा आपकी नज़र के सामने, या पास में होना चाहिए, ताकि आपको लगे की आपका जीवन आपके नियंत्रण में है |
  5. एक मज़बूत हेडबोर्ड के इलावा, आपके बेड के पीछे एक मज़बूत दीवार होनी चाहिए | जब आप खिड़की के नीचे सोते हैं, तो आपकी अपनी एनर्जी समय के साथ कम होती जाती है, क्योंकि उसे ना तो सही सहारा मिलता है ना ही सुरक्षा |
  6. बेड के दोनों तरफ ग्राउंडिंग और नियंत्रित एनर्जी होनी चाहिए: जब आप सो रहे हों संयम बनाये रखने के लिए बेड के दोनों तरफ दो नाईट स्टैंड रखें | सही मायनों में, अपने बेडरूम में सॉफ्ट लाइटिंग करने के लिए आप एक ही लैंप को दोनों नाईट स्टैंड पर रख सकते हैं | ये संयम रखने से आप केन्द्रित रहते हैं, और अगर बेडरूम किसी के साथ बांटते हैं तो रिश्ते में समानता बनी रहती है |
    • इसके इलावा, नाईटस्टैंड चोकोर के बजाय गोलाकार होना चाहिए ताकि आपके तरफ जितनी भी chi एनर्जी आ रही है जिन्हें आप “पाइजन एरोज़” की तरह भी मान सकते हैं, उसे आप काट पांएँ |
  7. अपने बेड को TV, डेस्क या अन्य ऐसी किसी चीज़ से दूर रखें: कायदे से, आपको अपने बेडरूम से टेलीविज़न और डेस्क को बाहर कर देना चाहिए ताकि, बेडरूम वो स्थान बन जाए जहाँ आप आराम कर सकते हैं | लेकिन, हम सब के पास जगह की समस्या रहती है, तो अगर आपके बेडरूम में टेलीविज़न या डेस्क है तो जितना हो सके उसे बेड से दूर रखें ताकि वह बेड की पॉजिटिव एनर्जी को बाधित नहीं करे | अगर हो सके, TV या डेस्क के ऊपर हल्का सा स्कार्फ या ब्लंकेट डाल दें, या फिर उसे एक फोल्डिंग क्लोसेट में रख कर थोड़ी जगह बना दें |
विधि 2
विधि 2 का 4:

नेगेटिव एनर्जी को अवॉयड करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने बेड के सामने शीशा या शीशे वाली अलमारी लगाने से बचें: अगर ये शीशे ऐसे स्थान पर लगे हैं जहाँ से हटाये नहीं जा सकते, तो उन पर कोई कपड़ा लपेट दें | खुले छोड़ने से, ये आपकी नींद को प्रभावित कर सकते हैं | सामान्य तौर पर, आपके बेडरूम में शीशे नहीं होने चाहिए, ख़ास तौर पर अगर आप अपने प्रेमी के साथ उसे बाँट रहे हैं, क्योंकि इससे उनके धोखा देने के रास्ते खुल जाते हैं | शीशे आराम की जगह के लिए कुछ ज्यादा ही एनर्जी रखते हैं |
  2. 2
    अपने बेड को किसी बीम के नीचे नहीं बिछाएं: बीम से आपके मन में दबाव के एहसास उठेंगे जिससे आपकी नींद ख़राब हो सकती है | अगर आपके पास कोई और विकल्प नहीं है, तो या तो बीम पर कपड़ा लपेट दें या फिर बीम से दो बैम्बू की बांसुरी खुले मुंह को नीचे की तरफ कर के टांग दीजिये | इससे आपके बेड से आती हुई अनचाही एनर्जी को आप कुछ हद तक रोक सकते हैं | ख्याल ये है की आपको नींद में डर नहीं लगे |
  3. 3
    कमरे में फाउंटेन या पानी से जुड़ी कोई वस्तु रखने से परहेज़ करें: इसके इलावा, अपने कमरे में एक्वेरियम या पानी की तसवीरें नहीं लगायें | इससे आपको आर्थिक नुकसान या चोरी झेलनी पड़ सकती है | अगर आप फेंग शुई सर्वश्रेष्ठ रूप में चाहते हैं तो अपने फिश टैंक और पानी और नदियों की तस्वीरों को बेडरूम से बाहर रखें |
  4. 4
    बेडरूम से पेड़ों और फूलों को भी बाहर रखें: पेड़ों में माना जाता है की काफी ज्यादा Yang होता है, जिससे इतनी एनर्जी और गतिविधि होती है की आपको कैसे भी आराम नहीं मिल सके | अगर आपके पास पेड़ों को रखने के लिए कोई और स्थान नहीं है, तो जब आप बेड पर हों उन्हें अपनी नज़र से दूर रखें | [३]
  5. 5
    अपने बेड के पास सामान नहीं इकठ्ठा होने दें और ना ही बेड की किसी साइड को दीवार से सटाएं: chi इधर उधर नहीं जा सकता है, जिसका मतलब आपके प्रेम संबंधों में अड़चनें पैदा होना | अगर आप बेड दीवार के साथ, तो एक साथ को अन्दर को सोना होगा, जिससे वह रिश्ते में “कैद” होने जैसा महसूस करेगा |
  6. 6
    कमरे से टेलीविज़न को दूर रखें: टेलीविज़न एक बिना वजह का मैग्नेटिक फ़ील्ड बनाता है जिससे आपकी नींद ख़राब होने, आपके प्रेम संबंधों पर असर और बेडरूम में तीसरे व्यक्ति के आने की सम्भावना बढ़ जाती है | अगर आपको उसे बेडरूम में ही रखना है, तो जब इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तब उसे ढक के रखें | अगर कर सकें तो, जब इस्तेमाल में नहीं हो टीवी को क्लोसेट में या बंद होने वाली शेल्फ पर रख कर, उसे छिपा दें |
  7. 7
    अपनी किताबों को कहीं और रखें: अगर आपको पढ़ कर सोने की आदत है तो आप कुछ किताबें रख सकते हैं, पर ज्यादा किताबें रखने से आपको उस स्थान में घुटन महसूस हो सकती है | आपका बेडरूम आराम का स्थान है, और यदि वहां बहुत सारी किताबें होंगी, तो वह काम का स्थान ज्यादा बन जायेगा | अपने आराम के स्थान में कई सारी किताबें आपको परेशान कर सकती हैं | [४]
विधि 3
विधि 3 का 4:

रंगों द्वारा संयम बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके स्पेस में एक संयमित फेंग शुई फायर एलिमेंट का होना आपके करियर की कोशिशों को मज़बूत बना कर आपको पहचान पाने में मदद करेगा | इसके इलावा वह आपके जीवन और बेडरूम में प्रेम और पैशन को भी उजागर करेगा | फेंग शुई फायर एलिमेंट के रंग हैं:
    • लाल
    • नारंगी
    • बैंगनी
    • गुलाबी
    • गहरा पीला
  2. स्थिरता और पोषण के लिए अर्थ टोंड रंग का चुनाव करें: अपने घर में एक मज़बूत और मेल खाता फेंग शुई अर्थ एलिमेंट के होने से आपके सभी रिश्तों में संयम, सुरक्षा और पोषण बना रहेगा | फेंग शुई अर्थ एलिमेंट रंग हैं:
    • हल्का पीला
    • बीज
  3. 3
    स्पष्टता और सटीकता के लिए “मेटल” रंगों को शामिल करें: फेंग शुई मेटल एलिमेंट रंग आपके जीवन में स्पष्टता, सटीकता और कुशलता के गुणों को लाता है; उसके संयमित मोजूदगी आपको स्पष्टता के साथ जीने में मदद करेगी | फेंग शुई मेटल एलिमेंट रंग हैं:
    • स्लेटी (ग्रे)
    • सफ़ेद
  4. 4
    अपने बेडरूम में शांति और आराम लाने के लिए पेस्टल रंगों का इस्तेमाल करें: दिन के अंत में, सबसे अहम् ये है की आपको अपने बेडरूम में शांति और एक अच्छी रात भर की नींद मिले | अपने बेडरूम में हलके, नर्म, और पेस्टल रंग शामिल करने से आपके दिमाग को शांति और स्थिरता मिलती है | ये कुछ रंग हैं जो आप चुन सकते हैं:
    • हल्का नीला
    • हल्का गुलाबी
    • हल्का हरा
    • हल्का बैंगनी
विधि 4
विधि 4 का 4:

और बदलाव करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका बेडरूम आपकी सैंक्चुअरी होनी चाहिए | एक ऐसा स्थान जहाँ आप किसी प्रकार के दैनिक तनाव, जो आपके काम, बच्चे, सेहत, या दोस्तों से जुड़े हुए हैं से छुटकारा पा सकते हैं | ये वो स्थान नहीं होना चाहिए जहाँ आप सारी फालतू चीज़ों को फैंक सकें | इसके बजाय, ये आपके लिए रेगिस्तान में ओएसिस जैसे होना चाहिए, एक ऐसा स्थान जहाँ आप आराम करने के लिए- या ब्रेक लेने के लिए आ सकते हैं | [५]
  2. 2
    हलकी लाइटिंग रखें: सर्वोत्तम फेंग शुई के लिए भड़कीली, चमकीली लाइट या बेड के ठीक ऊपर सीलिंग लाइट लगाने से बचें | इसके बजाय, नर्म लाइट वाले डेस्क लैंप रखें, और खिड़की से आने वाली बाहरी रौशनी का जितना इस्तेमाल कर सकें करें | उन भड़कीली लाइट के देखे ये लाइट आपको ज्यादा शांति प्रदान करेंगी | [६]
  3. अगर हो सके, तो अपने बेड को खिड़की और दरवाज़े के बीच में नहीं रखें, नहीं तो आप इन दो जगहों के बीच बह रहे chi के बीच में फँस जायेंगे | अगर ऐसा कर पाना संभव नहीं है, तो कोशिश करें, की उस ख़राब एनर्जी को रोकने के लिए आपके पास कुछ अच्छे, खूबसूरत परदे डले हों | इसके इलावा अगर हो सके तो खिड़की की तरफ पैर करके नहीं सोयें, नहीं तो आपको आराम की नींद नहीं आएगी |
  4. अपने बेडरूम में प्रेरणा देने वाली तसवीरें लगायें: आपको जिन चीज़ों से प्रेरणा मिले या फिर प्रकृति से जुड़ी शांत तसवीरें अपने कमरे में लगायें | न्यूट्रल सीनरी, या कोई तस्वीर जो आपको अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दे, या कुछ भी ऐसा जो आपके मन और दिमाग को शांत करे उन्हें वहां लगायें | कुछ भी डरावना या भयानक आपके बेडरूम में नहीं होना चाहिए | सबसे ज्यादा प्रेरणा देने वाली तस्वीर को अपने बेड के ठीक सामने लगायें, ताकि जब आप सुबह उठें तो सबसे पहले उसे देखें | [७]
  5. 5
    बराबरी की कोशिश करें: अपने बेड और बाकि फर्नीचर के दोनों तरफ बराबरी की जगह छोड़ें | एक व्यक्ति के लिए बिना किसी कठिनाई के कमरे के दोनों तरफ चलना सहज होना चाहिए | ये भी है, की फर्नीचर डालने से थोड़ा बराबरी पर फर्क पड़े, पर एक ही तरफ सारा सामान रखने से, आप अपने सबसे महत्वपूर्ण कमरे में ही लड़ाई को आमंत्रण दे रहे हैं |
  6. 6
    जिन कपड़ों को अब नहीं पहनते हैं उन्हें निकाल दें: अपने क्लोसेट और ड्रावर में जाएँ और उन कपड़ों को निकाल दें जो आपने पिछले एक साल से नहीं पह्ने हैं | या तो आप इन कपड़ों को डोनेट कर दें या फिर अगर पहनने योग्य हैं तो किसी दोस्त या रिश्तेदार को दे दें | वैसे तो आप इन पुराने कपड़ों को देखेंगे नहीं, फिर भी इन्हें अपने बेडरूम में रखने से आप नयी जिम्मेदारियों को अपना नहीं पाएंगे |
  7. 7
    दोस्तों और रिश्तेदारों की ऐसी तसवीरें नहीं लगायें जिसमें वह आपको “देख” रहे हों: आप अपने बेडरूम में कुछ चुनिन्दा परिवार के फोटो लगा सकते हैं, लेकिन ज्यादा मत लगायें नहीं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे वो आपको देख रहे हैं, और इससे आपको घुटन महसूस होगी | उसी तरह धार्मिक तस्वीरों का भी ध्यान रखें | [८]
  8. ध्यान रहे की आपका बेडरूम बहुत ज्यादा भरा नहीं हो: अपने बेडरूम में जितना कम सामान रखें उतना बेहतर | अगर ज़रूरी नहीं लगे तो बेडरूम में एक्स्ट्रा कुर्सियां, लैंप, या तसवीरें नहीं लगायें | जितना ज्यादा सामान वहां होगा उतना ही संयम पाना मुश्किल होगा |
  9. 9
    सारे फालतू सामान को निकाल दें: अपने बेडरूम में सही फेंग शुई करने के लिए, आपको फालतू कागज़, कचरे, पुराना सामान, बेकार फोटो और तोहफे या कोई भी ऐसी चीज़ जिसकी आपको ज़रुरत नहीं हो उसे निकालना होगा | अगर आपको इन चीज़ों से भावनात्मक लगाव है, तो आप इन्हें किसी दूसरे कमरे की स्टोरेज में रख सकते हैं, लेकिन बेडरूम में कम सामान रखने की कोशिश करें | खाली और साफ़ बेडरूम होने से आपका जीवन भी साफ़ और संतुष्ट होगा |

सलाह

  • बेहतर एनर्जी के बहाव के लिए रात को ड्रेसर को बंद रखें |
  • हमेशा कमरे को साफ़ रखें |
  • कंपास की मदद से N, E, S, W दिशायें देखें |
  • पॉजिटिव chi के लिए एक मूविंग मोबाइल को हैंग करें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?