आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बॉयफ्रेंड को किस करना थोडा ट्रिकी हो सकता है, और जब वो साथ में आलिंगन (hug) भी करे तो आप खुद को और भी मदहोश फील कर सकते हैं | अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक काउच पर बैठी हैं, और वो आपको अपनी बांहों के घेरे में ले ले, तो अब क्या होगा? यह जानने के लिए आगे पढ़ें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने बॉयफ्रेंड का आलिंगन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप दोनों ही काउच पर हैं तो जब तक आप खुद उससे दूर न रहना चाहें, उससे दूरी न रखें। जब तक गंगा नदी बिना किसी हादसे के आप दोनों के बीच से बहने लगे, तो ही परेशानी होनी चाहिए मतलब यह है कि जब तक कोई इमरजेंसी न आ जाये, एक-दूसरे के नजदीक ही बैठें | अगर आप काउच पर बैठे हैं तो इस तरह से मूव करें कि आप दोनों के शरीर एक-दूसरे को स्पर्श करने लगें | अगर उसका हाथ काउच में पीछे हो तो यह एक बहुत बड़ा संकेत होता है कि वो आपको अपनी बांहों में भरना चाहता है |
    • अगर आप टीवी देख रहे हैं तो ऐसा करना काफी आसान हो जाता है | कोई मजेदार मूवी देखते हुए अपने बॉयफ्रेंड से नजदीकियां बढ़ाना बहुत आसान हो जायेगा |
  2. जब आप उसकी बाहों के घेरे में आ जाएँ तो उसे दर्शायें कि आप उसके स्पर्श को फील कर रही हैं और उसके थोड़े नजदीक आ जाएँ जिससे आपका सिर उसकी छाती पर रखा जाए या उसकी गर्दन के बिलकुल नीचे टिक जाए | बल्कि आप उसको निहार भी सकती हैं और मुस्कुरा सकती हैं जिससे उससे पता चल जाता है कि उसका आलिंगन आको कितना अच्छा लग रहा है | इसके बाद, वह समझ जायेगा कि वो आपको अपनी बांहों के घेरे में ले सकता है |
    • आप भी थोडा नीचे खिसककर उसका हाथ थाम सकती हैं | उसकी हथेली या अंगुली पर धीरे से स्ट्रोक देने से उसे सही मेसेज दिए जा सकते हैं |
  3. अगर दोनों एक-दूसरे के सामने बैठे-बठे और आलिंगन करते हुए बोर हो गये हैं तो आप झुककर एक-दूसरे को गले लगा सकते हैं | आप अपने हाथों को अपने बॉयफ्रेंड के कन्धों के पास रखें और उसके शरीर से तब तक दूर जाएँ, जब तक उसे यह मेसेज न मिल जाए और वो समझ न जाए कि उसे झुकना होगा | इसके बाद, आप उसके मुड़े हुए हाथों में मूव कर सकती हैं और उसकी बाहों में घिरे हुए ही उससे दूर रह सकती हैं |
    • या फिर, आप उसकी ओर मुंह करके उसके पेट पर लेट सकती हैं जिससे आप दोनों जल्दी से जल्दी किस कर सकते हैं | जब आप दोनों एक-दूसरे के इतने नजदीक होते हैं तो किस से बचना बहुत मुश्किल हो जाता है |
    • आपके शरीर एक-दूसरे से पूरी तरह से जुड़े नहीं होने चाहिए, चाहे भले ही आप अपने बॉयफ्रेंड के ऊपर लेटी हों |
  4. इस क्लासिकल आलिंगन के मूव में और और आपके बॉयफ्रेंड एक-दूसरे की बांहों में बाँहें डालकर बैठ सकते हैं लेकिन आपके पैर मुड़े होने चाहिए और अपने बॉयफ्रेंड की ओर घूमे हुए हों जिससे उसकी गोद में आपकर फिट हो जाएँ जबकि उसके पैर आपके नीचे जमीन पर होने चाहिए |
  5. यह एक और क्लासिक आलिंगन मूव है | इसके लिए, आपको अपने बॉयफ्रेंड को अपनी बांहों में रखते हुए इसके पीछे मुड़ना होगा | आप दोनों को करवट से लेटना होगा जिससे एक-दूसरे को अपनी ओर खींच सकें |
  6. यह एक अल्टीमेट स्पून पोजीशन है | इसके लिए अपने बॉयफ्रेंड से चेहरे को दूर रखते हुए करवट से लेट जाएँ जिससे उसकी छाती आपकी पीठ से ऊपर हो | आप दोनों के शरीर एक ही दिशा में "C"पोजीशन में होने चहिये जिससे आपका बॉयफ्रेंड आपको अपनी बांहों में घेरे रख सके | बल्कि वो अपनी ठोड़ी को आपके कंधे पर भी रख सकता है जिससे आप दोनों के चेहरे एक-दूसरे के नजदीक आ जाते हैं |
  7. आपको लगता होगा कि चाहे कुछ भी हो, आलिंगन आपके बॉयफ्रेंड को आपके करीब ले आयेगा | हालाँकि यह बात अधिकतर सही साबित होती है लेकीन आलिंगन के कुछ पोज़ ऐसे भी होते हैं जो आपके क्यूट इंटिमेसी सेशन को बर्बाद कर सकते हैं | घबराएँ नहीं, इस तरह की सामान्य गलतियाँ आलिंगन के शौक़ीन और प्रोफेशनल लोग किया करते हैं | लेकिन, अगर आपको पहले से ही पता हो कि किन पोस्चर से बचना है तो आप इस खेल में एक कदम आगे रहेंगी | ये हैं:
    • मृत हाथ (The dead arm); यह सबसे ज्यादा आपत्तिजनक आलिंगन या कडलिंग मूव है | यह आमतौर पर उस समय होता है, जब आप बैठे या लेटे हों और आपके बॉयफ्रेंड का हाथ आपकी पीठ के पीछे फंस जाए | इससे तुरंत उसके हाथ का ब्लड सर्कुलेशन रुक जायेगा और इसके साथ ही रोमांस भी ख़त्म हो जायेगा |
    • मानव गाँठ (The human knot); यह कडलिंग मूव तब बनती है जब आप और आपका बॉयफ्रेंड एक-दूसरे में इस तरह जुड़ या गुथ गये हों कि आपका बांया पैर या दाहिना हाथ कहाँ रखा है, यही समझने में एक घंटा लग जाये | अगर आप अपने शरीर के हिस्सों को बॉयफ्रेंड से अलग नहीं कर सकते तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |
    • बदनाम फेस टू फेस कडलिंग; जब तक आप तुरंत किस करने के लिए तैयार न हो, आपको अपने बॉयफ्रेंड के सामने चेहरा लाकर आलिंगन करने से बचना चाहिए |
    • घबराहट होना; अगर आप सच में अपने बॉयफ्रेंड की साँसे बंद नहीं करना चाहतीं तो उन्हें बहुत कसकर न पकड़ें अन्यथा उन्हें साँस लेने में संघर्ष करना पड़ेगा | अगर ऐसा हो तो उन्हें विनम्रता से कहें कि थोड़ी सांस ले लें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

आने बॉयफ्रेंड को किस करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सफल किस के लिए नजरे मिलाना ही सबसे पहली स्टेप होती है | जब आप थोड़ी देर तक आलिंगन कर चुके हों या न भी किया हो और किस करने की फीलिंग हो तो पहली स्टेप नजरे मिलाने की होनी चाहिये | नजरे मिलाने से आपके बॉयफ्रेंड देख पाएंगे कि आप किस करना चाहती हैं और आप उनके लिप्स के बारे में सोच रही हैं | जब आप एक-दूसरे का चेहरा आमने-सामने हो और दोनों एक-दूसरे की बांहों में घिरे हों तो समझ जाएँ कि यही सही समय है किस करने के लिए |
    • ज्यादा सोचे-विचार बिना ही आप अपने लिप्स को थोडा सा चांटकर उन्हें सॉफ्ट कर सकते हैं | बल्कि इससे आपके मुंह पर और भी ज्यादा ध्यान आकर्षित होगा |
  2. अब, अपने बॉयफ्रेंड के नजदीक आयें और और अपना हाथ इसके गाल या चेहरे पर रखें | उसे अपनी ओर खींचें और किस के लिए तैयार रहते हुए नजरे मिलाये रखें |
  3. उनके लिप्स पर किस करें  : आपको तुरंत फ्रेंच किस नही करना है | सबसे पहले, उनके लिप्स पर सॉफ्ट, मदहोश करने वाला किस करें | सिफर किस करते हुए झुक जाएँ, और अपने लिप्स को थोड़ी देर के लिए थाम लें और फिर नजरे मिलाते हुए बाहर खींच लें |
  4. उन्हें फ्रेंच किस करें : जब आप सॉफ्ट, जेंटल किसेस के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाएँ तो सुविधाजनक फील करने पर आप फ्रेंच किस भी कर सकती हैं | अपने जीभ को उसी तरह धीरे-धीरे बॉयफ्रेंड के मुंह में हिलाएं जैसे कि वो कर रहा हो | इसके बाद, अपनी जीभ को धीरे से, सर्कुलर मोशन में मूव करते हुए उसके मुंह में घुमाएँ या धीरे-धीरे जीभ को ऊपर और नीचे लायें जैसे आप ही इस खेल में माहिर हों |
  5. उनके चेहरे और गर्दन के दूसरे हिस्सों पर किस करें: अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्यार दिखाना चाहती हैं तो उनकी गर्दन, कान या जबड़े के साइड में भी किस कर सकती हैं | यह आपके किसिंग सेशन में एक अच्छा बदलाव होगा और वे आपको और भी ज्यादा किस करने लगेगें |
  6. आलिंगन करते रहें  : आप किस कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने हाथ नीचे छोड़ देने हैं और किस के अलावा कुछ भी नहीं करना है | बल्कि, इसका मतलब तो उल्टा ही है | आपको किस करते समय अपने हाथों को बिजी रखना चाहिए जिससे आप और आपका बॉयफ्रेंड ज्यादा इंटिमेट फील कर पायें | आप किस से आलिंगन के बीच थोडा ब्रेक भी ले सकती हैं | यहाँ अपने बॉयफ्रेंड को आलिंगन के दौरान स्पर्श करते रहने के कुछ टिप्स बताएं जा रहे हैं:
    • अपनी बांहों को उनके गले में डालें |
    • उनके बालों से खेलें
    • अपने हाथ उनकी छाती पर रखें |
    • उनकी गोद में बैठें और अपने बांहों को उनके कन्धों पर रखें |
  7. उन्हें देखने दें कि आपको उन्हें किस और आलिंगन करना कितना अच्छा लग रहा है: जब आप अपने बॉयफ्रेंड को को आलिंगन और किस कर रही हों तो उन्हें एक बड़ी से स्माइल दें और फिर से तुरंत किस करने लगे जिससे वे देख सकें कि वे आपको कितना खुश कर पा रहे हैं और आप उन्हें किस तरह फिर से किस करने के लिए बेक़रार हैं | उन्हें बालों को सहलाएं और उनसे कहें कि आप उन्हें पसंद करती हैं या कुछ कम अर्थपूर्ण शब्द कहें जिससे उन्हें पता चल सके कि वे आपको कितना खुश कर पा रहे हैं | उनसे अपनी सही फीलिंग्स का इज़हार करने में बहुत ज्यादा शर्मायें नहीं |

सलाह

  • उसे समझने दें कि अप आलिंगन करना चाहती हैं, अपने कंधे को उसकी ओर झुकाएं जबकि अपने सिर को अपने दूसरे कंधे की तरफ रखें | अगर वो आलिंगन करना चाहता है तो वो आपको अपनी बांहों के घेरे में लेकर आपको अपनी और खींचेगा |
  • ध्यान रखें कि आपकी साँसों से अच्छी खुशबू आ रही हो क्योंकि आपकी सुगंध से आप दोनों में बीच किसिंग और आलिंगन बहुत ही क्लोज इंटिमेट पल बन सकता है इसलिए इस पल को बदबूदार साँसों से खराब न होने दें |
  • ध्यान रखें कि वो भी उतना ही कम्फ़र्टेबल हो जितना आप हैं |
  • उसके साथ आनन्द उठायें | उसे फील कराएं कि वो उस कमरे में या आप जहाँ भी हैं वहां आपके लिए सबसे जरुरी इंसान है | इस पल को जितना आनन्द ले सकते हैं, ले लें |
  • अगर वो आपको किसी ऐसे प्राइवेट एरिया पर छूता है जहाँ आपको पसंद नहीं है तो बिना झिझके उसे मन कर दें |
  • वो आपको मल सकता है और छू भी सकता है लेकिन आपके सेंसिटिव स्पॉट्स पर नहीं इसलिए आपको उसे मना करने का पूरा हक है |
  • याद रखें, आप सिर्फ यह परखने की कोशिश कर रही हैं की वो एक अच्छा पार्टनर साबित हो सकता है या नहीं | उसकी भावनाओं के साथ न खेलें |
  • जब आप लिप्स पर चुम्बन करते हैं तो आगे क्या होने वाला है, कुछ पता नहीं रहता और फिर देखें आप कहाँ तक पहुँचते हैं |
  • ध्यान रखें कि आपके होंठ नर्म और मुलायम हों, इसके लिए वेसिलीन का इस्तेमाल अच्छा होता है |
  • जब आप नीचे बैठी हों तो आप अपने पैरों को मूव कर सकती हैं जिससे वे एकसाथ क्रॉस हो सकें | अपने दाहिने पैर को उसके बाएं पैर के चारो ओर रखें, इससे आप उसके नजदीक आ जाएँगी और अगर आप पब्लिक एरिया में हैं तो यह चालाकी काम आ जाएगी |

चेतावनी

  • अगर ये आपका पहला किस है तो किसी प्राइवेट जगह को ही चुनें |
  • अगर वो आपको दूर धकेले तो उस पर जोर न डालें, हो सकता है कि वो अभी तैयार नहीं है | हर कोई व्यक्ति एकसमान समय पर तैयार नहीं रहता ! अगली बार कोशिश करें!
  • रिलैक्स रहें और खुद पर भरोसा रखें | मजे करें |

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?