आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बेशक आप और आपका बॉयफ्रेंड शायद हर रात एक दूसरे की बाहों में सोने का सपना देखते होंगे। लेकिन जरूरी नहीं कि आपका ये सपना हर दिन पूरा हो! कभी-कभी स्थिति ऐसी बन जाती है, जब आप चाहते हुए भी साथ नहीं रह सकते और वो रातें, जब आप एक-दूसरे के साथ नहीं होते, तब एक गुडनाइट मैसेज आप दोनों को एक दूसरे के करीब महसूस करने और दूर से भी कुछ जुनून और अंतरंगता को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन तरीका बन जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि मैसेज में ऐसा क्या भेजें, जो आपके बीच की इस दूरी को कम कर सके और साथ ही उसे सुकून भरी नींद भी दिला सके? टेंशन न लें, इस गाइड में आपको सब मिल जाएगा। जब आप और आपका बॉयफ्रेंड साथ में न हों, ऐसी रातों के लिए सभी बेहतरीन टेक्स्टिंग आइडिया पाने के लिए बस पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 31:

"स्वीट ड्रीम। आई लव यू! 😇"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने बॉयफ्रेंड की परवाह करती हैं, उसे ये बताने के लिए एक सिम्पल, प्यार भरा टेक्स्ट भेजें: मुश्किल, ड्रामेटिक गुडनाइट मैसेज मजेदार होते हैं, लेकिन सोने से पहले अपने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रेरित करना भी उसे एक स्वीट, अच्छी नींद की कामना करना आपके काम आ सकता है। आपके रिश्ते के आधार पर, आप "आई लव यू" टेक्स्ट को "आप मेरे लिए बहुत खास हैं," "आप हमेशा मुझे सरप्राइज़ करते हैं," या "मैं आपकी बहुत फिक्र करती हूँ," से बदल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 31:

"मेरी नजर में दुनिया के सबसे प्यारे, स्मार्ट लड़के को गुडनाइट 🤵🏻‍♂️💗"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बॉयफ्रेंड को यकीन दिलाएँ कि आपकी नजर में वो एक अमेजिंग व्यक्ति है: खुश करने वाली बात और तारीफ उसे दिखा सकती है कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं। दूर से भी करीब महसूस करने के लिए, बताएं कि आप अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद करते हैं। अगर आप ऐसी किसी शारीरिक या व्यक्तित्व से जुड़ी खूबी के बारे में जानते हैं, जिसके बारे में उसे सुनना अच्छा लगता है (उदाहरण के लिए, हो सकता है कि उसे उसकी स्माइल की तारीफ सुनना अच्छा लगता है), तो उसके बारे में भी कुछ कहें। [१]
विधि 3
विधि 3 का 31:

"तुम सोते समय बहुत अच्छे लगते हो…काश कि तुम्हें देखने के लिए मैं वहाँ होती 😴"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तारीफ अपने बॉयफ्रेंड को असल में प्यार महसूस कराने का एक शानदार तरीका है: क्योंकि ये एक इतनी अंतरंग बात है, जो उसने शायद पहले किसी और के मुंह से नहीं सुनी होगी। इसलिए उसे बताएं कि जब वह सोता है तो वो बहुत अच्छा लगता है, और आपकी तारीफ उसके लिए और भी ज्यादा मार्मिक (touching) होगी।
विधि 4
विधि 4 का 31:

"मैं तुम्हें डेट करने को लेकर बहुत लकी फील करती हूँ। गुड नाइट 💝🤗"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सोने से पहले उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए, उसे बताएं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं: जब आप दोनों दूर हों तब भी उसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित महसूस कराएं। अपने बॉयफ्रेंड के लिए, यह महसूस करना कि उसका कोई विशेष व्यक्ति (यानि कि आप) उसकी सराहना करता है,निश्चित रूप से उसे बहुत अच्छा महसूस कराएगा और सुकून भरी नींद देगा। [२]
विधि 5
विधि 5 का 31:

"काश मैं पूरी रात आपको मैसेज करते रह सकती 🥺 स्वीट ड्रीम्स!"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि आपको उससे बात करना बहुत अच्छा लगता है: बातचीत को इस तरह से खत्म करें जो आपके बॉयफ्रेंड को याद दिलाए कि अगर ये आपके हाथ में होता, तो आप उससे बात करना कभी बंद नहीं करते। इस तरह, वो आपके और अपने रिश्ते के बारे में अच्छा महसूस करते हुए सो जाएंगे।
विधि 6
विधि 6 का 31:

"मैं आज रात तुम्हारे सपने देखने की आशा करती हूं। गुडनाइट! 🥱"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे समझाएं कि यहाँ तक कि नींद में भी आप उससे दूर नहीं होना चाहते: जब आप अपने पार्टनर को लेकर क्रेज़ी फील करते हैं, तब उसके बिना सिर्फ एक रात भी अकेले बिताना बहुत मुश्किल लग सकता है। उसे बताएं कि आप हर समय उसके साथ रहना चाहती हैं, यहां तक ​​कि अपने सपनों में भी। ये आपके बॉयफ्रेंड को प्यार, जुड़ाव और रिश्ते में सुरक्षित महसूस करते हुए नींद में भेज देगा।
विधि 7
विधि 7 का 31:

"आप वो आखिरी शख्स हैं जिसके बारे में मैं सोने से पहले सोचूंगी...स्वीट ड्रीम्स 😻"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे एक ऐसा टेक्स्ट भेजें, जो उसे दिखाता है कि वह आपके लिए कितना खास है: जब आप वास्तव में किसी की परवाह करते हैं, तो यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि आप उस व्यक्ति के लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। अपने बॉयफ्रेंड को समझाएं कि आपके जीवन में मौजूद सभी लोगों में से केवल वो ही एक है जिसके बारे में आप सोने जाने से पहले सोचती हैं। [३]
विधि 8
विधि 8 का 31:

"मैं अभी आधी नींद में हूँ। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूँ कि मैं आपके बारे में सोच रही हूँ। गुडनाइट🌛"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि नींद में होने के बाद भी आपके लिए वो ही सबसे पहले आता है: ये मैसेज सुनने में जितना प्यारा लगता है, पहुँचने पर सामने वाले को भी उतना ही अच्छा लगता है। आप इस बात पर जोर देती हैं कि भले आप नींद में हैं, लेकिन तब भी आपके बॉयफ्रेंड की खुशी आपके दिमाग में होती है। कुछ ऐसा लिखें जो उसे आपके बारे में सोचने पर मजबूर कर दे, आपकी आँखें आधी बंद हैं, और आँख बंद होने से पहले आप एक रोमांटिक मैसेज लिख रही हैं। वो केवल प्यार महसूस कर सकता है।
विधि 9
विधि 9 का 31:

“मुझे दुख है कि मेरी नींद सुबह आपके साइड में नहीं खुलेगी...लेकिन उठते ही मैं आपको मैसेज करूंगी 🌤”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे याद दिलाएं कि जब वह उठेगा तो एक गुड मॉर्निंग मैसेज उसका इंतजार कर रहा होगा: भले ही एक-दूसरे से अलग सोना बुरा लग रहा हो, लेकिन आप दोनों इस बात का इंतजार कर सकते हैं कि आपके रिश्ते में और भी बहुत कुछ आने वाला है। हर गुडनाइट मैसेज के लिए, एक गुडमॉर्निंग मैसेज भी होगा, जो जल्द ही पहुँचने वाला है! उसका ध्यान सकारात्मक पहलू की ओर लाने की कोशिश करें और बहुत जल्द वो एक मुस्कान के साथ सो जाएंगे।
विधि 10
विधि 10 का 31:

"गुडनाइट, मच्छर-खटमल से बचकर रहना! 🥸🐜"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे एक सिली मैसेज भेजें, जो सोने से पहले उसके चेहरे पर मुस्कान ले आए: उसे एक मज़ेदार मैसेज भेजें और आप न केवल सोने से पहले उसे उसकी सराहना किए जाने का अहसास कराएंगी, बल्कि आप उसे हँसा भी सकेंगी। इससे उसका उत्साह बढ़ जाएगा और वो ये सोचकर सो जाएगा कि उसकी गर्लफ्रेंड कितनी अच्छी तरह से उसका मूड अच्छा करती है।
विधि 11
विधि 11 का 31:

"मैंने अभी-अभी तुम्हें फोन पर गुडनाईट किस सेंड किया…पहुंचा क्या? 💋"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक प्यारा और मजेदार पल बनाने के लिए, ऐसा दिखाएँ कि आपने उसे किस भेजा है: हो सकता है कि वो भी असल में सोने से पहले आपको एक किस देना चाहता हो, इसलिए उसे समझाएँ कि आप भी यही चाहती हैं। एक किस इमोजी भेजें या एक फिर किस करने वाला चेहरा बनाते हुए अपनी तस्वीर शामिल करें।
विधि 12
विधि 12 का 31:

"ये मेरी सेल्फी, ताकि तुम मेरे बारे में सोचते हुए सो सको...गुडनाइट 💫"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शायद वो भी आपकी मुस्कान को याद कर रहा हो, इसलिए सुकून देने के लिए उसे एक तस्वीर भेजें: आपकी एक तस्वीर का मिलना असल में उसे खुश कर सकता है, वो भी उस समय भी जब वह आपके बिना अकेला महसूस कर रहा है। यदि आप जानती हैं कि ऐसा कुछ है, जो उसे फोटो में देखना अच्छा लगता है, तो उसे भेज दें। उदाहरण के लिए, उसे अपनी खूबसूरत मुस्कान की तस्वीर भेजें या उस टी-शर्ट को पहने फोटो भेजें, जो उसने आपको दी थी।
विधि 13
विधि 13 का 31:

"मैं इस समय आपकी बाहों में रहने के लिए कुछ भी करूंगी। अच्छे से नींद लेना! 💏🏾🌙"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बॉयफ्रेंड को एक मैसेज भेजें, जिससे उसे आप दोनों के एक साथ होने की कल्पना हो: जब आप अलग होते हैं, तो आपकी कल्पना आपके सुकून और जुड़ाव का स्रोत हो सकती है। उसे बताएं कि आप उसे गले लगाना या चूमना चाहती हैं, और आपका बॉयफ्रेंड बहुत खुश हो जाएगा। ऐसा करके आप उसे साथ में होने के सपने के साथ नींद में भेज देंगी।
विधि 14
विधि 14 का 31:

"अपनी आँखें बंद करो। मैं तुम्हारे बाजू में हूँ। अच्छे से नींद लेना 😌😌"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे करीब महसूस करने में मदद करने के लिए एक कल्पनाशील अभ्यास के जरिए उसका मार्गदर्शन करें: उसे याद दिलाएं कि अगर वो अपनी आंखें बंद कर लेता है, तो आप बिस्तर पर उसके बगल में हो सकती हैं। रात में आप दोनों के बीच की शारीरिक दूरी को कम कर दें और सोने से पहले आप उसके साथ में जुड़ाव महसूस करेंगी।
विधि 15
विधि 15 का 31:

"चाँद को देखो। मैं भी उसी को देख रही हूँ और मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूँ। Gn 🌝"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके साथ में कोई चीज करके, टेक्स्टिंग द्वारा निकटता की भावना पैदा करें: आप अपने बॉयफ्रेंड को चाँद को देखने के लिए कह सकती हैं, उसके दिल पर अपना हाथ रखने कह सकती हैं, अपने अंगूठे को अपनी मैचिंग रिंग्स पर चला सकते हैं। उसे बताएं कि आप भी ऐसा ही करेंगी। आपका ऐसा करना कनेक्शन की एक भावना पैदा करेगा और सोते समय उसे आपके करीब महसूस कराएगा।
विधि 16
विधि 16 का 31:

"मेरा सपना भी देखना ;) Gn 🎼😽"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक रोमांटिक गीत के बोल चुनें: एक गाने के बोल चुनें जिसे आप दोनों पसंद करते हैं और आप उसे उन सभी अद्भुत यादों की याद दिलाएंगे जिन्हें आपने गाना सुनते समय महसूस किया था। या फिर आप उसे किसी ऐसे गाने के बोल भी भेज सकते हैं जो असल में आपके दिल की बात कहता हो। आपके कोमल शब्दों से आपका बॉयफ्रेंड बहुत अच्छा महसूस करेगा और आपके स्नेह को महसूस करते हुए सो जाएगा।
विधि 17
विधि 17 का 31:

"गुडनाइट हनी 🍭😋"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने उसका एक प्यारा निकनेम रखा है, तो अपने गुडनाइट टेक्स्ट में उसका इस्तेमाल करें: इस तरह के निकनेम आपको अपने बॉयफ्रेंड के करीब महसूस करने में मदद करेंगे क्योंकि ये ऐसा महसूस हो सकते हैं कि ये आपकी अपनी गुप्त प्रेम भाषा का हिस्सा हैं। जब आप उसे स्वीट ड्रीम विश करें, तो उस एक निकनेम का उपयोग करें जो उसे सबसे अच्छा लगता है।
विधि 18
विधि 18 का 31:

"अभी अपने पुराने टेक्स्ट पढ़ रही हूँ…तुम मुझे बहुत खुशी देते हो! गुडनाइट 😊"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके साथ में बिताए अपने बेहतरीन पलों को याद करें: अपने बॉयफ्रेंड के साथ जुड़ाव महसूस करने के लिए, उसका ध्यान अपने बीच के अद्भुत, साथ बिताई यादों की ओर मोड़ें। बोनस पॉइंट के लिए, उसे उस एक मैसेज का स्क्रीनशॉट भी भेजें, जिसे पढ़कर आपके चेहरे ओर स्माइल आई। यह एक तारीफ हो सकती है जो उसने आपको भेजी थी, मैसेज जहां आपने एक मजेदार डेट की योजना बनाई थी, या वो एक सबसे पहला मैसेज जो आपने एक दूसरे को किया था। [4]
विधि 19
विधि 19 का 31:

"रात के खाने के लिए धन्यवाद—मैंने आपके साथ बहुत मज़ा किया। गुडनाइट 😍😍"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बताएं कि आप एक साथ में बिताए अपने अच्छे समय के लिए आभारी हैं: गुडनाइट मैसेज को मनमोहक बनाने का एक हिस्सा यह है कि वे सभी मज़ेदार और भावनात्मक जुड़ाव का जश्न मनाने का एक तरीका हैं जो आप दोनों हर दिन एक साथ शेयर करते हैं। तो उन्हें अपने साथ एक और अद्भुत याद बनाने के लिए धन्यवाद दें, चाहे वह मिनिएचर गोल्फ हो, मूवी नाइट हो, या घर का बना डिनर हो।
विधि 20
विधि 20 का 31:

"मुझसे तो उन दिनों का इंतजार नहीं हो रहा, जो हम साथ बिताएंगे...गुडनाइट 🥰"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आने वाले अच्छे समय पर ध्यान दें, आज रात एक-दूसरे को याद करने पर नहीं: उसकी मुस्कान बनाने और उसे यह दिखाने के लिए कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं, उसे उन सभी अच्छे पलों की याद दिलाएं जो आप भविष्य में एक साथ बिताएंगे। आपका उत्साह उसे खुश करेगा और वह आपके बिना अकेलापन नहीं, बल्कि आपके रिश्ते के बारे में सकारात्मक महसूस करते हुए सो जाएगा।
विधि 21
विधि 21 का 31:

"जब हम एक साथ रहेंगे, तो मैं आपको पर्सनली गुडनाइट कह सकूँगी। तब तक के लिए...❤️"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अकेली रातों को गुजरने में मदद करने के लिए, एक साथ अपने भविष्य के सपने देखें: शायद आप दोनों आज रात एक साथ नहीं सो सकते। तो इसलिए, उसे एक ऐसा मैसेज भेजें, जो उसे ऐसे समय की कल्पना करने में मदद करे जब आप कभी अलग नहीं होंगे। उसका ध्यान इससे हटाने की कोशिश करें कि वो अभी आपको कितना याद कर रहा है, और समझाएं कि आप उसके साथ एक गंभीर भविष्य का सपना देखते हैं।
विधि 22
विधि 22 का 31:

"जब आप मेरे साथ नहीं होते, तब मुझे आपकी उपस्थिति की बहुत याद आती है...स्वीट ड्रीम्स, मेरे प्यार ❤️"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट मैसेज के साथ कनैक्शन फील करने के लिए उसे एक बेहद रोमांटिक मैसेज करें: जब आप दोनों अलग-अलग हों, तो ढेर सारा जुनून जगाने के लिए, उसे एक ऐसा मैसेज लिखें जो उसके लिए गहरी भावनाओं को व्यक्त करता है। उसे कुछ ऐसा भेजें जो उसने पहले आपको कहते हुए नहीं सुना हो और आपके एक-दूसरे से अलग होने पर, आप न केवल वियोग की भावनाओं का मुकाबला करेंगे, बल्कि मैसेज पर एक रोमांचक नई अंतरंगता भी बनाएंगे।
विधि 23
विधि 23 का 31:

"यदि तुम्हें पता नहीं था, तो बता दूँ कि तुम्हारे पास मेरा पूरा दिल है। गुडनाइट 💕💕"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बॉयफ्रेंड को याद दिलाएं कि उसके मन में आपको खोने का डर कभी नहीं आना चाहिए: जिस व्यक्ति की आप परवाह करते हैं, उससे आश्वासन पाना बहुत शक्तिशाली महसूस करा सकता है, इसलिए सोने से पहले अपने बॉयफ्रेंड को वह उपहार दें। उसे ये बताकर कि वो पूरा आपका है, उसे अपने प्यारभरे रिश्ते में पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करते हुए नींद लेने का मौका दें।
विधि 24
विधि 24 का 31:

"कोई भी मुझे वैसा नहीं फील करा सकता, जैसा आप कराते हैं। आई लव यू। स्वीट ड्रीम्स 👩🏿‍❤️‍👨🏼💞"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बॉयफ्रेंड को समझाएं कि उसके जैसा कोई नहीं है: रोमांस बढ़ाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को बताएं कि आप पर उसका अनोखा और शक्तिशाली प्रभाव है। ये उसे विशेष और इच्छा महसूस कराएगा और सभी संभावना में, वो सोने जाने से पहले आपसे एक भावुक और भावनात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करेगा।
विधि 25
विधि 25 का 31:

"शब्द आपके लिए मेरे प्यार को व्यक्त नहीं कर सकते। गुडनाइट 🌌🙈"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको लगता है कि आपके स्नेह को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, तो उसे ये बता दें: कभी-कभी शब्द यह बयां नहीं कर पाते हैं कि किसी के लिए आपकी भावनाएं कितनी गहरी हैं। उसे समझाएं कि आप जितना व्यक्त कर सकती हैं उससे कहीं ज्यादा उसके लिए आपका प्यार है और वह पूरी तरह से प्यार महसूस करते हुए सो जाएगा।
विधि 26
विधि 26 का 31:

"हर दिन मैं तुम्हारे प्यार में और ज्यादा पड़ते जाती हूँ। स्वीट ड्रीम्स 👬🏽"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बॉयफ्रेंड का ध्यान अपने एक साथ आने वाले रोमांचक भविष्य की ओर मोड़ें: ये टेक्स्ट मैसेज उसे आपके साथ अपने रिश्ते के बारे में सराहना, जुड़ाव और आशावान महसूस कराएगा। आज इस रात में कैसे एक-दूसरे के साथ नहीं हैं, इस पर ध्यान देने के बजाय, अपने बॉयफ्रेंड को समझाएं कि आपके साथ सबसे अच्छा आना अभी बाकी है।
विधि 27
विधि 27 का 31:

"तुम्हारे बिना मुझे बेड जरा भी अच्छा नहीं लगता…गुडनाइट 😍😏"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक फ़्लर्टी टेक्स्ट भेजें, जिससे उसे इच्छा हो कि आप दोनों एक साथ हों: यदि आप चाहती हैं कि वो आपको थोड़ा याद करे, तो एक कामुक या जरा सेक्सी मैसेज तैयार करें। उसे एक टेक्स्ट भेजें जो संकेत देता है कि आप इस समय, उसके साथ शारीरिक संपर्क करने की कामना करती हैं। यह उसे उत्तेजित करेगा और उसे इसी ख्याल के साथ नींद में भेज देगा। वह यह सोचकर बिस्तर पर चला जाएगा कि वो कितना लकी है कि उसे ऐसी गर्लफ्रेंड मिली, जो दूर रहते हुए भी उसे इस तरह से शारीरिक उत्तेजना का अहसास करा सकती है।
विधि 28
विधि 28 का 31:

"मेरा बिस्तर बहुत ठंडा है। काश गर्मी देने के लिए तुम यहां होते...🥵"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सेक्सी और बोल्ड गुडनाइट टेक्स्ट मैसेज के साथ अपने बीच हीट बढ़ाएं: ये संदेश उसे खुश और उत्साहित करेगा। इसके साथ आप उसे इस विचार में डाल देंगी कि काश वो आपके पास आ सकता, और आपको भी हॉटनेस फील करा सकता।
विधि 29
विधि 29 का 31:

"इस समय मैने जो पहना है (या नहीं पहना है) वो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है…Sweet dreams ❤️‍🔥"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सोने से पहले उसे उत्तेजित करने के लिए सेक्सुअल टेंशन को थोड़ा बढ़ाएँ: इंटेन्सिटी को बढ़ाने के लिए उसकी कल्पना को उत्तेजित करें! आपने जो कपड़े पहने हुए हैं, आप क्या कर रही हैं या फिर आप क्या सोच रही हैं, उनके बारे में बात करें। यह उसे क्रेज़ी कर देगा और आप दोनों फिर अपनी अगली मुलाकात के बारे में सपने देखना शुरू कर देंगे।
विधि 30
विधि 30 का 31:

"मुझे नींद नहीं आ रही है...मेरी थोड़ी एनर्जी खर्च करने के लिए काश आप यहाँ होते…💘"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कामुक गुडनाइट टेक्स्ट (sultry goodnight text) के साथ, वो आपके प्रत्येक शब्द पर फोकस बनाए रखेगा: उसे एक सेक्सी मैसेज लिखें, और यदि आप चाहें, तो आप सोने जाने से पहले और अधिक फ़्लर्टी मैसेज के लिए राह खुली छोड़ सकती हैं। यदि आप इस तरीके के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं, तो उसे बातों में शामिल रखने के लिए एक सवाल पूछने की कोशिश करें: "आपको क्या लगता है कि अगर आप यहां होते तो हम क्या करते?"
विधि 31
विधि 31 का 31:

"अगली बार जब मैं तुमसे मिलूँगी, तुम्हें ज्यादा सोने नहीं मिलेगा। इसलिए आज आराम कर लो 😉"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसका ध्यान इस ओर निर्देशित करें कि अगली बार जब आप साथ होंगे तो कितना मजा आएगा: यदि आप चाहती हैं कि वह आपके लिए तरसे (लेकिन नहीं चाहते कि वह अलगाव से निराश हो), तो उसे अपनी अगली मुलाकात की सोच में डाल दें। इस तरह, आप यौन तनाव को तो बढ़ाएंगी ही और साथ ही एक सकारात्मक चीज़ पर भी उसका ध्यान केंद्रित कर पाएँगी: कि आप दोनों बहुत जल्द एक-दूसरे के लिए अपने जुनून को व्यक्त कर पाएंगे।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?