PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

मेकअप काउंटर पर जाकर, इतने सारे लिपस्टिक, ग्लॉस और स्टेन (stain) के कलर में से अपने लिए एक कलर को चुनना शायद आपको एक बहुत बड़ी उलझन में डाल सकता है। ये आर्टिकल आपको आपकी स्किन टोन, आउटफिट और ओकेशन या मौके के हिसाब से आपके होंठों के लिए एक सही कलर को चुनना सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपनी स्किन टोन की पहचान करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अच्छे उजाले में अपनी स्किन को देखकर अपने कॉम्प्लेक्सन को निर्धारित करें: फेयर, लाइट, मीडियम, टेन, डीप। अपनी जॉलाइन के आसपास की स्किन के ऊपर ज्यादा ध्यान दें। [१]
    • फेयर स्किन (Fair skin): आपकी त्वचा पेल या पारदर्शी होगी और आसानी से बर्न होगी। आपकी स्किन पर कुछ झुर्रियाँ और रेडनेस भी हो सकती है। [२]
    • लाइट स्किन (Light skin): जब आप धूप में होते हैं, तब आपको बर्न और फिर शायद टेन भी हो सकता है। [३]
    • मीडियम (Medium): आपको बहुत आसानी से टेन हो जाएगा या फिर आपकी स्किन सेंसिटिव रहेगी। [४]
    • टेन (Tan): आपकी स्किन टेन या ऑलिव होगी। आपको बहुत कभी टेन होगा और आप शायद ठंड के दिनों में भी टेन नजर आएंगे। [५]
    • डीप (Deep): आपकी स्किन डार्क होगी और आपको कभी भी सन बर्न नहीं होगा। आपके बाल शायद काले या डार्क ब्राउन रहेंगे। [६]
  2. ये अपनी स्किन टोन के वार्म (warm), न्यूट्रल (neutral) या कूल (cool) होने का पता लगाने का सबसे आसान तरीका होता है। [७]
    • ब्लू या पर्पल नसें आपके स्किन टोन के कूल होने की ओर इशारा करती हैं।
    • ग्रीन नसें होने का मतलब आपकी स्किन टोन वार्म है।
    • अगर आपको ये निर्धारित करने में मुश्किल हो रही है कि आपकी नसों का कलर ब्लू है या ग्रीन, तो इसका मतलब शायद आपकी स्किन टोन न्यूट्रल है और आप कूल और वार्म दोनों ही स्पेक्ट्रम से कलर चुन सकती हैं। ऑलिव स्किन वाले लोगों की स्किन की अंडरटोन अक्सर न्यूट्रल हुआ करती है।
  3. नोटिस करें कि आपकी स्किन धूप में किस तरह से रिएक्ट करती है: क्या आप आसानी से टेन या बर्न हो जाती हैं? [८]
    • आसानी से टेन होने वाली स्किन में ज्यादा मेलानिन (melanin) रहता है, जो वार्म स्किन टोन की ओर इशारा करता है। ज़्यादातर अफ्रीकन, केरिबियन और इंडियन महिलाएँ, इसी केटेगरी में आती हैं।
    • अगर आप टेन होने से पहले बर्न (और शायद आपको टेन हो ही नहीं पाता है) हो जाती हैं, तो आपकी स्किन में कम मेलानिन है और आपकी स्किन टोन ब्लू है। अगर आपकी स्किन डीप एबॉनी (ebony) या डार्क ब्राउन है, तो आप असल में इसी केटेगरी में आती हैं।
  4. आप पर कौन सी बेहतर दिखती है? [९]
    • गोल्ड ज्वेलरी वार्म स्किन टोन पर बहुत खूबसूरत दिखती है।
    • सिल्वर ज्वेलरी कूल स्किन टोन पर अच्छी दिखती है।
    • न्यूट्रल स्किन टोन के ऊपर दोनों ही अच्छी दिखती है।
    • अगर आप ऊपर दर्शाए गए दोनों ही क्रायटेरिया के साथ निर्धारित नहीं कर पा रही हैं, तो ये आपके लिए "फैसला कर" सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक एव्रीडे कलर चुनना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसे कलर की तलाश करें, जिसका शेड आपके होंठों के नेचुरल कलर से दो शेड्स डीप हो। [१०]
    • अपने नेचुरल शेड के करीब के शेड की जांच करने के लिए, आपके नीचे वाले होंठ पर लिपस्टिक लगाएँ। उस शेड को आपके अपर लिप के कलर के साथ में कंपेयर करें। अगर दोनों शेड्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं, तो आपको आपकी तलाश को जारी रखना होगा। [११]
    एक्सपर्ट टिप

    Katya Gudaeva

    पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट
    Katya Gudaeva सिएटल, वाशिंगटन में स्थित एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है। उन्होंने लगभग 10 वर्षों तक ब्यूटी इंडस्ट्री में काम किया है और जिसमें उन्होंने Microsoft, Amazon, Amy Schumer और Barney New York जैसे क्लाइंट्स के लिए काम किया है।
    Katya Gudaeva
    पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट

    लिपस्टिक चुनते समय अपने दांतों के रंग को भी ध्यान में रखें। प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट Katya Gudaeva कहती हैं: "ध्यान में रखने वाली एक बात ये है कि रेड लिपस्टिक से आपके दांत ज्यादा व्हाइट दिखने लग जाएंगे। अगर आपके दांत उतने व्हाइट नहीं हैं, जितने आप चाहती हैं, तो आपको ऑरेंज लिपस्टिक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके दांतों को और ज्यादा ऑरेंज जैसा बना सकती है।"

  2. तय करें, अगर आप आपके होंठों को छोटा दिखाना चाहती हैं या बड़ा: डार्क शेड्स असल में आपके होंठों को छोटा दिखा सकते हैं, जबकि लाइट शेड्स उन्हें थोड़ा भरा दिखा सकते हैं। [१२]
    • मैट फिनिश (matte finish) वाली लिपस्टिक आपके होंठों को पतला दिखा सकती हैं, जबकि ग्लॉस और शिमरी शेड्स उन्हें भरा-भरा दिखा सकते हैं। [१३]
    • याद रखें कि आपकी अंडरटोन और कॉम्प्लेक्सन आपको गाइड करने में मदद करेंगी, लेकिन बस इन्हीं के आधार पर आप आपकी लिपस्टिक के कलर को नहीं चुन सकती हैं। जरूरी है कि आप अलग-अलग शेड्स ट्राय करें और फिर आखिर में जो आपको आपके ऊपर सबसे अच्छा लगे, उसे ही चुन लें।
  3. एक्सपर्ट्स के द्वारा आपके कॉम्प्लेक्सन और स्किन टोन के लिए रिकमेंड किए गए शेड्स के साथ में एक्सपेरिमेंट करें।
    • अगर आप फेयर हैं या आपकी स्किन टोन लाइट है, तो फिर पिंक, कोरल, पीच, न्यूड्स या बेज (beige) ट्राय करें। [१४] अगर आपकी अंडर टोन्स कूल हैं, तो फिर एक सॉफ्ट मोका (soft mocha) और न्यूड ट्राय करें। वार्म अंडरटोन्स वाले, पेल पिंक या थोड़े से पीच के साथ में न्यू ट्राय करें। [१५]
    • अगर आपकी स्किन मीडियम है, तो रोज, मोव (mauve) या बेरी शेड्स ट्राय करें। [१६] कूल अंडरटोन के लिए: पिंक या क्रेनबेरी के शेड्स ट्राय करें। वार्म अंडरटोन के लिए: कॉपर या ब्रोंज के साथ में एक्सपेरिमेंट करें। [१७]
    • अगर आपकी स्किन टेन (tan) है, तो ब्राउन और पर्पल को अवॉइड करने की कोशिश करें और एक ऑरेंज अंडरटोन के साथ कलर चुनें। ज़्यादातर दूसरे कलर्स भी अच्छे दिखेंगे। कोरल या डीप पिंक ट्राय करें। [१८]
    • अगर आपका कॉम्प्लेक्सन डीप है, तो वॉलनट, केरेमल, प्लम या वाइन जैसे ब्राउन ट्राय करें। [१९] कूल अंडरटोन के लिए रूबी और वाइन कलर्ड रेड की तलाश की जाना चाहिए। वार्म अंडरटोन के लिए: कॉपर या ब्रोंज ट्राय करें। [२०]
  4. बशर्ते, आप अगर बोल्ड लिप्स (जो कि पूरी तरह से ठीक है!) के साथ में अपना एक अलग स्टेटमेंट बनाने का नहीं सोच रही हैं, तो फिर अपने केवल लोअर लिप पर ही एक स्ट्रॉंग शेड लगाएँ। अपने लिप्स को एक-साथ दबाएँ, फिर कलर को एक-सा करने के लिए अपनी उँगलियों का यूज करें। [२१]
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक सही रेड चुनना (Choosing the Right Red)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिर से, अपनी स्किन टोन और कॉम्प्लेक्सन को एक गाइड की तरह यूज करें--अगर आपको एक ऐसा कलर मिल जाता है, जो आपको बहुत अच्छा लगा और जो सारे "रूल्स" को तोड़ रहा है--तो उसे ही चुनें!
    • फेयर या लाइट स्किन के लिए डस्टी, पिंकिश रेड या कोरल चुना जाना चाहिए। कूल अंडरटोन के लिए: रेस्पबेरी। वार्म टोन्स के लिए: ब्लू अंडरटोन के साथ एक रेड या कोरल ट्राय करें। [२२]
    • टेन या मीडियम स्किन के लिए ब्राइट रेड, चेरी रेड या बिना किसी अंडरटोन (अगर आपकी अंडरटोन न्यूट्रल है) के एक ट्रू रेड चुना जाना चाहिए। वार्म अंडरटोन के लिए: रेड या टेंजरीन। कूल अंडरटोन के लिए: वाइन ट्राय करें। [२३]
    • वार्म अंडरटोन वाली डीप स्किन के लिए ब्लू-बेस्ड रेड ट्राय किया जाना चाहिए। कूल के लिए: मेटालिक रूबी रेड या डीप वाइन ट्राय करें। [२४]
  2. रेड को पूरे कॉन्फ़िडेंस और प्राइड के साथ यूज करें: ये एक ऐसा क्लासिक लुक है, जिसे कोई भी लेडी अपना सकती है, फिर चाहे उसकी उम्र, स्किन, हेयर, आँखें या होंठों का कलर कैसा भी क्यों न हो। इसे अपनाएं!
विधि 4
विधि 4 का 5:

लिपस्टिक के लिए शॉपिंग करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिपस्टिक को खरीदने से पहले, उसे ट्राय करके देख लें: टेस्टर को थोड़े से अल्कोहल से साफ करें (स्टोर पर ये आपको एक स्प्रे बॉटल में दिया जाएगा) और फिर टेस्ट ब्रश या कॉटन स्वेब की मदद से उसे अपने होंठों पर लगाएँ। [२५]
    • अगर आप टेस्टर लिपस्टिक को अपने मुँह में नहीं लगाना चाहती हैं, तो फिर उसे अपनी फिंगरटिप्स के पैड्स (उभरे हुए भाग) पर टेस्ट करें। आपके होंठों का कलर, आपकी कलाई या आपके हाथों के साइड के मुक़ाबले फिंगरटिप्स से ज्यादा मिलता-जुलता होता है। [२६]
  2. अगले कलर को ट्राय करने से पहले, पिछले वाले लिप कलर को पूरा साफ कर लें: नहीं तो, आप कई सारे कलर्स को एक-साथ मिक्स कर लेंगी। सेल्स पर्सन से आपके लिए एक मेकअप रिमूवर या लोशन की मांग करें।
  3. ध्यान रखें कि आप एक अच्छी लाइट वाले एरिया में हैं।
  4. लिपस्टिक को अपने चेहरे के ऊपर बिना मेकअप के या फिर बहुत कम मेकअप के साथ में ट्राय करें: एक ऐसे शेड की तलाश करें, जिसे बिना मेकअप के लगाया जा सके, आपके चेहरे को चमका सके और आपके लिए बाकी के दूसरे मेकअप को गैर-जरूरी बना सके।
  5. कभी-कभी अपने खुद के ऊपर सूट करने वाली चीज की पहचान कर पाना मुश्किल होता है। मेकअप काउंटर पर मौजूद एक प्रोफेशनल आपके लिए एक सही कलर की तलाश करने में आपकी मदद कर सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

होंठों के कलर को आपके बाकी के लुक के साथ में मैच करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने होंठों के कलर को अपने कपड़ों के साथ में एकदम पूरा मैच न करें: उदाहरण के लिए, अगर आप एक सुर्ख लाल रंग की ड्रेस पहन रही हैं, तो ठीक उसी कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना, कुछ ज्यादा ही हो जाएगा।
  2. फन और एक्सपेरिमेंट करें, लेकिन अगर आप श्योर नहीं हैं, तो इन गाइडलाइंस को फॉलो करें:
    • न्यूड लिप्स लगभग हर एक चीज के साथ में अच्छे दिखते हैं। ये एक अच्छा केजुअल लुक है और ये ड्रामेटिक आइज के साथ में मदद कर सकता है।
    • रेड कलर किसी भी प्लेन आउटफिट के ऊपर एक ड्रामा क्रिएट कर सकता है। रेड कलर को बहुत ब्राइट कपड़ों के साथ या फिर क्रेज़ी पेटर्न्स वाले कपड़ों के साथ में पहनकर देखें।
    • क्योंकि पिंक के कई सारे शेड्स होते हैं, इसलिए ये सबसे ज्यादा वर्स्टाइल होती है। आपके नेचुरल लिप्स कलर से बस कुछ ही शेड्स डार्क पिंक, एक हल्के, एव्रीडे लुक के लिए अच्छी रहती है।
    • बेरी से डार्क डल कलर तैयार हो सकता है और ये एक एयरी, समरी लुक को भी बढ़ावा दे सकते हैं। मिक्स्ड न्यूट्रल्स के साथ में मेचिंग बेरी ट्राय करें।
  3. या तो ड्रामेटिक लिप्स ट्राय करें या फिर आइज, एक-साथ दोनों नहीं करें।
    • आँखों पर केवल मस्कारा ही लगाएँ या फिर अपनी लैशेस के बीच में डार्क ब्राउन आइलाइनर लगाएँ।

सलाह

  • लिपस्टिक खरीदने से पहले, उसके केमिकल्स चेक कर लें। सबसे पहले लिपस्टिक को अपनी कलाई पर लगाएँ और फिर एक गोल्ड रिंग, गोल्ड चैन या गोल्ड की किसी भी चीज से लिपस्टिक को रगड़ें। अगर उसका कलर काला हो जाता है, तो उसे मत खरीदें, क्योंकि उस लिपस्टिक में बहुत हानिकारक केमिकल्स मौजूद हैं।
  • ब्लू अंडरटोन्स के साथ में रेड आपके दांतों को ज्यादा व्हाइट दिखा सकता है।
  • ये गाइडलाइंस आपकी मदद करने के लिए तैयार की गई हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये नियम ही हैं। याद रखें कि हर कोई अलग होता है। जो चीज आप पर अच्छी दिखे, वो शायद आपकी स्किन टोन से अलग भी हो सकती है, इसलिए बस अलग-अलग कलर्स के साथ में एक्सपेरिमेंट करें।
  • लिपस्टिक खरीदते समय, खासतौर पर रेड शेड्स लेते समय लिप लाइनर के बारे में सोचना मत भूलें।
  • स्टोर पर कभी भी अपने होंठों पर लिपस्टिक मत ट्राय करें, क्योंकि उसमें कुछ हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं। बल्कि, उसे अपने हाथ के ऊपर ट्राय करें।
  • ड्रामेटिक आइज़ और ड्रामेटिक लिप्स अट्रेक्टिव तो नहीं, लेकिन ऐसा दिखा सकते हैं कि आपने कुछ ज्यादा ही कर लिया है। या तो केवल आँखों पर या होंठों पर ही फोकस करें।
  • लॉन्ग लास्टिंग कलर के लिए, लिपस्टिक लगाने से पहले अपने पूरे होंठ को एक लाइनर (अपने लिपस्टिक के जैसे शेड का यूज करें) से कवर कर लें। इस तरह से लिपस्टिक के फेड होने के बाद आपके पास में थोड़ा सा कलर बचा रहेगा।
  • पेल स्किन वाले ऐसे लोग, जो ड्रामेटिक आइज़ और लिप्स दोनों ही करना चाहते हैं, उन्हें काफी सारे रेड और ब्लैक के साथ में ओवर ड्रामेटिक कर लेना चाहिए। हमारे एक्सपेरिमेंट से, आप एकदम हटके दिखेंगी, कुछ लोग शायद इसे अजीब मानेंगे, लेकिन ये बहुत अच्छा दिखता है।

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
हुडेड आइलिड्स या झुकी हुई पलकों पर आइलाइनर लगाएँ (Jhuki Hui Palkon Par Eyeliner Kaise Lagaen, Hooded Eyes Makeup)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
बड़ी नाक को छोटा दिखाएँ (Hide a Big Nose)
चेहरे पर व्हाइट मेकअप करें (White Makeup, Face Paint, Clown Makeup, Kaise Karen)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?