आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको आपके लैपटाप कंप्यूटर को मेंटेन करना सिखाएगा, ताकि वो फास्ट और एरर-फ्री चलते रह सके।

विधि 1
विधि 1 का 3:

हार्डवेयर की देखभाल करना (Taking Care of Hardware)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लैपटाप कंप्यूटर को प्रोटेक्ट करने का मतलब आमतौर पर सावधानी बरतना होता है। आप बस इतना करके, काफी सारे नुकसान को होने से पहले ही रोक सकते हैं:
    • फूड और ड्रिंक को अपने लैपटाप से दूर रखें।
    • अपने लैपटाप को सेफ कंडीशन (मतलब कि, पानी, बहुत ज्यादा टेम्परेचर बगैरह से दूर रखें) में यूज करें।
    • अपने लैपटाप को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें।
  2. खासतौर पर, अगर आप से अक्सर गलतियाँ हो जाती हैं, तो एक हार्ड-शैल केस रखना, अपने लैपटाप को हल्के से गिर जाने या उसके बंद होने पर लिक्विड बगैरह के गिरने जैसे छोटे-मोटे डैमेज से बचाए रखता है।
    • इसके अलावा, अगर आप अक्सर ट्रैवल किया करते हैं, तो आपको एक खास लैपटाप बैग (या डेडिकेटेड लैपटाप कम्पार्टमेंट वाले एक बैकपैक) भी लेना होगा।
  3. दुर्भाग्य से, फैक्ट्री लैपटाप बैटरीज की उम्र कम हुआ करती है, इसलिए आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ आमतौर पर फैक्ट्री के अनुमान से मेल नहीं खाएगी। बैटरी लाइफ आपके द्वारा हर बार इसे चार्ज करने के साथ कम होती जाती है, इसलिए अपने लैपटाप को केवल तभी पावर केबल के साथ यूज करें, जब आपको सच में ऐसा करने की जरूरत हो।
  4. जब आप लैपटाप यूज कर रहे हों, तब ऐसा करते हुए, उसकी बेस्ट पॉसिबल कंडीशन को बनाने की कोशिश करें:
    • अपने लैपटाप का यूज करते वक़्त हमेशा अपने हाँथों के साफ होने की पुष्टि कर लें।
    • अपने लैपटाप को एक साफ, धूल-मिट्टी से मुक्त जगह पर रखें।
    • वेंट्स (vents) के बिना किसी बाधा के क्लियर होने की पुष्टि करते हुए, लैपटाप के अच्छी तरह से वेंटीलेटेड होने की पुष्टि कर लें।
    • अपने माहौल को एक न्यूट्रल टेम्परेचर पर रखें।
    • अगर आपका क्लाइमेट बहुत ज्यादा ह्यूमिड है, तो एक डीह्यूमिडिफ़ायर यूज करें।
  5. अपने कंप्यूटर को धूल, मिट्टी-कंकड़, अवशेषों बगैरह से बचाए रखने में कुछ वक़्त लेना, आपके लैपटाप की उम्र के ऊपर एक बड़ा अंतर तैयार कर सकता है। इनके ऊपर फोकस करें:
  6. पेरिफेरल्स (बाहरी डिवाइस) प्लग करते वक़्त, जेंटल रहें: पेरिफेरल्स आपके द्वारा लैपटाप पर लगाए जाने वाले आइटम्स होते हैं; इनमें यूएसबी फ्लैश ड्राइव्स (USB flash drives) या एक्सेसरीज, हैडफोन या स्पीकर केबल्स, एडाप्टर्स और यहाँ तक कि पावर केबल शामिल हो सकती हैं। इनमें से ज़्यादातर आइटम्स के फिट होने के इनके अपने पोर्ट्स या लोकेशन्स होती हैं, इसलिए इन्हें इनके पोर्ट पर लगाने से पहले, आइटम के कनेक्टर के शेप और साइज़ के ऊपर अच्छी तरह से ध्यान दें।
  7. न सिर्फ कार के अंदर के टेम्परेचर स्विंग की वजह से आपका लैपटाप डैमेज होता है, बल्कि एक लैपटाप (या लैपटाप बैग) कार के अंदर चोरी होने के रिस्क को भी बढ़ा देता है।
  8. अपने लैपटाप के ऊपर चीज़ें मत रखें:ये एलसीडी (LCD) स्क्रीन को कीबोर्ड में पुश कर सकता है और आखिर में इससे आपके लैपटाप की स्क्रीन डैमेज हो सकती है।
    • इसमें आपके फोन से लेकर बुक्स, डिश या कपड़ों जैसी हर एक चीज़ शामिल है।
  9. आप देखेंगे, कि आपका लैपटाप लगातार कुछ दिनों तक चालू रहने की वजह से धीमा चलना शुरू हो जाएगा। आप अपने लैपटाप को बंद करके और इसे 15 मिनट्स के लिए अकेले छोड़कर इससे निपट सकते हैं; ये आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को रेस्ट और रीसेट होने देगा। अपने कंप्यूटर को पूरी तरह से बंद करने के लिए, ऐसा करें:
  10. अगर आप अपने लैपटाप को सिर्फ स्क्रीन अकेले से उठाते हैं, आप डिस्प्ले या बेस से अटेच हुए डिस्प्ले को डैमेज कर सकता है। इसके साथ ही, डाइरैक्ट प्रैशर की वजह से डिस्प्ले पर बहुत आसानी से स्क्रेच आ जाती है, इसलिए उसके ऊपर प्रैशर नहीं बनाएँ।
  11. इसके अलावा, क्योंकि आप जब भी अपने लैपटाप की लिड को बंद करते हैं, तब आप चाहे कितनी भी सावधानी क्यों न बरत लें, लेकिन तब भी आपके लैपटाप की स्क्रीन हमेशा ही खराब हो जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि लिड बंद करने की वजह से लैपटाप की स्क्रीन कीबोर्ड से टच होती है, जिस पर ऑइल, गंदगी और धूल जमा रहती है। आप लिड क्लोज करने से पहले, अपने कीबोर्ड के ऊपर एक फ़ोम या प्लास्टिक के पीस को रखकर इस मुश्किल से बच सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर सॉफ्टवेयर की देखभाल करना (Taking Care of Software on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आउट-ऑफ-डेट प्रोग्राम आपके कंप्यूटर को स्लो कर सकता है और एरर दे सकता है, इसलिए जब कभी भी आप एक "Update available" विंडो पॉप अप होते हुए पाएँ, तब अपने प्रोग्राम्स को अपडेट करने की पुष्टि करें।
    • अगर आप चाहें तो आपके प्रोग्राम के सेटिंग्स (Settings) या हेल्प (Help) मेन्यू को खोलकर और फिर Check for Updates बटन को तलाश कर, मेन्यूअली भी अपडेट्स को चेक कर सकते हैं।
    • प्रोग्राम इन्स्टालर फ़ाइल के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना और उसे रन करने से ये प्रोग्राम के ओल्डर वर्जन को, एक अपडेटेड वर्जन के साथ रिप्लेस कर देगी।
  2. अगर आप अभी भी अपने पीसी पर माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge) और इन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) यूज कर रहे हैं, तो फिर अब गूगल क्रोम (Google Chrome) या फायरफॉक्स (Firefox) जैसे किसी ब्राउज़र को यूज करने के बारे में सोचें।
  3. आप जिन प्रोग्राम्स को यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें क्लोज कर दें: रन हो रहा हर एक प्रोग्राम एक खास अमाउंट की मेमरी (जिसे रैम/RAM) कहा जाता है) और प्रोसेसिंग पावर लेता है, इसलिए सुनिश्चित कर लें, कि आप जिन प्रोग्राम्स को यूज नहीं करने वाले हैं, उन्हें क्लोज करते जा रहे हैं। किसी अटके हुए या अनरिस्पोंसिव प्रोग्राम को क्लोज करने के लिए आप ऐसा कर सकते हैं:
    • Task Manager लाने के लिए Alt + Shift + Esc प्रैस करें।
    • "Apps" सेक्शन में मौजूद प्रोग्राम को सिलेक्ट करें।
    • विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद End task क्लिक करें।
    • आप जिन भी प्रोग्राम्स को क्लोज करना चाहते हैं, उनके लिए भी इसे रिपीट करें।
  4. अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में प्रोग्राम्स और एप्स इन्स्टाल करके रखना स्पेस लेता है, जिसकी वजह से हार्ड ड्राइव पर तनाव पड़ता है। आप चाहें तो ऐसा करते हुए, उन प्रोग्राम्स को डिलीट कर सकते हैं, जिन्हें अब आप आगे यूज नहीं करना चाहते हैं:
  5. जब आपके कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपडेट मौजूद होती है, तब फौरन ही अपडेट करना बेस्ट रहता है। ऐसा करने से न सिर्फ आपको लेटेस्ट फीचर्स और सपोर्ट पर एक्सेस मिलेगा, बल्कि ये मौजूदा खतरों से आपके कंप्यूटर के प्रोटेक्टेड रहने की पुष्टि भी करेगा:
  6. इन्टरनेट ब्राउजिंग से आई हुई ऐसी टेम्पररी फाइल्स आपकी हार्ड ड्राइव को भर सकती हैं। आप चाहें तो ऐसा करके उन्हें बड़ी आसानी से हटा सकते हैं:
  7. जितना मुमकिन हो, उतने ज्यादा स्टार्टअप प्रोग्राम्स को बंद करें: स्टार्टअप प्रोग्राम्स—मतलब कि, वो प्रोग्राम्स, जो आपके कंप्यूटर को स्टार्ट करते ही रन होना शुरू हो जाते हैं—ये कंप्यूटर के स्टार्ट होने की प्रोसेस को बेहद धीमा करने के लिए जाने जाते हैं। सिर्फ बेहद जरूरी स्टार्टअप प्रोग्राम्स को छोड़कर, बाकी के सारे प्रोग्राम्स को रोकने से आपके कंप्यूटर के काफी हद तक फास्ट लोड होने की पुष्टि हो जाएगी, जिससे आपके कंप्यूटर प्रोसेसर के ऊपर के तनाव में कमी आएगी और आपके कंप्यूटर की उम्र बढ़ जाएगी:
    • Task Manager लाने के लिए Alt + Shift + Esc प्रैस करें।
    • Startup टैब क्लिक करें।
    • उस प्रोग्राम को चुनें, जिसे आप डिसेबल करना चाहते हैं।
    • विंडो के लोअर-राइट कॉर्नर में मौजूद Disable क्लिक करें।
    • दूसरे प्रोग्राम्स के साथ रिपीट करें।
  8. अगर आप आपकी हार्ड ड्राइव को मेंटेन रखना चाहते हैं, तो जिन फाइल्स, फ़ोटोज़, वीडियोज़ और दूसरे आइटम्स की आपको जरूरत नहीं है, उन्हें मेन्यूअली डिलीट करना जरूरी हो जाता है।
    • आप चाहें तो किसी फ़ाइल को राइट-क्लिक करके और फिर Delete क्लिक करके, उसे डिलीट कर सकते हैं।
  9. अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को डिफ्रेगमेंट (Defragment) करें: विंडोज फ़ाइल सिस्टम की वजह से, फाइल्स और दूसरा डेटा आपकी हार्ड ड्राइव पर "फ्रेगमेंट" हो जाता है। ये आपकी हार्ड ड्राइव के लिए फाइल्स को तलाश करना मुश्किल बना देता है। अपनी हार्ड ड्राइव को डिफ्रेगमेंट करने से, इनमें से ज़्यादातर फाइल्स जाकर उनकी ओरिजिनल लोकेशन पर जमा हो जाती हैं, जिससे आपका कंप्यूटर और ज्यादा स्मूदली रन होगा।
    • अगर आपकी हार्ड ड्राइव ट्रेडीशनल हार्ड ड्राइव की बजाय एक सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive/SSD) है, तो अपने कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को डिफ्रेगमेंट मत करें। ये जरूरी नहीं है, और ये असल में आपकी ड्राइव को बर्बाद कर सकता है।
  10. ये भूलना बहुत आसान है, कि आपके द्वारा डिलीट करने के लिए, रिसाइकल बिन में मूव की हुई फाइल्स आपकी हार्ड ड्राइव से खुद ही नहीं डिलीट होती हैं। रिसाइकल बिन को खाली करने के लिए, उस पर राइट-क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Empty Recycle Bin क्लिक करें और पूछे जाने पर Yes क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर सॉफ्टवेयर की देखभाल करना (Taking Care of Software on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मैक के ऊपर आउट डेटेड प्रोग्राम्स रन करने से बहुत बड़ा सिक्योरिटी रिस्क रहता है। वैसे तो थर्ड पार्टी प्रोग्राम्स को, प्रोग्राम के Help या Settings मेन्यू से ही अपडेट किया जाता है, आप मैक के एप स्टोर प्रोग्राम्स को कुछ इस तरह से अपडेट कर सकते हैं:
  2. विंडोज (Windows) कम्प्यूटर्स के विपरीत, आपके मैक (Mac) का सफारी ब्राउज़र, आपके लिए मौजूद ऑप्शन में से सबसे फास्ट ऑप्शन है। इसका मतलब ये नहीं है, कि आप क्रोम या फायरफॉक्स जैसे दूसरे ब्राउजर्स का यूज नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर आप मौजूदा सबसे फास्ट ब्राउज़र के ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफारी आपके लिए बेस्ट होगा।
  3. आप जिन प्रोग्राम्स को यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें क्लोज कर दें: रन हो रहा हर एक प्रोग्राम एक खास अमाउंट की मेमरी (जिसे रैम/RAM) कहा जाता है) और प्रोसेसिंग पावर लेता है, इसलिए सुनिश्चित कर लें, कि आप जिन प्रोग्राम्स को यूज नहीं करने वाले हैं, उन्हें क्लोज करते जा रहे हैं। आप चाहें तो डॉक (Dock) से किसी एप पर क्लिक और होल्ड करके और फिर पॉप-अप मेन्यू में Quit क्लिक करके किसी प्रोग्राम को क्लोज कर सकते हैं और साथ ही किसी अटके हुए या अनरिस्पोंसिव प्रोग्राम को क्लोज करने के लिए आप ऐसा कर सकते हैं:
  4. मैक पर एप्स अनइन्स्टाल करना आमतौर पर आसान होता है: एप के आइकॉन को एप्लीकेशन्स (Applications) फोल्डर से ड्रैग करते हुए, Trash तक ले जाएँ, फिर अगर पूछा जाए, तो अपना मैक का पासवर्ड एंटर कर दें। ये हार्ड ड्राइव स्पेस खाली करने में आपकी मदद करेगा, जो कि खासतौर पर जरूरी होता है, क्योंकि कई सारे मैक पर बहुत ज्यादा स्पेस नहीं प्रोवाइड की गई होती है।
  5. आपका मैक ऑपरेटिंग सिस्टम कभी-कभी फ्री अपडेट्स रिसीव करता रहेगा, जिसमें नए फीचर्स, नए खतरों से प्रोटेक्शन और एरर फिक्स शामिल होता है। जब कभी भी ये फिक्स उपलब्ध हों, आपके लिए तब आपके मैक को अपडेट करना बहुत जरूरी होता है।
  6. एक एंटीवायरस प्रोग्राम से अपने मैक को प्रोटेक्ट करें: विंडोज कम्प्यूटर्स से अलग, आपका मैक एक बिल्ट-इन (पहले से मौजूद), डेडिकेटेड एंटीवायरस प्रोग्राम के साथ में नहीं आता है। आप चाहें तो अपने मैक को वायरस, मेलवेयर (malware) और दूसरे खतरनाक सॉफ्टवेयर से प्रोटेक्ट करने के लिए, फ्री Malwarebytes प्रोग्राम यूज कर सकते हैं।
  7. जितना हो सके, स्टार्टअप प्रोग्राम्स को बंद कर दें: वैसे तो स्टार्टअप प्रोग्राम्स का आपके मैक के स्टार्टअप टाइम पर उस तरह से असर नहीं पड़ता है, जिस तरह से ये आपके पीसी को प्रभावित करता है, लेकिन फिर भी आप आपके मैक स्टार्टअप से कुछ सेकंड्स बचा सकते हैं और आपके मैक के स्टार्ट होने के साथ ही स्टार्ट होने वाले प्रोग्राम्स को रोककर, अपने कंप्यूटर के कम्पोनेंट पर पड़ने वाले तनाव को कम कर सकते हैं।
  8. अगर आप आपकी हार्ड ड्राइव को मेंटेन रखना चाहते हैं, तो जिन फाइल्स, फ़ोटोज़, वीडियोज़ और दूसरे आइटम्स की आपको जरूरत नहीं है, उन्हें मेन्यूअली डिलीट करना जरूरी हो जाता है।
    • आप चाहें तो किसी फ़ाइल को सिलेक्ट करने के लिए, उस पर क्लिक करके, File क्लिक करके और फिर Move to Trash क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं।
  9. आपके मैक का ट्रेश खुद से ही खाली नहीं होगा, इसलिए आपके द्वारा टेक्निकली डिलीट की हुई फाइल्स अभी भी आपके हार्ड ड्राइव पर तब तक मौजूद रहेंगी, जब तक कि आप ट्रेश को खाली नहीं कर देते। आप अपने मैक के डॉक में ट्रेश आइकॉन को क्लिक और होल्ड करके और फिर पॉप-अप विंडो में Empty Trash क्लिक करके, ट्रेश को खाली कर सकते हैं।

सलाह

  • अपने लैपटाप पर काम करते वक़्त, प्रोपर कंप्यूटर पोस्चर अपनाते हुए, अपनी खुद की भी देखभाल करने की पुष्टि करें।
  • अगर आपके पास में सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) के बजाय, एक स्टैंडर्ड हार्ड ड्राइव है, तो इसे हाफ-फुल से नीचे रखने की कोशिश करें। हार्ड ड्राइव के बॉटम हाफ में स्टोर हुई कोई भी फ़ाइल रिट्रीव (retrieve) होने के लिए, टॉप हाफ में स्टोर हुई फाइल्स के मुक़ाबले ज्यादा वक़्त लेती हैं। अपनी हार्ड ड्राइव को हाफ-फुल से नीचे रखने की वजह से लोड टाइम कम हो जाएगा।
  • आप चाहें तो अपने कंप्यूटर के डेटा का बैकअप करके, अपने कंप्यूटर को रीसेट करके और फिर अपने बैकअप किए हुए डेटा को रिस्टोर करके, साल में एक या दो बार अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को रीइन्स्टाल कर सकते हैं। ये आपके कंप्यूटर को वक़्त के साथ धीमा करने वाले सिस्टम-लेवल आइटम्स को हटा देगा।
  • अगर आप आपके कंप्यूटर को अपने ऑफिस या फिर जनरल वर्कप्लेस से कुछ फीट दूर लेकर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ऐसे में लैपटाप इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी होता है।
  • अगर आप अक्सर ट्रेवल किस करते हैं, तो फिर आपको आपके नेम, ईमेल, सेल फोन-नंबर और आपकी दूसरी जरूरी कांटैक्ट डिटेल को अपने लैपटाप, पावर कॉर्ड और बाकी के दूसरे निकलने वाले पार्ट्स पर लगा देना चाहिए।

चेतावनी

  • लैपटाप की बैटरीज—खासतौर पर लैपटाप के साथ में आने वाली—की उम्र बहुत ज्यादा नहीं होती है। अपने लैपटाप को लगातार प्लग लगाकर यूज करने की जरूरत को कम करने के लिए, आपको कुछ साल के अंदर ही अपने लैपटाप की बैटरी को बदलना पड़ेगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?