आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लैपटॉप का नीचे का पंखा ब्लॉक हो जाने की वजह से कई लैपटॉप गर्म हो जाते हैं, इसलिए हार्ड ड्राइव जल्दी से फ़ेल हो जाता है और यह गर्म हो जाता है। इस गाइड में दिए तरीकों में से एक (या सभी) का इस्तेमाल करके, आप अपने लैपटॉप को ठंडा रख सकते हैं और बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऊंचा उठाना (Elevation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने डेस्क पर बैठते समय अपने कंप्यूटर की बैटरी के नीचे एक छोटी सी बुक या आइटम (जैसे आपके आईपॉड के लिए डॉकिंग स्टेशन) रखें। यह थोड़ा सा झुकाव लैपटॉप के नीचे बहुत अधिक एयर फ्लो की अनुमति देता है, जिससे यह काफी ठंडा रहता है। सुनिश्चित करें कि बुक नीचे के फ़ैन होल को ब्लॉक नहीं कर रही है।
    • अगर कोई बुक मदद नहीं करती है, तो आप कुछ और अलग से कोशिश कर सकते हैं। अपने लैपटॉप के चारों कोनों पर अंडे की ट्रे से चार सॉकेट को चिपकाने की कोशिश करें। या तो आप उन्हें एक स्टिकी टेप/मास्किंग टेप से चिपका सकते हैं या फ्लेक्सिबल डिजाइन के लिए हुक और लूप टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ठंडा रखना (Keeping it cool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चुनने के लिए कई ब्रांड (थर्मलटेक, जिओन, टार्गस) होते हैं और कंप्यूटर स्टोर जैसे बेस्ट बाय जैसी किसी ऑनलाइन शॉप पर उपलब्ध होते हैं। आप राइजर, या कंप्यूटर स्टैंड भी खरीद सकते हैं, जिसमें वेंटिलेशन हो।
    • यदि आप कूलिंग मैट खरीद नहीं सकते/सकती हैं, तो हमेशा लैपटॉप के नीचे रखने के लिए किसी सॉफ्ट चीज़ की बजाय कुछ ठोस चीज चुनें। उदाहरण के लिए, उचित हवा का संचार होने देने के लिए एक सॉलिड, फ्लैट सर्फ़ेस प्रोवाइड करने के लिए एक प्लास्टिक केसिंग, एक लेप डेस्क, ट्रे टेबल या यहां तक ​​​​कि वूडन कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल करें।
    • अपने लैपटॉप का इस्तेमाल सोफ़ा, कारपेटिंग, मुड़ी हुई रजाई या तकिए जैसे मुलायम सर्फ़ेस पर न करें। आपके लैपटॉप के नीचे के हिस्से में मौजूद कोई भी वेंट ब्लॉक हो जाएगा और एयरफ्लो कम हो जाएगा, जिससे यह ज़्यादा गर्म हो जाएगा। यह इतना गर्म भी हो सकता है, जिससे यह आग पकड़ सके।
  2. अपने लैपटॉप को एक एयर-कंडीशन या ठंडे एरिया में रखने की कोशिश करें ताकि आपका सिस्टम ठंडा हो सके और इसे ज़्यादा गरम होने से बचाया जा सके।
  3. स्टील बार या स्टील की पट्टी को एक्सटर्नल हीट सिंक की तरह इस्तेमाल करें। ये काम करता है, क्योंकि इससे कंप्यूटर को ज़्यादा गरम होने से पहले गरम करने के लिए अधिक मास (mass) एरिया, यानि बड़ी जगह देगा, जिसका मतलब है कि बार या प्लेट जितना बड़ा होगा, कंप्यूटर को गर्म होने में उतना ही अधिक समय लगेगा। ये तरीका केवल मेटल के फ्रेम वाले लैपटॉप पर लागू होती है और जब यह गर्म लग रहा हो।
विधि 3
विधि 3 का 3:

PC की सेटिंग (PC's setting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने तापमान पर नज़र रखने के लिए कोई प्रोग्राम यूज करें: ऐसे बहुत सारे प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
  2. यदि आप अपने कंप्यूटर को ओवरक्लॉक करते हैं, तो यह सामान्य से अधिक गर्म होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया है, तो आपको इसे अंडरक्लॉक करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योकि ऐसा करना आपके कंप्यूटर को धीमा कर देगा।
  3. ध्यान दें, यह केवल विंडोज़ के लिए होता है। आप मैक पर ऐसा कर सकते हैं लेकिन विंडोज़ में ऐसा करना आसान होता है। बैटरी पर क्लिक करें, अधिक पॉवर विकल्प चुनें। आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लान सेटिंग्स को चेंज करें, फिर एडवांस पॉवर सेटिंग्स पर क्लिक करें। प्रोसेसर पॉवर मैनेजमेंट पर क्लिक करें, फिर ज़्यादातर, प्रोसेसर स्टेट्स पर क्लिक करें। दोनों को लगभग 70-90% पर सेट करें। (80% रिकमेंडेड)।
  4. यह अच्छा काम करता है!

सलाह

  • अपने पंखे पर महीने में एक बार कम्प्रेस एयर की कैन का इस्तेमाल करें ताकि पंखे के सही तरीके से संचालन के लिए डस्ट या अनचाहे पार्टिकल साफ हो जाएं। वैक्यूम का इस्तेमाल करने से ESD हो सकता है और आपके लैपटॉप के कम्पोनेंट खराब हो सकते हैं।
  • अपने लैपटॉप को समय-समय पर अच्छी तरह से साफ करना सुनिश्चित करें ताकि डस्ट के पार्टिकल को उन जगहों पर एंटर करने से रोका जा सके, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती है।
  • यदि आपके पास कुछ समय के लिए अपना लैपटॉप है, तो इसकी बैटरी चेंज करें।
  • केवल अपने टोस्टर ओवन या यहां तक ​​कि अपने नियमित ओवन से अतिरिक्त वायर ग्रिल ट्रे को एड करें। बैलेन्स और एयर सर्क्युलेशन बिल्कुल सही होते हैं।
  • SMC फ़ैन कंट्रोल आपको मैक क्या कर रहा है इसके आधार पर अलग-अलग फ़ैन स्पीड को सेट करने की अनुमति देता है; यह तापमान को 40 डिग्री के आसपास रखेगा, इसलिए अपने लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
  • आप अपने लैपटॉप पर जो समय देते है, उसे कम करने की कोशिश करें।
  • यदि आपको कूलिंग पैड नहीं मिल रहा है, तो जमी हुई सब्जियों के ऊपर एक बेकिंग शीट को उल्टा करके देखें और हर चीज के चारों ओर एक तौलिया लपेट दें।
  • भले ही लैपटॉप के नाम में "lap" वर्ड हो, लेकिन उन्हें अपनी गोद में अधिक समय तक न रखें क्योंकि कपड़े एयर के फ्लो को ब्लॉक कर देंगे, डस्ट और बाल पंखे में भर जाएंगे और यह ज़्यादा गरम हो सकता है।
  • यदि आपके पास लंबे समय (लगभग 3+ साल) के लिए लैपटॉप था, तो आपको अपने लैपटॉप में हीट पाइप के नीचे मौजूद थर्मल कंपाउंड को बदलना चाहिए, जहां CPU और GPU जैसे कम्पोनेंट्स मौजूद होते हैं।

चेतावनी

  • अपने लैपटॉप के पंखे को कभी भी ब्लॉक न करें।
  • टेप के साथ लैपटॉप के नीचे वेंटिलेशन को ब्लॉक न करें।
  • यदि आपका लैपटॉप ज़्यादा गरम हो रहा है, तो उसे अपनी गोद में न रखें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?