आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे पेंट की तलाश करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है, जो आपके शरीर पर परफेक्ट फिट आए। स्टोर से खरीदे पेंट के आप पर परफेक्ट फिट आने की संभावना कम रहेगी, फिर चाहे वो आपके ही साइज के क्यों न हों। अच्छी बात ये है कि कमर को एडजस्ट करना, पेंट के लैग्ज को दबाना या पेंट को हेम करके उसे छोटा करना आसान है। अगर आपको क्रॉच को ऑल्टर करना है, तो पैटर्न पर एडजस्टमेंट्स करें। आप भी पाएंगे कि अपने पेंट को प्रोफेशनली टेलर कराने की बजाय, उन्हें खुद ही ऑल्टर करना आसान, सस्ता और तेज होता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पेंट की कमर को एडजस्ट करना (Taking in the Waist)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिसाइड करें कि आपको कमर पर से कितना फेब्रिक निकालना है: पेंट को पहनें और जब तक कि पेंट की कमर आपके हिसाब से परफेक्ट टाइट नहीं हो जाती, तब तक एक्सट्रा फेब्रिक को दबाएँ। फेब्रिक के दोनों साइड्स को दबाए रखने की पुष्टि करते हुए, आप जहां पर दबा रहे हैं, उस जगह को पिन से या चॉक से मार्क करें। फिर, पेंट को उतारें और आपके द्वारा मार्क किए दो पॉइंट्स के बीच का माप लेकर देखें कि आपको कितने फेब्रिक को निकालना है।
    • जैसे, अगर आपको जरा से एडजस्टमेंट की जरूरत है, तो आपको 1 इंच (2.5 cm) फेब्रिक को निकालने की जरूरत पड़ेगी। बड़े ऑल्टरेशन के लिए आप 2 से 3 इंच (5.1 से 7.6 cm) तक निकाल सकते हैं।

    सलाह: कमर को ऑल्टर करना आसान बनाने के लिए, मेजरमेंट्स को तकरीबन 1⁄2 इंच (1.3 cm) तक राउंड करें।

  2. पेंट को उतारें और एक सीम रिपर (seam ripper) का इस्तेमाल करके पेंट की कमर पर मौजूद पीछे के बेल्ट लूप को सिक्योर करने वाले टांकों को खींचकर निकाल दें। फिर, लूप को निकालें और उसे एक साइड सेट कर दें। [1]
    • बैक लूप को साइड में रख दें, ताकि आप बाद में कमर को एडजस्ट करने के बाद उसे वापस पेंट पर अटेच कर सकें।
  3. कमर के पीछे मिडिल में करीब पूरे में सीम रिप करें या सिलाई को खोलें: पेंट के पीछे मौजूद बीच के भाग से तंखोन को खोलने के लिए सीम रिपर का इस्तेमाल करें। सेंटर से शुरुआत करने का ध्यान रखें और कमर के दोनों साइड्स के साथ में टांके की एक बराबर लंबाई को निकालें। [2]
    • जैसे, अगर आप कमर को 2 इंच (5 cm) तक दबाना चाहते हैं, तो आपको कमर के पीछे के बीच के 2 इंच (5 cm) टांकों को निकालना होगा।
    • जैसे ही आप टांके निकाल देते हैं, फिर आप वेस्टबैंड के इस पार्ट को बड़ी आसानी से खोल और अनफ़ोल्ड कर पाएंगे।
  4. पेंट को उल्टा करें और सेंटर सीम से एक्सट्रा फेब्रिक को पिन करें: पेंट को आधे में उल्टा फ़ोल्ड करें, ताकि क्रीज़ किए पेंट लैग एक-दूसरे के ऊपर आ जाएँ। फिर, आप जितने एक्सट्रा फेब्रिक को निकालना चाहते हैं, उसे कमर पर दबाएँ। [3]
    • जैसे, अगर आप कमर को 2 इंच (5 cm) संकरा बनाना चाहते हैं, तो सेंटर सीम से 1 इंच (2.5 cm) फेब्रिक को पिन करें। क्योंकि, पेंट मुड़े होते हैं, इसलिए इसका मतलब होगा कि आप कमर से 2 इंच (5 cm) कम कर रहे हैं।
  5. आपने जहां पर फेब्रिक को एक-साथ दबाकर रखा है, वहाँ से सिलाई करना शुरू करें। सिलाई करते समय आपको शायद पिन को निकालने की जरूरत पड़ेगी, ताकि आप उनके ऊपर से सिलाई करने से बच जाएँ। तब तक स्ट्रेच स्टिच करें, जब तक कि आप कमर के बॉटम पर नहीं पहुँच जाते।
    • आप सिलाई मशीन यूज कर सकते हैं या अपने हाथों से भी टांके सिल सकते हैं। [4]
    • जैसे ही आप कमर को सिल लेते हैं, फिर पेंट को पहनें और देखें कि ये आपको पहले से ज्यादा बेहतर फिट आ रहा है या नहीं।
    • एक बात का ध्यान रखें कि एक्सट्रा फेब्रिक से पेंट ले कमर के अंदर एक छोटा सा लूप जैसा बन जाएगा।
  6. वेस्टबैंड को फ़ोल्ड करें और उसे बंद करने के लिए स्ट्रेट स्टिच करें: अगर आप अब पेंट की फिटिंग से खुश हैं, तो वेस्टबैंड को वापस नीचे मोड़ें। वेस्टबैंड स्टिचेस को ठीक वहीं पर लाइन अप रहना चाहिए, जहां से आपने उन्हें सिलाई को खोलकर निकाला था। फिर, वेस्टबैंड को वापस उसकी जगह पर सिलें और अगर आप चाहें तो बैक बेल्ट को वापस जोड़ दें।
    • पेंट को पहनने के पहले, उसे वापस पलटकर सीधा करें।

    सलाह: अगर आपने बहुत ज्यादा फेब्रिक को निकाला है, तो इसकी वजह से पेंट के पीछे का भाग काफी ज्यादा सिकुड़ जाएगा। इसे फिक्स करने के लिए, एक्सट्रा फेब्रिक को कमर से लेकर क्रॉच तक सिल दें। एक ऐसे कर्व या घुमाव के साथ सिलें, जो पेंट के ओरिजिनल कर्व के साथ में मैच करे।

विधि 2
विधि 2 का 4:

लैग्ज को टैपर करना (Tapering the Legs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट को उल्टा पलटें और देखें कि आपको कितने फेब्रिक को निकालना है: उल्टे किए पेंट को पहनें और पेंट की इनसीम के साथ में एक्सट्रा फेब्रिक को दबाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। [5]
    • एक ड्रामेटिक टैपर के लिए, आपको शायद पेंट की अंदरूनी थाई की बजाय, उसके लैग हेमलाइन से ज्यादा फेब्रिक को निकालना होगा।

    वेरिएशन: अगर आप पेंट को पहनकर ट्राई नहीं करना चाहते हैं, तो एक ऐसे पेंट को लें, जो आपको ठीक से फिट आता है और उसे उस पेंट के ऊपर रखें, जिसे आप ऑल्टर कर रहे हैं। फिर, ऊपर वाले पेंट को एक गाइड की तरह इस्तेमाल करें और उसके चारों तरफ मार्क करें।

  2. पेंट को उल्टा रखकर पहनें और एक्सट्रा फेब्रिक को आपके एक हाथ से दबाए रखें। टेलर की चॉक से नई सीम लाइन को बनाने के लिए अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल करें। दूसरे पेंट लैग के ऊपर भी अंदर की सीम को मार्क करना न भूलें। [6]
    • किसी दूसरे की मदद से ऐसा करना आपके लिए ज्यादा आसान होगा, इसलिए पेंट को मार्क करने में अपने किसी फ्रेंड से मदद मांगें।
    • टेलर की चॉक बड़ी आसानी से धुल जाएगी या अगर आप पेंट को आयरन करेंगे, तो खुद ही निकल जाएगी।
  3. एक सीम रिपर (सिलाई के टांके खोलने वाली एक सुई) लें और फिर दोनों ही पेंट के लैग के हेमलाइन से ये जहां पर पेंट लैग की इनसीम से मिले, करीब 3 इंच (7.6 cm) टांके खोलें। [7]
  4. आपके द्वारा बनाई गाइडलाइन के साथ में स्ट्रेट स्टिच करें: पेंट को सिलाई मशीन पर रखें और पेंट के क्रॉच के करीब से शुरू करके स्ट्रेट स्टिच करना शुरू करें। आपके द्वारा टेलर की चॉक से बनाई हुई लाइन के साथ में तब तक सिलें, जब तक कि आप हेमलाइन तक नहीं पहुँच जाते। फिर, दूसरे पेंट लैग को भी इसी तरह से सिलें। [8]
    • अगर आप पेंट को पिन करने का चुनते हैं, तो उन्हें पहले निकालना न भूलें, ताकि आप गलती से उनके ऊपर सिलाई करने से बच जाएँ।
  5. पेंट लैग के अंदर के हिस्से से एक्सट्रा फेब्रिक को काटें: तेज धार की एक कैंची लें और करीब आधा इंच 1⁄2 इंच (1.3 cm) की जगह छोड़ते हुए एक्सट्रा फेब्रिक को काटकर हटा दें। ये आपको गलती से अपने इनसीम को काटने से बचा लेगा। [9]
  6. आपने जिस हेमलाइन को खोला है, उसे फ़ोल्ड करें, ताकि ये बाकी के पेंट लैग के साथ में लाइन अप हो जाए। फिर, हेमलाइन को स्ट्रेट टांकों के साथ में बंद करें और ठीक ऐसा ही दूसरे पेंट लैग के लिए भी रिपीट करें। [10]
    • एक ज्यादा साफ, फिनिश लुक के लिए, नई सीम और हेमलाइन के साथ में पेंट को आयरन करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

पेंट को हेम करना (Hemming Pants)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट को उन शूज के साथ में पहनें, जिनके साथ में आप पेंट को पेयर करना चाहते हैं। ऐसा करने से आपको हेमलाइन की पोजीशन को देखने में मदद मिलेगी। फिर, टेलर वाली चॉक का इस्तेमाल करके आप जहां पर हेमलाइन को रखना चाहते हैं, उसे मार्क करें। [11]
    • क्योंकि आपके लिए खुद से अपनी हेमलाइन को मार्क करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए अपने किसी फ्रेंड से इसे मार्क करने में आपकी मदद करने का कहें।
  2. पेंट को उतारें और कितने फेब्रिक को निकालना है, मापें: पेंट को आधे में फ़ोल्ड करें और उसे इस तरह से रखें, ताकि पेंट के लैग एक-दूसरे पर आ जाएँ। एक मेजरिंग टेप का इस्तेमाल करके मौजूदा हेम से लेकर आपके द्वारा अभी बनाई हुई हेम तक की दूरी मापें। ऐसा करने से आपको समझ आ जाएगा कि जब आप पेंट के लैग को हेम करेंगे, तब आपको कितने फेब्रिक को निकालना होगा। [12]
    • जैसे, अगर आप हेमलाइन को बहुत ज्यादा ऑल्टर कर रहे हैं, तो आपको पेंट के बॉटम से 5 इंच या 13 cm तक निकालना होगा।

    सलाह: पेंट को इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि पेंट लैग की हर सीम सेंटर में आ जाए और एक-दूसरे पर जम जाए।

  3. 2 सिलाई वाली पिन का इस्तेमाल करके पेंट को थाई पर अपनी जगह पर बनाए रखें। आप जब लैग पर मार्क करेंगे, तब ये पिन पेंट के लैग को शिफ्ट होने से रोके रखेंगी। फिर, टेलर वाली चॉक और रूलर का इस्तेमाल करके आप जहां पर आपकी इस नई हेमलाइन को रखना चाहते हैं, वहाँ पर पूरे पेंट लैग पर एक स्ट्रेट लाइन बनाएँ ये आपकी फ़ोल्ड लाइन होगी। [13]
    • ऊपर वाले के नीचे रखे पेंट लैग के लिए भी फ़ोल्ड लाइन को मार्क करना न भूलें।
  4. क्योंकि आपको हेमलाइन को फ़ोल्ड करने और सिलने के लिए थोड़ी हेम के लिए जगह छोड़ने की जरूरत होगी, इसलिए डिसाइड करें कि आप हेमलाइन को फ़ोल्ड करने के लिए कितनी जगह छोड़ना चाहते हाइन। फिर, कटिंग लाइन बनाने के लिए फ़ोल्ड लाइन के नीचे एक स्ट्रेट हॉरिजॉन्टल लाइन बनाएँ। [14]
    • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको फ़ोल्ड और कटिंग लाइन के बीच में कितनी स्पेस छोड़ना चाहिए, तो ओरिजिनल हेमलाइन और पेंट के बॉटम के बीच की दूरी को मापें। जैसे, कटिंग लाइन को हेमलाइन से करीब 1 इंच (2.5 cm) होना चाहिए।
  5. एक तेज धार की कैंची की मदद से आपके द्वारा मार्क की हुई स्ट्रेट कटिंग लाइन के साथ में आराम से काटें। आप चाहें तो एक्सट्रा कपड़े को हटा सकते हैं और पेंट लैग की पिन को बाहर निकाल सकते हैं। [15]
  6. पेंट को फ़ोल्ड लाइन पर फ़ोल्ड करें और पेंट को हेम करने के लिए उसके साथ में स्ट्रेट स्टिच करें: आपके पास में फ़ोल्ड लाइन के नीचे फेब्रिक रहना चाहिए, ताकि आप अब पेंट लैग के अंदर फ़ोल्ड कर सकें। आपके द्वारा मार्क की हुई फ़ोल्ड लाइन अब पेंट लैग के बॉटम में रहेगी। नई हेमलाइन के लिए फ़ोल्ड किए पेंट लैग के साथ में स्ट्रेट स्टिच करने के लिए सिलाई मशीन यूज करें [16]
    • अब आप पेंट लैग को सिलते समय फ़ोल्ड कर सकते हैं या फिर उसे पहले ही फ़ोल्ड करके और पिन से उसकी जगह पर बनाए रख सकते हैं। अगर आप पिन यूज करते हैं, तो ध्यान रखें कि आप गलती से उन पर अपनी मशीन नहीं चला रहे हैं, नहीं तो आप आपकी सिलाई मशीन को नुकसान पहुंचा देंगे।
    • ठीक ऐसा ही दूसरे पेंट लैग के लिए भी रिपीट करें।
  7. पेंट की पेयर को आधे में फ़ोल्ड करें, ताकि दोनों लैग एक-दूसरे के ऊपर रखे रहें। हर एक लैग के लिए सीम को सेंटर में एक-दूसरे पर रहना चाहिए। फिर, पेंट को आयरनिंग बोर्ड पर ले जाएँ और गरम आयरन से हेमलाइन को प्रैस करें। इससे सारी सिकुड़न और आपके द्वारा पहले टेलर वाली चॉक से बनाए निशान निकल जाएंगे। [17]
    • कॉटन फेब्रिक, जैसे कि जींस या स्क्रब्स के लिए स्टीम के साथ हाइ हीट यूज करें। अगर आप रेयॉन या पॉलियस्टर को ऑल्टर कर रहे हैं, तो मीडियम हीट यूज करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पैटर्न पर क्रॉच को ऑल्टर करना (Altering the Crotch on a Pattern)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले एक दूसरे तैयार किए मलमल के पेंट लैग के (मॉक-अप) ऊपर एडजस्टमेंट करने की कोशिश करें: किसी ऐसे हाइ-क्वालिटी फेब्रिक, जिस पर आपको बहुत ज्यादा ऑल्टरेशन की जरूरत है, उस पूरे फेब्रिक को बर्बाद करने की बजाय, पहले एक मलमल का उसी के जैसा पेंट तैयार करें। उसे पैटर्न के अनुसार सिलें और उसे पहन लें। फिर, कमर को रोकने के लिए उसके चारों तरफ एक रबर बैंड लपेट लें। [18]
    • फेब्रिक क्रॉच एरिया पर किस तरह से फिट होगा, मॉक-अप से आपको ठीक वैसी ही फिटिंग मिलेगी। अगर ये बहुत ज्यादा नीचे जा रहा होगा या फिर किसी जगह पर अंदर जा रहा होगा, तो आप इसे भी देख पाएंगे।
  2. अगर सीम के साथ में एक्सट्रा फेब्रिक रह गया है, तो क्रॉच को दबाएँ: अगर क्रॉच बहुत नीचे जा रहा है, तो अपनी उँगलियों की मदद से एक्सट्रा फेब्रिक को दबाकर रखें। फेब्रिक को दबाते समय, क्रॉच को छोटा बनाने के लिए सिलाई वाली पिन इन्सर्ट करें। थोड़ा सा चलें और मॉक-अप पेंट को पहने रखकर बैठने की कोशिश करें। जब तक कि आपको कम्फ़र्टेबल महसूस न होने लग जाए, तब तक क्रॉच को एडजस्ट करें। [19]
    • एक बात का ध्यान रखें कि आपको शायद केवल जरा से ही, शायद करीब 1⁄2 इंच (1.3 cm) तक ही एडजस्टमेंट करने की जरूरत पड़े।
  3. अगर क्रॉच को लंबा करना है, तो कपड़े किए एक एक्सट्रा पट्टी एड करें: हो सकता है कि आपको क्रॉच जरा सा टाइट लगे या फिर आपको उसमें हिलने में मुश्किल लगे, जिसका मतलब कि ये छोटा है। इसे फिक्स करने के लिए, कमर से लेकर आपके क्रॉच के नीचे तक नीचे जाने वाली सामने की सिलाई को काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें। फिर, आपके द्वारा काटे हुए छोटे स्लिट में एक मलमल का पीस डालें। इससे आपको आपके पेंट में थोड़ा सा और फेब्रिक मिलजाएगा और अब आप एडजस्ट किए क्रॉच को जहां भी ये कम्फ़र्टेबल लगे, वहाँ पिन कर सकते हैं। [20]
    • कपड़े के पीस के साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते आपको क्रॉच को आसानी से बढ़ा लेना चाहिए और उसे उसकी जगह पर पिन करते आना चाहिए।
  4. मॉक-अप पेंट को एक फ्लेट वर्क सरफेस पर फैलाएँ और उन्हें आधे में फ़ोल्ड करें, ताकि क्रॉच अब आपके द्वारा एक सिरे पर पिन किए के साथ में लाइन अप हो जाए। लैग को एक-दूसरे के ऊपर रखा रहना चाहिए। अब एक रूलर लें और आपके द्वारा फेब्रिक के फ़ोल्ड पर इन्सर्ट की हुई पिन से दूरी को मापें। [21]
    • ये मेजरमेंट्स आपको दिखाएंगे कि आपको क्रॉच को बढ़ाने के लिए या दबाने के लिए कितनी की जरूरत पड़ेगी।
  5. एक 1⁄8 इंच (0.32 cm) हिंजे छोड़ने के लिए लंबी/छोटी की हुई लाइन को काटें: आपको आपके पैटर्न पर इस हॉरिजॉन्टल लाइन को देखना चाहिए। ये बाहरी हिप साइड से क्रॉच तक मूव होती है। क्रॉच से स्टार्ट होने वाली लाइन के साथ में काटें और जब आप बाहरी सिरे से करीब 1⁄8 इंच (0.32 cm) पर पहुँच जाएँ, तब रुक जाएँ। [22]
  6. क्रॉच को बढ़ाने या छोटा करने के लिए हिंजे पैटर्न को मूव करें: अगर आपको क्रॉच को लंबा बनाना है, तो आपके द्वारा अभी काटे हिंजे को आपके द्वारा लिए मेजरमेंट्स के जरिए ओपन करें। फिर, गैप में भरने के लिए इसके नीचे के पैटर्न पेपर को टेप से जोड़ें। क्रॉच को छोटा करने के लिए, हिंजे को तब तक एडजस्ट करें, जब तक कि टॉप और बॉटम पीस पर आपके द्वारा मापी हुई मात्रा में ओवरलेप नहीं हो जाते। [23]
    • जैसे, आपके हिंजे पैटर्न पीस शायद 1/4 इंच (0.64 cm) से ओवरलेप हो सकते हैं या शायद वहाँ पर एक 1⁄2 इंच (1.3 cm) का गैप होगम जिसे आपने पैटर्न पेपर से भरा होगा।
  7. अपने नए क्रॉच मेजरमेंट्स से एक और दूसरा मॉक-अप सिलें : आपके एडजस्ट किए पैटर्न को मलमल के ऊपर रखें और पीस काटें। मलमल मॉक-अप सिलें और एक बार फिर से ट्राई करें, ताकि आप देख सकें कि क्रॉच अब आपकी पसंद के हिसाब से ठीक फिट आ रहा है या नहीं। अगर आप इसके फिट होने के तरीके के साथ में खुश हैं, तो आप आपके एडजस्ट किए पैटर्न का इस्तेमाल आपके पेंट पर इस्तेमाल किए जाने वाले असली फेब्रिक को काटने में कर सकते हैं। [24]
    • क्रॉच पर और भी एडजस्टमेंट्स करने से न घबराएँ। हो सकता है कि आपको आपके जींस को परफेक्ट फिट करने के लिए उसमें और भी ऑल्टरेशन करने की जरूरत लगे।

सलाह

  • अगर आपको आपके पेंट को ऑल्टर करने में मुश्किल हो रही है, तो एक लोकल टेलर की तलाश करें, जो आपके पेंट के लिए आपके हिसाब से माप ले सके और उसे ऑल्टर कर सके।
  • अगर आप धागे को अलग से दिखाना नहीं चाहते हैं, तो एक ऐसे कलर के धागे का इस्तेमाल करें, जो आपके पेंट से मैच करे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पेंट की कमर को एडजस्ट करना

  • रूलर या मेजरिंग टेप
  • सीम रिपर (Seam ripper)
  • पेंट
  • सिलाई मशीन या सुई और धागा

लैग्ज को टैपर करना

  • पेंट
  • टेलर वाली चॉक
  • सिलाई मशीन
  • सीम रिपर (Seam ripper)
  • सिलाई वाली पिन, ऑप्शनल

पेंट को हेम करना

  • पेंट
  • टेलर वाली चॉक
  • मेजरिंग टेप
  • रूलर
  • कैंची

पैटर्न पर क्रॉच को ऑल्टर करना

  • मलमल
  • पैटर्न
  • सिलाई मशीन
  • कैंची
  • इलास्टिक बैंड
  • रूलर
  • पैटर्न पेपर
  • सिलाई वाली पिन

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?