आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल सिखाता है कि अपने सिम्स की नीड (Sims' needs) कैसे फुल करें। आप डेस्कटॉप और कंसोल, दोनों वर्जन में चीट का यूज करके ऐसा कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सिम्स 4: डेस्कटॉप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेक पर Ctrl + Shift + C प्रेस करें और विंडोस कंप्यूटर पर Command + Shift + C प्रेस करें। अब आपको स्क्रीन के ऊपर टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा।
  2. testingcheats on टाइप करें और Enter प्रेस करें। आपको विंडोज के लेफ्ट साइड में "Cheats are enabled" ऐसा कन्फर्मेशन मेसेज दिखेगा।
  3. कम से कम एक नीड बार ढूंढे जिसके लिए सिम लेना चाहते हैं।
  4. जरूरतों को देखने के लिए आपकी सिम सिलेक्ट करें और जो कम हैं उनका एक नोट बनाएं।
  5. एक बार आपको पता चल जाए कौन सी नीड्स को भरना है, फिर से चीट कंसोल को खोलें। fillmotive motive_ need टाइप करें, need की जगह उसका नाम डालें और Enter प्रेस करें। [१]
    • उदाहरण के लिए, आप के सिम के "Social" बार को भरने के लिए आप fillmotive motive_social यहाँ लिखेंगे।
  6. अगर आप एक ही समय पर एक से ज्यादा नीड्स भरना चाहते हैं, तो आप "Make Happy" चीट का यूज कर सकते हैं।
    • किसी सिम पर क्लिक करते समय Shift होल्ड करें।
    • बदले में Cheat Need... पर क्लिक करें।
    • Make Happy पर क्लिक करें।
  7. अगर आप हर सिम की नीड्स को मैक्सिमम करना चाहते हैं, तो सिम्स वर्ल्डस मेल बॉक्स से ऐसा कर सकते हैं। [२]
    • मेलबॉक्स पर जाएं।
    • मेलबॉक्स पर क्लिक करते समय Shift होल्ड करें।
    • Alter Needs पर क्लिक करें।
    • Fill Needs (world) पर क्लिक करें।
  8. ध्यान रखें कि कुछ अंतराल के बाद सिम्स को रिफिल करें: आपकी सिम्स समान रूप से अपनी नीड की पूर्ति करती रहेगी, आपकी सिम्स नीड फुल रहे इसके लिए कुछ-कुछ समय के बाद आपको चीट को बार-बार डालना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सिम्स 4: कंसोल्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको A और B (Xbox One पर) या X और O (प्लेस्टेशन 4 पर) एक साथ प्रेस करनी होंगी। आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा।
    • हो सकता है कि आपको RT , RB , LT , और LB (या R1 , R2 , L1 , और PS4 पर L2 ) यह सब एक साथ भी दबाना पड़े।
  2. टेक्स्ट बॉक्स में testingcheats true टाइप करें, फिर कन्फर्मेशन बटन को प्रेस करें।
  3. या आपके चीट्स इनेबल करने के डिसीज़न को कन्फर्म करेगा।
  4. ऐसी सिम ढूंढ जिसके लिए आप कम से कम आप एक नीड बार चाहते हैं।
  5. सिम के ऊपर होवर (Hover) करें फिर चीट मैनु के लिए A और B (Xbox One पर) या X और O (PS4 पर) प्रेस करें। आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखने चाहिए।
  6. सिलेक्ट करें: यह मीनू में होगा।
  7. सिलेक्ट करें: चुनी हुई सिम की नीड को यह 100% कर देगा।
  8. अगर आप हर सिम की नीड्स को मैक्सिमम करना चाहते हैं तो सिम्स वर्ल्डस मेलबॉक्स से ऐसा कर सकते हैं।
    • मेलबॉक्स पर जाएं और होवर करें।
    • A and B या X और O को प्रेस करें।
    • Alter Needs सिलेक्ट करें।
    • Fill Needs (world) सिलेक्ट करें।
  9. आपकी सिम्स बार-बार जरूरत के हिसाब से नीड्स कंज्यूम करेंगी, इसका मतलब सिम नीड्स को हमेशा फुल रखने के लिए आपको कुछ-कुछ समय बाद चीट डालनी होगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सिम्स 2 और 3: ड्रैगिंग मेथड

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रेस करें: इससे चीट मेनू खुल जाएगा।
  2. जो गेम आपके पास है उसके आधार पर डिफरेंट कोड होंगे:
    • सिम 3: testingcheatsenabled true
    • सिम 2: boolprop testingcheatsenabled true
  3. प्रेस करें।
  4. हो गया!
विधि 4
विधि 4 का 4:

सिम 2: मेक्समोटिव्स चीट (Maxmotives Cheat)

आर्टिकल डाउनलोड करें

इस मेथड में नाइटलाइफ की जरूरत होगी या ऐसी जगह जो बिजनेस एक्सपेंशन के लिए हो।

  1. में टाइप करें। Enter प्रेस करें।
  2. सारे मोटिव्स तुरंत ही फील उप हो जाने चाहिए।

टिप्स

  • अगर आप सिम की नीड के लिए चीट का यूज नहीं करना चाहते, आपको हर सिम्स की नीड्स को चेक करना होगा जिससे उसे बढ़ाया जा सके। उदाहरण के लिए आपके पास 1 सिम हैं जिसका “सोशल” नीड्स बार कम है तो, उस सिम को ऐसे रूम में रखना होगा जहां बहुत लोग होंगे जो उसे बढा सके।

चेतावनी

  • कंसोल पर, आपको सिलेक्टेड वर्ल्ड में अचीवमेंट नहीं मिल पाएंगे, भले ही बाद में आप चीट्स बंद कर दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?