आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको सिखाएगा कि सैमसंग क्लाउड या गूगल फ़ोटो बैकअप से रीस्टोर करके या किसी कंप्यूटर पर थर्ड पार्टी मोबी सेवर रिकवरी प्रोग्राम का उपयोग करके डिलीट किये गए फ़ोटो को अपने सैमसंग गैलेक्सी में रीस्टोर कैसे करें | डिलीट किये गए फ़ोटो को सैमसंग क्लाउड या गूगल फ़ोटो से रीस्टोर किया जा सकता है, यदि उनका पहले बैकअप लिया गया हो |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सैमसंग क्लाउड बैकअप से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एप ड्रावर में एक सफ़ेद गियर वाला हलके पर्पल कलर का एप होता है, यदि आपने रिसेंटली अपना सेव किया डाटा सैमसंग क्लाउड पर बैकअप किया है तो उसे आप अपने फ़ोन से रीस्टोर कर सकते हैं |
  2. ये पेज के बॉटम में है |
  3. पर टैप करें: ये पेज के टॉप में होता है | [१]
  4. पर टैप करें: ये "BACK UP AND RESTORE" हैडिंग के नीचे है |
  5. ऐसा करने से आप फोटो, क्योंकि केवल वही आइटम है, को रीस्टोर करने सेलेक्ट करते हैं बाकि डाटा ऐसे ही छूट जायेगा |
  6. पर टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम में है लेटेस्ट क्लाउड बैकअप से आपके फोटो आपके सैमसंग गैलेक्सी में रीस्टोर होना शुरू हो जायेंगे |
    • इस प्रक्रिया में कुछ मिनट्स लगेंगे |
विधि 2
विधि 2 का 3:

गूगल फोटोज बैकअप से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक मल्टीकलर पिनव्हील के साथ सफ़ेद कलर का एप है, यदि आपने डिलीट करने से पहले अपने डिवाइस के कैमरा रोल का गूगल फोटोज में बैकअप लिया है तो वह अभी भी वहां होंगे |
  2. इससे फोटो ओपन होगा |
  3. पर टैप करें: ये आप्शन स्क्रीन के टॉप राईट कार्नर में होता है |
  4. पर टैप करें: आपको यहाँ ड्राप डाउन मेनू दिखाई देगा | ऐसा करने से फोटो आपके सैमसंग गैलेक्सी में सेव होगा |
    • यदि फोटो पहले से ही आपके डिवाइस में है तो आपको यहाँ Save to device नहीं दिखेगा |
विधि 3
विधि 3 का 3:

EaseUS MobiSaver से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये http://www.easeus.com/android-data-recovery-software/free-android-data-recovery.html पर है | यदि आपने रिसेंटली फोटो डिलीट किये हैं तो आप इस टूल से उनको बापस लाने में समर्थ हैं |
  2. बटन पर क्लिक करें: ये पेज के मध्य भाग में नीले कलर का बटन है, ऐसा करने से फाइल को आपके कंप्यूटर में डाउनलोड करने निर्देशित करेगा
  3. ये प्रक्रिया आपके कंप्यूटर के प्रकार पर निर्भर करेगी:
    • Windows पर – डाउनलोड की गयी सेटअप फाइल पर डबल क्लिक करें और इंस्ट्रक्शन फॉलो करें एवं MobiSaver इनस्टॉल पूर्ण होने पर Finish पर क्लिक करें |
    • Mac पर – सेटअप फाइल ओपन कर MobiSaver को आपके एप्लीकेशन फोल्डर में ड्रैग करें |
  4. ये ऊपरी भाग में + के साथ नीले कलर का बॉक्स है |
  5. इसके लिए आपके एंड्राइड की चार्जर केबल यूज़ करेंगे |
    • चार्जर का बड़ा चोकोर सिरा कंप्यूटर की USB पोर्ट में प्लग होगा |
  6. पर क्लिक करें: ये पेज के टॉप में होगा | MobiSaver आपके रिसेंटली डिलीट किये आपके फोटो सहित डाटा के लिए एंड्राइड को स्कैन करेगा |
  7. आप स्कैन प्रोसेस को MobiSaver विंडो के टॉप में बार में मॉनिटर कर सकते हैं |
  8. टैब पर क्लिक करें: ये विंडो के लेफ्ट साइड में होता है |
  9. जिस भी फोटो को रिकवर करना चाहते हैं सेलेक्ट करें: ऐसा करने आपको सम्बंधित फोटो के सामने वाले बॉक्स को क्लिक करना होगा |
    • आप सारे फोटो एक बार में रिकवर करना चाहते हैं तो टॉप लेफ्ट में चेकबॉक्स को भी क्लिक कर सकते हैं |
  10. पर क्लिक करें: ये बटन विंडो के बॉटम राईट कार्नर में होता है ऐसा करने से एक विंडो आयेगा जिसमे सेव करने लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं |
  11. आप को विंडो में लिस्ट में से अपने एंड्राइड फ़ोन को सेव लोकेशन चुनना चाहिए, यद्यपि आपको नीचे स्रोल्ल डाउन करने की जरुरत होगी |
    • आप अपने कंप्यूटर में किसी फोल्डर को भी फोटो रीस्टोर करने सेलेक्ट कर सकते हैं, यदि आप ऐसा करते हैं तो बाद में कभी भी एंड्राइड में डाल सकते हैं |
  12. पर क्लिक करें: आपकी निर्धारित लोकेशन में फोटो रीस्टोर होना शुरू होगा |
    • अपने कंप्यूटर या एंड्राइड को तब तक अनप्लग ना करें जब तक रीस्टोरेशन पूर्ण ना हो जाये |

सलाह

  • एक सामान्य नियम कि आपको प्रति सप्ताह आपके फ़ोन में एक रीस्टोर पॉइंट बनाना चाहिए |

चेतावनी

  • जब आप बैकअप करें या रीस्टोर करें ध्यान रखें कि आप वाईफाई से कनेक्ट हों, मोबाइल डाटा यूज़ करने के परिणामस्वरुप आपके मंथली बिल में अधिक चार्ज लग सकता है |

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
एंड्राइड पर SD कार्ड में डाउनलोड करें (Download to an SD Card on Android)
एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
एंड्रॉयड पर ऐप अपडेट्स अनइंस्टॉल करें
सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें
एक स्मार्टवॉच को एंडरोइड के साथ पेयर (जोड़ी) करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,५५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?