आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विकिहाउ के इस लेख में आपको अलेक्सा की कुछ बहुत ही उपयोगी क्षमताओं और उनको इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी वॉइस कमांड्स के बारे में सिखाया गया है। जब आप नए एको को सेट अप कर देंगे, तब हो सकता है कि आपको यह समझ में नहीं आए कि शुरुआत कहाँ से करनी चाहिए। चूंकि उसकी इतनी भिन्न-भिन्न क्षमताएँ हैं कि यह समझ पाना कठिन होता है, कि शुरुआत कहाँ से की जाये, इसलिए यहाँ पर आप अलेक्सा की कुछ ऐसी क्षमताओं के बारे में जान पाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने दिन प्रतिदिन के काम में करना चाहेंगे। आप शायद अलेक्सा की विकिहाउ स्किल्स का भी परीक्षण करना चाहेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सामान्य प्रश्न पूछना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप वर्तमान टाइम पूछ सकते हैं, या दुनिया के किसी भी शहर का टाइम भी पूछ सकते हैं। आप यह भी पूछ सकते हैं कि विभिन्न दिन कब पड़ेंगे।
    • "Alexa, what time is it in London?"
    • "Alexa, when is Easter?"
  2. आप स्थानीय मौसम के बारे में पूछ सकते हैं, किसी दूसरे शहर के मौसम के बारे में पूछ सकते हैं या किसी के लिए भी मौसम का फ़ोरकास्ट (forecast) पूछ सकते हैं।
    • "Alexa, what will the weather be like on Tuesday in Chicago?"
    • "Alexa, is it going to rain?"
  3. अलेक्सा ऐप में अपने घर और काम की जगह का एड्रेस एंटर करिए, टैप करिए , उसके बाद Settings और फिर Traffic पर टैप करिए। आप किसी भी लोकेशन के लिए ट्राफ़िक का पता कर सकते हैं।
    • आपने काम की जो लोकेशन सेट की है, वहाँ तक जाने के ट्रैवेल टाइम का पता करने के लिए, "Alexa, check traffic" कहिए।
    • "Alexa, how long will it take to get to 45th Street?"
    • "Alexa, what's the traffic like to Home Depot?"
    • "Alexa, what's the status of American Airlines flight 4444?"
  4. स्टॉक एक्सचेंज के किसी भी स्टॉक का नाम लीजिये या सिंबल स्पेल करिए।
    • "Alexa, check Amazon stock."
    • Alexa, stock price for A-M-Z-N."
  5. परिभाषा जानिए, थेसौरस का इस्तेमाल करिए या किसी शब्द की स्पेलिंग पूछ लीजिये: अगर आप कुछ लिख या पढ़ रहे हैं, तब आपको पेज पर से नज़रें हटाने की भी ज़रूरत नहीं है, बस आप पूछ सकते हैं:
    • "Alexa, what does 'flocculant' mean?"
    • "Alexa, what's another word for 'big'?"
    • "Alexa, how do you spell 'maintenance'?"
  6. अलेक्सा से आप जोड़ने, घटाने, गुणा करने, भाग देने, स्क्वायर या क्यूब रूट, पावर या फैक्टोरियल निकालने को कह सकते हैं। हालांकि आप एक बार में एक ही ऑपरेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • "Alexa, what's 92 divided by 14?"
    • "Alexa, what's the square root of 5?"
    • "Alexa, what's 100 factorial?" (Hint: It's a really big number.)
    • अलेक्सा को मैथ्स के दूसरे सवालों के जवाब भी मालूम हो सकते हैं, इसलिए अगर आपको यकीन नहीं हो तब पूछ कर देख लीजिये। जैसे कि, वो आपको प्राइम फ़ैक्टर्स संबन्धित सवालों के जवाब बता सकती है, आपको 'pi' या 'e' की वैल्यू बता सकती है और साइन, कोसाइन या टैंजेंट की गणना कर सकती है।
  7. आप किसी भी मीट्रिक या इंपीरियल यूनिट से, या तक, वॉल्यूम, वज़न, दूरी या तापमान का कनवर्ज़न कर सकते हैं या दूसरी करेंसीज़ से, और तक कनवर्ज़न कर सकते हैं। यह खाना पकाते समय कुछ अधिक ही सहायता कर सकता है।
    • "Alexa, how many milliliters in 2 and a half cups?"
    • "Alexa, 10 kilometers is how many miles?"
    • "Alexa, how much is 100 dollars in Australian dollars?"
  8. भूगोल के बारे में तथ्यों की जानकारी के सवाल पूछ सकते हैं, सेलिब्रिटीज़ या ऐतिहासिक व्यक्तियों के बारे में, मूवीज़ या टीवी शोज़ के बारे में सामान्य जानकारी ले सकते हैं, फूड के बारे में न्यूट्रीशन तथ्य पता लगा सकते हैं, और किसी भी अन्य तथ्य या आंकड़े के बारे में जानकारी पा सकते हैं। आप अलेक्सा से विकिपीडिया में सर्च करने को भी कह सकते हैं और वो उस लेख में से कई लाइन्स आपको पढ़ कर सुना देगी।
    • "Alexa, what's the population of Chicago?"
    • "Alexa, where was Abraham Lincoln born?"
    • "Alexa, what year was '12 Angry Men' released?"
    • "Alexa, when does 'Game of Thrones' air?"
    • "Alexa, how much saturated fat is in a steak?"
    • "Alexa, how far away is the moon?"
    • "Alexa, how tall is a giraffe?"
    • "Alexa, Wikipedia 'fractals.'"
विधि 2
विधि 2 का 3:

मनोरंजन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप Spotify, Pandora, Amazon Prime Music, iHeartRadio या SiriusXM पर संगीत सुन सकते हैं।
  2. अलेक्सा आपके कहने पर पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड को प्ले कर देगी। हालांकि आप प्ले/पौज़, फ़ास्ट फॉरवर्ड या रीवाइंड कर सकते हैं, मगर, अगर आप सुनते समय अलेक्सा से कुछ और पूछेंगे, तब आप पॉडकास्ट में अपनी जगह खो देंगे।
    • "Alexa, play Radiolab."
  3. जब तक आप अपने अकाउंट में लॉग्ड इन होंगे, तब तक आपकी प्लेबैक पोज़ीशन, एको और जिस भी दूसरी डिवाइस पर आप सुन रहे हैं, उसके बीच सिंक की हुई होनी चाहिए।
    • "Alexa, play Ready Player One."
    • "Alexa, resume my book." (उसी ऑडियोबुक को प्ले करेगी जिसको आप पिछली बार सुन रहे थे।)
    • "Alexa, go back/forward" (30 सेकंड पीछे या फॉरवर्ड जाती है।)
  4. टेक्स्ट-टू-स्पीच का इस्तेमाल करके, अलेक्सा अनेक किंडल बुक्स को वहीं से पढ़ सकती है जहां पर आपने उसको पिछली बार छोड़ा था और आपकी जगह भी बनाए रखेगी। [१]
    • "Alexa, play the Kindle book, Astrophysics for People in a Hurry."
    • "Alexa, pause/resume."
    • "Alexa, set a sleep timer for 15 minutes."
  5. ब्लूटूथ पर संगीत बजाइए: अलेक्सा पर कुछ भी प्ले करने के लिए, अपने फ़ोन जैसी, किसी भी ब्लूटूथ एनेबल्ड डिवाइस को पेयर करिए।
    • जब एक बार डिवाइस पेयर हो जाये, तब डिवाइस को फिर से पेयर करने के लिए केवल, "Alexa, enable Bluetooth." या "Alexa, connect." कहिए।
    • अक्सर पॉडकास्ट्स को प्ले करने के लिए अलेक्सा की नेटिव क्षमता के स्थान पर इस तरह प्ले करना एक बेहतर ऑप्शन होता है, क्योंकि आपका प्लेबैक पर बेहतर नियंत्रण होता है और आप अपनी जगह भी नहीं गँवाते हैं।
  6. अलेक्सा के स्किल स्टोर में अनेक गेम स्किल्स उपलब्ध होती हैं। इनमें से कुछ लोकप्रिय स्किल्स निम्नलिखित हैं:
    • जियोपार्डी! इस गेम के स्पोर्ट्स तथा टीन वर्ज़न्स भी उपलब्ध हैं। बस किसी सवाल के रूप में जवाब देने की याद रखिएगा! "Alexa, play Jeopardy!"
    • सॉंग क्विज़। इस लोकप्रिय खेल में आपको किसी विपक्षी के विरुद्ध मैच किया जाएगा और आपसे संगीत की किसी क्लिप को पहचानने के लिए कहा जाएगा। "Alexa, start Song Quiz."
    • बीस प्रश्न। इस क्लासिक गेम को खेलिए और अलेक्सा को हराने की कोशिश करिए। "Alexa, play Twenty Questions."
    • द मैजिक डोर। यह मूलतः ऐसा है जैसे कि अपना-एडवेंचर-खुद-चुनिये उपन्यास आपको पढ़ कर सुनाया जा रहा हो। "Alexa, open The Magic Door."
    • इसके अतिरिक्त अनेक दूसरे गेम स्किल्स को ब्राउज़ करने के लिए स्किल स्टोर में जा कर देख लीजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रैक्टिकल फ़ीचर्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अलेक्सा ऐप से टाइमर्स को मैनेज और पौज़ कर सकते हैं।
    • "Alexa, set a timer for 12 minutes and 30 seconds."
    • "Alexa, set an 'chicken' timer for 15 minutes."
    • "Alexa, check timers."
  2. आप किसी खास कलाकार, गीत या संगीत की विधा से जागने के लिए अलार्म भी लगा सकते हैं। अलेक्सा ऐप से अलार्म्स मैनेज करिए।
    • "Alexa, set an alarm for 4 pm."
    • "Alexa, set an alarm for 7 am to the Beatles on Pandora."
    • "Alexa, set a repeating alarm for 8 am every weekday to 80s music on Spotify."
  3. अलेक्सा आपको किसी खास समय पर या एक निश्चित समय बीत जाने के बाद कुछ करने के लिए रिमाइंड भी कर सकती है।
    • अलेक्सा ऐप से, रिमाइन्डर आपके फ़ोन पर भी बजेंगे, ताकि अगर आप अपने एको के पास नहीं भी होंगे, तब भी आपको रिमाइंड कर दिया जाएगा।
    • "Alexa, remind me to take out the trash in 1 hour."
    • "Alexa, remind me to go to the bank at 4:30 pm."
  4. अलेक्सा ऐप पर जाइए और , Settings और Calendar पर टैप करिए: अपने अकाउंट को लिंक करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करिए। वर्तमान में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट (आउटलुक, ऑफिस365, या एक्सचेंज) तथा एप्पल अकाउंट्स सपोर्टेड हैं। अब आप अलेक्सा से अपने कैलेंडर के ईवेंट्स के बारे में पूछ सकते हैं, या अपने कैलेंडर में ईवेंट शामिल कर सकते हैं।
    • "Alexa, add an event to my calendar." (इसके बाद अलेक्सा आपको उसके लिए, दिन, समय तथा ईवेंट के नाम के लिए प्रॉम्प्ट करेगी।)
    • "Alexa, what's next on my calendar?"
    • "Alexa, what's on my calendar for Thursday?"
  5. अलेक्सा आपको यह नोटिफिकेशन भी देगी कि पैकेज कब डेलीवर हुआ या उस दिन कब डेलीवर होगा।
    • "Alexa, check my packages."
  6. अलेक्सा ऐप में , Settings और उसके बाद Flash Briefing पर टैप करके उस न्यूज़ सर्विस को सेट अप करिए जिसकी ब्रीफ़िंग आप सुनना चाहते हैं। अब आप जब भी उससे पूछेंगे, तब अलेक्सा आपको इस सर्विस से ब्रेकिंग स्टोरीज़ सुनाएगी।
    • "Alexa, read my flash briefing."
  7. किसी भी यूएस, कनाडियन या मेक्सीकन नंबर डायल करने के लिए कह कर, अलेक्सा से आउटगोइंग कॉल की जा सकती हैं। अगर आपने अलेक्सा ऐप पर कॉन्टेक्ट्स को शामिल कर रखा होगा, तब वॉइस कॉल की जा सकती है, टेक्स्ट मेसेज भेजे जा सकते हैं (अलेक्सा ऐप पर), या अगर आपने सेट अप कर रखा होगा, तब ड्रॉप इन फ़ीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • "Alexa, dial 555-555-5555."
    • "Alexa, send a message to Susan." (अलेक्सा उसके बाद आपको उसे टेक्स्ट मेसेज के लिए प्रॉम्प्ट करेगी जो आप भेजना चाहते हैं)
    • "Alexa, call Susan."
    • आप अलेक्सा ऐप से भी वॉइस कॉल भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं। स्क्रीन के बॉटम में बने स्पीच बबल पर टैप करिए। अगर आपने अभी तक मेसेजिंग को सेट अप नहीं किया होगा, तब यह आपको सेट अप करने में मदद भी करेगी।

सलाह

  • एको की तरफ़ देखे बिना, और आप जो भी कर रहे हैं, उसे रोके बिना, कमांड्स को कहने की आदत डालिए। यह आवश्यक नहीं है, मगर इससे आपको अलेक्सा की क्षमताओं को, अपने जीवन में सीमलेस तरीके से शामिल करने में सहायता मिलेगी। जब आप अपने जूते के फ़ीते बांध रहे हों, तब मौसम या ट्राफ़िक के बारे में पूछिये, बर्तन धोते समय संगीत प्ले करिए, या बिस्तर पर लेटे हुये ही अलार्म लगा लीजिये।
  • शायद आपको पता नहीं होगा, अगर आप प्राइम सब्सक्राइबर हैं, तब आपको प्राइम म्यूज़िक पर लाखों गाने मिल सकते हैं, और आप अलेक्सा की मदद से उसकी लाइब्रेरी में से किसी भी कलाकार, गीत या संगीत की विधा को चुन सकते हैं। "Alexa, play rap music."
  • "Alexa, what's free on Audible?" कह कर वर्तमान में मुफ़्त ऑडिबल ऑडियोबुक को प्ले करिए।
  • अगर आपको अलेक्सा से काम लेने में कठिनाई हो रही है, तब उसे रीसेट करके फिर से शुरू करने की कोशिश करने से सहायता मिल सकती है। इससे शायद वो चीज़ हट जाएगी जिसके कारण वो ठीक से काम नहीं कर पा रही थी, मगर यह समझ लीजिये कि इससे सभी पिछली सेटिंग्स मिट जाएंगी तथा आपको सभी कुछ फिर से इनपुट करना पड़ेगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?