आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक साफ, सफेद सोल आपके अल्ट्रा बूस्ट स्नीकर्स (ultra boost sneakers) को एकदम हटके दिखा सकती है। क्योंकि ये बहुत ही सॉफ्ट और स्पंजी होते है, इसलिए इन बूट्स के सोल पर बहुत सारी गंदगी जमा हो सकती है। जूते के रबर के बॉटम पर (या बाहरी सोल) पर, साथ में किनारों के साथ में स्पंजी बूस्ट ओर भी गंदगी या धूल जमा रह सकती है। अगर आपको केवल बहुत थोड़े से निशान नजर आ रहे हैं, तो आप बस वाइप्स या पेन के जरिए उन्हें निकाल सकते हैं। और भी ज्यादा मुश्किल दागों को शायद वॉशिंग मशीन में धोने की या फिर स्नीकर क्लीनर से घिसने की जरूरत भी पड़ सकती है। बस थोड़ी सी मेहनत के साथ, आपके अल्ट्रा बूस्ट सोल भी ठीक एकदम नए की तरह दिखने लग जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

दाग हटाना (Removing Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निचले भाग पर और किनारों को एक गीले कपड़े से पोछें: जूते के निचले या बाहरी भाग में, रबर की लाइन के बीच की जगह को कपड़े से पोछें। एक साफ कपड़ा लें और बूस्ट के किनारों पर धीरे से रगड़ें। [१]
    • एक गीले कपड़े का इस्तेमाल करने के बाद पेपर टॉवल से किनारों को पोंछकर आराम से बूट्स को सुखाएं।
    • कोई भी गीला कपड़ा यह काम करेगा, लेकिन अच्छा होगा अगर आप गंदगी को हटाने में मदद करने के लिए एक एंटीबेक्टिरियल या दाग हटाने वाले गुणों वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें।
  2. गहरे या बेहद जिद्दी निशानों के ऊपर ब्लीच पेन का इस्तेमाल करें: यदि गीले कपड़े से पोछने से भी निशान साफ नहीं होते हैं, तो ब्लीच पेन का इस्तेमाल करके दाग को कुछ कम किया जा सकता है। मार्कर के कैप को हटाएँ और उसे बहुत अच्छी तरह से दाग पर रगड़ें। इसके बाद बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स के लिए, आप जूते को वॉशिंग मशीन में डाल दें। [२]
  3. परमानेंट निशान जिन्हें किसी भी तरह से हटाया नहीं जा सकता, उन्हे एक सफेद पेंट पेन या ऑयल-बेस मार्कर की मदद से ढ़क दें: आप पेंट पेन या ऑयल-बेस मार्कर की खरीदी क्राफ्ट दुकानों से कर सकते हैं। कैप को खोलकर निशान वाली जगह के ऊपर धीरे से इसे लगाएँ। पूरे सोल में एक ही कलर एक जैसे तरीके से लगाने के लिए आपको इसे पूरे बूट्स पर अच्छी तरह से लगाने की जरूरत हो सकती है। इसे कुछ घंटों तक सूखने दें। [३]
    • पेंट पेन या ऑयल-बेस मार्कर से शायद कुछ गैस या धुआँ भी निकल सकता हैं। इसलिए एक अच्छी हवादार जगह में काम करना सुनिश्चित करें। यदि आपको थकान महसूस हो रही है, तो आप एक छोटा ब्रेक लेंस।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना (Using a Washing Machine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको लगता है कि लेस गंदे है और उन्हें साफ करने की जरूरत है, तो उन्हें जूतों के साथ ही धोने के लिए डाल दें। [४]
  2. आप जूतों को तौलिये, कंबल या चादर, इनमें से किसी के भी साथ धो सकते हैं। यदि आपके पास जूतों के अलावा धोने के लिए और कुछ नहीं है, तो आप सिर्फ जूतों को ही धोने के लिए डाल सकते हैं। [५]
  3. डाइ और कलर स्नीकर्स के कलर को निकलने से बचाने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। सफेद बूस्ट के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करें। वॉशिंग मशीन के ड्रम के अंदर डिटर्जेंट या ब्लीच डालें। मशीन के दरवाजे को बंद करें। [६]
  4. टेम्परेचर को वार्म पर सेट करने के लिए डायल या बटन को चालू करें और साइकल "रेगुलर (regular)" या "नॉर्मल (normal)" पर सेट हो। गर्म पानी से गंदगी ठंडे पानी की तुलना में ज्यादा अच्छे से निकाल जाएगी। आप मशीन के शुरू होते ही जूतों के बजने की या खड़खड़ाने की आवाज़ सुन सकते हैं। यह बहुत सामान्य बात है। [७]
  5. जूतों को सूखे, साफ जगह में रखें। ड्रायर में जूतों को न सुखाएँ, इससे जूते खराब हो सकते हैं। सुबह तक जूतों को सूख जाना चाहिए। उन्हें वापस पहनने से पहले, लेस को अपनी जगह पर वापस लगाएँ। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

हाथ से जूते धोना (Washing the Shoes by Hand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी का एक कटोरा, 2 स्क्रब ब्रश, शू क्लीनर, और पेपर टॉवल ले आएँ: आप काम करते समय इन मटेरियल का इस्तेमाल कर सके, इसलिए आप इन्हें संभाल के रखे। आपको नरम और सख्त दोनों तरह के ब्रश का इस्तेमाल इस काम के लिए करना चाहिए। [९]
    • आप एक शू क्लीनर को जूते के स्टोर, ग्रोसरी स्टोर या ऑनलाइन से खरीद सकते हैं।
    • यदि आपके पास जूता क्लीनर नहीं है, तो जब तक आपके पास साबुन का मिक्सचर तैयार न हो जाएँ तब तक पानी और डिश सोप के बराबर भाग को मिलाएं।
  2. सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश से सफेद बूस्ट के किनारों को धीरे से ब्रश करें: सॉफ्ट ब्रश को पानी में डुबोएँ और ब्रिसल्स पर थोड़ा सा शू क्लीनर डालें। जूते के किनारों पर, स्क्रब करने के बजाय ब्रश को बहुत धीरे से चलाएं। जूते के नाजुक मटेरियल को खराब होने से बचाने के लिए काफी हल्के प्रैशर का इस्तेमाल करें। [१०]
  3. जूते के नीचे के भाग में सख्त ब्रिसल ब्रश से स्क्रब करें: ब्रिसल सख्त ब्रश को पानी में डुबोएँ और उसमें शू क्लीनर लगाएँ। आपके स्क्रब करना शुरू करते ही, शू क्लीनर झाग बनाने लगेगा। यह सुनिश्चित करे कि यह रबर बाहरी सोल पर हर लाइन के अंदर तक पहुँच जाएँ। सारी गंदगी को बाहर निकालने के लिए ब्रश को छोटे सर्कल में घुमाएं। [११]
  4. जूतों के नीचे से सभी फोम को पोछ दें। बूट्स के किनारों को भी अच्छी तरह से पोछें। सारे फोम को निकालने के लिए आपको 2-3 पेपर टॉवल का इस्तेमाल करने की जरूरत हो सकती है। [१२]
  5. जूते पहनने से पहले उन्हें पूरी तरह से सूख जाने दें: आप जूतों को हवा में सूखने दे सकते हैं। जूतों को सूखने में केवल -- 1 या 2 घंटे लग सकते हैं। यदि जूते अभी भी सूखे नहीं है, तो आप उन्हें फिर से पेपर टॉवल से पोछ दें। एक बार जब जूते सूख जाते हैं, तो आप उन्हें फिर से पहन सकते है। [१३]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

दाग हटाना (Removing Stains)

  • गीले वाइप्स
  • ब्लीच पेन
  • व्हाइट पेंट पेन
  • व्हाइट ऑइल-बेस मार्कर

वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना (Using a Washing Machine)

  • डिटर्जेंट
  • ब्लीच
  • नाजुक बैग

हाथ से जूते धोना (Washing the Shoes by Hand)

  • पानी का कटोरा
  • सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश
  • सख्त-ब्रिसल ब्रश
  • शू क्लीनर
  • पेपर टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?