आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
आइ लाइनर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक है जो बिना मेहनत और समय गवाएँ आपके रंग रूप को नाटकीय ढंग से परिवर्तित कर देता है। चाहे आप हलकी रेखा चुने या गहरे स्ट्रोक, आईने के सामने चंद मिनट बिताकर आप अपने रंग रूप को आइ लाइनर पेंसिल से संवार सकती हैं। आइये पढ़ते हैं यह लेख (कैसे eyeliner lagaye, aankhon ka makeup kare)।
चरण
-
आइ लाइनर लगाते वक्त सही मुद्रा अपनाएं: इसे लगाने का सबसे आसान तरीका है अपने सिर को पीछे की ओर कर के हाथ से अपनी आँखों की त्वचा को जरा सा ऊपर की ओर खींचें। भौहों को जरा ऊंचा करें जिनसे आपकी पलकें आपकी बरौनी की त्वचा को ढके नहीं। अपनी कोहनी को किसी टेबल या ऊँचीं चौकी पर टिकाकर ऐसा करने पर हाथ को स्थिर रखने में मदद मिलेगी।
-
अपनी बरौनी से सटाकर डॉटेड लाइन्स बनाइये: आइ लाइनर की मदद से अपनी ऊपरी पलकों पर बरौनी से सटाकर डॉटेड लाइन्स बनाइये। यह डॉट्स अपनी पलकों पर जितना संभव हो उतना बरौनी से नज़दीक बनाएं; अपनी बरौनियों को अधिक घना दिखाना ही आइ लाइनर लगाने का आशय है, जो तभी प्राप्त हो सकता है जब आइ लाइनर बरौनियों से काफी नज़दीक हो।
-
इन डॉट्स को जोड़ें: छोटी संक्षिप्त रेखाओं द्वारा इन डॉट्स को जोड़ें। एक पूरी रेखा बनाने के बजाय छोटी रेखाएं बनाइये जिससे एक सीधी बिना हिली-डुली रेखा बने। आपको इसकी शुरुआत आँखों के भीतरी छोर से बाहरी छोर की ओर जाते हुए करना चाहिए।
-
रेखा को पूर्ण करें: हर डॉट्स पूरी तरह से जुड़े हैं यह सुनिश्चित कर लें और यह रेखा अंत में शुरुआत की अपेक्षा पतली हो न कि मोटी या गोल बिंदु की तरह हो। [१] X रिसर्च सोर्स
-
निचली बरौनी रेखांकित करें: यद्यपि आपकी निचली बरौनी ऊपरी बरौनी के अपेक्षा कम घनी होती हैं इसलिए इन्हें रेखांकित करने की आवश्यकता नहीं होती, फिर भी इन पर आइ लाइनर से पतली रेखा बनाने से नाटकीय बदलाव आता है। ऊपरी बरौनी पर लाइनर लगाने के तरीके को अपनाते हुए निचली बरौनी पर बाहरी छोर से शुरू करते हुए आधी दुरी तक अंदर के छोर तक लाइए।
- यदि आप ऊपरी बरौनी पर मस्कारा लगा रहीं हैं, तो अपनी निचली बरौनी पर सिर्फ मस्कारा ही लगायें। नहीं तो आपकी ऑंखें बीमार या काले घेरेयुक्त दिखेंगी।
- दोनों आँखों की ऊपरी और नीचली बरौनी पर लगे आइ लाइनर को बाहरी छोर पर पतला करते हुए जोड़ें। लाइनर का यह अंतिम छोर स्वाभाविक बरौनियों जैसा ही दिखना चाहिए।
- निचली बरौनी में आइ लाइनर लगाते वक्त इसे अंदर की ओर अश्रु वाहिनी तक न लगायें, क्योंकि आपकी आँखों से दिनभर प्राकृतिक रूप से पानी निकलता है और इससे आँखों का भीतरी छोर कुछ समय पश्चात् काला और कीचड़ भरा हो सकता है।
-
अपनी बरौनियो पर भीतर की ओर से आइ लाइनर लगाएं: इसमें आप अपनी बरौनी के भीतरी हाशिये, जो नेत्रगोलक (eyeball) से सटा हुआ होता है, पर आइ लाइनर लगते हैं। यह कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल भरा होता है क्योंकि इसके लिए स्थिर हाथ और अच्छी आँखे जरुरी होती है। अपने ऊपरी और निचली बरौनियों के भीतरी हाशिये पर लाइनर लगाएं।
- आँखों की सहज खूबसूरती के लिए इसे स्वयं करें। इसे ठीक से करने के लिए क्रीम आइ लाइनर का उपयोग करें, क्योंकि इसे इन तरीकों द्वारा लगाने में आसानी होती है।
- अपनी बरौनियो पर भीतर की ओर से आइ लाइनर लगाने के साथ इन्हें बाहरी ओर से भी रेखांकित कीजिये जिससे आँखों को अत्यंत आकर्षक लुक मिले। इसे खास अवसरों पर ही करें जिससे आपकी आँखों की खूबसूरती उभर कर दिखे।
- सफ़ेद आइ लाइनर का इस्तेमाल करें: सफ़ेद आइ लाइनर लगाने पर आँखें बड़ी और चमकीली प्रतीत होती है। ऊपरी और निचली बरौनियों पर भीतर की तरफ से सफ़ेद आइ लाइनर लगाएं, और फिर आँखें बड़ी दिखने के लिए ऊपरी और निचली बरौनी पर गहरे रंग का आइ लाइनर लगाएं।
-
कजरारी आँखें बनाएं: आँखों को कजरारे और तिरछी बनाने के लिए सिर्फ अपनी ऊपरी पलकों की बरौनी पर लाइनर लगाएं और इसे थोड़ा सा आगे बढ़ाते हुए भौहों की तरफ मोड़ें। इसे ऊपर की ओर करते वक्त पतला करते हुए थोड़ा मुड़ा होना चाहिए, जिससे आपकी बरौनी थोड़ी बड़ी दिखें।
- किनारों पर पतला करते हुए तथा ऊपर ले जाते हुए दो कोंणों पर दोहरे डैने बनाएं।
- आँखों को कजरारा बनाने के लिए इनपर आइ लाइनर की दो परतें लगाएं। बाहर की तरफ डैनेदार परत लगाने के लिए काले रंग के आइ लाइनर का इस्तेमाल करें। फिर इसके ऊपर की परत के लिए किसी दुसरे रंग के आइ लाइनर का इस्तेमाल करें।
- आँखों को कजरारे और तिरछी बनाने के लिए लाइनर लगाते वक्त आइ लाइनर की रेखा बिना फैले बिलकुल चिकनी होनी चाहिए। इसका मतलब है कि इसे करते वक्त लिक्विड आइ लाइनर का इस्तेमाल सबसे बढ़ियाँ है। [२] X रिसर्च सोर्स
-
आइ लाइनर को फैलाएं: आँखों को सधुम्र, बड़ा दिखाने के लिए अपनी उँगलियों से ऊपरी पलकों पर लगे आइ लाइनर को फैलाइए। इसे रगड़ें नहीं बल्कि उँगलियों से कम दबाव द्वारा हलके से फैलाइए जिससे यह रेखा अस्पष्ट दिखे। यह प्रक्रिया सिर्फ ऊपरी पलकों की बरौनियों पर ही करें, निचली पलकों पर ऐसा करने से आपका मेकअप पुराना दिखेगा।
-
अपने आइ लाइनर को थोड़ा मोटा लगाइए: रोजाना आइ लाइनर लगाते वक्त जितना हो सके कुदरती दिखने के लिए इसे पतला रखें। यदि आप बाहर जा रहीं हैं तो लुभावने लुक के लिए अपने आइ लाइनर को थोड़ा मोटा लगाइए जिससे आपकी बरौनी घनी दिखें।
-
यह हो गया।
-
आइ लाइनर चुनें: आइ लाइनर चुनते समय कई बातों का ध्यान रखें जैसे – आप कौन सा कलर, टेक्सचर और इसे लगाने का तरीका चुनना चाहती हैं? आइ लाइनर मुख्यतया पेंसिल, क्रीम या लिक्विड फॉर्म में आते हैं। जहाँ तक इनके रंगों की बात की जाए तो ये अनगिनत रंगों में आते हैं। यदि आपके बाल भूरे हैं तो आप पर कत्थई रंग का आइ लाइनर जंचेगा।
- सीधी पतली रेखा के लिए क्रीम (जिसे आइ लाइनर ब्रश से लगाया जाए) या लिक्विड आइ लाइनर का इस्तेमाल करें। इन्हें बरौनियों के नज़दीक आसानी से लगाया जा सकता है।
- यदि आप हल्की और धुंधली रेखा चाहती हैं तो आइ लाइनर पेंसिल का इस्तेमाल करें। इससे क्रीम या लिक्विड आइ लाइनर की अपेक्षा गाढ़ी रेखाएं लगायीं जा सकती हैं। इसे अपनी उँगलियों, एंगल ब्रश या क्यू-टिप की मदद से आसानी से फैलाया जा सकता है।
- यदि आपके पास मौके पर आइ लाइनर उपलब्ध न हो तो आप पाउडर आइ शैडो में पानी की कुछ बूंदें मिलाकर आइ लाइनर की मदद से लगा सकती हैं। यद्यपि यह परंपरागत आइ लाइनर की तरह लम्बे समय तक नहीं टिकेगा लेकिन यह एक सस्ता और आसान विकल्प है।
- हो सकता है कि आपका बजट इस बात की इजाजत न दे, लेकिन अच्छे और ज्यादा महंगे आइ लाइनर उल्लेखनीय ढंग से इनकी रंगत और कालावधि को बेहतर करते हैं। स्टोर पर 99% सेल सुनते ही कोई भी पेंसिल उठा लाने के या टॉप ब्रांड्स के आइ लाइनर खरीदने से पहले उनके ऑनलाइन रिव्यु देखें।
-
अपना मनचाहा लुक चुनें: क्या आप दिन के समय का आकर्षक लुक चाहती हैं? या शाम के समय का लुभावना स्मोकी लुक चाहती हैं? आइ लाइनर की मोटाई के साथ उनके ऊपरी या निचली पलकों पर या दोनों पलकों पर लगाने के बारे में विचार करें।
-
हमेशा की तरह मेकअप लगायें: आइ लाइनर को हमेशा आइ शैडो लगाने के बाद और मस्कारा लगाने से पहले लगाते हुए अपने मेकअप रूटीन के फाइनल स्टेप में शामिल करे। फाउंडेशन, ब्लश और आइ शैडो लगाने के बाद आइ लाइनर लगायें।
- यदि आप पेंसिल आइ लाइनर का उपयोग कर रहीं हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप के पास पेंसिल शार्पनर हो, या लिक्विड आइ लाइनर का इस्तेमाल करते समय साफ ब्रश हो।
- अपने आँखों पर लगे मेकअप को दिन भर बनाये रखने के लिए मेकअप से पहले आइ शैडो प्राइमर लगायें। प्राइमर को अपनी बरौनी के पास की त्वचा पर रगड़ें जहाँ आइ लाइनर लगाते हैं। [३] X रिसर्च सोर्स
सलाह
- आइ लाइनर लगाते वक्त बड़े स्ट्रोक्स के बजाय इसे छोटे स्ट्रोक्स द्वारा लगाएं क्योंकि इससे आपका अच्छा नियंत्रण रहेगा और रेखा भी साफ़ सुथरी बनेगी। यह नुस्खा हर तरह के आइ लाइनर पर लागू होता है।
- यह सुनिश्चित कर लें कि पेंसिल शार्प है, इसके शार्प न होने पर आँखों पर इसे खींचना मुश्किल हो जाता है।
- यदि इस्तेमाल किया जानेवाला आइ लाइनर आसानी से निकल नहीं रहा है (रेखा नहीं बन रही है), तो इसे हेयर ड्रायर या पुराने हेयर स्ट्रैटनर की मदद से थोड़ा गर्म करें। इससे यह आसानी से लगेगा। इस बात का ध्यान रखें कि यह गले नहीं।
- यदि आपकी त्वचा बहुत शुष्क है तो आपको आइ लाइनर फैलाने में कठिनाई होगी, इसके लिए इसे लगाने से पहले त्वचा पर कोल्ड क्रीम लगा लें। इससे त्वचा को जरुरत भर की नमी मिल जाएगी जिससे आप आइ लाइनर को फैला सकें।
- यदि आपके पास आइ लाइनर न हो तो आप विकल्प के रूप में मस्कारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए क्यू-टिप या एंगल ब्रश का उपयोग करें।
- ब्रश को नियमित रूप से मेकअप रिमूवर या सौम्य जेल शैम्पू से साफ़ करें।
- पेंसिल पर पाउडर आइ लाइनर छिड़क कर लगाने से आइ लाइनर सही जगह पर लगेगा।
- यदि आपको आइ लाइनर हटाने में परेशानी महसूस हो रही है तो आपको बेबी आयल और कॉटन बॉल की मदद से इसे हटाना चाहिए।
- पहले पलकों के बाहरी छोर पर लाइनर लगाएं, क्योंकि इन्हें रंगना आसान होता है।
- जब आपने आइ लाइनर लगाया हो तो इसे रगड़ें नहीं, ऐसा करने पर यह आपकी पलकों और आँखों पर फ़ैल जाएगा।
- अगर हो सके तो वाटर-प्रूफ आइ लाइनर का इस्तेमाल करें।
चेतावनी
- अपने आई लाइनर को दूसरों को इस्तेमाल के लिए न दें, क्योंकि इससे बैक्टीरिया और दुसरे संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। यदि आपको इसका आदान-प्रदान करना पड़े तो इसके ब्रश को मेकअप रिमूवर या रबिंग अल्कोहल से साफ़ कर के पोंछ लें। इसके अलावा संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए आँखों से संबंधित मेकअप को हर 30-60 दिनों में बदलते रहें।
- अपनी निचली पलकों पर भीतर की तरफ लाइनर लगाने से आँखों का संक्रमण होता है, और इससे आँखों के भीतर मेकअप जाने की संभावना भी बढ़ जाती है।
- ज्यादा आइ लाइनर लगाने के प्रति सावधान रहें – ज्यादा आइ लाइनर लगाने के बजाय इन्हें बिलकुल न लगाना बेहतर है।