PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

एप्पल ने आईट्यून्स-स्पेसिफिक अकाउंट का यूज करना बंद कर दिया है, और अब सभी एप्पल सर्विस ही एक एप्पल आईडी के अंतर्गत आती हैं। अपनी एप्पल आईडी क्रिएट करने की प्रोसेस एक आईट्यून्स (iTunes) अकाउंट बनाने की पुरानी प्रोसेस जैसी ही है, केवल नाम बदल गया है। अपने कंप्यूटर या आईडिवाइस पर एप्पल आईडी कैसे क्रिएट करें सीखने के लिए नीचे स्टेप 1 को देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कंप्यूटर का यूज करके

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप सीधे आइट्यूंस एप्लीकेशन से एप्पल आईडी बना सकते हैं। एप्पल अब आइट्यूंस स्पेसिफिक अकाउंट्स का यूज नहीं करता है, तो आपको एक एप्पल आईडी बनाने की जरूरत होगी, जो आपके सभी एप्पल डिवाइस पर काम करती है।
  2. मेनू में "Create Apple ID" सेलेक्ट करें। आपको आगे बढ़ने से पहले नियमों और शर्तों को पढ़ना और मानना होगा।
  3. नियम मानने के बाद, आपको एक फॉर्म पर ले जाया जाएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट की इनफार्मेशन भरनी होगी। इसमें एक वैलिड ईमेल ऐड्रेस, एक पासवर्ड, सिक्योरिटी क्वेश्चन, जन्मतिथि शामिल हैं।
    • अगर आप एप्पल से न्यूज़ लेटर रिसीव नहीं करना चाहते हैं, तो फॉर्म के बॉटम पर बॉक्सस को अनचेक करें।
    • सुनिश्चित करें कि ईमेल एड्रेस वैलिड है, नहीं तो आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे।
  4. अगर आप आइट्यूंस पर खरीददारी करना चाहते हैं तो आपको वैलिड क्रेडिट कार्ड डालने की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास अपने अकाउंट से जुड़ा क्रेडिट कार्ड नहीं है, तब भी आपको पेमेंट की वैलिड फॉर्म देनी होगी। आप अपनी क्रेडिट कार्ड इनफार्मेशन की बाद में हटा सकते हैं, या इस आर्टिकल के अंत में दिए तरीके को यूज कर सकते हैं।
  5. फॉर्म को कंप्लीट करने के बाद, एप्पल आपके दिए गए एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन ईमेल सेंड करेगा। इस ईमेल में एक "Verify Now" लिंक होगी जो आपके अकाउंट को एक्टिवेट करेगी। ईमेल पहुँचने में कुछ समय लग सकता है।
    • आपके लिंक को क्लिक करने पर खुलने वाले वेरिफिकेशन पेज पर, आपको पहले क्रिएट किये अपने ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को डालना होगा। आपका ईमेल एक्ट्रेस आपकी नई एप्पल आईडी है, जब भी आप साइन इन करेंगे आपको उसे डालना होगा। [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच का यूज करके

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आमतौर पर आपकी होम स्क्रीन पर होता है। नीचे जाएँ और "iTunes & App Stores" ऑप्शन को टैप करें।
  2. अगर आप मौजूदा एप्पल आईडी से लॉग इन हैं, तो एक नई क्रिएट के लिए आपको साइन आउट करना होगा। ऐसा करने के लिए, अपनी एप्पल आईडी को टैप करें, और फिर "Sign Out" टाइप करें।
  3. यह अकाउंट क्रिएशन प्रोसेस को शुरू कर देगा।
  4. अकाउंट क्रिएशन प्रोसेस में आगे बढ़ने से पहले, जिस देश में आप अपना अकाउंट यूज कर रहे हैं उसे सिलेक्ट करना होगा। अगर आप बहुत ट्रैवल करते हैं, तो अपनी होम कंट्री चुनें। आपको आगे बढ़ने से पहले नियमों और शर्तों को पढ़ना और एक्सेप्ट करना होगा।
  5. आपको एक वैलिड ईमेल ऐड्रेस, पासवर्ड, सिक्योरिटी प्रश्न, और जन्मतिथि डालने होंगे।
  6. अगर आप आइट्यूंस पर खरीददारी करना चाहते हैं तो आपको वैलिड क्रेडिट कार्ड डालने की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास अपने अकाउंट से जुड़ा क्रेडिट कार्ड नहीं है, तब भी आपको पेमेंट की वैलिड फॉर्म देनी होगी। आप अपनी क्रेडिट कार्ड इनफार्मेशन की बाद में हटा सकते हैं, या इस आर्टिकल के अंत में दिए तरीके को यूज कर सकते हैं।
  7. फॉर्म को कंप्लीट करने के बाद, एप्पल आपके दिए गए एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन ईमेल सेंड करेगा। इस ईमेल में एक "Verify Now" लिंक होगी जो आपके अकाउंट को एक्टिवेट करेगी। ई-मेल पहुँचने में कुछ समय लग सकता है।
    • आपके लिंक को क्लिक करने पर खुलने वाले वेरिफिकेशन पेज पर, आपको पहले क्रिएट किये अपने ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को डालना होगा। आपका ईमेल एक्ट्रेस आपकी नई एप्पल आईडी है, जब भी आप साइन इन करेंगे आपको उसे डालना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बिना क्रेडिट कार्ड के एप्पल आईडी बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रेडिट कार्ड के यूज के बिना एकाउंट बनाने से पहले आपको एक फ्री ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी।
  2. जब तक ऐप फ्री है, वह कुछ भी हो सकता है। ऐसा ऐप ढूंढने की कोशिश करें जो आप यूज़ करेंगे, क्योंकि आपको उसे जबरदस्ती डाउनलोड करना होता है। अगर् आप कुछ भी नहीं ढूंढ़ पाते हैं, तो किसी भी ऐप को चुनें और बाद में उसे डिलीट कर दें।
  3. ऐप के स्टोर पेज के टॉप पर "Free" बटन को टैप करें, और आपको अपनी एप्पल आईडी से साइन इन करने के लिए कहा जाएगा।
  4. जब आपके अकाउंट से साइन इन करने के लिए कहा जाए, तो एक नया बनाने के लिए चुनें। यह अकाउंट क्रिएशन प्रोसेस को शुरू कर देगा।
  5. आपको नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा, और फिर आपको एकाउंट क्रिएशन फॉर्म पर ले जाया जाएगा। इस फॉर्म को भरने की डिटेल के लिए ऊपर दिए मेथड्स को देखें।
  6. पेमेंट मेथड सेक्शन में, आपके पास अपने पेमेंट मेथड को "None" सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। इनिशियल क्रेडिट कार्ड दिए बिना एप्पल आईडी क्रिएट करने का यही एक तरीका है।
    • आपको यह मेथड ढूंढने के लिए आईफोन या आईपॉड टच पर नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
  7. आपके अपने फॉर्म भरने के बाद, आपके दिए गए एड्रेस पर एक वेरीफिकेशन ईमेल भेजा जाएगा। आपको अपने अकाउंट के अंतिम निर्णय को लेने के लिए ईमेल में दिए लिंक को फॉलो करना होगा। [२]

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
Excel में शीट्स को लिंक करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
Microsoft Office को PC या Mac पर एक्टिवेट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?