आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको अपने आईफोन से किसी और डिवाइस पर फाइल्स ट्रांसफर करने की जरूरत है? आईफोन से किसी और डिवाइस पर फाइल्स ट्रांसफर करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। भले ब्लूटूथ की मदद से आईफोन से फाइल्स भेज पाना संभव नहीं है, लेकिन आप अभी भी AirDrop या iCloud यूज करके वायरलेस तरीके से फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको एक आईफोन से किसी दूसरी डिवाइस पर फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करने योग्य दूसरे वैकल्पिक तरीके बताएगी।

विधि 1
विधि 1 का 7:

क्या ब्लूटूथ के जरिए आईफोन से फाइल्स भेजी जा सकती हैं? (Can I send files from an iPhone over Bluetooth?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्लूटूथ के जरिए आईफोन से फाइल्स भेजा जाना संभव नहीं है: लेकिन भले आप फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं कर सकते, फिर भी आप अन्य तरीको से अभी भी फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं। और आपके आईफोन की ब्लूटूथ क्षमताएँ अभी भी AirPods और स्पीकर्स के जैसी एक्सेसरीज से कनेक्ट करने के लिए उपयोगी हैं।
विधि 2
विधि 2 का 7:

फाइल्स भेजने के लिए ब्लूटूथ के अलावा और क्या इस्तेमाल कर सकते हैं? (What can I use to send files instead of Bluetooth?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. AirDrop ब्लूटूथ के लिए एप्पल का एक विकल्प है, जो आपको वायरलेस तरीके से एक डिवाइस से दूसरी तक फाइल्स ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। AirDrop के साथ में केवल एक यही मुश्किल है कि ये केवल Apple के प्रॉडक्ट के बीच में ही फाइल्स ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। उदाहरण के लिए, आप एक आईफोन से दूसरे आईफोन तक या आईफोन से मैक तक फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए AirDrop यूज कर सकते हैं, लेकिन आप आईफोन से Windows PC या Android डिवाइस तक फाइल्स भेजने के लिए AirDrop का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  2. जब आप एक एप्पल आईडी के साथ साइन अप करते हैं, आपको 5GB फ्री iCloud स्टोरेज मिलता है, जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फ़ाइल को सेव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी एप्पल आईडी से साइन इन करके किसी भी एप्पल प्रॉडक्ट पर iCloud पर सेव की हुई अपनी फाइल्स को पा सकते हैं। नॉन-एप्पल प्रॉडक्ट पर, आप वेब ब्राउज़र की मदद से iCloud वैबसाइट पर साइन इन करके अपने iCloud स्टोरेज पर सेव अपनी फाइल्स को पा सकते हैं।
    • यूएसबी फ़ाइल ट्रांसफर (USB File Transfer) करें। अगर आप फाइल्स को आईफोन से पीसी पर या मैक पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप USB केबल इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। केवल आईफोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल होने वाली केबल को अपने कंप्यूटर के एक फ्री USB पोर्ट से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करें। फिर आप मैक पर Finder यूज करके या विंडोज पर File Explorer की मदद से आईफोन पर फाइल्स को रिट्रीव कर सकते हैं।
  3. iCloud की तरह, ऐसी अन्य दूसरी क्लाउड स्टोरेज सर्विस भी हैं, जो फाइल्स को सेव करने और उन्हें अन्य डिवाइस पर रिट्रीव करने की सुविधा देती हैं, जिनमें Dropbox, Google Drive, और OneDrive शामिल हैं। अपने आईफोन पर एप स्टोर से एक क्लाउड स्टोरेज एप डाउनलोड करें और एक अकाउंट के लिए साइन इन या साइन अप करें। फिर आप जिन फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें अपलोड करने के लिए क्लाउड स्टोरेज एप यूज करें। एक दूसरी डिवाइस पर क्लाउड स्टोरेज एप डाउनलोड करें और उस पर साइन इन करें और फिर अपनी फाइल्स को रिट्रीव करने के लिए क्लाउड स्टोरेज एप का इस्तेमाल करें।
  4. आखिर में, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस पर फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जिस फ़ाइल को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे बस एक अटेचमेंट के रूप में खुद को ईमेल कर लें। एक दूसरी डिवाइस पर अपना ईमेल ओपन करें और अटेच फ़ाइल को डाउनलोड करें। इस तरीके की एक कमी ये है कि अधिकांश ईमेल सर्विसेस पर अटेचमेंट के रूप में भेजी जा सकने योग्य फ़ाइल की एक साइज लिमिट होती है। साथ ही कई सारी फाइल्स को भेज पाना भी एक बड़ा काम है।
विधि 3
विधि 3 का 7:

एयरड्रॉप की मदद से फाइल्स ट्रांसफर करना (Transferring Files with AirDrop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपका आईफोन और वो डिवाइस, जिस पर आप फाइल्स भेजना चाहते हैं, वो दोनों एक-दूसरे के नजदीक हैं और दोनों पर ब्लूटूथ ऑन हैं।
    • AirDrop का इस्तेमाल आप केवल Apple डिवाइस पर ही फाइल्स भेजने के लिए कर सकते हैं। आप Android डिवाइस या Windows विंडोज कंप्यूटर पर फ़ाइल भेजने के लिए AirDrop का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि फीचर ऑन है और शेयरिंग के लिए तैयार है। ऐसा करने के लिए, Settings पर जाएँ, General पर टेप करें और Airdrop सिलेक्ट करें। फिर, या तो केवल Contacts only को या Everyone को सिलेक्ट करें।
  2. फ़ाइल चाहे जिस भी एप में हो, आप जिस फ़ाइल को भेजना चाहते हैं, उसे ओपन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप फोटो भेजना चाहते हैं, तो Photos एप ओपन करें और फिर उस फोटो को ओपन करें, जिसे आप भेजना चाहते हैं। अगर आप एक Pages डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं, तो Pages में डॉक्यूमेंट ओपन करें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने आईफोन पर Files एप के अंतर्गत एक फ़ाइल को ओपन कर सकते हैं। इसका आइकॉन एक नीले फोल्डर की तरह दिखता है।
  3. आमतौर पर इसका आइकॉन एक स्क्वेर की तरह होता है, जिसमें एक तीर ऊपर की ओर पॉइंट किए होता है। आमतौर पर आप इसे आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एप के ऊपरी दाएँ कोने में पा सकते हैं।
  4. ऑप्शन को टेप करें: इसका एक व्हाइट आइकॉन होता है, जिसमें दो नीले कॉन्सेंट्रिक रिंग के साथ, एक रिंग के निचले आधे भाग से बाहर निकलता हुआ एक ट्राएंगल होता है। AirDrop मेनू ओपन करने के लिए Share मेनू में AirDrop ऑप्शन पर टेप करें।
  5. आप जिस डिवाइस या यूजर को फ़ाइल भेजना चाहते हैं, उसे टेप करें: आपको अपने आसपास के यूजर्स और/या डिवाइस की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें आप फ़ाइल भेज सकते हैं। आप जिस यूजर या डिवाइस को फ़ाइल भेजना चाहते हैं, उसे टेप करें।
    • अगर आपको उन डिवाइस की लिस्ट नहीं दिख रही, जिन्हें आप कुछ भेज सकते हैं, तो सुनिश्चित करें कि सभी यूजर्स ने Bluetooth ऑन किया है और सभी एक-दूसरे के नजदीक हैं। साथ में, आप दूसरे डिवाइस से फाइल्स को पाने के योग्य हैं, ये सुनिश्चित करने के लिए Control Center में अपने AirDrop पर्मिशन को भी चेक करें।
  6. जब आप AirDrop का इस्तेमाल करके किसी दूसरी डिवाइस पर फ़ाइल भेजते हैं, तब दूसरी डिवाइस को नोटिफिकेशन मिलेगा। अपने नोटिफिकेशन को चेक करें और AirDrop नोटिफिकेशन ओपन करें।
  7. क्लिक या टेप करें: ये फ़ाइल को डिवाइस पर ट्रांसफर करना शुरू कर देगा। जब फ़ाइल ट्रांसफर होना खत्म हो जाएगी, फिर आप फ़ाइल को अपने पीसी या मैक पर अपने Downloads फोल्डर में पा सकेंगे। IPhone और iPad पर, आप किसी ऐसे ऐप में फ़ाइल खोल सकते हैं जो इसका समर्थन करता हो। [1]
विधि 4
विधि 4 का 7:

आईक्लाउड के जरिए फाइल्स को ट्रांसफर करना (Transferring Files with iCloud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका एक ब्लू फोल्डर के जैसा एक आइकॉन होता है। अपने आईफोन पर Files एप को ओपन करने के लिए अपने Home स्क्रीन पर आइकॉन को टेप करें।
  2. पर टैप करें: यह विकल्प Files ऐप के मुख्य मेनू में रहता है। इस पर टैप करने के बाद आपको अपने आईफोन में सेव की गई सभी फाइल्स दिखाई देंगी।
  3. फ़ाइल को आमतौर पर उसी नाम वाले फ़ोल्डर में सेव किया जाता है, जो फ़ाइल का समर्थन करने वाले एप्लिकेशन के नाम से होता है (जैसे कि Pages के लिए Pages डॉक्यूमेंट)। फोल्डर ओपन करें और आप जिस फ़ाइल को भेजना चाहते हैं, उसे टेप करें।
    • यदि आपको अपने iPhone पर फ़ाइल नहीं मिल रही है, तो Files ऐप के मुख्य मेनू में iCloud Drive पर टैप करें और यह सुनिश्चित करने के लिए जांचें कि फ़ाइल iCloud स्टोरेज पर तो अपलोड नहीं की गई।
  4. इसका आइकॉन एक ऊपर की ओर पॉइंट करते हुए तीर के साथ एक स्क्वेर की तरह दिखता है। आमतौर पर आप इसे ऊपरी दाएँ कोने में पाएंगे। ये Share मेनू को डिस्प्ले कर देता है।
  5. टैप करें: ये Share मेनू में सबसे नीचे होता है। ये आपको सिलेक्ट करने देता है कि आप अपनी फ़ाइल को कहाँ पर सेव करना चाहते हैं।
  6. टैप करें: ये आपके iCloud स्टोरेज के सारे फोल्डर को डिस्प्ले कर देता है।
  7. आप जिस फोल्डर में फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं, उसे टैप करें और फिर Save टैप करें: आप अपने iCloud स्टोरेज में कहाँ पर फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं, सिलेक्ट करें और फिर ऊपरी दाएँ कोने में Save को टेप करें। ये फ़ाइल को आपके iCloud स्टोरेज में सेव कर देता है।
  8. आप जिस डिवाइस पर फ़ाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस डिवाइस पर https://www.icloud.com/ पर जाएँ: आप iCloud वैबसाइट से अपनी जिन फाइल्स को रिट्रीव करना चाहते हैं, उनके लिए Safari या अन्य वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि आप मैक यूज कर रहे हैं और आप अपनी एप्पल आईडी से उस पर साइन इन हैं, तो आप फोल्डर में सीधे iCloud फोल्डर पर क्लिक कर सकते हैं।
    • Windows पीसी पर, आप Microsoft Store से iCloud एप डाउनलोड कर सकते हैं। ये आपको File Explorer के अंदर अपने iCloud स्टोरेज को ब्राउज़ करने की अनुमति देता है।
  9. अपने iCloud स्टोरेज में साइन इन करने के लिए अपनी Apple ID से जुड़े ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  10. क्लिक करें: ये एक ऑप्शन है, जिसका आइकॉन एक नीले बादल के जैसा दिखता है। ये आपके iCloud स्टोरेज को ओपन कर देता है।
  11. आप जिस फ़ाइल को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें: आप जिस फ़ाइल को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे लोकेट करें और उसे सिलेक्ट करने के लिए उस पर टेप करें।
  12. इसका आइकॉन एक नीचे की ओर पॉइंट किए तीर के साथ एक क्लाउड की तरह दिखता है। ये पेज में सबसे ऊपर बीच में रहता है। ये फ़ाइल को आपकी डिवाइस पर डाउनलोड कर देता है। डाउनलोड हुई फाइल्स को आप अपने Downloads फोल्डर में पा सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 7:

USB केबल के जरिए फाइल्स ट्रांसफर करना (Transferring Files with a USB Cable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने आईफोन को चार्ज करने के लिए जिस केबल का इस्तेमाल करते हैं उसी केबल को यूज करें और अपने पीसी या मैक पर एक खाली USB स्लॉट में उसे कनेक्ट कर दें। फिर USB केबल के दूसरे सिरे को अपने आईफोन पर लगाएँ।
  2. पहली बार जब आप अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं, तब ये आप से उस कंप्यूटर पर ट्रस्ट करने के बारे में पूछेगा, जिससे आप कनेक्ट कर रहे हैं। अपने कंप्यूटर को अपने आईफोन पर एक्सेस देने के लिए Trust को टेप करें।
  3. अपने आईफोन को एक फ़ाइल स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करें (यदि आवश्यक हो): पहली बार जब आप अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे, आपको आगे क्या करना है, के लिए अपने कनेक्ट किए आईफोन पर एक पॉप अप दिखेगा। अपने आईफोन को एक फ़ाइल स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल करने के लिए ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ये आपको अपने आईफोन के इंटरनल स्टोरेज पर मौजूद फाइल्स को एक्सेस करने की अनुमति देता है।
  4. Mac पर, Finder ओपन करें। इसका आइकॉन एक ब्लू और व्हाइट स्माइली फेस के जैसा दिखता है। Finder को ओपन करने के लिए Finder आइकॉन को क्लिक करें। Windows पर, Windows Explorer को ओपन करने के लिए Ctrl + E दबाएँ या फिर एक नीले क्लिप के साथ एक फोल्डर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  5. इसे बाएँ तरफ मेनू पैनल में दिया गया होना चाहिए। ये आपके आईफोन के इंटरनल स्टोरेज को ओपन कर देता है।
  6. क्लिक करें: ये आपके iPhone या iPad पर स्टोर सभी फाइल्स को डिस्प्ले कर देता है।
  7. आप जिस फ़ाइल को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे लोकेट करें: संभावित रूप से ये इसके साथ में जुड़े हुए एप के नाम के साथ वाले एक फोल्डर में मौजूद होगी। उस फोल्डर को ओपन करें और फिर उस फ़ाइल को लोकेट करें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
    • फ़ोटोज़ और वीडियो आमतौर पर "DCIM" फोल्डर में रहते हैं।
  8. ये फ़ाइल को आपके आईफोन से आपके कंप्यूटर पर आपके डेस्कटॉप पर ट्रांसफर कर देता है। आप अपने डेस्कटॉप पर फ़ाइल को एक्सेस कर सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 7:

क्लाउड स्टोरेज के जरिए फाइल्स ट्रांसफर करना (Transferring Files with Cloud Storage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आईफोन पर एक क्लाउड स्टोरेज एप डाउनलोड करें: iCloud के साथ, आप अपने आईफोन से अन्य डिवाइस पर फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए अन्य स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जिस स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, एप स्टोर से उसे डाउनलोड करें। अन्य क्लाउड स्टोरेज स्टोरेज एप में Google Drive, Dropbox, और OneDrive के नाम शामिल हैं।
  2. अपने क्लाउड स्टोरेज एप को ओपन करें और साइन इन करें: जब आप इस्तेमाल करने योग्य क्लाउड स्टोरेज एप को डाउनलोड कर लें, फिर एप को ओपन करने के लिए अपनी होम स्क्रीन पर उस आइकॉन को टेप करें। फिर अपने अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के साथ में साइन इन करें। अगर आपके पास में कोई अकाउंट नहीं है, तो एक नए अकाउंट के लिए साइन अप करें।
    • अगर आप Google Drive यूज कर रहे हैं, तो आप अपने Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करके साइन इन कर सकते हैं।
    • अगर आप OneDrive यूज कर रहे हैं, तो आप अपने Microsoft अकाउंट का इस्तेमाल करके साइन इन कर सकते हैं।
  3. संभावित रूप से ये स्क्रीन में सबसे नीचे या निचले दाएँ कोने में मौजूद एक प्लस (+) सिंबल वाला आइकॉन होता है। ऐसा करने से एक पॉप-अप मेनू सामने आ जाता है।
  4. ये आपके प्लस आइकॉन को टेप करने के बाद में सामने दिखने वाले पॉप-अप मेनू में मौजूद होगा। संभावित रूप से Upload या Upload File , Create or Upload File या फिर इसी तरह का कुछ और लिखा हुआ होगा।
  5. अपने आईफोन पर फाइल्स को ब्राउज़ करने के लिए ऑप्शन को टेप करें: ये Browse , Upload File या फिर कुछ ऐसा ही लिखा हुआ होगा। अपने आईफोन पर फाइल्स को ब्राउज़ करने के ऑप्शन को टेप करें।
  6. आप जिस फ़ाइल को अपलोड करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें: फ़ाइल को सिलेक्ट करने के लिए उसे टेप करें। ये या तो ऑटोमेटिकली अपलोड होना शुरू कर देगी या फिर फ़ाइल अपलोड करना शुरू करने के लिए आपको Upload टेप करने की जरूरत पड़ेगी। अपलोड के पूरा होने तक का इंतज़ार करें।
  7. एक अलग डिवाइस पर क्लाउड स्टोरेज एप या वैबसाइट को ओपन करें: ये सभी क्लाउड स्टोरेज एप आईफोन और आईपैड पर एप स्टोर से या Android पर गूगल प्ले स्टोर से उपलब्ध रहते हैं अपनी फाइल्स को रिट्रीव करने के लिए एक मोबाइल पर एप को डाउनलोड करें। पीसी या मैक पर, एक वेब ब्राउज़र में क्लाउड स्टोरेज वैबसाइट पर जाएँ। क्लाउड स्टोरेज वैबसाइट इस प्रकार हैं:
  8. अपने क्लाउड स्टोरेज पर साइन इन करने के ऑप्शन की तलाश करें और अपने ईमेल एड्रेस और पासवर्ड से साइन इन करें।
  9. आप जिस फ़ाइल को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे क्लिक या टेप करें: ये या तो फ़ाइल को सिलेक्ट कर देता है या फिर फ़ाइल को एप के अंदर या वेब ब्राउज़र में ओपन कर देता है।
  10. ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद तीन डॉट वाला आइकॉन होता है। ये एक ड्रॉप-डाउन मेनू डिस्प्ले कर देता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक कांटेक्स्ट मेनू को डिस्प्ले करने के लिए पीसी या मैक पर फ़ाइल को राइट-क्लिक कर सकते हैं।
  11. फ़ाइल को डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन को क्लिक या टेप करें: ये या तो Download लिखा होगा या फिर पेज पर सबसे ऊपर नीचे की तरफ पॉइंट किए तीर वाला आइकॉन होगा। ये आपकी डिवाइस पर फ़ाइल को डाउनलोड कर देता है। अधिकांश डिवाइस पर, आप डाउनलोड हुई फाइल्स को Downloads फोल्डर में पा सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 7:

ईमेल के जरिए फाइल्स ट्रांसफर करना (Transferring Files over Email)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आईफोन पर Mail, Gmail, Outlook, या फिर ईमेल को भेजने या पाने के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले और किसी दूसरे ईमेल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. एक नए ईमेल को कम्पोज़ करने के ऑप्शन को क्लिक करें। ये आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एप के अनुसार अलग होगा। इस पर शायद New , या Compose लिखा होगा या फिर निचले दाएँ कोने में मौजूद एक प्लस साइन (+) वाला आइकॉन हो सकता है या फिर ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद एक पेन और पेपर की तरह दिखने वाला आइकॉन भी हो सकता है।
  3. पाने वाले (recipient) के रूप में एक ईमेल एड्रेस एंटर करें: अगर आप किसी और को फ़ाइल भेज रहे हैं, तो "To:" फील्ड में उनका ईमेल एड्रेस एंटर करें। अगर आप फ़ाइल को अपनी खुद की एक दूसरी डिवाइस पर भेज रहे हैं, तो आप पाने वाले के रूप में अपना खुद का ईमेल एड्रेस एंटर कर सकते हैं।
  4. आप सबजेक्ट लाइन में जो चाहें, वो एंटर कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप कुछ ऐसा एंटर करते हैं, जिसे आप या फ़ाइल को पाने वाला व्यक्ति पहचान सके।
  5. आप जिस फ़ाइल को एक अटेचमेंट के रूप में भेजना चाहते हैं, उसे एड करें: ऐसा करने के लिए, एक पेपरक्लिप की तरह दिखने वाले आइकॉन को टेप करें। फिर आप जिस फ़ाइल को भेजना चाहते हैं, उसे टेप करें। ये आपकी ईमेल में उसे अटेच कर देता है।
    • अधिकांश ईमेल सर्विस आपके द्वारा भेजे जाने योग्य फ़ाइल के लिए एक साइज लिमिट सेट रखती हैं। आपको केवल 25 MB बड़े अटेचमेंट ही भेजने चाहिए।
  6. एक पेपर एयरप्लेन या ऊपर की ओर पॉइंट किए तीर की तरह दिखने वाले आइकॉन को टेप करें। ये आपके ईमेल को भेज देगा। ईमेल के रिसीव होने पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलना चाहिए।
  7. आप जिस डिवाइस पर फाइल्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस पर अपनी ईमेल चेक करें: अगर आप एक मोबाइल डिवाइस यूज कर रहे हैं, तो उस डिवाइस पर अपने ईमेल एप को ओपन करें। अगर जरूरत हो, तो अपने अकाउंट पर साइन इन करें। अगर आप एक कंप्यूटर यूज कर रहे हैं, तो अपनी ईमेल चेक करने के लिए आपके द्वारा यूज किए जाने वाली वैबसाइट पर जाएँ या अपने ईमेल क्लाईंट को ओपन करें।
  8. आपके द्वारा एड किए गए सबजेक्ट वाले ईमेल की तलाश करें। उसे ओपन करने के लिए उस पर क्लिक या टेप करें।
  9. इसे ओपन करने के लिए फ़ाइल को क्लिक करें या उसे लॉन्ग प्रैस करें।
  10. संभावित रूप से ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद तीन डॉट वाला एक आइकॉन होगा। मेनू को ओपन करने के लिए उसे क्लिक या टेप करें।
  11. संभावित रूप से ये Download , Save , Save as या ऐसा ही कुछ लिखा हुआ होना चाहिए। ये आपकी डिवाइस पर फ़ाइल को डाउनलोड कर देगा। अपने डाउनलोड फाइल्स को आप अपने Downloads फोल्डर में पा सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?