आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप सोच रहे हैं कि आपका आईफोन आपके राउटर के 2.4GHz से या फिर 5GHz बैंड से जुड़ा है? वैसे आईफोन पर ऐसा कोई बिल्ट-इन फीचर नहीं होता है, जो ये डिटेक्ट कर पाए कि कौन सा नेटवर्क कौन सी फ्रीक्वेन्सी पर चल रहा है, लेकिन ऐसे कुछ आसान तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने घर में राउटर के GHz को डिटेक्ट कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको एक आईफोन पर अपना Wi-Fi GHz चेक करने का तरीका सिखाएगी और साथ ही आगे आपको अपने मनचाहे बैंड से कनैक्ट करना आसान बनाने का तरीका बताएगी। (Easy Ways to Check Your WiFi GHz on an iPhone)

विधि 1
विधि 1 का 3:

बैंड नेम चेक करना (Checking the Band Names)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आप जिस Wi-Fi नेटवर्क से जुड़े हैं, उसका नाम चेक करें: यदि आप एक डुअल बैंड Wi-Fi राउटर से जुड़े हैं, तो आप अपने फोन पर एक्सेस पॉइंट के नाम के आधार पर उस बैंड का पता लगा पाएंगे, जिससे आप कनैक्टेड हैं। यहाँ पर इसे बताया गया है:
    • अपनी स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने से नीचे स्वाइप करके (बिना होम बटन वाले आईफोन के लिए) या फिर स्क्रीन के नीचे से ऊपर स्वाइप करके (होम बटन वाले आईफोन के लिए) Control Center ओपन करें।
    • ऊपरी-बाएँ कोने में Wi-Fi आइकॉन को टेप और होल्ड करें।
    • पैनल के बाएँ तरफ पर "Wi-Fi" के नीचे आपके Wi-Fi एक्सेस पॉइंट का नाम दिखेगा। यदि आपको यहाँ पर "2.4GHz" या "5GHz" दिखता है, तो आप जान जाएंगे कि आप उस फ्रिक्वेन्सी से कनैक्टेड हैं।
    • यदि आप एक होम नेटवर्क से जुड़े हैं और इस तरह से आपको यहाँ आपकी बैंड नहीं दिख रही है, तो फिर उन्हें अपने Wi-Fi राउटर पर उसे बदलने का तरीका देखें।
  2. यदि आपके पास राउटर डुअल बैंड राउटर है, तो आपका फोन किस बैंड से जुड़ा है, ये बताने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप इन सभी को अपना खुद का SSID, या नेटवर्क नेम दे दें। शुरुआत करने के लिए, अपने राउटर का आईपी एड्रेस पता करें। अपने आईफोन पर, आप ऐसा करके आईपी एड्रेस पता कर सकते हैं:
  3. जब आपको आईपी एड्रेस मिल जाए, उसे अपने वेब ब्राउज़र में कॉपी और पेस्ट करें या टाइप करें। ये आपके राउटर का वेबपेज ओपन कर देता है, जहां आप राउटर के बारे में इन्फोर्मेशन रिव्यू कर सकते हैं और नेटवर्क नेम जैसी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। [१]
  4. अपने राउटर के यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें: जब आप अपने राउटर का पेज ओपन करते हैं, तब आप से लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा। यदि आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड को लेकर श्योर नहीं हैं, तो आप आमतौर पर उसे राउटर के साइड में एक स्टिकर पर प्रिंटेड पा सकते हैं। [२]
    • अधिकांश राउटर के लिए डिफ़ाल्ट यूजरनेम “Admin” होता है।
  5. हर बैंड के लिए एक अलग SSID बनाने के लिए एक सेटिंग की तलाश करें: हर राउटर अलग है, इसलिए ऐसा करने का कोई एक अकेला तरीका नहीं है। हर बैंड के लिए एक अलग नेटवर्क नेम कॉन्फ़िगर करने के तरीके के बारे में जानकारी पाने के लिए आपको अपने राउटर के मैनुअल को देखना होगा या फिर उनकी सपोर्ट वैबसाइट पर जाना होगा। कई मामलों में, ये सेटिंग्स Advanced Settings या ऐसे ही किसी दूसरे नाम के टैब के अंतर्गत मौजूद होंगी।
    • यदि आपका राउटर ऑटोमेटिकली आपको हर बैंड के लिए एक अलग नेम तैयार करने की सुविधा देता है, तो आपको इस फीचर को एनेबल करने के लिए शायद एक सेटिंग को टॉगल करना या एक बॉक्स को चेक करना होगा।
  6. इस तरह से, आप एक नजर में देखकर बता सकेंगे कि आपका फोन उस समय पर किसी से कनेक्टेड हैं। उदाहरण के लिए, आप चाहें तो “Home_Network-2.4GHz” को 2.4GHz नेटवर्क और “Home_Network-5GHz” 5GHz नेटवर्क नाम दे सकते हैं।
    • वैसे तो आपका आईफोन कौन से बैंड से जुड़ा है, इसका पता लगाने का ये आसान तरीका है, ध्यान रखें कि Apple आपके बैंड को अलग नेम देने की सलाह नहीं देता है। दोनों के लिए एक-समान नाम आपके फोन को ऑटोमेटिकली ट्रांजिशन करने की सुविधा देता है, ताकि आप हमेशा सबसे स्ट्रॉंग सिग्नल से जुड़े रहें। [३]
  7. Settings ओपन करें, फिर Wi-Fi सिलेक्ट करें। आप जिस नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं, उसके नेम को टेप करें, फिर पासवर्ड एंटर करें। जब आप कनैक्ट हो जाएँ, आपको नेटवर्क के नाम के सामने एक नीला चेकमार्क दिखाई देगा। [४]
    • जब आप बैंड को अलग कर देते हैं, तो आपको पहली बार लॉगिन करते समय हर एक बैंड के लिए अलग से पासवर्ड एंटर करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

AirPort Utility Wi-Fi Scanner यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास में एक एप्पल का राउटर है, तो आप AirPort Utility एप का इस्तेमाल करके आसानी से चेक कर सकते हैं कि आप किस बैंड से जुड़े हैं। यदि आपके पास AirPort राउटर नहीं है, तो आप अन्य Wi-Fi नेटवर्क के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं। यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो App Store से इसे डाउनलोड कर लें। एप ओपन करने के लिए AirPort Utility एप को टेप करें। [५]
  2. ओपन करें: Wi-Fi नेटवर्क को स्कैन करने के लिए AirPort Utility का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Wi-Fi Scanning को चालू करने की जरूरत पड़ेगी। Settings एप ओपन करने के साथ शुरुआत करें। [६]
  3. Settings में, एप्स की लिस्ट पर नीचे स्क्रॉल करें और AirPort Utility सिलेक्ट करें। ये सेटिंग्स मेनू को ओपन कर देगा। [७]
  4. को ऑन पर टॉगल करें: AirPort Utility Settings मेनू में सबसे नीचे, आपको Wi-Fi Scanner के सामने एक टॉगल बटन दिखाई देगी। इस सेटिंग को ऑन करने के लिए उस बटन को टॉगल करें। स्कैनर के एक्टिवेट होने के साथ ये बटन ग्रीन हो जाएगी। [८]
    • इस सेटिंग को ऑन छोड़ने से आपकी बैटरी बहुत जल्दी से खत्म हो सकती है, इसलिए अपने स्कैन के पूरे होने के बाद, इस बटन को दोबारा बंद करना न भूलें।
  5. एप ओपन करें और ऊपरी दाएँ कोने में Wi-Fi Scan लिखी नीली लिंक को टेप करें। ये एक नई स्क्रीन को ओपन करेगा, जो आपको अपने आसपास के लोकल Wi-Fi नेटवर्क्स को स्कैन करने की अनुमति देगा, फिर चाहे वो AirPort राउटर के साथ में जुड़े हों या नहीं। [९]
  6. कुछ सेकंड के अंदर, आपको अपने आसपास के Wi-Fi राउटर की एक लिस्ट दिखना चाहिए। [१०]
  7. बैंड स्ट्रेंथ को पता करने के लिए चैनल इन्फ़ोर्मेशन की तलाश करें: हर नेटवर्क के नाम के अंतर्गत, आपको नेटवर्क के बारे में काफी डेटा दिखाई देगा। कोई नेटवर्क 5GHz है या 2.4GHz, इसका पता लगाने के लिए Channel शब्द के सामने के नंबर को देखें। चैनल नंबर 1 से 11 तक 2.4GHz और 11 के बाद के चैनल 5GHz होते हैं। [११]
    • इसलिए यदि आपके पास में US में बना एक राउटर है, तो उस पर 6 एक 2.4GHz नेटवर्क को दर्शाता है, जबकि नंबर 40 5GHz नेटवर्क को दर्शाता है।
    • यदि आपके पास में दूसरा कोई राउटर है, तो शायद ये चैनल नंबर बदल भी सकते हैं। उदाहरण के लिए दुनिया के अधिकांश हिस्सों में, 1-13 चैनल 2.4GHz रेंज में होते हैं, जबकि इससे आगे के चैनल नंबर 5GHz बैंड को दर्शाते हैं। जापान में, 14 चैनल नंबर 2.4GHz बैंड में आता है। [१२]
    • यदि आपके पास एक डुअल बैंड राउटर है और दोनों बैंड का नेटवर्क नेम समान है, तो ये यूटिलिटी एक जैसे नाम वाले अलग-अलग नेटवर्क की बैंड के रूप में डिस्प्ले करेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

AirPort में 2.4GHz और 5GHz चैनल को चेंज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास में एक Apple का AirPort राउटर है, तो आप आपके राउटर द्वारा ब्रॉडकास्ट की जाने वाली बैंड को सेट करने के लिए AirPort Utility एप यूज कर सकते हैं। AirPort राउटर आमतौर पर ऑटोमेटिकली बैंड के बीच में स्विच करता है, लेकिन यदि आप चाहें तो इस ऑटोमेटिक सेटिंग को ओवरराइट कर सकते हैं, ताकि ये केवल एक बैंड को ब्रॉडकास्ट करे। इस तरह से, आपको हमेशा मालूम होगा कि आपका आईफोन कौन से बैंड से जुड़ा है। एप को पाने के लिए अपने मैक पर Applications फ़ोल्डर ओपन करें, फिर Utilities फोल्डर ओपन करें और AirPort Utility आइकॉन पर डबल क्लिक करें। [१३]
  2. आप जिस बैंड स्टेशन को एडिट करना चाहते हैं, ग्राफ़िकल ओवरव्यू में उसे सिलेक्ट करें: जब आप AirPort Utility ओपन करते हैं, आपको आपके राउटर और उससे जुड़ी अन्य डिवाइस की इमेज डिस्प्ले होते दिखना चाहिए। आप जिस राउटर में बदलाव करना चाहते हैं, उसकी इमेज को क्लिक करें। [१४]
  3. क्लिक करें: जब आप राउटर को क्लिक करते हैं, उसके बारे में इन्फोर्मेशन डिस्प्ले करती एक विंडो सामने आना चाहिए। निचले दाएँ कोने में Edit बटन क्लिक करें। [१५]
    • इस समय पर, आप से आपके राउटर के लिए पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जाएगा।
  4. सिलेक्ट करें: जब Edit मेनू सामने आए, Wireless क्लिक करें। [१६]
  5. ओपन करें: विंडो में सबसे नीचे Wireless Options बटन की तलाश करें, फिर उस पर क्लिक करें। [१७]
  6. आप जिस चैनल से डिवाइस को कनेक्ट करना चाहते हैं, उसे चुनें: वायरलेस कॉन्फ़िगरेशन ऑप्शन के साथ एक डायलॉग बॉक्स सामने आ जाएगा। ड्रॉप-डाउन Channel मेनू देखें और उस बैंड (या तो 2.4GHz या 5GHz) को सिलेक्ट करें, जिस पर आप जुड़ना चाहते हैं। [१८]
  7. टेप करें: जब आप चैनल सेटिंग में अपने मनचाहे चैनल को सिलेक्ट कर लें, फिर Save बटन क्लिक करें। ये Wireless Options डायलॉग बॉक्स को सिलेक्ट कर देगा। [१९]
  8. क्लिक करें: ये आपके राउटर सेटिंग्स में बदलाव को लागू कर देगा। आपका आईफोन और नेटवर्क में मौजूद अन्य डिवाइस अब आपके द्वारा सिलेक्ट की गई किसी भी बैंड से कनेक्ट हो जाएंगी। [२०]

सलाह

  • यदि आपके राउटर के पहले से ही 2.4GHz और 5GHz बैंड के लिए अलग-अलग नाम हैं, लेकिन आप श्योर नहीं हैं कि कौन सा किसके लिए है, तो इसका पता लगाने के लिए एक सिम्पल सिग्नल स्ट्रेंथ ट्राई करें। राउटर के नजदीक खड़े रहकर हर एक बैंड से कनेक्ट करें, फिर दूर जाएँ और अपने Wi-Fi बार (bars) चेक करें। 5GHz बैंड की रेंज कम रहेगी, इसलिए राउटर से दूर जाने पर 2.4GHz बैंड के मुक़ाबले इसकी सिग्नल स्ट्रेंथ बहुत तेजी से कम होगी। [२१]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?