आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड (iCloud) एक्टिवेशन लॉक को डिसेबल कैसे करना है। आप इसके पुराने मालिक को उसे फाइंड माई आईफोन (Find My iPhone) में से रिमूव करने के लिए कह सकते हैं, सेटअप के दौरान दूसरे डीएनएस (DNS) सर्वर्स यूज़ कर सकते हैं, या इसे आपके लिए अनलॉक करने के लिए एक सर्विस को भुगतान कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पिछले मालिक से पूछना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पिछले मालिक से आईफोन को फाइंड माई आईफोन में से रिमूव करने के लिए कहें: यह एक्टिवेशन लॉक से छुटकारा पाने का आसान और तेज तरीका है। इस तरीक़े के बाकी स्टेप पिछले मालिक द्वारा किए जाने चाहिए।
  2. वेब ब्राउज़र में https://www.icloud.com पर साइन इन करें: पिछले मालिक को आपके आईफोन या आईपैड पर पहले से लॉग इन अकाउंट का यूज करना होगा।
  3. पर क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें: जुड़े हुए आईफोन और/या आईपैड की एक लिस्ट दिखाई देगी। [१]
  5. एक्टिवेशन लॉक वाले आईफोन या आईपैड को क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो फिर से All Devices पर क्लिक करें, फिर आईफोन या आईपैड के बगल में Delete पर क्लिक करें।
  7. रिमूवल कन्फर्म करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें: जब आईफोन या आईपैड रिमूव हो जाता है, फिर आईफोन या आईपैड लॉक नहीं रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

DNS बाईपास का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर फोन या टैबलेट पहले से ऑन है, तो उसे रीस्टार्ट करें जिससे आप उसे नए डिवाइस के रूप में सेट कर सकें।
    • यह तरीक़ा दूसरे DNS का यूज करके लॉक आईफोन या आईपैड के अंदर जाने में मदद करेगा।
  2. जब तक आपको “Choose Wi-Fi network” स्क्रीन नहीं मिल जाती तब तक सेटअप प्रोसेस को कम्पलीट करें: इससे पहले आप वहाँ पहुँचें, आपको दूसरी चीजों के साथ एक लैंग्वेज और रीजन को चुनना होगा।
  3. यह स्क्रीन के बॉटम पर है।
  4. पर टैप करें: Wi-Fi नेटवर्क की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  5. अपने Wi-Fi नेटवर्क के बगल वाले सर्किल में “i” को टैप करें।
  6. पर टैप करें।
  7. पर टैप करें।
  8. एक ब्लैंक पेज आ जाएगा।
  9. ऑप्शन यहाँ हैं:
    • USA/North America: 104.154.51.7
    • Europe: 104.155.28.90
    • Asia: 104.155.220.58
    • Africa, Australia, and other locations: 78.109.17.60
  10. पर टैप करें।
  11. यह आपको नेटवर्क इन्फो पेज पर ले आता है।
  12. पर टैप करें: अगर पासवर्ड की जरुरत है, तो एक पॉप-अप दिखाई देगा।
  13. यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  14. आईफोन या आईपैड के एक्टिवेट करने की कोशिश करने पर बैक बटन टैप करें: यह आपको वापिस Wi-Fi पेज पर ला देता है, जहाँ आपको स्क्रीन के टॉप पर कुछ “iCloudDNSBypass.net” की तरह दिखेगा।
  15. अब आपने ये स्पेशल एड्रेस यूज कर लिए हैं, तो आप लॉक को बाईपास कर चुके हैं। अपने फोन या टैबलेट को नॉर्मल सेट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अनलॉकिंग सर्विस को भुगतान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट पर अच्छी आईक्लाउड लॉक रिमूवल सर्विस को सर्च करें: वहाँ कई स्कैम दिए होते हैं इसलिए ख़ुद सर्च करना जरुरी होता है।
    • किसी कंपनी द्वारा फ्री में एक्टिवेशन लॉक रिमूव करना रेयर होता है—अगर आपको ऐसे क्लैम दिखते हैं, तो वे पक्का स्कैम हैं।
    • अगर आपको कंपनी का पता नहीं है, तो RipoffReport, TrustPilot, या Trustmark Reviews के रिव्यू चेक करें।
    • कुछ रिकमेंडेड भुगतान वाली साइट iPhoneIMEI.net और Official iPhone Unlock हैं।
  2. अनलॉकिंग सर्विस को फोन को अनलॉक करने के लिए इसकी ज़रूरत होती है। यहाँ बताया गया है कि कैसे अलग-अलग मॉडल पर उसे खोजें: [२]
    • iPhone 6s, 6s Plus, 7, 7 Plus, 8, 8 Plus, iPhone X: आपको IMEI सिम ट्रे पर मिलेगा। सिम इजेक्शन टूल (या एक पेपरक्लिप के एंड को) को ट्रे के छेद में डालें, जो फोन की दाईं तरफ होता है। [३] ट्रे को बाहर खींचें और ट्रे के बाहरी किनारे पर IMEI खोजें। [४]
    • iPhone 5, 5c, 5s, SE, 6, 6 Plus, iPad: IMEI आपके फोन के पीछे बॉटम पर प्रिंट होती है। नंबर के पहले “IMEI” लिखा होता है।
  3. अपनी सेलेक्ट की गई साइट पर दिए निर्देशों का पालन करें: साइट के पूछे जाने पर IMEI, मॉडल नंबर, और पेमेंट इनफार्मेशन डालें, फिर अनलॉकिंग कम्पलीट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)
आईफोन पर एप नोटिफिकेशन साउंड को चेंज करें (Can You Change App Notification Sounds on iPhone)
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
आईफोन से लंबी वीडियो सेंड करें (Send a Long Video from iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?