आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ लेख आपको आपके आईफोन में मैसेज एप से मैसेज डिलीट करना सिखाएगा।
चरण
-
आईफोन मैसेजेस को खोलें: हरे रंग के बैकग्राउंड पर सफेद रंग के स्पीच बबल जैसे आइकॉन पर क्लिक कर मैसेजेस खोलें। यह आपकी किसी एक होम स्क्रीन में होगा।
-
मैसेजेस मेन्यू से किसी एक कन्वर्सेशन को चुनें: यदि आप पहले से ही किसी कन्वर्सेशन में शामिल हैं, तो आप मैसेज मेन्यू पर वापस जाने के लिए, स्क्रीन में ऊपरी बांये कोने में मौजूद < बटन पर टैप कर सकते हैं।
-
आप जिस टेक्स्ट को डिलीट करना चाहते हैं, उसे टैप करें और उसे दबाकर रखें।
-
More को चुनें: यह स्क्रीन में नीचे की ओर दिखने वाला एक पॉप-अप मेन्यू होगा।
-
आप जिन मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं, उन्हें चुनें: आपने जिसे पहले चुना था, वह बाय-डिफ़ॉल्ट चुना ही रहेगा।
-
ट्रैश आइकॉन पर टैप करें: यह स्क्रीन के निचले-बांये कोने में होगा।
-
Delete Message पर टैप करें: आपके द्वारा चुना हुआ मैसेज, अब फौरन ही डिलीट हो जाएगा।
- यदि आप एकसाथ ज्यादा मैसेज डिलीट कर रहे हैं, तो यह विकल्प कुछ इस Delete 5 Messages तरह नजर आएगा।
-
आईफोन मैसेजेस को खोलें: हरे रंग के बैकग्राउंड पर सफेद रंग के स्पीच बबल जैसे आइकॉन पर क्लिक कर मैसेजेस खोलें। यह आपकी किसी एक होम स्क्रीन में होगा।
-
आप जिस कन्वर्सेशन को डिलीट करना चाहते हैं, उसे बांये तरफ स्वाइप करें।
-
सामने आने वाली Delete बटन पर टैप करें: अब आपके द्वारा चुने हुए कन्वर्सेशन का सारा डेटा, आपके आईफोन से डिलीट हो जाएगा।
- यदि आपने कन्वर्सेशन से किसी मीडिया को कैमरा रोल पर डाउनलोड किया था, तो वो अब भी वहाँ पर स्टोर रहेगी।
-
आईफोन मैसेजेस को खोलें: हरे रंग के बैकग्राउंड पर सफेद रंग के स्पीच बबल जैसे आइकॉन पर क्लिक कर मैसेजेस खोलें। यह आपकी किसी एक होम स्क्रीन में होगा।
-
Edit पर टैप करें: यह मैसेज स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में नजर आएगा।
- यदि कोई कन्वर्सेशन चालू है, तो आप मैसेज मेन्यू पर वापस जाने के लिए, स्क्रीन में ऊपरी बांये कोने में मौजूद < बटन पर टैप कर सकते हैं।
-
आप जिन भी कन्वर्सेशन को डिलीट करना चाहते हैं, उन सभी को चुनें।
-
Delete टैप करें: यह स्क्रीन के निचले-दांये कोने में होगा। आपके द्वारा चुने गए मैसेजेस अब डिलीट हो चुके होंगे।
सलाह
- यदि आप मैसेज एप से सिर्फ एक मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं, तो ऐंसा करने के लिए पहले आप मैसेज बार पर बांयी तरफ स्वाइप करें और फिर Delete पर टैप करें।
- किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए चुनते समय, कन्वर्सेशन को डिलीट करने के लिए आप स्क्रीन में सबसे ऊपर बांये कोने में मौजूद Delete All पर टैप कर सकते हैं।
- आप डिजिटल टच मैसेजेस को, पिक्चर को, वीडियो को और अटैचमेंट को भी ठीक उसी तरह डिलीट कर सकते हैं, जिस तरह टेक्स्ट मैसेज को डिलीट करते हैं।
चेतावनी
- आमतौर पर डिलीट हुए मैसेज वापस नहीं पाए जा सकते, मतलब डिलीट किये हुए मैसेज कहीं पर भी रिस्टोर नहीं होते।