आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
अगर आपके आईफोन पर कई सारी फ़ोटोज़ हैं, तो अब शायद समय उन्हें अपने कंप्यूटर पर बैकअप करने का और कुछ स्टोरेज खाली करने का है। खासतौर पर अगर आपने पहले ऐसा कभी नहीं किया हो, तो अपनी फ़ोटोज़ को अपने फोन से अपने मैक पर शेयर करने का तरीका जानना जरा मुश्किल हो सकता है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कई सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फ़ोटोज़ को इम्पोर्ट कर सकते हैं, फिर चाहे आप उन सभी को एक साथ या फिर एक बार में बाद कुछ को सेंड करना चाहें।
चरण
-
अपने आईफोन को अपने मैक से कनैक्ट करें: अपने आईफोन के चार्जिंग केबल के एक सिरे को आपके आईफोन के चार्जिंग पोर्ट पर लगाएँ, फिर उसके यूएसबी सिरे को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर लगा दें। [१] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपका फोन आपके मैक से कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो शायद ये प्रॉब्लम आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली केबल में हो सकती है। एक नई केबल का इस्तेमाल करके देखें, अगर ये प्रॉब्लम ठीक हो जाती है।
-
फ़ोटोज़ एप ओपन करें: अपने मैक के डॉक (Mac's Dock) में मौजूद एक कई रंग के फूल के आकार के आइकॉन पर क्लिक करें। [२] X रिसर्च सोर्स
- आपके आईफोन को कनैक्ट करते ही फ़ोटोज़ एप शायद खुद से ओपन हो जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो आप इस स्टेप को छोड़ दें।
-
अपने आईफोन को सिलेक्ट करें: विंडो के बाएँ तरफ मौजूद कॉलम में अपने आईफोन के नाम पर क्लिक करें। ये "Devices" हैडिंग के अंदर होगा। [3] X रिसर्च सोर्स
- ये अगर बाएँ तरफ "Devices" सेक्शन में नहीं दिख रहा है, तो पहले सुनिश्चित करें कि आपका आईफोन अनलॉक है।
- अगर आपके आईफोन के द्वारा आप से इस कंप्यूटर पर ट्रस्ट करने का पूछा जाता है, तो अपनी फ़ोटोज़ पर एक्सेस पाने के लिए Trust को सिलेक्ट करें।
-
जिन फ़ोटोज़ को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें चुनें: उन सभी एक-एक फोटो और/या वीडियो पर क्लिक करें, जिन्हें आप आपके मैक पर इम्पोर्ट करना चाहते हैं। [4] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप उन सभी फ़ोटोज़ को इम्पोर्ट करना चाहते हैं, जो पहले से मैक पर नहीं है, तो आप इस स्टेप को छोड़ दें।
-
Import Selected क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ये ग्रे बटन आपको आपकी सिलेक्ट की हुई इमेज की संख्या (जैसे कि, Import 34 Selected ) को भी डिस्प्ले करेगी। [5] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप आपके आईफोन की सारी नई फ़ोटोज़ को इम्पोर्ट कर रहे हैं, तो फिर इसकी बजाय ब्लू Import All New Photos बटन पर क्लिक करें।
-
अपनी फ़ोटोज के इम्पोर्ट होना खत्म होने का इंतज़ार करें: जैसे ही आपके आईफोन की फोटो आपके मैक पर इम्पोर्ट हो जाएँ, फिर आप उन्हें देखने के लिए विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद My Albums सेक्शन को क्लिक कर सकते हैं। [6] X रिसर्च सोर्स
-
अपने मैक पर एयरड्रॉप को एनेबल करें: ऐसा करने के लिए, फाइंडर ओपन करें, फाइंडर विंडो के बाएँ तरफ AirDrop पर क्लिक करें, Allow me to be discovered by लिंक क्लिक करें और फिर सामने आए ड्रॉप-डाउन मेनु में Everyone क्लिक करें। [7] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपको एयरड्रॉप विंडो के पहली बार खुलने पर उसके बीच में एक Turn On Bluetooth बटन दिखाई देती है, तो अपने मैक के ब्लूटूथ को चालू करने के लिए उसे क्लिक करें।
-
अपने आईफोन के फ़ोटोज़ एप को ओपन करें: एक सफेद बैकग्राउंड के ऊपर एक कई रंग के पिनव्हील की तरह दिखने वाले फ़ोटोज़ एप आइकॉन पर टैप करें। [8] X रिसर्च सोर्स
-
Select टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से एक पॉप-अप मेनू खुल जाता है, जहां से आप अपनी फ़ोटोज़ को ईमेल, टेक्स्ट या एयरड्रॉप के जरिए शेयर कर सकते हैं। [9] X रिसर्च सोर्स
-
जिन फ़ोटोज़ को आप ट्रांसफर करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करें: उन सभी फ़ोटोज़ पर टैप करें, जिन्हें आप आपके मैक पर ले जाना चाहते हैं। आपको हर चुनी हुई फोटो के कोने में एक नीले और सफेद रंग का चेकमार्क आइकॉन दिखना चाहिए। [10] X रिसर्च सोर्स
-
"Share" पर टैप करें: ये तीर की तरह दिखने वाला आइकॉन स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में होता है। एक मेनु सामने आ जाएगा। [11] X रिसर्च सोर्स
-
"AirDrop" आइकॉन पर टैप करें: ये आइकॉन "Share" मेनु के सबसे ऊपर कई कोन्सेंट्रिक सर्कल्स की एक सीरीज की तरह दिखेगा। ऐसा करते ही आपके आईफोन के ब्लूटूथ और वाई-फ़ाई (अगर ये पहले बंद थे) चालू हो जाएंगे और आपके मैक का नाम डिस्प्ले होगा। [12] X रिसर्च सोर्स
-
अपने मैक के नेम पर टैप करें: ये AirDrop मेनु में होता है। आपका आईफोन ऑटोमेटिकली आपके मैक को आपकी फ़ोटोज़ के अटेचमेंट के साथ में एक एयरड्रॉप मेसेज सेंड करेगा। [13] X रिसर्च सोर्स
- सुनिश्चित करें कि आप अपने मैक के काफी नजदीक खड़े हैं, ताकि कंप्यूटर का नेम एक विकल्प के रूप में दिखाई दे सके।
-
फाइल्स को अपने मैक पर सेव करने के लिए स्वीकार करें: स्क्रीन के ऊपरी दाएँ हाथ की तरफ, आपको किसी के द्वारा आपको एयरड्रॉप मेसेज ड्रॉप किए जाने के बारे में एक नोटिफिकेशन मिलेगा। फ़ोटोज़ को डाउनलोड करने के लिए Accept क्लिक करें, फिर उन्हें अपने “Downloads” फोल्डर में पाएँ। [14] X रिसर्च सोर्स
- सुनिश्चित करें कि आपके आईफोन और आपके मैक के लिए आप WiFi और Bluetooth को चालू रखते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 6:
आईक्लाउड फोटो लाइब्रेरी इस्तेमाल करना (Using iCloud Photo Library)
-
सुनिश्चित करें कि आपके पास में काफी स्पेस उपलब्ध है: ये तरीका आपको आपकी सारी फ़ोटोज़ को आईक्लाउड पर डाउनलोड करने देता है, जहां से आप फिर उन्हें इन्टरनेट एक्सेस वाले किसी भी कंप्यूटर के ऊपर डाउनलोड कर सकते हैं; हालांकि आपके आईक्लाउड स्टोरेज पर, आपकी फ़ोटोज़ के द्वारा ली जा रही स्पेस से ज्यादा स्पेस रहनी चाहिए। आपको पहले 5 गीगाबाइट्स की फ्री स्टोरेज मिलती है, लेकिन आपको आपकी फ़ोटोज़ स्टोर करने के पहले, आपके स्टोरेज को अपग्रेड करना होगा। [15] X रिसर्च सोर्स
-
आपके आईफोन की सेटिंग्स को ओपन करें: सेटिंग्स एप आइकॉन पर टैप करें, जो कि एक ग्रे बॉक्स की तरह दिखता है, जिस पर गियर्स बने होते हैं। [16] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी एप्पल आईडी पर टैप करें: ये सेटिंग्स पेज में सबसे ऊपर होता है।
- अगर आप साइन इन नहीं है, तो Sign in to iPhone पर टैप करें, फिर अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करें और फिर Sign In पर टैप करें।
-
सफेद "iCloud Photo Library" स्विच टैप करें: ये ग्रीन हो जाएगा। आपकी फ़ोटोज़ आईक्लाउड पर अपलोड होना शुरू हो जाएंगी।
- अपलोड टाइम आपके पास में मौजूद फ़ोटोज़ की संख्या के हिसाब से बदल सकता है, इसलिए आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपका आईफोन पूरा चार्ज है (या फिर चार्जर से जुड़ा है) और वाई-फ़ाई से भी कनैक्ट है।
- अगर आप आपके आईफोन के ऊपर स्टोरेज स्पेस सेव करना चाहते हैं, तो प्रॉम्प्ट होने पर Optimize iPhone Storage टैप करें।
- आप इसी पेज पर मौजूद सफेद "My Photo Stream" स्विच पर भी टैप करके, ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि आगे से आपकी सारी फ़ोटोज़ आईक्लाउड पर अपलोड होते जाएँ।
-
आपके मैक का एप्पल मेनु ओपन करें: स्क्रीन के ऊपरी बाएँ कोने में मौजूद एप्पल लोगो को क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनु सामने आ जाएगा। [19] X रिसर्च सोर्स
-
System Preferences… क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनु में ऊपर ही होता है। इससे System Preferences विंडो ओपन हो जाएगी। [20] X रिसर्च सोर्स
-
पर क्लिक करें: इस क्लाउड के शेप के आइकॉन को आप System Preferences विंडो के बाएँ तरफ पाएंगे। [21] X रिसर्च सोर्स
-
Options क्लिक करें: ये पेज पर सबसे ऊपर "Photos" हैडिंग के सामने होगा। एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। [22] X रिसर्च सोर्स
-
फोटो सिंक करना एनेबल करें: "iCloud Photo Library" बॉक्स और "My Photo Stream" बॉक्स, दोनों को ही चेक कर दें। ये इस बात की पुष्टि कर देगा कि आपके आईफोन की फ़ोटोज़ अब आपके मैक पर उपलब्ध रहेंगी।
-
Done क्लिक करें: ये विंडो में नीचे मौजूद एक नीली बटन होगी। ऐसा करने से आपके द्वारा किए सारे बदलाव सेव हो जाएंगे। अब आप आपके आईफोन की फ़ोटोज़ को Photos एप पर देख सकेंगे, हालांकि आपकी फ़ोटोज़ को उपलब्ध होने में थोड़ा सा समय जरूर लग सकता है। [23] X रिसर्च सोर्स
- अब से आपके द्वारा ली जाने वाली कोई भी फोटो, साथ में आपके द्वारा किए एडिट भी ऑटोमेटिकली आपके आईफोन या मैक, दोनों पर स्टोर हो जाएंगे।
-
यूएसबी केबल की मदद से अपने आईफोन को अपने मैक से कनैक्ट करें: सुनिश्चित करें कि आपका आईफोन अनलॉक है। अगर आपके आईफोन के द्वारा आप से इस कंप्यूटर पर ट्रस्ट करने का पूछा जाता है, तो अपनी फ़ोटोज़ पर एक्सेस पाने के लिए Trust क्लिक करें। [24] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपने पहले ही इस कंप्यूटर का इस्तेमाल करने का भरोसा दे दिया है, तो आप से दोबारा इसे करने के लिए नहीं कहा जाएगा।
-
अपने मैक पर इमेज कैप्चर ओपन करें: इसे अपने फोल्डर में पाने के लिए आप अपने लॉंच पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वेबकैम के एक छोटे पिक्चर के जैसा दिखता है। [25] X रिसर्च सोर्स
- इमेज कैप्चर का इस्तेमाल करने से आपको अपनी फ़ोटोज़ के डाउनलोड करने की जगह पर ज्यादा काबू मिल जाता है। ऑटोमेटिकली आपके Pictures फोल्डर में जाने की बजाय, आप इन्हें अपने मैक पर कहीं पर भी सेंड कर सकते हैं।
-
Devices लिस्ट से अपने आईफोन को सिलेक्ट करें: ये स्क्रीन के बाएँ हाथ की तरफ होता है। आईफोन को सिलेक्ट करने के लिए उसके नेम पर क्लिक करें। [26] X रिसर्च सोर्स
-
पॉप-अप मेनू में Import To क्लिक करें: जब आप अपने आईफोन को सिलेक्ट कर लेते हैं, फिर आपके सामने एक पॉप-अप बॉक्स आएगा, जिसमें आप से आपकी इमेज को सेव करने की लोकेशन के बारे में पूछा जाएगा। अपनी फोटो लोकेशन को कस्टमाइज करने के लिए इस बॉक्स पर क्लिक करें। [27] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपको ये बॉक्स दिखाई नहीं दे रहा है, तो डिवाइसेस मेनू से एक बार फिर से अपने आईफोन को सिलेक्ट करके देखें।
-
आप अपनी इमेज को कहाँ सेव करना चाहते हैं, को चुनें: आप इन्हें अपने Downloads, एक मौजूदा फोल्डर में या एकदम नए फोल्डर में सेव कर सकते हैं। अपने लिए सबसे अच्छी लोकेशन का पता लगाने के लिए अपने कंप्यूटर की लोकेशन को देखें। [28] X रिसर्च सोर्स
- आप ये भी चुन सकते हैं कि आप इमेज के डाउनलोड होने के बाद में किस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
-
अपनी इमेज को सिलेक्ट करें, फिर Import क्लिक करें: हर इमेज को सिलेक्ट करने के लिए उसे क्लिक करें, फिर Import क्लिक करें। अगर आप आपकी सारी इमेज को इम्पोर्ट करना चाहते हैं, तो Import All सिलेक्ट करें। [29] X रिसर्च सोर्स
- जब आपकी इमेज इम्पोर्ट हो जाएँ, फिर आप थोड़ी स्पेस फ्री करने के लिए अपने आईफोन से उन्हें डिलीट कर सकते हैं।
-
अपने आईफोन की सेटिंग्स पर जाएँ, फिर Photos सिलेकट करें: सेटिंग्स एप एक ग्रे बैकग्राउंड पर एक ग्रे कोग की तरह दिखाई देता है। इस एप पर टैप करें, फिर Photos सेक्शन की ओर बढ़ जाएँ। [30] X रिसर्च सोर्स
- आप चाहें तो फ़ोटोज़ सेक्शन को देखने के लिए अपने सेटिंग्स एप के सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
Upload to My Photo Stream चालू करें: My Photo Stream को चालू करने के लिए स्लाइडिंग बटन को टॉगल करें। अगर ये पहले से चालू है, आप इसे “on” पोजीशन पर छोड़ सकते हैं। [31] X रिसर्च सोर्स
- My Photo Stream ऑटोमेटिकली आपकी सबसे हाल की फ़ोटोज़ को आपकी iOS डिवाइसेस पर शेयर करता है। इन फ़ोटोज़ को आप अपने आईफोन के Photos एप के “Albums” सेक्शन में पा सकते हैं।
-
अपने मैक पर Photos ओपन करें: ये एक सफेद बैकग्राउंड पर एक रेनबो के कलर के फूल की तरह दिखाई देता है। [32] X रिसर्च सोर्स
-
Photos > Preferences > iCloud क्लिक करें: ये आपको आपकी फ़ोटोज़ और आईक्लाउड सेटिंग्स पर ले जाएगा, जिसे आप अपनी फोटो प्रेफ़्रेंसेस को पर्सनलाइज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपने पहले भी आपके आईक्लाउड की सेटिंग्स पर जाने के लिए ऐसा किया होगा। [33] X रिसर्च सोर्स
-
My Photo Stream के साइड के बॉक्स पर चेक करें: ये My Photo Stream को ऑन कर देगा, ताकि आप इसे अपने मैक पर एक्सेस कर सकें। अब, आपके आईफोन से आपकी सबसे हाल की फ़ोटोज़ (वो फ़ोटोज़, जिन्हें आपने पिछले 30 दिनों में लिया है) सीधे आपके मैक पर शेयर हो जाएंगी। [34] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपको ये पसंद न आए, तो इस फीचर को आप हमेशा या तो अपने आईफोन पर या अपने मैक पर कभी भी बंद कर सकते हैं।
-
फोटो पर राइट क्लिक करें, फिर Save सिलेक्ट करें: अपने फ़ोटोज़ के My Photo Stream सेक्शन में आप जिस फोटो को अपने कंप्यूटर पर रखना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक करें। अपने फ़ोटोज़ एप में इसे डाउनलोड करने के लिए Save सिलेक्ट करें। [35] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप अपनी फ़ोटोज़ को अपने मैक पर सेव नहीं करना चाहते हैं, तो ये 30 दिन के बाद आपके कंप्यूटर पर से गायब हो जाएंगी, लेकिन ये अभी भी आपके आईफोन पर सेव रहेंगी।
-
अपने आईफोन पर फ़ोटोज़ एप को ओपन करें और एक पिक्चर पर क्लिक करें: फ़ोटोज़ एप एक सफेद बैकग्राउंड पर एक रेनबो कलर के फूल के जैसा दिखता है। इस एप पर टैप करें, फिर आप जिस पिक्चर को शेयर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। [36] X रिसर्च सोर्स
- ईमेल के जरिए फ़ोटोज़ को शेयर करना तब उपयोगी रहता है, जब आप केवल 1 या 2 ही फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं।
-
निचले बाएँ तरफ मौजूद शेयर आइकॉन पर क्लिक करें: ये आपकी स्क्रीन के सबसे नीचे एक नीले तीर की तरह दिखता है। ये शेयर करने के अलग अलग ऑप्शन के साथ में एक मेनू को खोल देता है। [37] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप शेयर करने के लिए और फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करना चाहते हैं, तो आप अपने फ़ोटोज़ पर दाएँ या बाएँ स्क्रॉल कर सकते हैं और हर एक पर टैप कर सकते हैं।
-
मेल आइकॉन पर टैप करें: ये सेंटर में एक सफेद एनवेलोप वाला एक नीला स्क्वेर होता है। ये एक खाली ईमेल को ओपन कर देता है, जिसमें सबसे नीचे आपकी फोटो (या कई फोटो) अटेच रहती हैं। [38] X रिसर्च सोर्स
- एक बार में आप ईमेल के जरिए करीब 5 फोटो तक सेंड कर सकते हैं।
-
अपना ईमेल एड्रेस एंटर करें, फिर सेंड को दबाएँ: आप फोटो को अपने ईमेल एड्रेस पर सेंड करके उन्हें डाइरैक्टली अपने मैक पर ईमेल कर सकते हैं। जब आप रेडी हों, तब ऊपरी दाएँ कोने में Send क्लिक करें। [39] X रिसर्च सोर्स
- अब आप अपनी ईमेल को अपने मैक पर चेक कर सकते हैं और अपने ईमेल से फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर आप फ़ोटोज़ को किसी फ्रेंड या फैमिली मेम्बर को सेंड करना चाहते हैं, तो उनके ईमेल एड्रेस को भी एंटर करें।
सलाह
- फ़ोटोज़ काफी ज्यादा स्पेस लेती हैं। अगर आपके मैक पर लिमिटेड स्पेस उपलब्ध है, तो अपनी फ़ोटोज़ को रखने के लिए आईक्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें या फिर फोटो को Other... मेनू ऑप्शन के जरिए एक एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव पर ट्रांसफर करने के लिए इमेज कैप्चर का इस्तेमाल करें।
रेफरेन्स
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201302
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201302
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201302
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201302
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201302
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201302
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT203106
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT203106
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204144
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204144
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204144
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204144
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204144
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT203106
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT204264
- ↑ https://support.apple.com/guide/image-capture/transfer-images-imgcp1003/mac
- ↑ https://support.apple.com/guide/image-capture/transfer-images-imgcp1003/mac
- ↑ https://support.apple.com/guide/image-capture/transfer-images-imgcp1003/mac
- ↑ https://support.apple.com/guide/image-capture/transfer-images-imgcp1003/mac
- ↑ https://support.apple.com/guide/image-capture/transfer-images-imgcp1003/mac
- ↑ https://support.apple.com/guide/image-capture/transfer-images-imgcp1003/mac
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201317
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201317
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201317
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201317
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201317
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT201317
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT209462
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT209462
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT209462
- ↑ https://support.apple.com/en-us/HT209462