आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप इस विकिहाउ आर्टिकल से आईफोन में अलार्म की वॉल्यूम को ऊँची या नीची करना सीखेंगे।

  1. यह एक भूरे रंग का गियर के आकार वाला ऐप है, जो आमतौर पर आपके होम स्क्रीन पर स्थित होता है।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह टैब पेज के मध्य भाग में मौजूद होता है।
  3. पर क्लिक करें: वॉल्यूम को अपने इच्छित लेवल तक सेट करने के लिए Ringer and Alerts विकल्प को स्लाइड करें। यह विकल्प आपको पेज के ऊपरी भाग में दिखेगा।
    • वॉल्यूम एडजस्ट करते समय आपके फोन के रिंगर से आवाज आएगी, ताकि आप जो वॉल्यूम का लेवल सेट करने वाले हैं उसे सुन सकें।
    • यदि आप भविष्य में अपने फोन का अलार्म वॉल्यूम फिर से बदलना चाहते हैं, तो Change with Buttons सेटिंग को "On" पोजीशन में स्लाइड करें। यह सेटिंग वॉल्यूम स्लाइडर के नीचे मौजूद होता है। ऐसा करने से आप फोन के अनलॉक होने पर वॉल्यूम बटन का उपयोग करके अपने आईफोन के अलार्म का वॉल्यूम एडजस्ट कर सकेंगे।

सलाह

  • सोने से पहले अपने फोन के वॉल्यूम को एक बार जाँच कर सुनिश्चित कर लें कि वॉल्यूम का स्तर एकदम सही है।
  • फोन देखने पर यदि आपके फोन का वॉल्यूम बहुत कम है, तो आपके फोन में अटेंशन अवेयर फ़ीचर (Attention Aware Features) ऑन हो गया होगा। अटेंशन अवेयर फ़ीचर को ऑन या ऑफ करने के लिए, Settings > Face ID & Passcode पर क्लिक करें। लेकिन यह तरीका केवल ऐप्पल आईफोन X या उसके बाद वाले मॉडल, या आईपैड प्रो 11-इंच या आईपैड प्रो 12.9-इंच पर लागू होता है। [१]

चेतावनी

  • Change with Buttons सेटिंग का इस्तेमाल करते समय, अपने आईफोन के वॉल्यूम बटनों का इस्तेमाल करके अपने रिंगर को बंद करना आपके फोन के अलार्म को भी प्रभावित करेगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?