आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस ट्यूटोरियल में दिए हुए स्टेप्स से एक आदमी (Man) ड्रॉ करना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

खड़े हुए आदमी को ड्रॉ करना (Draw a Standing Man)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेल ह्यूमन फिगर का वायरफ्रेम स्केच करें।
  2. पहले के स्टेप्स को एक गाइड की तरह यूज करके ह्यूमन फिगर स्केच करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक पोज में आदमी ड्रॉ करना (Draw a Man in a Pose)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गाइड के तौर पर यूज करने के लिए, एक पोज में वायरफ्रेम स्केच करें।
  2. एक छोटे टिप वाले ड्रॉइंग टूल का यूज करके आर्टवर्क को ठीक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक आदमी ड्रॉ करना (Draw a Man)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आदमी के सिर के लिए एक सर्कल और ट्रंक (trunk) के लिए एक ओब्लोंग ड्रॉ करें।
  2. लिम्ब्स (अंग) बनाएँ और पैरों के लिए दो हाफ सर्कल्स बनाएँ।
  3. आउटलाइन बनाना पूरा करने के बाद, आँखें, नाक, कान और लिप्स स्केच करते हुए फेस बनाना शुरू करें।
  4. आउटलाइन का यूज करते हुए, अब आप अपनी पसंद के हिसाब से, आसानी से आदमी के कपड़ों को स्केच कर सकते हैं; यहाँ हम एक पोलो शर्ट और पैंट ड्रॉ कर रहे हैं।
  5. अब आपके द्वारा अभी पहले तैयार किए हुए हैंड्स फ्रेमवर्क में और ज्यादा रिफाइंड डिटेल्स एड करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मेंगा स्टाइल में आदमी ड्रॉ करना (Draw a Man in Manga Style)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जॉ (जबड़े) की डिटेल्स एड करें, इसे फ़ीमेल केरेक्टर से ज्यादा मस्क्यूलाइन बनाने के लिए, एंगल्ड लाइन पर ज़ोर दें। कंधे ड्रॉ करने के लिए, ट्रेपेज़ियस मसल्स और कॉलर बोन की नकल करने वाले एंगल्स पर जोर दें।
  2. फेस की डिटेल्स ड्रॉ करने में मदद पाने के लिए, उस एरिया पर एक हॉरिजॉन्टल लाइन ड्रॉ करें, जहाँ आप आँखें ड्रॉ करने वाले हैं और साथ ही, वहाँ पर वर्टीकल लाइन ड्रॉ कर लें, जहाँ पर आप नाक बनाने वाले हैं।
  3. आपके द्वारा बनाई हुई आउटलाइंस के हिसाब से, आँखों, नाक और होंठ जैसी आदमी के चेहरे की डिटेल्स ड्रॉ कर लें: एक्सट्रा इफेक्ट पाने के लिए, आप आप चीक बोन पर जोर देने के लिए, एक क्विक एंड ईजी मुड़ी हुई लाइन भी एड कर सकते हैं।
  4. आदमी के बालों के लिए, सिर पर सॉफ्ट, शॉर्ट लाइंस ड्रॉ कर लें: आप अपनी इच्छा के हिसाब से किसी भी हेयरस्टाइल को चुन सकते हैं।
  5. और भी रियलिस्टिक टच पाने के लिए, कान पर डिटेल्स एड करें: बियर्ड (दाढ़ी) एड करना ऑप्शनल है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेपर
  • पेंसिल
  • पेंसिल शार्पनर
  • एरेज़र
  • कलर्ड पेन्सिल्स, क्रेयान्स, मार्कर्स या वॉटरकलर्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,१३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?