आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रैम/RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी), ये एक ऐसी मेमोरी है, जिसका इस्तेमाल आपके कंप्यूटर पर इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोग्राम्स के डेटा को स्टोर करने में किया जाता है। आमतौर पर आप जितनी ज्यादा रैम इंस्टॉल करते हैं, एक बार में एक-साथ प्रोग्राम्स भी उतने ही ज्यादा रन कर सकते हैं। आप कितनी मेमोरी इंस्टॉल कर सकते हैं, इसका फैसला तो आपके हार्डवेयर और आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही किया जाता है। आपको आपके कंप्यूटर पर कितनी रैम और इंस्टॉल करना है, इसका फैसला करने के लिए आपको इन दोनों की जाँच करनी होगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को जाँचना (Checking Your Operating System)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की एक मैक्सिमम रैम निर्धारित रहती है, जिसे पता लगाया जा सकता है। आपके पास में यदि सीमा से अधिक रैम इंस्टॉल है, तो फिर उस अतिरिक्त रैम को इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस सीमा की जानकारी, विंडोज के 32-बिट या 64-बिट होने पर निर्भर करती है।
    • आपके विंडोज की कॉपी की जानकारी जुटाएँ। आमतौर पर आप आपके विंडोज के 32-बिट या 64-बिट होने का पता, सिस्टम प्रॉपर्टीज (System Properties) विंडो ( Win + Pause ) से लगा सकते हैं।
    • 32-बिट, लगभग 4 GB (हर एक वर्जन के लिए) रैम/RAM तक सपोर्ट करता है।
    • 64-बिट, लगभग 128 GB (विंडोज 10 होम) से 2 TB (विंडोज 10 एजुकेशन, एंटरप्राइज, प्रो) तक रैम सपोर्ट करता है। [१]
  2. आपका मैक कितनी ज्यादा रैम को सपोर्ट कर सकता है, ये आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मॉडल पर निर्भर करता है। बहुत सारे मैक पर अलग-अलग नंबर्स में मेमोरी को सपोर्ट किया जाता है। एकदम सटीक नंबर की जाँच करने के लिए आपके मैक के डॉक्यूमेंटेशन की जाँच करें। कुछ बेहद चर्चित मॉडल्स में ये नाम शामिल हैं: [२]
    • आईमैक/iMac (27-inch, Late 2013) - 32 GB
    • आईमैक/iMac (2009-Late 2012) - 16 GB
    • आईमैक/iMac (2006-2009) - 4 GB
  3. पता लगाएँ, कि आपका लिनक्स सिस्टम कितनी मात्रा को सपोर्ट करता है: एक 32-बिट लिनक्स इंस्टॉलेशन, सिर्फ 4 GB तक को ही सपोर्ट कर सकता है, लेकिन यदि इस पर PAE कर्नेल (kernel) को एनेबल (अधिकतर नये डिस्ट्रीब्यूशन ऐसा करते हैं) किया गया है, तो फिर एक 32-बिट सिस्टम लगभग 64 GB तक रैम को सपोर्ट कर सकेगा। एक 64-बिट लिनक्स सिस्टम सैद्धांतिक रूप से तो लगभग 17 बिलियन (billion) GB तक रैम को सपोर्ट कर सकता है, और कुछ तो आखिरकार 1 TB (इंटेल) या 256 TB (AMD64) तक पहुँच जाते हैं। [३]
    • आपके सिस्टम के द्वारा सपोर्ट की जाने वाली रैम की सटीक नंबर की जानकारी पाने के लिए, Ctrl + Alt + T दबाकर टर्मिनल खोलें। sudo dmidecode -t 16 लिखें। अब आपसे एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड की माँग की जाएगी। इसके बाद Maximum Capacity: एंट्री की तलाश करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आपके मदरबोर्ड की जाँच करना (Checking Your Motherboard)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले ही आपका ऑपरेटिंग सिस्टम कितनी भी ज्यादा मेमोरी को सपोर्ट क्यों ना करता हो, फिर भी आप आपके मदरबोर्ड की सपोर्ट की जाने वाली सीमा तक ही सीमित रहेंगे। आपको यदि आपके मदरबोर्ड के डॉक्यूमेंटेशन तक एक्सेस प्राप्त नहीं है, तो फिर आपको मदरबोर्ड की पहचान करना होगी और फिर ऑनलाइन मौजूद जानकारी को देखना होगा।
    • आपको आपके कंप्यूटर केस को खोलकर, मदरबोर्ड का मॉडल नंबर नोट करना होगा।
  2. आपके मदरबोर्ड के डॉक्यूमेंट की शुरुआत में ही आपको एक विशेष-विवरण वाला एक चार्ट या फिर एक पेज मिलेगा। यहाँ पर सिस्टम मेमोरी या रैम इंस्टॉल करने की अधिकतम संख्या को देखें। आप यहाँ पर मदरबोर्ड पर मौजूद स्लॉट्स की संख्या को भी देखेंगे।
    • रैम को हमेशा जोड़े में ही इंस्टॉल करना होता है। मान लीजिये कि आपका मदरबोर्ड 16 GB रैम तक सपोर्ट करता है और इस पर चार स्लॉट्स उपलब्ध हैं, तो फिर ऐसे में आप चार 4 GB स्टिक्स या फिर दो 8 GB स्टिक्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  3. आप यदि आपके कंप्यूटर को खोलना और मदरबोर्ड के डॉक्यूमेंट को पढ़ना नहीं चाहते हैं, तो फिर इसके लिए ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे टूल्स मौजूद हैं, जो आपके सिस्टम को स्कैन कर सकते हैं और आपको सिस्टम की अधिकतम मेमोरी की जानकारी के साथ-साथ इस पर किन-किन टाइप को और कितनी स्पीड तक को सपोर्ट किया जा सकता है, ये सारी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
    • आप इस तरह के स्कैनर को किसी भी बड़ी मेमोरी निर्माता की और रिटेलर की वेबसाइट, जैसे कि Crucial या MrMemory पर पा सकते हैं।
  4. जब आपको आपके सिस्टम के द्वारा सपोर्ट की जाने वाली रैम की अधिकतम नंबर की जानकारी मिल जाए, फिर आप एक नई रैम को इंस्टॉल कर सकते हैं। आप यदि मौजूदा रैम के साथ ही एक और नई रैम को एड कर रहे हैं, तो फिर इसके असली रैम की क्लॉक स्पीड (clock speed) से मेल खाने की पुष्टि कर लें। रैम इंस्टॉल करने की ज्यादा जानकारी पाने के लिए, इससे संबंधित हमारे और भी लेख देखें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?