आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

काफी सारे लोगों ने अपने यूट्यूब वीडियोज की वजह से काफी पहचान पाई है, या यहाँ तक कि कुछ लोग तो बहुत फेमस भी हो गए हैं। अपने यूट्यूब वीडियोज पर ज्यादा लाइक्स पाना सीखने के लिए इस विकिहाउ को चेक करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

सही डिसक्रिप्शन देना (Appropriate Descriptions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये खास तरह के कीवर्ड्स या ऐसी टर्म्स यूज करने की सही जगह होती है, जिन्हें लोग यूट्यूब सर्च में टाइप किया करते हैं। अगर आप चाहते हैं, कि लोग लोग आपके वीडियो को "funny things to do with your lizard" सर्च टर्म के अंतर्गत पाएँ, तो फिर आपके वीडियो का नाम यही होना चाहिए। ये आपके वीडियो को "lizard" और "things to do with your lizard" टर्म के अंतर्गत पाने में मदद करेगा। आपके वीडियो में, आपके सारे कीवर्ड्स को शामिल करने की पुष्टि कर लें।
  2. इसे शॉर्ट, इंगेजिंग और एकदम टू द पॉइंट होना चाहिए। अगर आपका वीडियो बच्चों के द्वारा हर जगह पर मेक्रोनी और चीज (cheese) फैलाने के बारे में हैं, तो फिर उसे "Mac and Cheese Disaster" नाम दें। इसे बहुत ज्यादा ही बढ़ाए बिना, आपके व्यूवर्स के इन्टरेस्ट का ध्यान रखना चाहिए।
    • इसके साथ ही अपने वीडियो के टाइटल को कुछ इस तरह से लिखना, जिस पर लोग खुद ही क्लिक करना चाहें, अपने वीडियोज पर व्यूज बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका होता है, इसे क्लिकबेट (ClickBait) कहा जाता है। उदाहरण के लिए, "What this lizard does next will surprise you" या "You wont believe the weird thing this lizard can do" ठीक रहेगा।
    • वीडियोज टाइटल में अपने कीवर्ड्स यूज करने के बारे में सोचें। ये उन जरूरी इन्फोर्मेशन में से एक है, जिन्हें यूट्यूब (YouTube) और गूगल (Google) ये तय करने के लिए यूज करते हैं, कि वीडियो किस बारे में है।
    • अगर आपका वीडियो किसी और दूसरे यूट्यूबर के बारे में है, तो टाइटल में उनके नाम को यूज करें, ये वीडियो को उससे जुड़े हुए वीडियोज के सेक्शन में आपके वीडियो को दिखाने में मदद करेगा।
  3. ज़्यादातर लोग इस स्टेप को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन आपको अपने व्यूज बढ़ाने के लिए, इसे सीरियसली लेना चाहिए। आपको दी हुई स्पेस में, जब लोग आपके वीडियो को देखें, तब लोग किस चीज़ की उम्मीद रख सकते हैं, उसके बारे में इन्टरेस्टिंग डिसक्रिप्शन लिखने के लिए 2-3 पैराग्राफ लेते हुए, अपने वीडियो के बारे में जितना सटीक तरीके से हो सके, उतना अच्छी तरह से डिस्क्राइब करें। ये आपके वीडियो में, इसके पाए जाने की उम्मीद को सबसे ज्यादा करने के लिए, जरूरी कीवर्ड्स और सर्च टर्म्स शामिल करने का एक और अच्छा मौका होता है।
  4. ज्यादा से ज्यादा व्यूवर्स की दिलचस्पी पाने के लिए, आपके टाइटल और डिसक्रिप्शन के सारे कीवर्ड्स को "tags" सेक्शन में यूज करें। आप जितने ज्यादा जुड़े हुए टैग्स का यूज करते हैं, आपका वीडियो भी लोगों के द्वारा सर्च किए जाने पर, उतना ही जल्दी सामने आएगा। उदाहरण के लिए, अगर आप एक क्यूट, स्लीपी डॉग का वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, तो फिर आप "Sleepy," "Dog," "Hilarious," और "Cutest" जैसे वर्ड्स यूज कर सकते हैं। बस आपके द्वारा डिसक्रिप्शन में एक्सट्रा टैग्स नहीं शामिल किए जाने की पुष्टि कर लें, क्योंकि लोग जब उन्हें सर्च करते हैं, तब इन्हें शामिल नहीं किया जाता है।
    • आप उन टैग्स का उपयोग कर सकते हैं, जो आपके वीडियो के साथ-साथ दूसरे जुड़े हुए पॉपुलर वीडियो को भी डिस्क्राइब करते हैं, ताकि ये सुनिश्चित हो सके, कि आपके वीडियो को यूट्यूब पर सर्च करते वक़्त जहां तक हो सके, ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सही ढंग से शेयर करना (Sharing Wisely)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे जितना जल्दी शेयर करते हैं, इसके यूट्यूब सेन्सेशन होने की उम्मीद भी उतनी ही ज्यादा रहती है। अगर आप इसे शेयर करने के लिए एक हफ्ते तक का इंतज़ार करते हैं, जबकि इसे बमुश्किल कोई व्यू मिलता है, तो यूट्यूब कम्यूनिटी के द्वारा इसे भूल जाने की संभावना ज्यादा होगी। याद रखिए, टाइमिंग ही सब-कुछ होती है। सोचकर देखें, ऑडियन्स कब इसे देख सकती है और उसके ठीक पहले (शाम और वीकनेस अच्छी सलाह होगी), उसे रिलीज कर दें।
  2. अपने वीडियो को, अपने फ्रेंड्स, फैमिली और कोवर्कर्स को ईमेल कर दें: उन लोगों को मिलाकर एक ईमेल लिस्ट बनाएं, जो आपके द्वारा, आपके इस नए यूट्यूब वीडियो में दर्शाई हुई बात को समझने लायक हों और उन्हें इसकी लिंक भेजें और उन्हें इसे देखने के लिए प्रोत्साहित करें। आप चाहें तो उन्हें ये दिखाने के लिए, कि आप उनकी ओर से आपके वीडियो को देखने की उम्मीद लिए बैठे हैं, ये भी एड कर सकते हैं, "I can't wait to hear what you think!" अगर आप लोगों को परेशान करने को लेकर चिंता में नहीं हैं, तो फिर इसे जितना हो सके, उतने ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेज दें।
    • यदि आपके पास एक पेचीदा सब्जेक्ट है और एक ठोस ईमेल है, तो फिर लोगों के आपको अच्छी तरह से नहीं जानने पर भी, आपके वीडियो को देखने के चांस बढ़ जाएंगे।
  3. अपने वीडियो को फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), पिंटरेस्ट (Pinterest), गूगल प्लस (Google Plus) और आपके द्वारा जॉइन की हुई दूसरी किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट कर दें। अपने फ्रेंड्स से, कहें, कि वो आपके पोस्ट को लाइक, कमेन्ट और शेयर करें। ये आपके वीडियो पोस्ट पर कुछ ट्रैक्शन हासिल करने में मदद करेगा और यह वायरल भी हो सकता है।
    • अपने गूगल प्लस और ट्विटर अकाउंट्स को, अपने यूट्यूब से कनैक्ट कर लें। फिर यूट्यूब आपके द्वारा अपलोड किए हुए वीडियो को ऑटोमेटिकली शेयर करते रहेगा। आप चाहें तो अपने नए वीडियो को ऑटोमेटिकली सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने के लिए, ifttt.com जैसी ऑनलाइन ऑटोमेशन साइट्स भी यूज कर सकते हैं।
  4. अपने वीडियो को प्रमोट करने के लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट का यूज करें: अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आप अपने वीडियो की मार्केटिंग के लिए उसे यूज कर सकते हैं। अगर आपका खुद का ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है, लेकिन आपका ऐसा कोई फ्रेंड है, जिसका अपना ब्लॉग या वेबसाइट है और जो पॉपुलर भी है, तो उनसे पूछें, अगर वो आपके वीडियो को उनके फ्रेंड्स के साथ शेयर करने में आपकी मदद कर सके। अपने वीडियो को वेबसाइट में एड करने से, आपके वीडियो की यूट्यूब और गूगल, दोनों पर ही रैंक बढ़ जाती है।
    • अगर आपका वीडियो न्यूज़ के लायक है, तो फिर अपने वीडियो को किसी न्यूज़ वेबसाइट पर सब्मिट करने के बारे में सोचें, अगर उसे एक्सेप्ट कर लिया जाए और न्यूज़ साइट पर पोस्ट कर दिया जाता है, तो फिर आपको कई सारे व्यूज मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एडिटिंग (Editing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना वीडियो बनाएँ, फिर किसी एडिटर पर जाएँ और लॉन्ग पॉज और वीडियो में मौजूद दूसरे डिस्ट्रेक्स्शन को हटा दें। अगर वीडियो तेज़ी से आगे बढ़ता है, तो लोग उसे देखते रहेंगे।
    • अपने वीडियो को रिकॉर्ड करते वक़्त सेम लाइटनिंग रखने की कोशिश करें और वीडियो कट्स को एक-साथ अच्छी तरह से मिलाने के लिए, कैमरा को एक ही डिस्टेन्स पर रखें।
  2. एक अच्छा ऑडियो ट्रेक आपके वीडियो को निखार देता है और आपके वीडियो में हो सकने लायक दूसरी ऑडियो प्रॉब्लम्स को कम करता है। यूट्यूब ने अभी हाल ही में, वीडियो में एड करने लायक ऑडियो लाइब्रेरी रिलीज की है, जिन्हें आप [१] से चूज कर सकते हैं।
    • अगर आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करना चाहते हैं, तो फिर कॉपीराइट म्यूजिक यूज करना अवॉइड करें और पब्लिक डोमेन म्यूजिक या यूट्यूब लाइब्रेरी पर ही जुड़े रहें।
  3. इसमें ईमेल एड्रेस, वेबसाइट, ट्विटर हैंडल और भी बहुत कुछ शामिल है। कुछ लोग शायद इस वीडियो को यूट्यूब पर नहीं देखते हैं। ऐसे मामले में आपको उन्हें बताना होगा, कि आप कौन हैं। टेक्स्ट भी ऑन-स्क्रीन पर डाइरैक्ट अटेन्शन लाने में या बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इसे अपने लाभ के रूप में यूज करें।
    • अपने चैनल में एक लिंक और डिस्क्रिप्शन में दूसरे वीडियोज शामिल करना भी ज्यादा व्यूज पाने में मदद कर सकता है।
    • अगर आप ऐसी लिंक्स शामिल करना चाहते हैं, जो काफी लंबी लग रही है, तो आप goo.gl जैसे लिंक शॉर्टनर का यूज कर सकते हैं, जो उन्हें पढ़ने में और ज्यादा आसान बना देगा।
  4. अपने वीडियो के आखिर में ऐसा कुछ रखें, जहां से वो आपको ढूंढ सकें। कुछ ब्लूपर्स और एक्सट्रा फुटेज एड करें। लोगों को आखिरी में एक्सट्रा में कुछ देखना अच्छा लगता है और आपका वाच टाइम भी बढ़ सकता है। वैकल्पिक रूप से, आप एक ऐसा दूसरा अलग वीडियो रख सकते हैं, जिसमें ब्लूपर्स शामिल हों। आप उस वीडियो को आखिर में मेंशन और लिंक कर सकते हैं, इस तरह से अगर कोई उसे देखता है, तो आपके पास में उसी व्यूवर के द्वारा देखे हुए 2 अलग-अलग वीडियोज रहेंगे। ऐसे लोग, जो आपके वीडियोज को बहुत देखा करते हैं, मुमकिन है, कि वो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ओर्गेनिक व्यूज बढ़ाना (Increasing Organic Views)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सब्सक्राइबर्स पाना, आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों की तरफ से देखे जाने की गारंटी पाने का एक बहुत अच्छा तरीका होता है। अगर कोई आपको सब्सक्राइब करता है, तो वो आपके सारे नए अपलोड किए हुए वीडियोज को, उनके होमपेज पर देख सकेंगे और इसके साथ ही, वो अगर चाहें तो, जब भी आप कोई नया वीडियो शेयर करते हैं, तो इसके लिए नोटिफिकेशन पाने के लिए भी सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा सब्सक्राइबर्स पाना चाहते हैं, तो फिर आप वीडियो के आखिर में, लोगों से इसे सब्सक्राइब करने का बोल सकते हैं, एक ऐसा एनोटेशन शामिल कर लें, जो लोगों को आपका वीडियो सब्सक्राइब करने के लिए एंकरेज करे या लोगों से ईमेल के जरिए भी आपको सब्सक्राइब करने की माँग कर सकते हैं।
    • जब आप आपके वीडियो में लोगों से सब्सक्राइब करने का कहें, तब सब्सक्राइब बटन की तरफ इशारा करें। ये बटन की ओर फोकस ले जाएगा और रिजल्ट के तौर पर आपको ज्यादा सब्सक्राइब्स भी दे सकता है।
  2. आखिर में या फिर वीडियो के दौरान कभी भी, व्यूवर्स से, 'लाइक बटन पर एक एक हिट करने में सिर्फ 0.12 सेकंड्स ही लगेंगे' जैसा कुछ भी कहकर अपने वीडियो को लाइक और शेयर करने का कहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज़्यादातर बार लोग वीडियो को देखते तो हैं, और उसे पसंद भी करते हैं, लेकिन वो कभी इस तरफ ध्यान नहीं देते।
    • अपने वीडियो में ऐसी कोई बात कहें, जिसके ऊपर लोगों की अपनी राय हो और फिर लोगों से कहें, अगर उन्हें आपकी बात सही लगी हो, तो लाइक क्लिक करें और अगर उनकी सहमति नहीं हिय, तो कमेन्ट कर दें। उदाहरण के लिए, अपने डॉग के बारे में दिए हुए वीडियो के आखिर में, आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं, "मुझे नहीं लगता, कि डॉग को पब्लिक में लीश (रस्सी) में रखा जाना चाहिए। अगर आप इससे सहमत हैं, तो लाइक हिट करें या फिर कमेंट्स में हमें अपने विचार बताएं।"
    • अपने वीडियो में सिर्फ एक सवाल पूछना भी, रिजल्ट के तौर पर आपके वीडियो पर आने वाले कमेंट्स को बढ़ा सकता है।
  3. प्लेलिस्ट्स, वीडियोज की एक ऐसी लिस्ट होती है, जो ठीक म्यूजिक प्लेलिस्ट की तरह एक के बाद एक प्ले होती जाती है। अगर आप वीडियोज की एक पूरी लिस्ट तैयार करते हैं, तो व्यूवर्स के आपके और भी वीडियो को देखने की संभावना बढ़ जाएगी। उदाहरण के लिए, अगर आप अलग-अलग तरह की जिमनेस्टिक्स स्किल्स के लिए, अलग-अलग वीडियो बनाते हैं, तो आपके व्यूवर्स आपके कार्टव्हील (cartwheels) वीडियो को देख सकते हैं और फिर आपके वीडियो में ही हेडस्टैंड के वीडियो की तरफ जा सकते हैं।
  4. बस अपनी तरफ से नाइस होने की पुष्टि कर लें। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कमेन्ट करने वाले के चैनल पर जाकर, उनके वीडियो भी देख सकते हैं।

सलाह

  • एक ऐसा इन्टरेस्टिंग नेम एड करें, जो छोटा तो हो, लेकिन वीडियो के बारे में कुछ बता सके। इसके ग्रामेटिकली करेक्ट होने की पुष्टि कर लें।
  • बदलाव अच्छे होते हैं। आपके सारे वीडियोज के एक्साइटिंग और फ्रेश होने की पुष्टि कर लें; उन सबको सिर्फ एक ही टॉपिक के ऊपर मत बना डालें, आप इसमें समय-समय पर बदलाव कर सकते हैं।
  • यूट्यूब पर नए आए, किसी के साथ फ्रेंडशिप कर लें; उन्हें शुरुआत करने में मदद दें और वो शायद इसके बदले में आपको व्यूज के जरिए आपकी मदद कर सकें। और किसे मालूम; अगर वो फेमस बन गए, तो वो किसी न किसी दिन शायद आपके बारे में भी बात करें!
  • आपके द्वारा देखे हुए या किसी भी वीडियो पर कमेंट्स पोस्ट करें। खासतौर पर कम जाने-माने वीडियोज के ऊपर; क्योंकि वो इंसान, जिसने उन्हें पोस्ट किया है, वो जरूर इसे पसंद करेगा। अगर आप क्रिटिक (आलोचना) करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके द्वारा गलत ठहराई हुई हर दो बातों के लिए, दो और दूसरी अच्छी बातों का कोम्प्लीमेंट देना जरूरी होता है।
  • ध्यान खींचने लायक थम्बनेल्स रखें, उदाहरण के लिए, ऐसा कुछ जो बहुत कलरफुल हो, ताकि ये सारे वीडियो सजेशन्स से एकदम हटके नजर आ सके। फोटोशॉप थम्बनेल्स की एडिटिंग के लिए आमतौर पर यूज किए जाने वाला प्रोग्राम है।
  • इसे किसी पॉपुलर टॉपिक के आसपास ही रखें। इस तरह से लोग वीडियो से रिलेट करेंगे और साथ ही आपके पास मौजूद विचारों की तरफ भी ध्यान देंगे।
  • वीडियोज बनाएँ, क्योंकि "आप" उन्हें बनाना चाहते हैं। ये अच्छे कंटेन्ट तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका होता है।
  • अपने चैनल व्यूज में बढ़त पाने में मदद के लिए, इन्स्टाग्राम (Instagram) जैसी सोशल मीडिया का यूज करें। एक लिंक छोड़ना और अपने यूट्यूब वीडियोज की एडवरटाइज़ करने के लिए कलरफुल पिक्चर्स डालना मत भूलें।
  • ऐसी कुछ वेबसाइट्स हैं, जो दावा करती हैं, कि आप व्यूज खरीद सकते हैं। हालांकि, यूट्यूब के नए व्यू काउंट सिस्टम की वजह से ये काम नहीं करती हैं। केवल असली, लोगों के द्वारा दिए हुए व्यूज ही आपके वीडियो के काउंट को बढ़ा सकते हैं। [२]

चेतावनी

  • ऐसी चीज़ें रिकॉर्ड करने से बचें, जिसमें आपके घर या ऑफिस का एड्रेस दिया जा रहा हो, जैसे कि अपने घर की छत पर से वीडियो के व्यू को रिकॉर्ड करना या फिर अपने वीडियो में एड्रेस से जुड़ी चीज़ें मेंशन करना।
  • आपको अगर कुछ याद रखना चाहिए, तो वो ये कि अगर आप उसमें सिर्फ व्यूज पाने के लिए आए हैं, तो फिर आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आपको सच में ऑडियन्स बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए और कंटेन्ट बनाना चाहिए और लोगों को एंटर्टेन करना चाहिए।
  • लोगों के वीडियोज स्पैम करने से बचें। कुछ लोग आपके काम को देख सकते हैं, लेकिन ज़्यादातर सिर्फ नाराज होंगे।
  • आपके यूट्यूब चैनल को क्रिएटिव, कलरफुल और आपके नजरिए को उसी तरह से रिप्रेजेंट करते हुए होने चाहिए, जैसा कि आप उसे प्रेजेंट किया जाना चाहते हैं। आप कुछ बैकग्राउंड फोटो/कवर फोटो एड करके अपने यूट्यूब चैनल को क्रिएटिव बना सकते हैं, आप यूट्यूब द्वारा दी हुई पिक्चर को चुन सकते हैं या फिर आप जरा और ज्यादा क्रिएटिव बन सकते हैं और Pixlr जैसी एडिटिंग साइट्स यूज करके, अपनी खुद की पिक्चर तैयार कर सकते हैं। अपने चैनल को इन्टरेस्टिंग और साफ-सुथरा बनाकर, आपके सब्सक्राइबर्स पाने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
  • वीडियोज पोस्ट करते वक़्त सुरक्षा का ध्यान रखकर चलें; आप अगर 18 साल से कम उम्र के हैं, तो फिर कुछ भी पोस्ट करने से पहले अपने पैरेंट्स की पर्मिशन ले लें, कभी किसी अनजान इंसान से अकेले में न मिलें।
  • आपका वीडियो शुरू होने से पहले ही लोगों से लाइक और सब्सक्राइब करने का मत बोलें और ऐसा कुछ भी मत दें, जिसमें एंटर करने के लिए आपको कमेन्ट, लाइक और सब्सक्राइब करने की जरूरत हो। ऐसा करने से आपको इनेक्टिव व्यूवर्स मिलेंगे और सब्स्क्रिप्शन्स और लाइक्स नकली (बोट) सब्स्क्रिप्शन्स की तरह नजर आएंगे।
  • अगर आप अपने वीडियो में टैग (tags) रख रहे हैं, तो उस टैग के आपके वीडियो के साथ में कोई न कोई संबंध होने की पुष्टि कर लें। अगर आप सच में अपने टैग्स में किसी एक पॉपुलर यूट्यूबर को रखना चाहते हैं, तो फिर भले ही कुछ एक सेकंड के लिए ही सही, उनके वीडियो को फीचर करें या फिर आप उनकी तरह बन कर दिखा रहे हैं, कहते हुए वो जो करते हैं, वैसा ही कुछ करें।
  • सुनिश्चित करें, कि आपके वीडियो पर आपके अलावा किसी और किसी का वॉटरमार्क (watermark) नहीं है। फिर चाहे कोई किसी खास वीडियो एडिटर या स्क्रीन रिकॉर्डर का यूज ही क्यों न कर लें, लेकिन इससे ये मतलब नहीं निकलता, कि वो वीडियो उस एडिटर या स्क्रीन रिकॉर्डर कंपनी का बन गया।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इंटरनेट एक्सेस
  • एक यूट्यूब अकाउंट (फ्री)
  • अपने वीडियो रिकॉर्ड करने का कोई तरीका (वीडियो कैमरा, वेबकैम, स्मार्ट फोन बगैरह)
  • कुछ फ्रेंड्स और/या फैमिली मेंबर्स
  • अच्छा कंप्यूटर (फास्ट प्रोसेसर (CPU) और 8 गीगाबाइट्स या और ज्यादा रैम)

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?