आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कई गीएनयू/लिनक्स (GNU/Linux) संस्करण प्रोग्राम इन्स्टॉल करने और निकालने के लिए लोकप्रिय रेडहैट पैकेज मैनेजर (RPM) सिस्टम का उपयोग करते हैं। लगभग सभी लिनक्स यूजर अपने कंप्यूटर में प्रोग्राम डालने, या लिनक्स के संस्करण के साथ आये प्रोग्राम को निकालने की इच्छा का सामना करते हैं। जहाँ नया सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करना जटिल और एरर ग्रस्त काम हो सकता है, आरपीएम (RPM) इस कठिन काम को सिर्फ एक कमांड में कर सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 1:

इंस्टालेशन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट पर कई आरपीएम (RPM) डेपोसिटरीस हैं, परन्तु अगर आप रेडहैट आरपीएम (RPM) की तलाश कर रहें हैं, तो आपको ये यहाँ मिल सकतें हैं:
    • रेडहैट एंटरप्राइज लिनक्स की इंस्टालेशन मीडिया, जिसमे बहुत से इन्स्टॉल करने योग्य आरपीएम (RPM) होतें हैं।
    • शुरुवाती आरपीएम (RPM) रेपोसिटरिस यम (YUM) पैकेज मैनेजर के साथ उपलब्ध करवाई जाती थी।
    • एक्स्ट्रा पैकेजेस फॉर एंटरप्राइज लिनक्स (EPEL) रेड हैट एंटरप्राइज लिनक्स के लिए उच्च स्तरीय ऐड-ओन पैकेजेस उपलब्ध करवाता है।
  2. एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, आपके पास दो विकल्प हैं:
    • पैकेज को डबल क्लिक करें। आपको प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देशनों के साथ एक पैकेज मैनेजमेंट विंडो खुलेगी।
    • टर्मिनल विंडो खोलें, और टाइप करें rpm -i *package_location_and_name* ( और के बीच में जगह छोड़े बिना)
  1. एक टर्मिनल विंडो खोले और टाइप करे: rpm -e *package_name* । फाइल का एक्सटेंशन टाइप ना करें। उदाहरण के लिए: rpm -e gedit

आरपीएम (RPM) कोड्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. rpm -i कमांड का सिंटेक्स नीचे दिया गया है।
  2. विशेष विकल्पों को इनस्टॉल करें (Install-specific options:)
    • -h (or --hash) इंस्टालेशन के दौरान हेश मार्क ("#") प्रिंट करता है
    • --test Perform सिर्फ इंस्टालेशन का टेस्ट करने के लिए
    • --percent इंस्टालेशन के दौरान प्रतिशत प्रिंट करता है
    • --excludedocs डॉक्यूमेंटेशन इनस्टॉल ना करने के लिए
    • --includedocs डॉक्यूमेंटेशन इनस्टॉल करने के लिए
    • --replacepkgs एक पैकेज को खुद की नयी कॉपी से बदलने के लिए
    • --replacefiles ऐसी फाइल्स बदलने के लिए जिन पर दुसरे पैकेज की ओनरशिप हो
    • --force पैकेज और फाइल्स के कनफ्लिक्ट को इग्नोर करने के लिए
    • --noscripts प्री और पोस्ट इंस्टालेशन स्क्रिप्ट्स को एक्सेक्युट ना करने के लिए
    • --prefix <path> पैकेज का संभव हो तो <path> बदलने के लिए
    • --ignorearch पैकेज के आर्किटेक्चर को वेरीफाई ना करने के लिये
    • --ignoreos पैकेज ऑपरेटिंग सिस्टम को वेरीफाई ना करने के लिए
    • --nodeps डिपेंडेंसीज़ को चेक ना करने के लिए
    • --ftpproxy<host> <host> को ऍफ़टीपी (FTP) प्रॉक्सी की तरह उपयोग करने के लिए
    • --ftpport <port> <port> को ऍफ़टीपी (FTP) पोर्ट की तरह उपयोग करने के लिए
  3. General Options (जनरल ऑप्शंस)
    • -v अतिरिक्त जानकारी दिखाने के लिए
    • -vv डिबगिंग की जानकारी दिखाने के लिए
    • --root <path> <path> पर वैकल्पिक रुट (root) को सेट करने के लिए
    • --rcfile <rcfile> <rcfile> पाथ पर वैकल्पिक rpmrc फाइल सेट करने के लिए
    • --dbpath <path> आरपीएम (RPM) डेटाबेस खोजने के लिए <path> का उपयोग करने के लिए
  • कभी कभार आपको एक इंस्टालेशन को फ़ोर्स करना पड़ सकता है। यह करने के लिए, --force आर्गुमेंट को rpm कमांड के साथ चलाये। यह केवल कमांड लाइन पर ही काम करेगा।
  • -i की जगह -U पैरामीटर का उपयोग यह सुनिश्चित करता है कि आप आरपीएम (RPM) के सबसे नए वर्शन को इनस्टॉल करें।
  • कुछ पैकेजेस की "डिपेंडेंसीज" होंगी। इसका सीधा अर्थ है कि आपको इच्छित प्रोग्राम को चलाने के लिए दूसरा प्रोग्राम भी डालना पड़ेगा। इसका एक उदाहरण है Ogle जो एक ओपन सोर्स डीवीडी (DVD) प्लेयर है। यह खुद से डीवीडी नहीं चला सकता, पर इसके लिए Ogle के मुख्य प्रोग्राम के अतिरिक्त कुछ और प्रोग्राम इनस्टॉल करने पड़ते हैं। यदि किसी आरपीएम (RPM) की डिपेंडेंसीज हैं और आप उसकी डिपेंडेंसीज नहीं डालना चाहते तो आप --nodeps विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ऐसे किसी डेटा का ओवर-राइट हो जाना संभव है जो किसी दूसरे प्रोग्राम के चलने के लिए जरूरी हो। जब भी आप अपने सिस्टम में कोई प्रोग्राम डालें या निकालें हमेशा सावधानी बरतें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?