आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इंटरनेट पर इंच को सेंटीमीटर में कन्वर्ट करने के कई सारे टूल्स हैं, जो सब आपको यही बताएँगे कि 1 इंच = 2.54 सेमी होता है। हालाँकि, ऐकेडेमिक सिचुएशन में यह जानकारी कभी-कभार कम होती है क्योंकि आपको कई टीचर को अपना काम दिखाना होगा। अच्छी बात यह है कि बीजगणितीय स्टेप्स और प्रॉपर यूनिट कैंसिलेशन से इंच को सेंटीमीटर में कन्वर्ट करना एक आसान काम है। अगर आपके शुरुआती मेजरमेंट इंच में हैं, तो प्रोसेस इस आर्टिकल में दिए गए सिंपल फार्मूला के ब्लैंक स्पेस में अपनी वैल्यू को डालने और कैलकुलेशन करने जितनी आसान है। शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप 1 को देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आसान प्रोसेस से कन्वर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको दी गई वेल्यू (होमवर्क प्रॉब्लम का हिस्सा, इत्यादि) का उपयोग करें या जिस लेंग्थ को आप कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे नापने के लिए पटरी या टेप का यूज़ करें।
  2. 54 से गुणा करें: एक इंच लगभग 2.54 सेंटीमीटर के बराबर होता है, इसलिए इंच को सेंटीमीटर में कन्वर्ट करने का मतलब इंच की वेल्यू को 2.54 से गुणा करना है।
  3. अपनी नई वेल्यू को सही लेबल करना न भूलें। अगर आप स्कूलवर्क कर रहे हैं, तो गलत लेबल यूज करने से आपके उत्तर के पॉइंट कट या आपका उत्तर गलत हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विस्तारित प्रोसेस से कन्वर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक बेवकूफी वाली बात लग सकती है, पर यह याद रखना जरूरी है, खासकर जब फीट और इंच के मिक्स मेज़रमेंट को डील कर रहे हों, जिन्हें एपॉस्ट्रॉफ़ी (apostrophe) के निशान से दर्शाया जाता है, जैसे: 6'2"। ध्यान रखें कि इस तरह के मेज़रमेंट में सिंगल एपॉस्ट्रॉफ़ी से चिह्नित नंबर feet है, जिसमें से प्रत्येक में 12 इंच होते हैं।
    • उदाहरण के लिए, ऊपर वाले उदाहरण 6'2" में, हम 72 इंच प्राप्त करने के लिए 6 फीट को 12 इंच/फुट से गुणा करेंगे। अंतिम वेल्यू 74 inches प्राप्त करने के लिए हम इसमें अपने मेजरमेंट के एक्स्ट्रा दो इंच एड करेंगे।
  2. नीचे इंच टू सेंटीमीटर कन्वर्जन फैक्टर में अपनी वेल्यू (इंच में) डालें।
    ____ in *   2.54 cm  
          1 in
    =  ? cm
    यह कन्वर्जन फैक्टर आपको सेंटीमीटर में सटीक उत्तर देगा और अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो अपने काम को दिखाने की जरूरत को पूरा करता है। इंच में अपनी वैल्यू को कन्वर्जन फैक्टर की खाली जगह में डालें और गुणा करें।
    • यह कन्वर्जन फैक्टर आपको सही units भी देगा। ध्यान दें कि कन्वर्जन फैक्टर में डिनोमिनेटर की "inches" लेबल आपकी डाली हुई वेल्यू की लेबल से कैंसिल होती है, जिससे आपके अंतिम उत्तर के लिए कन्वर्जन फैक्टर के न्यूमरेटर में केवल "centimeters" लेबल रह जाती है।
    • चलिए अपने 74 इंच के उदाहरण को कन्वर्जन फैक्टर में डालते हैं।
      • (74 इंच × 2.54 सेंटीमीटर)/(1 इंच)
      • (187.96 इंच × सेंटीमीटर)/(1 इंच)
      • हम "inch" लेबल को कैंसिल कर सकते हैं क्योंकि वे अंश (न्यूमरेटर) और हर (डिनोमिनेटर) दोनों में एक बार दिखती हैं, और हमें अंतिम उत्तर 187.96 centimeters देती है।
  3. अगर आपको अपने काम को नहीं दिखाना है तो एक कैलकुलेटर का यूज करें: अगर आपको एकेडेमिक पर्पस के लिए अपने काम को नहीं दिखाना है, तो आपको इंच को सेंटीमीटर में कन्वर्ट करने के लिए इंच की वेल्यू को कैलकुलेटर पर 2.54 से गुणा करना होगा। यह ऊपर दिए फार्मूला में कैलकुलेशन करने जैसा है, और आपको सेंटीमीटर में समान रिजल्ट मिलेगा।
    • उदाहरण के लिए, अगर हम 6 इंच की वेल्यू को सेंटीमीटर में जानना चाहते हैं, तो हम 6 × 2.54 = 15.24 cm गुणा करेंगे।
  4. मन में कैलकुलेशन करके आसान वैल्यू प्राप्त करने के लिए अपने कन्वर्जन फैक्टर को राउंड कर लें: अगर आपके पास हाथ में कैलकुलेटर नहीं है, तो मन में गुणा करना आसान बनाने के लिए "rounder" कन्वर्जन फैक्टर से इंच-टू-सेंटीमीटर कन्वर्जन को एप्रोक्सीमेट (approximate) कर सकते हैं। 2.54 सेंटीमीटर/1 इंच प्रिसाइज (precise) कन्वर्जन फैक्टर की बजाय 2.5 सेंटीमीटर/1 इंच यूज करें। ध्यान दें कि इससे आपका अंतिम उत्तर थोड़ा बदल जाएगा, इसलिए यह मेथड तभी के लिए है जब थोड़े आगे पीछे के उत्तर स्वीकार हो रहे हों।
    • उदाहरण के लिए, चलिए इस क्विक एस्टीमेशन मेथड का यूज करके 31 इंच को सेंटीमीटर में कन्वर्ट करते हैं:
      • 2.5 × 30 = 75. 2.5 × 1 = 2.5
      • 75 + 2.5 = 77.5 centimeters .
      • ध्यान दें कि अगर हमने 2.54 सेंटीमीटर/1 इंच प्रिसाइज़ कन्वर्जन फैक्टर यूज किया होता, तो हमारा उत्तर 78.74 centimeters होता। इन दो उत्तर में 1.24 सेंटीमीटर, या लगभग 1.5% का अंतर है।

सलाह

  • 1 इंच = 2.5399999 सेमी, इसलिए 2.54 सेमी = 1 इंच के बहुत ज्यादा एक्यूरेट होने का आधार यह है:
    • अनुपात में 1 सेमी = 0.39370079 इंच का मतलब "1 cm per 0.39370079 in" भी है, इसलिए मोटेतौर पर, 4/10 इंच = 1 सेमी होता है।

संबंधित लेखों

फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
भाग करें (Division Kaise Kare)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?