आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या वेब पेज खुलने में जरूरत से ज्यादा समय लग रहा है? क्या डाउनलोड स्पीड उतना नहीं है जितना आपको मिलना चाहिए। बहुत सारे कारण होते है जो आपके इंटरनेट कनैक्शन के साथ जुड़े होते हैं। इसे बढ़ाने के लिए आप बहुत कुछ कर सकते हैं, और आपको तुरंत ही सुधार दिखने लगेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आपके हार्डवेयर, नेटवर्क और कनैक्शन को जाँचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे पहले कि आप हार्डवेयर और कम्प्युटर सेटिंग्स को छेड़ें, आपको मिलने वाले स्पीड और आपके सर्विस में कहे गए स्पीड में तुलना करें । नेट पर बहुत सारे स्पीड टेस्ट करने वाले साइट हैं। “स्पीड टेस्ट” सर्च कर उनमे से कुछ अच्छे वाले को चुन लें।
    • अलग-अलग टेस्ट अलग-अलग परिणाम देते हैं। यहाँ तक कि वही टेस्ट हर बार अलग परिणाम देता है। ऐसा सर्वर की स्थिति और कनैक्शन को साझा करने वालों लोगों की संख्या पर निर्भर करता है।
    • बहुत सारे टेस्ट करके औसत गति निकालें।
    • टेस्ट को चलाने के लिए हो सकता है आपको प्लगइन डाउनलोड करना पड़े।
    • यदि विकल्प दिया गया हो तो उस सर्वर को चुने जो आपके भौतिक स्थिति से सबसे नजदीक हो। यह आपको ज्यादा सटीक परिणाम देगा।
  2. सर्विस देने वाले से जानें कि आपको क्या स्पीड मिलनी चाहिए। यह दिमाग में जरूर रखें कि आपसे कहा गया स्पीड “बेस्ट केस” स्पीड है जो नियमित रूप से आपको नहीं मिल सकता।
    • अगर बहुत दिनों से आपने इंटरनेट का नवीनीकरण नहीं किया है, तो आपको कम पैसे में ज्यादा स्पीड मिल सकती है। कंपनियाँ अक्सर आपको अच्छा सौदा पेश करना चाहती है, अतः देखें कि कौन सी नयी सर्विस है जिसको साइन-अप किया जाए। अपने क्षेत्र के सभी पेशकर्ता को जाँचे।
    • मेगाबाइट और मेगाबिट के अंतर को समझें। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) मेगाबिट के बारे में कहते हैं ना कि मेगाबाइट के बारे में। एक मेगाबाइट(MB) में आठ मेगाबिट(Mb) होते हैं, अतः आप मूल्य चुका रहे हैं 25 मेगाबिट प्रति सेकंड के लिए तो यह 3 मेगाबाइट प्रति सेकंड से कुछ ज्यादा हुआ आपके मैक्सिमम ट्रान्सफर स्पीड के अनुसार।
  3. मॉड़म या राउटर को फिर से चालू करने से बहुत सारी नेटवर्क कनेक्टिविटी संबन्धित मुद्दे ठीक हो जाते हैं। यदि आपके मॉड़म या राउटर में पावर का स्विच नहीं है तो पावर के तार को निकालकर 30 सेकंड के लिए रुके और फिर से लगा दें। अपने नेटवर्क को रिसेट करने के बारे में बिस्तार से जानने के लिए इस गाइड को देखें।
  4. यदि आप वायरलेस राउटर का उपयोग कर रहे हैं तो यह निश्चित करें कि कॉर्ड्लेस फोन या वायरलेस कैमरा के साथ कनफ्लिक्ट तो नहीं हो रहा। वायरलेस राउटर अनेक प्रकार के आते हैं, जैसे, 802.11 बी, जी, और एन (2.4 जीएचजेड) या 802.11 ए(5.8 जीएचजेड)। यदि आप 2.4 जीएचजेड कॉर्ड्लेस फोन या 2.4 जीएचजेड वायरलेस राउटर का उपयोग कर रहे हैं तो नेटवर्क कनैक्शन धीमा हो जाएगा यदि आप फोन का प्रयोग कर रहे है। वायरलेस सेक्युरिटी कैमरा के साथ भी यही होता है। अपने फोन और कैमरा के फ्रिक्वेन्सी को जाँचे। यदि वह 900 एमएचजेड का है तो ठीक है। और यदि वह 2.4 जीएचजेड या 5.8 जीएचजेड का है तो यह कनैक्शन के स्पीड को कम कर सकता है जब उसका प्रयोग किया जाता है।
  5. जांच कीजिये कि आप कहीं अपने आईएसपी के डेटा कैप पर तो नहीं पहुँच गए हैं: बहुत सारे इंटरनेट सेवा देने वाले एक डेटा कैप का प्रावधान रखते हैं, जो उपभोक्ता के लिए पता लगाना थोड़ा कठिन है। अपने अकाउंट वाले पेज में लॉगिन करें या उपभोक्ता सेवा विभाग से पता करें कि क्या आप अपने महीने की सीमा के आगे पहुँच गए हैं ? कैप के आगे पहुचने पर जुर्माना यह होता है कि आपको बिल चुकाने वाले समय तक धीमी स्पीड प्राप्त होती है |
  6. कभी-कभी आपकी खराब सेवा, सिर्फ सेवा देने वाले के तरफ से ही ठीक की जा सकती है। अक्सर वे खराब कनैक्शन ठीक करने के लिए एक जानकार को आपके घर भेजते हैं। वे आपसे नेटवर्क को दुबारा रीसेट करने के लिए कह सकते हैं।
  7. यदि कोई आपके नेटवर्क में इंटरनेट के द्वारा काफी मात्रा में मीडिया डाउनलोड कर रहा है, या विडियो देख रहा है, या बड़ा फ़ाइल डाउनलोड कर रहा है तो यह आपके बेंड्विड्थ का काफी हिस्सा ले लेता है।
  8. 8
    आपके वायरलेस राउटर या कम्प्युटर का स्थान बदलना: यदि आप वाई-फ़ाई के द्वारा इंटरनेट से जुड़े हैं तो कमजोर सिगनल गति को घटाएगा और कनैक्शन भी टूटेगा। अपने राउटर को कम्प्युटर के जितना नजदीक संभव हो ले जाएँ या कम्प्युटर को राउटर से नजदीक रखें या राउटर को कपबोर्ड के सबसे ऊपर रखें जिससे सिगनल अच्छे तरीके से फैल सके।
    • एक कम्प्रेस्ड एयर केन की सहायता से राउटर या मॉड़म के धूल को साफ रखें। यह गर्मी को कम रखेगा और हार्डवेयर के काम करने की क्षमता को बढ़ाएगा।
    • बिजली वाले उपकरणों को अधिक गरमी से बचाने के लिए सही वेंटीलेशन का ख्याल रखें।
  9. यदि आपके पास डीएसएल है तो आपने चौकोर बक्से के एक तरफ फोन जैक का लाइन डाला होगा और दूसरी तरफ से दो लाइनें निकाल रहे होंगे, पहला आपके फोन के लिए है और दूसरा आपके मॉड़म के लिए। यदि आप लैंड लाइन पर डीएसएल कनैक्शन का उपयोग कर रहे हैं, तो अधिक तेज सिगनल पाने के लिए यह सुनिश्चित कर ले कि फ़िल्टर अच्छी गुणवत्ता वाला हो।
  10. यदि आप उपग्रह इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका इंटरनेट कनैक्शन हवा, भीषण बर्फपात, बारिश, बिजली चमकना, या बिजली के हस्तक्षेप के कारण प्रभावित होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने कम्प्युटर और नेटवर्क को ओपटिमाइज्ड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वाइरस आपके कनैक्शन के स्पीड को काफी कम करते हैं, साथ ही आपकी निजी सूचनाओ और पहचान को जोखिम में डालते है। अपने कम्प्युटर को वाइरस मुक्त रखने से काफी हद तक आपका कनैक्शन तेज रहेगा।
    • आपके पास हमेशा एक एँटी-वाइरस प्रोग्राम रहना चाहिए जो एक्टिव हो, विशेष कर जब आप इंटरनेट का उपयोग कर रहे हों। एँटी-वाइरस प्रोग्राम को मुफ्त में डाला जा सकता है। आपको एक बार में एक ही एँटी-वाइरस डालना चाहिए (नहीं तो वे एक दूसरे को बेकार कर देंगे)।
  2. अधिकतर एँटी-वाइरस प्रोग्राम मालवेयर और एडवेयर को स्कैन नहीं करते। ये साधारणतः खतरनाक प्रोग्राम होते हैं जो काफी हद तक आपके कनैक्शन की गति को कम करते हैं, और लगातार दूसरे सर्वर से कनैक्ट रहते हैं। इनको हटाना काफी कठिन होता है, लेकिन बहुत सारे प्रोग्राम हैं जिनको इस तरह के हमलावर प्रोग्राम को खोजने और हटाने के लिए बनाया गया है। एँटी-वाइरस से भिन्न आपके पास अनेक तरह के एंटि-मालवेयर प्रोग्राम रहने चाहिए।
    • मालवेयरबाइट्स एँटी-मालवेयर
    • स्पाइबट सर्च एंड डिस्ट्रोय
    • ए डि डब्लू क्लीनर
    • हिट्मैन प्रो
  3. यदि आपने खूब सारा टूलबार अपने ब्राउज़र में डाल रखा है तो थोड़ा बहुत यह भी कनैक्शन को धीरे करेगा। इनको हटाने से ब्राउज़र का स्पीड भी बढ़ेगा और ब्यक्तिगत सूचनाएँ भी सुरक्षित रहेंगी।
    • कुछ टूलबार को हटाना कठिन होता है, और आपको ऊपर बताए गए एँटी-मालवेयर प्रोग्राम का उपयोग करना पड़ सकता है।
  4. यदि आपका ब्राउज़र पुराना है और उसमे काफी टूलबार हैं, जिनको हटना कठिन है और वह काफी धीरे काम कर रहा है तो आपको एक नए ब्राउज़र के बारे में सोचना चाहिए। माना जाता है कि फ़ायरफ़ॉक्स, क्रोम और ओपेरा इंटरनेट एक्सप्लोरर से तेज हैं।
  5. एक गलत तरह से ओपटिमाइज्ड हार्ड डिस्क आपके कम्प्युटर के चाल और सभी काम को धीमा कर देते हैं, साथ ही ब्राउज़िंग गति को भी। हार्ड डिस्क को ओपटिमाइज्ड करना कुछ ही मिनटों का काम है परंतु यह ब्राउज़िंग गति को काफी बढाता है।
    • इसका ख्याल रखे कि डिस्क बराबर डिफ़्रेग्मेंट किया जा रहा हो। अधिकतर आधुनिक संस्करण वाले विंडोज ये खुद ही करते हैं।
    • टेम्पोररी फ़ाइल से आपका ब्राउज़र धीरे हो जाता है। इनको हटाने के लिए डिस्क क्लीनअप को चलाएं।
    • अपने हार्ड डिस्क में कम से कम 15% जगह खाली रखेँ। यदि आपका हार्ड डिस्क काफी भर जाता है तो प्रोग्राम को लोड होने और बदलने में समय लगता है जो काफी हद तक आपके ब्राउज़र को धीरे कर देता है।
  6. वेब ब्राउज़र हमारे द्वारा खोले गए साइट से डाटा को रखते हैं, जिससे भविष्य में उस साइट पर काम तेजी से हो। यदि कैश काफी ज्यादा भर जाए तो यह काम पर उल्टा प्रभाव डालता है।
    • आपके उपयोग किए जाने वाले ब्राउज़र के हिसाब से निर्देशक गाइड को देखे कि किस तरह से कैश को साफ किया जाता है।
  7. जाँचे कि कौन से प्रोग्राम बेंड्विड्थ को जाम कर रहे हैं: यदि अन्य प्रोग्राम, जैसे कि एंटिवाइरस और दूसरे अपडेट जो आपको बिना बताए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, के उपयोग के कारण कनैक्शन धीरे है तो इन प्रोग्राम को जाँचे। कमांड प्रॉम्प्ट खोलें, Win + R दबाकर रन खोलें, उसमे cmd Enter टाइप कर दबाएँ। (विंडोज 7 में स्टार्ट>ऑल प्रोग्राम>अस्सेसोरिज>कमांड बटन पर राइट क्लिक करके चुने “रन ऐज़ एड्मिनिस्ट्रेटर”)
    • टाइप करें netstat -b 5 > activity.txt और Enter दबाएँ. आपको कुछ प्रोग्राम का लिस्ट देखने को मिलेगा जो इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। कुछ मिनट के बाद या Ctrl + C दबाने से स्कैन खत्म हो जाएगा। यह एक फ़ाइल बनाएगा जिसमे इंटरनेट का प्रयोग कर रहे प्रोग्राम की सूची होगी।
    • फ़ाइल को खोलकर प्रोग्राम की सूची देखने के लिए टाइप करें activity.txt और Enter दबाएँ।
  8. Ctrl+Alt+Delete दबायें, ये टास्क मैनेजर को खोलेगा। प्रोसैस मैन्यू में जाएँ और उन प्रोसैस को बंद करें जो आपके कीमती बेंड्विड्थ का दुरुपयोग कर रहे हैं। (नोट: किसी अनजाने फ़ाइल के प्रोसैस को बंद कर देने से हो सकता है कोई जाना-माना प्रोग्राम काम ना करे)।
    • प्रोसैस टैब में यूजर कॉलम को देखें। यदि प्रोसैस सिस्टम यूजर में है तो उसे बंद करने से दूसरा प्रोग्राम प्रभावित हो सकता है, जिससे कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा। यदि यूजर में आपका नाम है तो वह कोई समस्या नहीं करेगा। साथ ही सिस्टम आपको किसी सिस्टम प्रोग्राम को बंद भी नहीं करने देगा।
  9. यदि आप पाते हैं कि कोई प्रोग्राम बेंड्विड्थ को ले रहा है और उस प्रोग्राम की जरूरत भी नहीं है तो आप उसे हटा सकते है ताकि आपके ब्राउज़र का बेंड्विड्थ प्रयोग सही हो सके।
    • विंडोज से प्रोग्राम को हटाने के लिए गाइड देखें।
    • ओएसएक्स से प्रोग्राम को हटाने के लिए गाइड देखें।
  10. यदि आपकी इमारत के बहुत सारे लोग एक ही तरह के चैनल का उपयोग कर रहे है तो यह आपके इंटरनेट के गति को काफी कम कर देगा। पीसी के लिए इन्स्सिदर और मैक के लिए कीसमाक या वाई-फ़ाई स्कैनर जैसे प्रोग्राम का उपयोग करें, जिससे स्कैन किया जा सके कि कौन सा चैनल भरा हुआ है। इनमे से किसी खाली चैनल पर जाने से गति बढ़ जाती है।
    • यदि आप काफी खुले चैनल देख पा रहे है तो चैनल को स्विच करे जिससे इंटरनेट का गति बढ़ेगा। अपने राउटर के कागजातों को या उनके सपोर्ट साइट पर जाकर देखना पड़ेगा कि कैसे राउटर को एक्सैस करते हैं और चैनल को बदलते हैं।
  11. अपने राउटर के बनाने वाले के वेब साइट पर जाकर देखें कि फर्मवेयर का डाउनलोड उपलब्ध है या नहीं। उसके संस्करण को देखेँ और यदि जरूरत हो तो अपग्रेड करें। अधिकतर राउटर खुद ही फर्मवेयर अपडेट को देखते है, जब आप उनके कान्फ़िगरेशन पेज को खोलते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने हार्डवेयर का नवीनीकरण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपका कम्प्युटर सुस्त है तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका इंटरनेट कनैक्शन तेज है, मिल-जुल कर कनैक्शन गति धीमा ही होगा। आप तेज इंटरनेट को तभी पा सकते हैं जब आपका पीसी ऐसा करने देगा।
    • जल्दी और आसानी से आप अपने कम्प्युटर का नवीनीकरण करके भी ब्राउज़र को तेज कर सकते है, वह आप कम्प्युटर के रैम को बढ़ा कर या बढ़िया रैम लगा कर, कर सकते है।
  2. यदि आपका राउटर पुराना है तो शायद वही धीमी गति का कारण है। पुराने वायरलेस राउटर में कमजोर एंटेना होते हैं, जो आपके डिवाइस को नेटवर्क के साथ मजबूती से नहीं जोड़े रख पाते हैं।
    • उन राउटर का प्रयोग करें जो जाने-माने कंपनी के हो, जैसे कि नेट्गेयर, डी-लिंक, सिस्को और बेलकिन। ध्यान रखें कि उसका एंटेना तीव्र हो और आपके जरूरत के हिसाब से।
    • यदि आप वायरलेस नेटवर्क को ज्यादा फैलाना चाह रहे हैं, तो आपको रिपिटर लगाना होगा। यह आपके वायरलेस संदेशो को आपके घर या ऑफिस के दूसरे जगहों तक अच्छी तरह से फैला देगा।
  3. समय के साथ कोई भी सॉलिड-स्टेट एलेक्ट्रोनिस की क्षमता गर्मी के कारण कम होती जाती है। आपके ब्रॉडबैंड मॉड़म के लिए समय के साथ अच्छा कनैक्शन मैंटेन करना मुश्किल होता है और वह पुराना हो जाता है। (सिग्नल और आवाज़ का अनुपात खराब हो जाता है, एक ही पैकेट के भेजने का सिलसिला बढ़ जाता है)। और तार वाले मॉड़म के मुक़ाबले बाज़ार में अच्छे वायरलेस मॉड़म उपलब्ध हैं।
  4. यदि आपसे संभव हो तो सभी डिवाइस को तार से जोड़ने का प्रयास करें। यह आपके डिवाइस को अच्छा गति देगा, साथ ही वायर्लेस इंटरफ़ेस के सभी डिवाइस से अलग भी रखेगा, जैसे कि फोन और टैबलेट से।

सलाह

  • गूगल डीएनएस का उपयोग करें। अपने लोकल डीएनएस लुक-अप में 8.8.8.8 को प्राथमिक और 8.8.4.4 को द्वितीय डीएनएस के रूप में सेट करें।
  • आपके नेटवर्क पे रन कर रहे लोकल डीएनएस को देखें। कुछ नए राउटर में उनके अपने नाम के सर्वर होते हैं, नहीं तो अन्लोगएक्स.कॉम के फास्टकैश प्रोग्राम को देखें, यह कमाल का काम करता है और यह अपने कैश में पाये गए डोमेन के नाम को याद रखता है, जिससे कि आईपी एड्रैस को बार-बार लुक-अप नहीं करना पड़ता है।
  • डायल-अप या मध्यम गति वाले सेवा से तेज गति की आकांक्षा ना रखे। इंटरनेट प्राथमिक रूप से ब्रॉडबैंड कनैक्शन में दिया जाता है, जो कि 512 केबीपीएस या और ज्यादा होता है।
  • उन प्रोग्राम को डाउनलोड करें जिनसे ब्राउज़िंग तेज होता है।
    • लोबांड.ऑर्ग Loband.org ब्राउज़र के अंदर का ब्राउज़र है जो पेज़ को बिना फोटो के लोड करता है।
    • फ़ायरफ़ॉक्स और ओपेरा में चित्र को न लोड करने की सुविधा होती है।
    • फ़ायरफ़ॉक्स में आप एक्सटैन्शन का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि नोस्क्रिप्ट, जो धीमे करने वाली स्क्रिप्ट और प्लग-इन को रोकता है।
    • यदि आप फ़ायरफ़ॉक्स का प्रयोग कर रहे हैं तो फ़ास्टरफॉक्स और फायरट्यून को डाउनलोड कर लें।
  • घटिया पोर्न ना देखें, ये स्पाइवेयर और प्रचार से भरे होते हैं और आपके इंटरनेट का उपयोग लगातार करते रहते हैं। केवल भरोसे वाले पोर्न साइट को देखें।

चेतावनी

  • उन स्कैम से सावधान रहें जिनका पॉप-अप आता है या वे वैबसाइट जो बोलते हैं कि आपका कम्प्युटर और इंटरनेट धीरे चल रहा है और इसे तेज कर दिया जाएगा, बिलकुल मुफ्त। ये दरअसल में सिर्फ दोषों को बताते हैं, उन्हे ठीक नहीं करते जबतक कि आप रजिस्टर कराके उनका मूल्य नहीं चुकाते।
  • ऐसा भी हो सकता है कि आपके नेटवर्क और कनैक्शन सही होने के वावजूद आप अच्छा डाउनलोड स्पीड नहीं प्राप्त करते क्योंकि आप सुस्त या बहुत दूर के सर्वर से डाउनलोड कर रहे हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,२९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?