आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप घर पर होते हैं या काम पर, एक तेज और बढ़िया इंटरनेट कनैक्शन आपके जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। धीमा और कमजोर कनैक्शन उबाऊ और महंगा हो सकता है। जैसा कि अधिकतर इंटरनेट-रेडी डिवाइस हमारे घर और ऑफिस में अपना जगह बना चुके हैं, तो वेब के गति को तेज रखना अब और भी महत्वपूर्ण है। नीचे देखें कि इंटरनेट की गति और वेब-कन्नेक्टेड डिवाइस के कार्य-क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने हार्डवेयर और सर्विस को जाँचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बहुत सारे मुफ्त के टूल ऑनलाइन मौजूद हैं जिनसे अपने इंटरनेट की गति माप सकते हैं। अपने मनचाहे सर्च इंजिन में “स्पीड टेस्ट” ढूंढें और कई अलग-अलग सर्विसेस को रन करवाएँ। इन टेस्ट को चलाने के लिए आपको प्लग-इन डालना पड़ सकता है।
    • अलग-अलग टेस्ट आपको अलग-अलग परिणाम देंगे, यहाँ तक कि एक ही टेस्ट को दुबारा चलाने पर भी। ऐसा इसलिए कि टेस्ट करने वाले सर्वर अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हैं और ऑनलाइन लोगों की संख्या आपके गति को प्रभावित करती है। यह बढ़िया होगा कि सारे टेस्ट का औसत देखा जाए।
  2. अपने सर्विस प्लान को देखें कि आप किस स्पीड के लिए पैसा दे रहे हैं। बहुर सारे सर्विस देने वाले एक विशेष हद “अप-टू” के बारे में कहते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि हमेशा उच्चतम सीमा की गारंटी नहीं है।
    • यदि आप अपने भुगतान के मुक़ाबले लगातार कम स्पीड प्राप्त कर रहे हैं तो कस्टमर सर्विस से संपर्क करें और उनसे कम फीस मांगने या स्पीड बढ़ाने को कहें, जो आपके भुगतान के अनुसार हो।
    • यदि आपने लंबे समय से अपने इंटरनेट को अपग्रेड नहीं किया है तो आप कम पैसे में ज्यादा तेज इंटरनेट खोज सकते हैं। अपने क्षेत्र के सभी प्रोवाइडर को जाँचें।
    • मेगाबीट और मेगाबाइट के जाल में ना फंसे। आईएसपी मेगाबीट के बारे में प्रचार करते हैं, ना कि मेगाबाइट के बारे में। 8 मेगाबीट होते हैं 1 मेगाबाइट में, इसलिए यदि आप 25 मेगाबीट प्रति सेकंड के लिए दे रहे हैं तो इसका बास्तविक स्पीड लगभग 3 मेगाबाइट प्रति सेकंड हुआ।
  3. कभी-कभी एक साधारण रिसेट इंटरनेट की गति को काफी बढ़ा सकता है। आप अपने राउटर को भी ऑन और ऑफ करके देख सकते है कि कितना फायदा हुआ। ध्यान रहे कि आपके पास लॉग-इन के लिए सभी जानकारियाँ होनी चाहिए। हो सकता है रिसेट करने के बाद कम्प्युटर में आपको डालना पड़े।
  4. यदि आपके बिल्डिंग के सभी लोग एक ही चैनल का उपयोग कर रहे हैं तो आप देखेंगे कि इंटरनेट का स्पीड काफी कम रहता है। एक प्रोग्राम का उपयोग करें, जैसे कि इनसाइडर पीसी के लिए और किसमक या वाईफाई स्कैनर मैक के लिए, जो यह स्कैन करता है कि कौन से चैनल में ज्यादा भीड़ नहीं है। इन चैनलों पर जाने से हस्तक्षेप घटता है और स्पीड बढ़ सकता है।
    • यदि आप ज्यादा खुले चैनल पाते हैं तो इंटरनेट का स्पीड बढ़ाने के लिए उनपर जाएँ। आप अपने राउटर के कागजातों को देख सकते हैं या अपने व्यक्तिगत राउटर के सपोर्ट के बारे में साइट पर खोज सकते हैं कि राउटर तक कैसे पहुंचा जा सकता है और वायरलेस चैनल कैसे बदलते हैं।
  5. यदि आप इंटरनेट से वाईफाई के द्वारा जुड़ें हैं तो कमजोर सिग्नल के चलते धीमा स्पीड और टूटता हुआ कनैक्शन मिलेगा। या तो आप अपने राउटर को कम्प्युटर के नजदीक ले जाएँ या कम्प्युटर को राउटर के नजदीक। इससे सिग्नल बढ़ेगा।
    • यदि राउटर पुराना है तो अब इसे बदलने का समय है। नए राउटर पुराने वाले से ज्यादा स्पीड और सुधरा हुआ कनैक्शन देते हैं।
    • डीएसएल मॉड़म या राउटर या कम्प्युटर के गंदगी, धूल और ढीले तार इंटरनेट के स्पीड को कम करते हैं। नजदीक के कम्प्युटर स्टोर से एक कम्प्रेस्स्ड एयर वाला केन खरीदें, और उसका उपयोग कनैक्टर के ऊपर से धूल और गंदगी को साफ करने के लिए करें।
    • बिजली के सभी सामानों को ज्यादा गर्मी से बचाने के लिए समुचित हवा के निकास का ध्यान रखें।
  6. यदि संभव हो तो सभी डिवाइस को तार से जोड़ें। ये उन डिवाइस में ज्यादा स्पीड देगा और कुछ वायरलेस डिवाइस जैसे कि टैबलेट और फोन से संलग्नता को घटाएगा।
  7. यदि आपके वायरलेस नेटवर्क में पासवर्ड नहीं है तो आपने ना सिर्फ अपने-आप को जासूसों के लिए खुला छोड़ रखा है, बल्कि आपने अपने नेटवर्क को दूसरों के उपयोग के लिए भी छोड़ रखा है। मतलब यह हुआ कि दूसरे लोग आपके बेंड्विड्थ को चुरा रहे हैं। यह सुनिश्चित करें कि आपका वायरलेस नेटवर्क ठीक से सुरक्षित हो, विशेषकर भरे हुए अपार्टमेंट में।
  8. जब आपने डीएसएल सक्रिय कर लिया है, तो आपने फोन जैक से लाइन को एक आयताकार बक्से के एक तरफ लगाया है। दूसरे तरफ 2 लाइनें निकल रहीं हैं, एक फोन के लिए और दूसरा मॉड़म के लिए। यदि आप लैंड्लाइन पर डीएसएल कनैक्शन का उपयोग कर रहे है तो सुनिश्चित करें कि अच्छी गुणवत्ता वाला फ़िल्टर लगा हो, जिससे कि अधिकतम सिग्नल स्पीड प्राप्त हो सके।
  9. स्मार्ट फोन, टैब्लेट, स्मार्ट टीवी, सेट टॉप बॉक्स और दूसरे डिवाइस बंद कर दें जिनका प्रयोग नहीं हो रहा है। यदि ज्यादा डिवाइस इंटरनेट से एक साथ सूचनाओं को लेने का प्रयास कर रहे हैं, विशेषकर विडियो और गेम, तो आप स्पीड को खो देंगे।
  10. अधिकतर इंटरनेट सर्विस देने वाले अपने उपभोक्ता पर डेटा कैप थोप देते हैं जो तुरंत समझ में नहीं आता। अपने अकाउंट पेज में जाएँ, या कस्टमर सर्विस विभाग से संपर्क करें कि आप अपने छूट से आगे तो नहीं चले गए। इससे आगे बढ्ने का खामियाजा अक्सर ये होता है कि आपके अगले बिल भरने के समय तक कम स्पीड मिलता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वाइरस, एड वेयर और दूसरे मालवेयर आपके इंटरनेट के गति को काफी घटा देते हैं, साथ ही कम्प्युटर के स्पीड को भी। हमेशा स्कैन करते रहें जिससे कि आपका कम्प्युटर वाइरस और मालवेयर से मुक्त रहे।
    • यदि आपके पास एंटिवाइरस नहीं है तो तुरंत ही डाल लें और देख लें कि वह अपडेटेड है।
    • एंटिवाइरस प्रोग्राम हमेशा सबकुछ नहीं पकड़ पाते, अतः आपको कभी-कभार स्पाइबोट या मालवेयरबाइट जैसे प्रोग्राम से स्कैन करना चाहिए जिससे जिद्दी मालवेयर को खोजा और हटाया जा सके।
  2. जब आप वेब सर्फ करते हैं, आपका ब्राउज़र आपके द्वारा खोले गए साइट के सूचनाओं को जमा रखता है जिससे अगली बार साइट खोलने पर जल्दी से लोड हो सके। समय के साथ, जब काफी सूचनाएँ इकट्ठी हो जाती हैं, यह आपके ब्राउज़र के स्पीड को घटा देता है । बीच-बीच में इसे साफ कर लेने से धीमे ब्राउज़र की दक्षता में सुधार होता है।
    • गाइड में देखें कि ब्राउज़र और डिवाइस के कैश को कैसे साफ करते हैं।
  3. यदि आपने वर्षों से एक ही ब्राउज़र उपयोग करते हुए उसमे ढेर सारा टूलबार छोड़ दिया है, तो यही समय है उनमें से किसी (या सारे) को हटाने का। टूलबार आपके ब्राउज़र के दक्षता को घटाते हैं और प्रचार आदि के लिए बेंड्विड्थ का भी उपयोग करते हैं।
    • दिये गए गाइड को देखें कि किसी बड़े ब्राउज़र से टूलबार को जैसे हटाते हैं।
  4. ब्राउज़र हमेशा सुधार के क्रम में होते हैं और नया वर्जन पहले वाले से ज्यादा सक्षम होता है। देख लें कि आप ब्राउज़र का नया वर्जन उपयोग कर रहें हैं, अगर नहीं तो अपडेट कर लें।
    • इंटरनेट एक्सप्लोरर को अपडेट करें।
    • गूगल क्रोम को अपडेट करें।
    • फ़ायरफ़ॉक्स को अपडेट करें।
  5. यदि आपने अपने ब्राउज़र में ढेर सारा टूलबार और प्लग-इन डाला है तो उन्हें हटाने से आसान है नए ब्राउज़र को डाल लेना। कुछ ब्राउज़र तेज चलते ही हैं, आप देखेँगे कि गति काफी बढ़ गई है।
  6. यदि आपका कम्प्युटर धीरे चल रहा है तो यह ब्राउज़र के कार्य क्षमता पर काफी प्रभाव डालता है, और आपके कनैक्शन को उसकी मूल गति से धीमा कर देता है । (धीमे चल रहे कम्प्युटर को साफ करना) निर्देशों का पालन करें कि कैसे हार्ड ड्राइव के बेकार पड़े फ़ाइल को हटाया जाता है।
  7. भविष्य में संक्रमण या धीमा होने से रोकने के लिए प्रतिदिन अपने कम्प्युटर को शट्डाउन करें। अपने सभी प्रोग्राम के सेक्युरिटी अपडेट को चालू
  8. हो सकता है ऐसे बहुत से प्रोग्राम हों जो बेंड्विड्थ का उपयोग कर रहे होंगे और आपको पता भी नहीं होगा। डाले गए प्रोग्राम को खोजकर उन्हे हटा लें। प्रोग्राम को हटाने से पहले अच्छी तरह से ऑनलाइन देख लें कि वह कोई जरूरी प्रोग्राम तो नहीं है।
    • विंडोज में प्रोग्राम को अन-इन्स्टाल कर लें।
    • मैक ओएस एक्स में प्रोग्राम को अन-इन्स्टाल कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बेंड्विड्थ स्पीड को बदलना (विंडोज 7)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज लोगो बटन+आर को दबाकर रन खोलें तब रन विंडो में टाइप करें “जीपीएडिट.एमएससी” और एंटर दबाएँ, एक नया विंडो खुलेगा।
  2. एड्मिनिसट्रेशन टेंप्लेट चुनें। तब एड्मिनिस्ट्रेटिव टेंप्लेट्स के अंदर नेटवर्क को चुनें ।
  3. सेलेक्ट करके “क्यूओएस पैकेट शेड्यूलर” पर डबल क्लिक करें, ये आपके स्क्रीन के दाई तरफ होगा।
  4. सेलेक्ट करके “लिमिट रिवेरसीबल बेंड्विड्थ” पर डबल क्लिक करें, यदि आप डिफ़ाल्ट सेटिंग का उपयोग कर रहे हैं तो आपको सेटिंग में दिखेगा “नॉट कन्फ़िगर्ड”। भले ही बैंडविड्थ का निचला स्तर 0% दिखा रहा हो और ग्रे हो गया हो, विंडोज 7 अभी भी उपलब्ध बैंडविड्थ का 20% सुरक्षित रखता है।.
  5. बेंड्विड्थ परसेंट को शून्य तक ले जाएँ और अप्लाई पर क्लिक करें, पूछे जाने पर ओके दबाएँ।
  6. डिस्क क्लीन-अप को रन करें और ब्राउज़र को रि-स्टार्ट करें: आपका कम्प्युटर अब मौजूद बेंड्विड्थ का 100% उपयोग करेगा। आप देखेंगे कि डाउनलोड स्पीड में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।

सलाह

  • आप टीसीपी ओप्टीमाइजर जैसे प्रोग्राम का उपयोग इंटरनेट कनैक्शन को अच्छा करने के लिए कर सकते हैं।
  • ब्राउज़र के सारे टैब को इंटरनेट ब्राउज़िंग शुरू करने से पहले बंद कर दें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?