आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको, आपके इंटरनेट कनैक्शन की अपलोड स्पीड और डाउनलोड स्पीड को देखना, साथ ही आपके कंप्यूटर और आपके राउटर (router) के बीच के कनैक्शन की स्पीड को भी देखना सिखाएगी। अपनी इंटरनेट की स्पीड जानकर आपको ये तय करने में मदद मिलेगी, कि आप आपके इंटरनेट कनैक्शन के साथ में क्या कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक इंटरनेट स्पीड टेस्ट रन करना (Running an Internet Speed Test)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेब ब्राउज़र में https://www.google.com पर जाकर एक गूगल (Google) सर्च पेज सर्च करें या फिर आपकी डिवाइस में गूगल (Google) एप खोलें और सर्च फील्ड में internet speed test टाइप करें। ये आपके गूगल सर्च के रिजल्ट्स में सबसे ऊपर "इंटरनेट स्पीड टेस्ट (Internet speed test)" विंडो को लेकर आएगा।
    • इस मेथड को आप किसी कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ये मेथड गूगल के बिल्ट-इन (पहले से मौजूद) इंटरनेट स्पीड टेस्टिंग टूल का इस्तेमाल करेगी। अगर आप और दूसरा विकल्प इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके पास में Fast.com जैसे और भी विकल्प हैं।
  2. क्लिक करें: ये "Internet speed test" पैनल के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद एक ब्लू बटन होती है।
  3. गूगल आपके इंटरनेट कनैक्शन की अपलोड स्पीड, डाउनलोड स्पीड और लेटेन्सी (latency) का पता लगाएगा।
  4. आपका इंटरनेट "फास्ट" या "स्लो" को क्वालिफ़ाई करता है या नहीं, ये बताने के साथ ही गूगल आपकी इंटरनेट स्पीड के तीन और पहलुओं का पता लगाएगा:
    • Mbps download - मेगाबिट्स (megabits) में, ये आपके कनैक्शन के द्वारा एक सेकंड में डाउनलोड किए जाने की क्षमता का नंबर होता है।
    • Mbps upload - मेगाबिट्स में, एक सेकंड के अंदर आपके कनैक्शन की अपलोडिंग स्पीड।
    • Latency - आपके इंटरनेट कनैक्शन के द्वारा किसी कमांड (जैसे कि, किसी सर्च क्वेरी या पेज लोड होने) के लिए रिस्पोंड करने में, मिलीसेकंड में लगने वाला वक़्त।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज (Windows) पर इंटरनेट स्पीड चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर के आपके राउटर से कनैक्ट होने की पुष्टि कर लें: आपके कंप्यूटर की सेटिंग से, आपके इंटरनेट की स्पीड को चेक करने के लिए, आपको आपके कंप्यूटर को ईथरनेट (Ethernet) केबल के जरिए आपके राउटर से कनैक्ट करना होगा।
  2. क्लिक करें: ये टैब विंडो के लेफ्ट साइड में होता है। ऐसा करने से आपकी ईथरनेट सेटिंग्स ओपन हो जाएंगी।
  3. क्लिक करें: ये विंडो के अपर-राइट साइड में होता है।
  4. आपको नेटवर्क कनैक्शन्स (Network Connections) विंडो पर ये मॉनिटर-शेप का आइकॉन नजर आएगा।
  5. ये Ethernet Status विंडो पर इन्फोर्मेशन के "Connections" सेक्शन में नीचे ही मौजूद होता है। यहाँ दिखने वाला नंबर (जैसे कि, "90.0 Mbps") आपके कंप्यूटर और राउटर के बीच के कनैक्शन की स्पीड को दर्शाता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मैक (Mac) पर इंटरनेट स्पीड चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर के आपके राउटर से कनैक्ट होने की पुष्टि कर लें: आपके कंप्यूटर की सेटिंग से, आपके इंटरनेट की स्पीड को चेक करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर को ईथरनेट (Ethernet) केबल के जरिए आपके राउटर से कनैक्ट करना होगा।
  2. स्पॉटलाइट में "network utility" टाइप करें, फिर Return प्रैस करें: ऐसा करते ही नेटवर्क यूटिलिटी (Network Utility) एप ओपन हो जाएगा।
  3. टैब क्लिक करें: ये नेटवर्क यूटिलिटी विंडो के टॉप में लेफ्ट साइड पर होता है।
  4. "Select a network interface for information" हैडिंग के नीचे मौजूद बॉक्स को क्लिक करें, फिर अपने ईथरनेट कनैक्शन का नाम क्लिक करें।
  5. आपको यहाँ पर "100 Mbit/s" जैसा नजर आएगा, जिसका मतलब आपके कंप्यूटर और राउटर के बीच के कनैक्शन की स्पीड 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ट्रबलशूटिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका वायरलेस कनैक्शन बहुत ज्यादा धीमा हो रहा है, तो फिर अपने इंटरनेट की परफ़ोर्मेंस स्पीड को बढ़ाने के लिए शायद आपको एक वायर्ड कनैक्शन से (आमतौर पर, ईथरनेट के जरिए) कनैक्ट करना होगा।
  2. आपके वाई-फ़ाई (Wi-Fi) एक्सेस पॉइंट को रिस्टार्ट करें: कभी-कभी, राउटर्स या दूसरी डिवाइस, जो भी वाई-फ़ाई को एक्सेस कर सकती हैं, किसी गड़बड़ या टूटे कनैक्शन की वजह से हुए परफ़ोर्मेंस इशू के लिए, उन सभी को रिस्टार्ट करना होता है।
  3. प्रॉब्लम के पीछे की वजह नेटवर्क है या आपकी डिवाइस, इसे चेक करने के लिए, आपके एक्सेस में मौजूद किसी दूसरे नेटवर्क से कनैक्ट करें और नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड चेक करें।
  4. कुछ मामलों में, एक स्लो इंटरनेट स्पीड का मतलब ये होता है, कि आपकी डिवाइस, इसके सिस्टम में मैलवेयर होने की वजह से स्लो हो गई है। इसे हल करने के लिए, एक ऐसा एंटी-वायरस प्रोग्राम इन्स्टाल कर लें, जिसमें मैलवेयर स्कैनर भी शामिल हो।

सलाह

  • आपके इंटरनेट की असली कनैक्शन स्पीड, असल में आपके राउटर की मैक्सिमम स्पीड से बहुत कम होती है। ईथरनेट इस्तेमाल करने से, आपको आपके राउटर की स्पीड का फायदा लेने का मौका मिल जाता है।
    • कुछ कॉमन फीचर्स के बेंचमार्क में, ये शामिल हैं: HD स्ट्रीमिंग के लिए 5 मेगाबिट्स (Megabits) प्रति सेकंड और VOiP कॉलिंग के लिए 90 किलोबिट्स (kilobits) प्रति सेकंड।

चेतावनी

  • आपके इंटरनेट की स्पीड कभी भी न तो आपके राउटर की मैक्सिमम स्पीड से या न ही आपके इंटरनेट के प्लान की मैक्सिमम स्पीड--जिसकी भी स्पीड कम होगी, से ज्यादा होगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,६१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?