PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत सारे लोगों को इंटरनेट पॉपअप्स से काफी परेशानी होती है। फिर भले ही ये पोर्नोग्राफिक, स्पैम या फिर अनचाहे साधारण से पॉपअप्स ही क्यों ना हों, लेकिन ये सब आपको काफी परेशान कर सकते हैं और आपके कंप्यूटर के लिए खतरनाक भी होते हैं। पॉपअप्स को कुछ सही कदम लेकर बेअसर किया जा सकता है। इस लेख में दी हुई सलाह का इस्तेमाल करके आप पॉपअप्स को अपने कंप्यूटर पर हानि पहुँचाने से भी रोक पाएँगे और इन्हें पॉपअप होने से भी रोक पाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने ब्राउज़र में ही पॉपअप ब्लॉकिंग को एनेबल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर से पॉपअप ब्लॉकिंग एनेबल करना: पॉपअप ब्लॉकर को नेविगेट करने के लिए, Tools → Options → Privacy पर क्लिक करें, और फिर "Block pop-ups" विकल्प को चेक कर दें।
  2. डिफ़ॉल्ट सेटिंग के जरिये गूगल क्रोम आटोमेटिकली पॉपअप्स को ब्लॉक कर देती है, लेकिन आपको एक बार ये जरुर देख लेना चाहिए कि ये सेटिंग एनेबल की हुई है या नहीं, इसके लिए क्रोम मेनू पर क्लिक करें, और फिर Settings → Show advanced settings → Content settings पर जाएँ, और इसके बाद "Do not allow any site to show pop-ups" विकल्प को चेक कर दें।
  3. सफारी को खोलें, और फिर Safari → Preferences → Security पर क्लिक करें। "Block pop-up windows” विकल्प को चुनें।
  4. मोज़िला फायरफॉक्स पर पॉपअप ब्लॉकिंग को एनेबल करना: अन्य ब्राउज़र की ही तरह, इस पर भी पहले से ही पॉपअप ब्लॉकिंग एनेबल होना चाहिए। यदि किसी भी कारण से ऐसा नहीं है, तो फिर Firefox → Preferences → Content पर जाएँ, और फिर "Block pop-up windows" विकल्प पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने ब्राउज़र पर एड करने के लिए एक एक्सटेंशन पाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, अपने ब्राउज़र के लिए एक एक्सटेंशन पाएं: एक्स्टेंशन आपके ब्राउज़र पर विशेष तरीकों से, एक नया टूल एड करके या फिर पहले से ही मौजूद किसी टूल को मजबूत बनाकर, फंक्शनालिटी एड करता है। बहुत सारे ब्राउज़र एक्सटेंशन को सपोर्ट करते हैं। इन ब्राउज़र पर एक्सटेंशन पेज पाने की जानकारी दी गई है:
  2. अपने और अपने ब्राउज़र के हिसाब से पॉपअप ब्लॉकर को चुनें: यहाँ पर ऐसे बहुत सारे पॉपअप ब्लॉकर मौजूद हैं, जो आपके ब्राउज़र की पॉपअप डिटेक्शन फंक्शनालिटी को बेहतर बना देते हैं। ये कुछ पॉपअप ब्लॉकर के उदहारण हैं:
    • Popper Blocker (Chrome extension) [१]
    • Adblock Plus
    • Better Pop Up Blocker
    • Flashblock
    • NoScript
विधि 3
विधि 3 का 4:

पॉपअप्स को ब्लॉक करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपका ब्राउज़र पॉपअप्स को ब्लॉक नहीं करता है, तो फिर इसके लिए एक पॉपअप ब्लॉकर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें: कभी-कभी किसी कारणवश आपके ब्राउज़र का पॉपअप डिटेक्शन असफल हो जाता है और इसके साथ ही कुछ विज्ञापनों को आपके सामने ला देता है। ज्यादातर समय तो इस परेशानी से निपटने के लिए आपके ब्राउज़र पर पॉपअप ब्लॉकर विकल्प को चालू (on) करके इसका समाधान किया जाता है। और कभी-कभी अपने मन को शांति देने के लिए या फिर कड़ी सुरक्षा पाने के लिए, आपको इसे सही ढंग से करने के लिए एक सॉफ्टवेयर को खरीदना या डाउनलोड करना पड़ सकता है।
  2. मुफ्त और खरीदने के लिए उपलब्ध पॉपअप ब्लॉकर सॉफ्टवेयर के बीच में अध्ययन करें: हालाँकि ज्यादातर अच्छे पॉपअप ब्लॉकर सॉफ्टवेयर मुफ्त में नहीं मिलते, लेकिन यहाँ पर ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर भी मौजूद हैं, जो अच्छे होने के साथ-साथ जिन्हें पाने के लिए किसी भी तरह का भुकतान नहीं करना पड़ता। यदि आप इंटरनेट सुरक्षा को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग हैं, या फिर आपके सामने लगातार विज्ञापनों की बौछार हो रही है, तो फिर आपको भुकतान करके सॉफ्टवेयर लेने के बारे में विचार करना चाहिए। इस तरह के भुकतान पर मिलने वाले सॉफ्टवेयर में अक्सर आपको ये सब मिलता है:
    • आसान इंस्टालेशन के साथ रेडी यूजेबिलिटी।
    • सभी जरूरी अलार्म्स, जो ज्यादातर एडवेयर और मैलवेयर डिटेक्शन और इन्हें हटाए जाने की सूचना देने की ओर केन्द्रित होते हैं।
    • अच्छी कस्टमर सर्विस के साथ, हेल्प और सपोर्ट।
    • अलार्म्स के अलावा भी कुछ और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स।
  3. हर एक यूजर और कंप्यूटर की अपनी एक जरूरत के हिसाब से, आप सॉफ्टवेयर को चुन सकते हैं। यहाँ पर कुछ और बेहद चर्चित सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनको लोग इस्तेमाल करने के लिए चुनते हैं:
    • मुफ्त सॉफ्टवेयर:
      • AdFender
      • Smart Popup Blocker
      • Popup Free
      • Ad Arrest Popup Killer
    • भुकतान पर मौजूद सॉफ्टवेयर:
      • Super Ad Blocker
      • Popup Ad Smasher
      • AdsGone Popup Killer
      • Popup Purger Pro
  4. एक सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर लें और फिर इसे अपना काम करने दें: इंस्टालेशन के बाद, सारी सेटिंग्स को अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ कर लें। यदि आप अपने सॉफ्टवेयर में एक्टेंशन एड करना चाहते हैं, तो फिर फ़ौरन ही ऐसा कर लें। नहीं तो, किसी पॉपअप से भरी पड़ी किसी वेबसाइट पर जाएँ और फ़ौरन ही देख लें क्या होता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने पीसी के हार्डवेयर से इंटरनेट प्राइवेसी को मजबूत करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Start → Control Panel पर क्लिक करें।
  2. यदि पहले से ही ऐसा ना किया गया हो, तो "pop-up blocker" को चालू कर दें।
  3. "Settings" पर क्लिक करें और फिर फिल्टर लेवल को इसकी अधिकतम सेटिंग पर चालू कर दें: सेटिंग्स टैब को बंद कर दें और प्राइवेसी को बदलने के लिए "Apply" पर क्लिक करें।

सलाह

  • आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर 'ctrl' बटन को दबाकर रख के भी पॉपअप ब्लॉकर को ओवरराइड कर सकते हैं।
  • कभी-कभी ये पॉपअप्स किसी साईट की ओर से नहीं आते, बल्कि डाउनलोड किये हुए वायरस, ट्रोजन, या अन्य किसी मैलवेयर की वजह से आते हैं। उनके लिए, आपको इन्हें "unsubscribe" करना होता है और अपनी कोई भी जानकारी देने से बचें (ताकि वे आपको कॉल या ईमेल ना कर सकें), कोई भी गलत जानकारी एंटर कर दें। वैकल्पिक रूप से, अपने कंप्यूटर पर से स्पाईवेयर या वायरस को हटाने के लिए, एंटी-वायरस चालू कर दें।
  • गूगल पर अब एक पॉपअप ब्लॉकर मौजूद है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

चेतावनी

  • वेबसाइट (या बैनर्स पर) पर दिखने वाली किसी भी चीज़ पर भरोसा ना करें, इनके टूलबार या ऐड-ओंस को नजरअंदाज करते जाएँ।
  • एक बात याद रखें, कि लोग पैसा कमाने की दृष्टि से भी विज्ञापनों पर भरोसा करे हैं, और यदि ये विज्ञापन किसी भी यूजर को परेशान करती हैं या फिर इनसे किसी भी यूजर को गलत अनुभव होता है, तो उनके द्वारा इन्हें ब्लॉक करना उचित माना जाता है।
  • कुछ ऐड-ओंस, जो आपको पॉपअप्स को ब्लॉक करने का भरोसा दिलाते हैं, वो असल में वायरस होते हैं। तो अपने द्वारा डाउनलोड किये जा रहे पॉपअप ब्लॉकर की वैधता की पुष्टि करने के लिए रिव्यु को एक बार जरुर देख लें।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?